संदेश

नवंबर 4, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जय हिंद क्रांति सेवा मिशन जिला कोटा पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र द्वारा रामस्वरूप सुमन के नेतृत्व में इटावा में संगठन की सभा का आयोजन

चित्र
जय हिंद क्रांति सेवा मिशन जिला कोटा पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र द्वारा रामस्वरूप सुमन के नेतृत्व में इटावा में संगठन की सभा का आयोजन किया गया है जिसमें पीपल्दा की विधानसभा कार्यकारिनी का पूर्ण गठन करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान देव प्रकाश मीणा द्वारा सभी को नियुक्ति पत्र भेंट किये गए प्रदेश महासाचिव शिव शंकर नामा द्वारा सभी विधान सभा पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में रक्तदान शिविर वृक्षारोपण मेडिकल कैंप सफाई अभियान आदी करके निस्वार्थ भाव से देश सेवा मानव सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया संगठन के राष्ट्रीय प्रचार प्रसार मंत्री सौभाग मल ने संगठन के विषय में जानकारी देते हुए विधान सभा क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने को कहा गया बारां झालावाड़ लोक सभा उपाधक्ष चौथ मल गौड़ ने सभी पदाधिकारियों को कार्य करने के उपाय बताए विधान सभा अध्यक्ष राम स्वरूप सुमन सहित सभी पराधिकारियो ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देव प्रकाश मीणा और सभी गणमान्य सीनियर पदाधिकारियों को पुष्प माला पहनाकर साफा बांदा गया और सभी पदाधिकारियों ने विधान सभा में मजबूत से मजबूत संगठन त्यार करने ...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड आंदोलन को बहुत ही शानदार सहयोग तन मन और धन से प्रदान करते हुए एक अच्छे भामाशाह कीसंरक्षक की भूमिका अदा की

चित्र
श्री अंकुर जी शर्मा अपने अपने पिताजी के पद चिन्हों पर चलते हुए राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड आंदोलन को बहुत ही शानदार सहयोग तन मन और धन से प्रदान करते हुए एक अच्छे भामाशाह कीसंरक्षक की भूमिका अदा की है मैं आपका, आपके आदरणीय पिताश्री एवं आंदोलन के भामाशाह है स्वर्गीय आनंद जी शर्मा का, आपके ताऊ जी श्रीमान विनोद जी शर्मा एवं आपकी माता श्री एवं पूरे परिवार का आभार व्यक्त करते हुए अपनी ओर से कृतज्ञता व्यक्त करता हूं आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आपका सहयोग निरंतर अवश्य ही प्राप्त होता रहेगा यही कामना करता हूं

संस्कारधानी में साहित्यकारों का सम्मान*

चित्र
*संस्कारधानी में साहित्यकारों का सम्मान*       जबलपुर - संस्कारधानी में साहित्यकारों का सम्मान किया गया। डॉ विजयानन्द प्रयागराज उत्तर प्रदेश व डॉ हरेंद्र हर्ष बुलंदशहर उत्तर प्रदेश का जबलपुर संस्कारधानी में सशक्त हस्ताक्षर संस्था ने दिनांक 04.11. 2023 शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।         सम्मान कार्यक्रम में गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी संस्थापक सशक्त हस्ताक्षर, कवि संगम त्रिपाठी, दिनेश ठाकुर, कवयित्री डॉ रेणु सिंह हापुड़, आर. के. राठौर सी एस पी जबलपुर उपस्थित रहे।            सशक्त हस्ताक्षर के संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी ने कहा कि संस्कारधानी की संस्था सशक्त हस्ताक्षर साहित्य गतिविधियों में निरंतर प्रेरणादायक कार्य कर रही है जिसका उद्देश्य नव रचनाकारों को सशक्त मंच प्रदान करना है।

सी बी एस सी योग के सेंट्रल ज़ोन का आयोजन 31 अक्टूबर से 1 नवंबर 2023 तक अभिनव ग्लोबल स्कूल,द्वारका में किया गया। जिसमें दिल्ली के 200 विद्यालयों के योग छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।

चित्र
सी बी एस सी योग के सेंट्रल ज़ोन का आयोजन 31 अक्टूबर से 1 नवंबर 2023 तक अभिनव ग्लोबल स्कूल,द्वारका में किया गया। जिसमें दिल्ली के 200 विद्यालयों के योग छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।  एस डी पब्लिक स्कूल पीतमपुरा विद्यालय की छात्राओं ने अंडर 14 आयुवर्ग में समूह प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया,जिनमे वैष्णवी कुमारी,जानवी सैनी,वैष्णवी तिवारी,गीताक्षी राजवंश और डिम्पल यादव ने विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं  एकल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल कर वैष्णवी कुमारी ने अपने विद्यालय का नाम रौशन किया। अंदर 19 आयुवर्ग में प्रिन्सी कुमारी,श्रेया अग्निहोत्री,अफीफा अरशद,राधा चौधरी और भारती पाल ने दूसरा स्थान हासिल किया,वहीं एकल प्रतियोगिता में अफीफा अरशद ने दूसरा और प्रिन्सी कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया। सभी छात्राओं ने नवंबर माह में होने वाले सी बी एस सी नैशनल में अपनी जगह बनाई। टीम कोच हेमन्त शर्मा व टीम मैनेजर ज्योती मेहता को सराहा गया। विद्यालय की प्रधानचार्या श्रीमती अनिता शर्मा ने सभी छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।

