संदेश

मार्च 2, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पट्टी सीएचसी के पास बिना मानको और बिना लैब टेक्नीशियन द्वारा संचालित किए जा रहे हैं पैथोलॉजी सेंटर*

चित्र
 प्रतापगढ़* सुभाष तिवारी लखनऊ *पट्टी सीएचसी के आसपास खुले है दर्जनों की संख्या में अवैध पैथालोजी सेंटर* *पट्टी सीएचसी के पास बिना मानको और बिना लैब टेक्नीशियन द्वारा संचालित किए जा रहे हैं पैथोलॉजी सेंटर* *प्राइवेट डॉक्टरों की सेटिंग से चल रहा है लंबा खेल* *स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जांच के नाम पर केवल करते हैं जाकर करते खानापूर्ति* *मरीजों की जान से अवैध पैथोलॉजी सेंटर वाले कर रहे हैं खिलवाड़* *गलत रिपोर्ट से आये दिन मरीजो को हो रही परेशानी* *इंटर पास युवा संचालित कर रहे पैथोलॉजी सेंटर* *आखिर ऐसे अवैध पैथोलॉजी सेंटर कब लगाएगा जिला प्रशासन रोक यह बड़ा सवाल*

खाटूश्यामजी मेले में स्काउट गाइड दिन-रात जुटे सेवा में चार पारियों में लगातार 24 घंटे दे रहे हैं सेवा का मौका

चित्र
 खाटूश्यामजी मेले में स्काउट गाइड दिन-रात जुटे सेवा में   चार पारियों में लगातार 24 घंटे दे रहे हैं सेवा का मौका   सीकर 2 मार्च । शिविर संचालक एवं सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा ने बताया कि चार पारियों में लगातार 24 घंटे श्याम भक्तों के बीच में अग्रणी सेवा कार्यो को अंजाम दे रहे हैं । उन्होंने बताया कि स्काउट गाइड द्वारा खाटूश्यामजी तोरण द्वार से नया तिराहा से लामिया तिराहा , जिक जैक, मोदी ग्राउंड , लखदातार ग्राउंड ,श्याम चौक ,श्याम कुंड ,मंदिर परिसर, मंदिर के सामने मेला मजिस्ट्रेट , कबूतर चौक, एवं मेला परिक्षेत्र में अपने ड्यूटी पॉइंट पर सेवा कार्यों को संभाल रहे हैं। इसके साथ ही स्काउट गाइड द्वारा मेला परिसर में , जल सेवा खोया पाया, प्राथमिक सहायता , कतारें बनवाना, दिव्यांग सहायता ,भीड़ नियंत्रण ,आपदा प्रबंधन, स्वच्छता, वृद्ध जनसेवा, सड़क सुरक्षा एवं विकंलाग व्यक्तियों को व्हील चेयर से पहुंचाना सहित विभिन्न सेवा कार्यों को अंजाम दे रहे है। जिला प्रशासन सीकर की मुहिम "श्याम भक्त नंगे पांव आएगा तो सही पर नंगे पांव जाएगा नहीं" की तर्ज पर खाटूश्यामजी मेले में...

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

चित्र
 अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण पाटन।(के के धांधेला ):-नीमकाथाना के अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल महला ने आज गुरुवार को कस्बे में स्थित तहसील कार्यालय, इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजकीय रेफरल चिकित्सालय एवं पंचायत समिति का औचक निरीक्षण कर जानकारी ली एवं दिशा निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर महला ने तहसील कार्यालय में पहुंच कर तहसीलदार मुनेश सर्वा से एलआर शाखा एवं अन्य महत्वपूर्ण राजस्व के संबंध में जानकारी ली तथा उनके बारे में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंचकर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन क्लासें चेक की तथा छात्र-छात्राओं से अध्यापकों द्वारा पढ़ाए जा रहे पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी ली। प्रिंसिपल अमर सिंह मीणा से पाठ्यक्रम के प्रति छात्र-छात्राओं के रुझान के बारे में जानकारी जुटाई। मीणा ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को अवगत करवाते हुए कहा कि समय की मांग के अनुसार छात्र-छात्राओं में पाठ्यक्रम को लेकर बदलाव आ रहा है। एडीएम ने राजकीय रेफरल चिकित्सालय का भी औचक निरीक्षण कर चिकित्सालय की खामियों के बा...

