संदेश

अगस्त 24, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नगर अध्यक्ष की माता के निधन पर लोगो ने जताई संवेदना

चित्र
 नगर अध्यक्ष की माता के निधन पर लोगो ने जताई संवेदना सुभाष तिवारी लखनऊ  पट्टी पट्टी नगर अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल की माता का निधन हो जाने पर लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर संवेदना जताई।  पट्टी नगर अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल की माता गीता देवी 85 का शनिवार की सुबह लगभग 10:30 बजे अचानक निधन हो गया जिस पर लोगों ने उनके पट्टी नगर आवास पर पहुंचकर संवेदना जताई। मुख्य रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार सिंह ऊर्फ पप्पू सिंह, रामगंज नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश सिंह, राम उजागर सिंह, शिव प्रसाद सिंह, विपिन सिंह, राना सिंह,पूर्व नगर पंचायत पट्टी जुग्गीलाल जायसवाल, सेठ नंदलाल जायसवाल, खेदन जायसवाल, रामचरित्र वर्मा, विनोद पाण्डेय, आशीष खंडेलवाल, अखिलेश जायसवाल, प्रमोद खंडेलवाल पवन खंडेलवाल, जिला उपाध्यक्ष भाजपा अशोक श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, कमला पति जायसवाल, राज कुमार सोनी, रामपति चौरसिया, अध्यापक अजय कुमार जायसवाल, करुणेश दुबे, रमेश चंद सोनी,गौरव श्रीवास्तव, पत्रकार रोहित जायसवाल, पत्रकार राकेश तिवारी, पत्रकार मनोज य...

जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की सुनी समस्याएं,

चित्र
 प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की सुनी समस्याएं, शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करायें-जिलाधिकारी प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को  गम्भीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश  दिये। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त राजस्व शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजस्व एवं  पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर, शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें  जिससे शिकायतकर्ता को इधर-उधर भटकना न पड़े। जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता श्रीपाल निवासी कसेरूआ ने शिकायत किया कि प्रार्थी  की भूमि गाटा संख्या 515 पर काबिज दाखिल चला आ रहा है परन्तु मकान जर्जर होने की वजह से गिर गया है, प्रार्थी अपने मकान का निर्माण करना  चाहता है परन्तु प्रार्थी के पड़ोसी न...

कता और विकास की पहली शर्त निर्भयता-जिनेन्द्रमुनि मसा*

चित्र
कता और विकास की पहली शर्त निर्भयता-जिनेन्द्रमुनि मसा* गोगुन्दा24 अगस्त श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावकसंघ के तत्वावधान में उमरणा में धर्मसभा का आयोजन हुआ।जिनेन्द्रमुनि मसा ने कहा कि भयान्वित जीवन में न धर्म है और न ही भौतिक विकास । धर्मानुपालन और व्यवस्थित विकास के लिये जीवन में निर्भयता पूर्ण मनः स्थिति का होना नितान्त आवश्यक है ।अपराध ही भय का केन्द्र है। अपराध जहां होंगे वहां भय होगा ही । निर्भय बनना हो तो अपराधी मनोवृत्ति से मुक्त हो जाओ। परिवार समाज और राष्ट्र के बीच जीवन जीना है तो इनसे सम्बन्धित नियमों का पालन करना ही होगा । संत ने कहा नियम भंग कर के अपराधी बन जाने पर तो भयभीत होना पड़ेगा । उस स्थिति में असत्य चालाकी, आदि अनेक नये अपराधों का जन्म हो जाएगा । अपनी सुरक्षा के लिये और अपराध की सजा से बचने के लिये व्यक्ति और नये अपराध कर बैठता है। इस तरह जीवन में अपराधी मनोवृति का निर्माण हो जाता है। मानव जीवन का यह ऐसा पतन है कि जिस से उभर पाना अत्यन्त कठिन हो जाता है ।निर्भयता पूर्ण गरीबी भी धन्य हो जाती है किन्तु भयान्वित अमीरी भी निरर्थक है ।आज चारों तरफ भय व्याप्त है इसका क...