जयपुर एस.एम.एस. हॉस्पिटल की सौम्या बेस्ट कैट वाकर सम्मानित--कैलाश चंद्र कौशिक

चित्र
जयपुर एस.एम.एस. हॉस्पिटल की सौम्या बेस्ट कैट वाकर सम्मानित--कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! कोटा इंद्रप्रस्थ होटल में "नारी शक्ति सम्मान समारोह" की तरफ से "मेकअप अवार्ड सेमिनार शो" सीजन 9 का आयोजन डी.सी.वर्मा की तरफ से किया गया!  जिसमे "मिस ग्लैम राजस्थान" एवं "बेस्ट कैट वॉक" का अवार्ड पिंकसिटी जयपुर की एस एम एस हॉस्पिटल मे कार्यरत सौम्या खत्री को दिया गया। आयोजक डी.सी.वर्मा ने बताया की कार्यक्रम की मुख्य अतिथि "बिदाई फेम" एक्ट्रेस सना खान रही। जिन्होंने विनर रही सौम्या को शेश एवं क्राउन पहनाकर उन्हें टाइटल अवार्ड दिया। सौम्या ने बताया की वह बचपन से डांस एवम मॉडलिंग मे रूचि रखती है साथ ही समाज में नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए चैरिटी कर उनका सहयोग भी करती है। सौम्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माँ एवं परिवारजनों को दिया।

श्रीमती यामिनी जोशी के हिंदी काव्यसंग्रह भावों की सरगम का हुआ लोकार्पण

चित्र
श्रीमती यामिनी जोशी के हिंदी काव्यसंग्रह भावों की सरगम का हुआ लोकार्पण बीकानेर। पवनपुरी स्थित आशीर्वाद भवन में श्रीमती यामिनी जोशी के हिंदी काव्य संग्रह "भावों की सरगम" के लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार भवानीशंकर व्यास विनोद ने कहा कि रागात्मकता, रचनात्मकता व तार्किकता की त्रिवेणी है यह काव्य संग्रह भावों की सरगम। इनकी कविताएं कथ्य, विषय-क्षेत्र, उपमाओं, उद्धरणों, बिम्ब-विधानों, मानवीय रिश्तों, प्राकृतिक छवियों से भरी पड़ी है। अस्सी पृष्ठों में फैली साठ रचनाएं आश्वस्त करती हैं कि शब्दों को कला में बदलने की खूबी कवयित्री के पास है। मुख्य अतिथि कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि श्रीमती यामिनी जोशी की कविताएं मन में उमंग भरने वाली है। कवयित्री ने मौन साधना की है। आप वरिष्ठ गीतकार भरत व्यास की भतीजी एवं चरित्र अभिनेता बी एम व्यास की सुपुत्री है यानि शब्दों के संस्कारों का बीजारोपण बचपन में ही हो गया था। लंबी साधना के बाद यह नायाब काव्यसंग्रह पाठकों के हाथों में आया है। जिसका सर्वत्र स्वागत होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि कवि-कथाकार राजेन्द्र जो...

श्री ऋषिकुल स्कूल के छात्र ने जीता बैडमिंटन प्रतियोगिता में मेडलबैडमिंटन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर बढ़ाया स्कूल का मान

चित्र
श्री ऋषिकुल स्कूल के छात्र ने जीता बैडमिंटन प्रतियोगिता में मेडल बैडमिंटन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर बढ़ाया स्कूल का मान लक्ष्मणगढ़ पालड़ी वाला एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग समिति लक्ष्मणगढ़ द्वारा आयोजित एकल बैडमिंटन प्रतियोगिता 14 से 18 वर्ष के अंतर्गत श्री ऋषिकुल स्कूल के छात्र दिव्यांश पांडे पुत्र श्री मुकेश पांडे कक्षा 8 ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर मेडल एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किया आज पालड़ी वाला एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर पर आयोजित समापन समारोह में श्री ऋषि कुल स्कूल के छात्र को सम्मानित किया गया श्री ऋषिकुल विद्यापीठ की प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा ने छात्र को इस उपलब्धि पर बधाई दी एवं भविष्य के लिए मंगल कामना की पूरे विद्यापीठ ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की।