मनीष टांक को पत्रकारिता में मिली मास्टर डिग्री, राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदान की उपाधि

चित्र
 मनीष टांक को पत्रकारिता में मिली मास्टर डिग्री, राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदान की उपाधि पाटन।(के के धांधेला):-हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जन संचार विश्वविद्यालय जयपुर से प्रिंट मीडिया विभाग से मास्टर डिग्री (वर्ष 2021) में पूर्ण करने के बाद नीमकाथाना के पत्रकार मनीष टांक को राज्यपाल कलराज मिश्र व कुलपति प्रो. डॉ सुधि राजीव द्वारा उपाधि प्रदान की गई। आपको बता दे कि मनीष टांक क्षेत्र में विगत 7 सालों से विभिन्न संस्थानों सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कार्य कर चुके है। इनकी लेखनी सामाजिक कार्यों सहित राज्य सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का काम भी किया है। उपाधि प्रदान होने के बाद टांक को विभिन्न संगठनों सहित पत्रकारों ने बधाईयां दी हैं। इन्होंने प्रिंट मीडिया विभाग के एचओडी डॉ मनोज लोढ़ा के सानिध्य में ये उपाधि पूर्ण की है।

14 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के दोषी 'प्रदीप कोरी' को स्पेशल जज पवन कुमार शर्मा की अदालत ने सुनाई 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा,ठोंका 50 हजार रुपये का अर्थदंड*

चित्र
 *14 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के दोषी 'प्रदीप कोरी' को स्पेशल जज पवन कुमार शर्मा की अदालत ने सुनाई 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा,ठोंका 50 हजार रुपये का अर्थदंड* *बर्थडे पार्टी के दौरान किशोरी को बहलाकर आरोपी प्रदीप ले गया था अपने साथ,घण्टो अपनी कस्टडी में रख किया था दुष्कर्म, चार दिन बाद दर्ज हुआ था मुकदमा* *गौरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित पठखन का पुरवा का रहने वाला है दोषी प्रदीप,इसी थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने नाना के यहां जाकर वारदात को दिया था अंजाम* सुभाष तिवारी लखनऊ ---------------------------------------- सुलतानपुर। बर्थडे पार्टी के दौरान 14 वर्षीय किशोरी को बहलाकर अपने साथ ले जाने एवं उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के मामले में स्पेशल जज पाक्सो एक्ट पवन कुमार शर्मा की अदालत ने आरोपी प्रदीप को दोषी करार दिया है,जिसे अदालत ने 20 वर्ष के कठोर कारावास एवं 50 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है।   *मालूम हो कि 15 अक्टूबर 2020 की घटना* बताते हुए गौरीगंज थाने में पीड़िता किशोरी की माँ ने मुकदमा दर्ज कराया। आरोप के मुताबिक घटना की रात उसकी छोटी लड़की की बर्थडे ...

ईट भट्टे पर हुई मजदूर की मौत मामले में परिजनों किया हंगामा

चित्र
।।प्रतापगढ़।। सुभाष तिवारी लखनऊ ईट भट्टे पर हुई मजदूर की मौत मामले में परिजनों किया हंगामा  परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम, ईट भट्ठा संचालक पर कार्रवाई और मुआवजे की कर रहे मांग, प्रतापगढ़ कुंडा राजमार्ग पर मजदूर का शव रखकर लगाया जाम, सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर ईट भट्ठे पर काम करते वक्त हुई थी मजदूर की मौत, जेठवारा कोतवाली इलाके के नौबस्ता बाजार के पास का मामला,

सांसद नीरज डाँगी की अनुशंषा पर राज्य सरकार द्वारा रेवदर विधानसभा क्षेत्र के 22 गाँवों की 26 सड़कें स्वीकृत

चित्र
 सांसद नीरज डाँगी की अनुशंषा पर राज्य सरकार द्वारा रेवदर विधानसभा क्षेत्र के 22 गाँवों की 26 सड़कें स्वीकृत आबूरोड। सांसद नीरज डाँगी की अनुशंषा पर राजस्थान सरकार द्वारा रेवदर विधानसभा क्षेत्र की 9 ग्राम पंचायतों के 22 गाँवों की 26 सड़कें स्वीकृत की है, जिनकी लागत एक हज़ार लाख रुपये है। स्वीकृत की गई सड़कों में 3 मिसिंग लिंक और 7 नॉन पेचेबल सड़कें शामिल है सांसद डांगी की अनुशंषा एवं अथक प्रयासों से रेवदर विधानसभा क्षेत्र की राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत सड़कों में वासाड़ा से गूंदरी बॉर्डर तक सड़क (नॉन पेचेबल), नीमतलाई से अमरापुर - रायपुर तक सड़क (नॉन पेचेबल) होलागरा से हडमतियाखेड़ा तक सड़क (नॉन पेचेबल), सनवाड़ा से आटारखेडा तक सड़क (नॉन पेचेबल) अनादरा-पोसीतरा-नागाणी-सिलदर मुख्य सड़क (मिसिंग लिंक), बगेरी मुख्य सड़क से खादराफली होते हुए अम्बावेरी सडक (मिसिंग लिंक), पीथापुरा गांव से 3 गांवों को जोड़ने के लिए टोकरा बांध तक (मिसिंग लिंक), रामपुरा खेड़ा से स्टेट हाईवे 11 तक सड़क (नॉन पेचेबल), आमलाखेड़ा डाक धवली दौलपुरा सड़क (नॉन पेचेबल), तरतोली से एनएच-27 (नॉन पेचेबल) सड़कें शामिल है। विगत दि...