भाद्रपद मासिक संगीत प्रतियोगिता में गिटार छात्र जागृत जैन विजेता श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम के अवसर पर कृष्ण भजन सरिता आज

चित्र
 भाद्रपद मासिक संगीत प्रतियोगिता में गिटार छात्र जागृत जैन विजेता श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम के अवसर पर कृष्ण भजन सरिता आज उदयपुर 24 अगस्त। अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव का आयोजन भाद्रपद मासिक संगीत प्रतियोगिता से हुआ। इस प्रतियोगिता में गिटार छात्र जागृत जैन विजेता चुने गए। उन्होंने गिटार पर कृष्ण भजन की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि जीएसटी ऑफीसर हरिकिशन कविया ने छात्र को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संस्थान की कोरियोग्राफर निकिता अग्रवाल ने बताया कि दूसरे दिन 25 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम भगवान श्री राधा दामोदर और मुकुंद कृष्ण का अभिषेक कर किया जाएगा । आरती व नाव मनोरथ की झांकी सजाई जाएगी । बाल स्वरूप लड्डू गोपाल मुकुंद कृष्ण को झूले में बिठाकर झूलन उत्सव का आयोजन होगा।। इस अवसर पर श्री राम मानस मंडल के भजन गायक रवि पालीवाल मुख्य कलाकार के रूप में कृष्ण भजन सरिता में अपनी प्रस्तुति देंगे।

दिनेश शर्मा रेलवे यूनियन (बीएमएस) के मंडल सचिव मनोनीत

चित्र
दिनेश शर्मा रेलवे यूनियन (बीएमएस) के मंडल सचिव मनोनीत।     कोटा। पश्चिम-मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद (बीएमएस )के जोनल महामंत्री शिशिर रिछारिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनेश शर्मा को रेलवे यूनियन (बीएमएस) का मंडल सचिव मनोनीत किया गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को श्री राम मंदिर परिसर, कोटा जंक्शन में रेलवे यूनियन, जबलपुर जोन (बीएमएस) की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया था । जिसमें भारतीय रेलवे मजदूर संघ (बीएमएस) के महामंत्री श्री देशपांडे जी, जबलपुर जोन के अध्यक्ष श्री रमेश जी, भामस के प्रदेश महामंत्री श्री हरि मोहन शर्मा एवं भामस के पूर्व राष्ट्रीय पदाधिकारी अवधेश मिश्रा उपस्थित थे। इस बैठक में सर्व सम्मति से दिनेश शर्मा को कोटा मंडल का सचिव बनाने का निर्णय लिया गया था। नियुक्ति के आदेश शुक्रवार को जोन के महामंत्री शिशिर रिछारिया द्वारा जारी कर दिए गए हैं।        रिछारिया ने बताया कि आगामी कुछ ही दिनों में मंडल अधिवेशन का आयोजन किया जावेगा‌। जिसमें संपूर्ण कार्यकारिणी के विधिवत घोषणा की जावेगी।     रिछारिया ने कहा कि बैठक मे...

भारी वर्षा से रोड टूटे रोड सही करने की मांग

 जयपुर के आसपास के इलाकों में भारी वर्षा के कारण रोड टूट रहे हैं अस्त-व्यस्त हो रहे हैं कृपया ध्यान देने योग्य विषय है क्योंकि कोई भी इस इस रोड पर दुर्घटना होने के संकेत लग रहे आमजन परेशान हो रहे हैं काफी समस्याओं का सामना कर रहे हैं रोड को सही कराया जाए वरना बहुत बड़ी हानि हो सकतीहै

स्पेशल कृष्ण थीम केक में केक बनाई

चित्र
जयपुर केक कंट्री में राजपाल जी शेखावत ओनर ने बताया की कृष्ण जन्माष्टमी के उपलब्ध में कृष्ण भक्तों के लिए एक कंट्री पर स्पेशल कृष्ण थीम केक में केक बनाई जा रहे हैं जो कि पूरे एगलेस है जिनको जिनको आप केक कटिंग करके अपने घर पर कृष्ण भगवान के भोग भी लगा सकते हैं जो की मटके के आकार में बनाए गए हैं अपन लोग इस बार जन्माष्टमी को केक नहीं काटेंगे वह इस बार मटकी का बनाया हुआ केक जो अपन फोड़ेंगे भगवान को भोग लगाएंगे जिसको अपन कृष्ण भगवान भी बोलते हैं खाटू श्याम का जो है अभी अपने उनको को लड्डू गोपाल भी बोलते हैं इनकी ब्रांच एक मुरलीपुरा में भी है और करधनी में भी है हो पहुंचे 26 तारीख को जन्माष्टमी का आनंद उठाओ

