संदेश

अक्टूबर 16, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रदेश में पहली बार भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी हुआ, यह ऐतिहासिक पहल : पीएचईडी मंत्री चौधरी

चित्र
 प्रदेश में पहली बार भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी हुआ, यह ऐतिहासिक पहल : पीएचईडी मंत्री चौधरी उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। प्रदेश सरकार के पीएचईडी मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी बुधवार को उदयपुर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में पहली बार भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी हुआ है, यह एक ऐतिहासिक पहल है। इस वर्ष राज्य सरकार करीब एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती आयोजित करेगी। वही आने वाले 4 वर्षों में 3 लाख से भी अधिक पदों पर सरकारी भर्तियां आयोजित होगी। इसके अलावा 6 लाख से अधिक पदों पर निजी क्षेत्र की भर्ती होगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रदेश के युवाओं को रोजगार के समुचित अवसर प्राप्त होंगे।  उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा पर शीघ्र होगा निर्णय उन्होंने कहा कि पेपर लीक माफिया के खिलाफ भी सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है। पेपर लीक मामले में पुलिस ने उल्लेखनीय कार्य किया है। बड़ी मछलियों पर भी सरकार ने प्रभावी कार्रवाई की है। जांच के दायरे में राजनी...

भवन एवं संनिर्माण राशि समय पर करानी होगी जमा

चित्र
भवन एवं संनिर्माण राशि समय पर करानी होगी जमा राजसमन्द 16,अक्टूबर। भवन निर्माताओं, नियोजकों द्वारा संपादित कराये गये आवासीय,   व्यावसायिक, सांस्थानिक, सामाजिक भवनों आदि के निर्माण कार्य पर भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण उपकर अधिनियम, 1996 के तहत सम्पूर्ण निर्माण कार्य की कुल राशि पर 1 प्रतिशत की दर से उपकर राशि भवन एवं संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल राजस्थान में जमा कराई जानी आवश्यक है। राशि को समय पर जमा नहीं कराने की स्थिति में ब्याज एवं शास्ति अधिरोपित किये जाने प्रावधान है। श्रम कल्याण अधिकारी उमेश रायका ने बताया कि राजसमंद जिले के भवन निर्माताओं, नियोजकों द्वारा संपादित कराये गये निर्माण कार्य के संबंध में देय उपकर राशि को कार्यालय श्रम कल्याण अधिकारी, राजसमंद में जमा कराया जाना सुनिश्चित करना होगा। इस संबंध में जानकारी हेतु कार्यालय श्रम कल्याण अधिकारी, राजसमन्द, कमरा नं 302 जिला कलेक्ट्रेट परिसर राजसमन्द में कार्यदिवस को कार्यालय समय व फोन नम्बर 02952-222522 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

मगरा क्षेत्रीय विकास योजना की बैठक में 53 करोड़ 55 लाख लागत के कार्यों का अनुमोदित

चित्र
मगरा क्षेत्रीय विकास योजना की बैठक में 53 करोड़ 55 लाख लागत के कार्यों का अनुमोदित  राजसमंद 16 अक्टूबर। मगरा क्षेत्रीय विकास योजनान्तर्गत बैठक का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ जिसमें सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़, राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी तथा जिला प्रमुख रतनी श्रीमती देवी चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे। बैठक में जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्य योजना का जिला स्तरीय क्षेत्रीय विकास समिति की बैठक में अनुमोदन किया गया। बैठक में जिला कलक्टर श्री बालमुकुंद असावा सहित अन्य समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे जिन्होंने विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। जिला परिषद सीईओ श्री बृजमोहन बैरवा ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए एजेण्डा बिन्दु वार योजना की प्रगति रिपोर्ट पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की जिसमें वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 के प्रगतिरत एवं अपूर्ण कार्यो पर समीक्षा की गई। जिला कलक्टर द्वारा अभी तक वित्तीय वर्ष 2021-22 में सर्वाधिक अपूर्ण कार्य शेष रहने पर विकास अधिकारी भीम एवं कुम्भलगढ़ का निर्देशित किया कि शेष कार्...

सफलता की कहानी : बदली तस्वीर: विशेष सफाई अभियान से निखरी इरिगेशन पाल, साफ हुआ वर्षों पुराना कचरा