*खाटूश्यामजी :- शुक्रवार को एकादशी पर बाबा श्याम करेंगे नगर भ्रमण मंदिर से बाहर आकर देंगे भक्तों को दर्शन।*

चित्र
 *खाटूश्यामजी न्यूज़ :- शुक्रवार को एकादशी पर बाबा श्याम करेंगे नगर भ्रमण मंदिर से बाहर आकर देंगे भक्तों को दर्शन।*

श्री ऋषि कुल विद्यापीठ में सात दिवसीय एस यू पी डब्ल्यू (समाजोपयोगी उत्पादन कार्य) कैंप के तहत हुई अनेक प्रतियोगिताएं*

चित्र
 *श्री ऋषि कुल विद्यापीठ में सात दिवसीय एस यू पी डब्ल्यू (समाजोपयोगी उत्पादन कार्य) कैंप के तहत हुई अनेक प्रतियोगिताएं* *लक्ष्मणगढ़* श्री ऋषि कुल B.Ed कॉलेज में सप्त दिवसीय *कैंप में आज विभिन्न (रस्साकशी, गुब्बारे फुलाना, साड़ी बांधना सुई में धागा डालना, साफा बांधना, प्लास्टिक गेंद से निशाने लगाना रस्साकशी मटकी दौड़) सहित अनेक प्रतियोगिताएं हुई*  इस अवसर पर महाविद्यालय की *प्राचार्य डॉ रेखा शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों का शारीरिक व मानसिक विकास होता ही ह बल्कि वे जीवन की चुनौतियों का सामना करना भी सीखते हैं* इस अवसर पर ऋषि कुल B.Ed कॉलेज के बनवारी लाल मिल, डॉ सुमित कुमार शर्मा, डॉ मीना बेदी, डिंपल शर्मा व राजेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

मुलाकात कर स्वागत किया..

चित्र
 *आज बिजली घर मजदुर यूनियन इंटक श्री गंगानगर के जिलाअध्यक्ष सुनील गिरी के नेतृत्व में ऐक प्रतिनिधिमण्डल श्रीगंगानगर सर्किट हाउस में जिला पर्यवेक्षक गुरदासपुर विधायक श्री बरिंदरमीत सिंह पाहरा समन्वयक श्री भगवंतपाल सच्चर व श्री देवेंद्र घुबैया तथा गंगानगर हनुमानगढ़ जिला प्रभारी जियाउर रहमान से मुलाकात कर स्वागत किया.. राजस्थान कांग्रेस सरकार द्वारा विद्युत विभाग में ops लागू करने पर धन्यवाद दिया तथा शीघ्र ही ops के आदेश प्रसारित करवाने हेतु आग्रह किया , इसके आलावा डिप्लोमा धारी कर्मचारियों के लिए पुन ओपसन फॉर्म खोलने के सम्बंध में बातचीत की   आज का कार्यक्रम श्री रमेश जी व्यास सेक्रेटरी जनरल राजस्थानी इंटक श्री श्याम सुंदर जी शर्मा जिला अध्यक्ष इंटक के निर्देशानुसार् हुआ, प्रीतिनिधि मण्डल में कश्मीरी लाल मुकेश अंजान बलवंत कुमार दुर्गेश कुमार रवि स्वामी समेत कई कार्यकर्ता मोजूद थे*

*डॉ. बराला के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जाएंगे सालासर*

चित्र
 *डॉ. बराला के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जाएंगे सालासर* पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे की ओर से जन्मदिन के उपलक्ष्य में 4 मार्च को सालासर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस कार्यक्रम को लेकर चौमूं विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओें में भी जबर्दस्त उत्साह है। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. श्रवण बराला भी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क कर इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी निभाने का आह्वान कर रहे हैं। गौरतलब है की वसुंधरा राजे का जन्मदिन 8 मार्च को मनाया जाता है, लेकिन इस बार जन्मदिन से पहले सालासर धाम में भी जन्मदिन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में जयपुर जिले की चौमूं विधानसभा क्षेत्र में भी वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.श्रवण बराला कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बराला क्षेत्र में इस जन्मदिवस कार्यक्रम को सफल और भव्य बनाने के लिए लगातार कार्यकर्ताओं से संपर्क साधने के साथ तैयारियों में जुटे हैं। इसी कड़ी में डॉ.श्रवण बराला ने अपने कचोलिया रोड स्थित स्वाभिमान कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की...