इस्काॅन मन्दिर मे कल 26 को विशाल जन्माष्टमी महोत्सव भक्तो के लिए दर्शन दिनभर खुले रहेगें। सजेगी झांकिया, इस्काॅन बच्चे करेंगे नृत्य नाटिका पंचामृत फूलो से होगा राधाकृष्ण कृष्ण का अभिषेक

चित्र
इस्काॅन मन्दिर मे कल 26 को विशाल जन्माष्टमी महोत्सव भक्तो के लिए दर्शन दिनभर खुले रहेगें।  सजेगी झांकिया, इस्काॅन बच्चे करेंगे नृत्य नाटिका पंचामृत फूलो से होगा राधाकृष्ण कृष्ण का अभिषेक  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। गगूकुण्ड स्थित इस्काॅन जगन्नाथ मन्दिर मे कल 26 अगस्त सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी विशाल रूप मे मनाई जायेगी। मन्दिर अध्यक्ष मायापुर वासी दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बताया कि इसबार मन्दिर के बाहर के आसपास के प्रांगण को साफ-सुथरा कर विशाल पाण्डाल बनाया गया। वहीं बड़े आकार के मुख्य मंच पर शोभायात्रा के रूप मे लाकर राधाकृष्ण को विराजमान किया जायेगा। रात साढ़े आठ बजे आरती होगी।उसके बाद भगवान का गगांजल पंचामृत सुगंधित फूलो आदि से ब्रह्मचारी ,वैष्णव जनो द्वारा और गणमान्य अतिथियो के हाथो से अभिषेक होगा अजय गौरागं प्रभु ने बताया कि इससे पूर्व 6 बजे भजन कीर्तन बाँसुरी वादन के बाद दिल्ली व पूने महाराष्ट्र से पधारे असित प्रभु तथा श्यामा नन्द गौर प्रभु के श्री मुख से श्री कृष्ण कथा होगी। जो एक दिन पूर्व 25को आज सायंकाल भी होगी। इस्काॅन से जुड़े भक्तो के बच्चो के कृ...

पचलंगी के युवा नेता ने विद्यालय में की अनूठी पहल

चित्र
 पचलंगी के युवा नेता ने विद्यालय में की अनूठी पहल      आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी ब्लॉक-उदयपुरवाटी जिला-नीमकाथाना में गांव के युवा नेता श्री रवि कुमार कुड़ी ने छात्राओं का हौंसला बढ़ाने के लिए एक अनूठी पहल की है। आज विद्यालय में नो बेग डे का दिन था इस पर गांव के श्री रवि कुमार कुड़ी विद्यालय में उपस्थित हुए एवं कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों को कई तरह के खेल खिलाएं एवं छात्रों में आपस में प्रतियोगिता करवाकर एक नवाचार का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को एक-एक पानी की सैलों कम्पनी की बोतल ईनाम में दी। तथा सर्वश्रेष्ठ अखबार वाचन करने वाली छात्रा सानिया बानो को एक खाने का टीफीन ईनाम में दिया। एवं अन्य छात्र-छात्राओं को विषयानुसार प्रश्न पूछे गए तथा सर्वाधिक उत्तर देने वाले छात्रों को एक-एक रजिस्टर एवं पेन ईनाम में दिया गया। इस प्रकार नो बेग डे का महत्व छात्राओं को समझाया कि नो बेग डे के पीछे सरकार की मंशा खेल खेल में बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करना है। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती स्नेहलता ने इसके लिए युवा नेता का आभार व्य...

प्रतापगढ़ में पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर अनंन्त प्रसाद इंटर कॉलेज में परीक्षा केंद्र का आवश्यक

चित्र
 प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़ में पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे  एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर   अनंन्त प्रसाद इंटर कॉलेज में परीक्षा केंद्र का आवश्यक  निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देते नजर आए एडीजी  पुलिस भर्ती उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस भर्ती 2023 लिखित परीक्षा को सकुशल नकल विहीन संपन्न कराने हेतु एवं  जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार लगातार परीक्षा केंद्रों  पर आंधी और तूफान की रफ्तार से दौड़कर और अचौक निरीक्षण करते हुए नजर आ रहे हैं पीबी कॉलेज प्रतापगढ़ में चल रही पुलिस भर्ती परीक्षा के सुरक्षा का जायजा लेते हुए नजर आए डीएम और एसपी  प्रतापगढ़ में पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिल रहे हैं परीक्षा को   नकल विहीन और पारदर्शिता से करने हेतु डीएम एसपी ने झोंक रखी है अपनी पूरी ताकत