चित्र
सफलता की कहानी : बदली तस्वीर: विशेष सफाई अभियान से निखरी इरिगेशन पाल, साफ हुआ वर्षों पुराना कचरा टहलने आए लोगों ने कहा: पाल हो तो ऐसी, अब हो रहा बेहतर अनुभव जिला कलक्टर असावा के प्रयासों से एक ही दिन में बदल गई तस्वीर राजसमंद, 16 अक्टूबर। करें प्रयास तो सब कुछ आसान है, मंज़िल का रास्ता भी फिर गुलज़ार है। हौंसले बुलंद हो तो रुकावटें भी झुकें, इंसान के जज़्बे में बसी हर जीत की दरकार है। यह पंक्तियाँ इरिगेशन पाल गार्डन की बदली तस्वीर पर बिल्कुल सटीक बैठती है। राजसमंद झील स्थित इरिगेशन पाल पर बने गार्डन में एक विशेष सफाई अभियान की दरकार थी, यहाँ जगह-जगह कचरा पड़ा था जो आखिर साफ हुआ और पाल निखर गई। जो फाउंटेन सालों से बंद पड़ा था वह चालू हो गया, घास की कटिंग होने से पार्क की खूबसूरती में चार चांद लग गए, सफाई कर्मियों ने बड़ी हो चुकी झाड़ियां को काट कर हटा दिया, टूटे हुए डस्टबिन और गमलों को यहां से हटाकर नए लगाए गए, पहले से लगे सभी डस्ट दिनों को खाली कर साफ किया गया, पार्क में छोटे से छोटे प्लास्टिक के कचरे को उठाकर निस्तारित किया गया और दुकानदारों को अब कचरा नहीं होने देने के लिए पाबंद किया ...

*विशेष योग्यजनों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन

चित्र
 **कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद** **विशेष योग्यजनों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन ** श्री रघुनंदन काबरा, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, और श्री सतीश अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के निर्देशानुसार दिनांक 16-10-2024 को जागृति उच्च माध्यमिक विशेष विद्यालय, राजसमंद (आवासीय विद्यालय) में अध्ययनरत विशेष योग्य बच्चों को विधिक अधिकारों और विशेष योग्यजनों से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। श्री हेमंत पालीवाल, वरिष्ठ सहायक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद ने बताया कि दुनिया में सिर्फ एक ही विकलांगता है, और वह है नकारात्मक सोच। विशेष योग्यजनों ने इस बात को सही साबित कर न केवल अपने लिए बल्कि दूसरों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनते हुए अपनी शारीरिक क्षमता को कमज़ोरी नहीं बनने दिया है। विकलांगता के अधिकारों और सुरक्षा के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना और उन्हें सशक्त बनाना आवश्यक है। साथ ही श्री पालीवाल ने बच्चों को 'विकलांग व्यक्ति अधिनियम, 1995' की प्रावधानों और विशेष योग्यजनों से संबंधित योजनाओं के बारे में बताया और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के...

महिला संगठनों ने कहा- राजीविका मेगा ट्रेड फेयर और विशेष सफाई अभियान को बनाएंगे सफल

चित्र
 महिला संगठनों ने कहा- राजीविका मेगा ट्रेड फेयर और विशेष सफाई अभियान को बनाएंगे सफल महिला संगठनों से कलक्टर का संवाद, नवाचारों में सहभागिता की अपील फ़ोटो संलग्न राजसमंद, 16 अक्टूबर। ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण को नई दिशा देने के उद्देश्य से जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में राजीविका द्वारा ‘प्रोजेक्ट सक्षम सखी’ के तहत 19 अक्टूबर को द्वारकेश मेला ग्राउंड में मेगा ट्रेड फेयर एवं क्रेडिट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को कलक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महिला संगठनों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठनों के माध्यम से जिले के सभी नागरिकों से इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम में अधिकाधिक भागीदारी की अपील की गई। कलक्टर ने जोर देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में भाग लेने से न केवल ग्रामीण महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी। साथ ही उन्होंने महिला संगठनों से जिले में 25 अक्टूबर तक जारी विशेष स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की भी अपील की। कई महिला संगठनों ने अपने स्तर पर कॉलोनियों और चयनित क्षेत्रों में सफाई...

बी.एन. कन्या इकाई में वाॅइस कल्चर पर वर्कशाॅप आज

चित्र
 बी.एन. कन्या इकाई में वाॅइस कल्चर पर वर्कशाॅप आज उदयपुर जनतंत्र की आवाज। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की कन्या इकाई के संगीत विभाग द्वारा वाॅइस कल्चर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 17 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। कार्यशाला मेें मुख्य वक्ता के रूप में विश्वप्रसिद्ध गायिका सुरमणि महालक्ष्मी शिनाॅय द्वारा वाॅइस कल्चर के विविध पहलुओं पर प्रत्यक्ष प्रस्तुति द्वारा प्रकाश डाला जाएगा। उक्त जानकारी महाविद्यालय कार्यवाहक अधिष्ठाता डाॅ. प्रेम सिंह रावलोत ने दी। संगीत विभाग की अध्यक्ष डाॅ. रेखा मेनारिया ने बताया कि इस कार्यशाला में उदयपुर शहर के विभिन्न महाविद्यालयों और संगीत केन्द्रों के विद्यार्थी एवं शोधार्थी भाग लेंगे। इसमें संगीत में रुचि रखने वाले भाग ले सकते हैं। वाॅइस कल्चर संगीत का एक महत्वपूर्ण भाग होता है। वाॅइस कल्चर की कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षणार्थी संगीत की बारीकियों से रूबरू होंगे।