संदेश

सितंबर 21, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर राजधानी के अंदर भूमाफियाओं के हौंसले, दिनबदीन बुलंदसरकारी जमीं दिखती है, वहीं पर कॉलोनी की शुरुआत

चित्र
 जयपुर राजधानी के अंदर भूमाफियाओं के हौंसले,  दिनबदीन बुलंद होते जा रहे हैं, जहां पर सरकारी जमीं दिखती है, वहीं पर कॉलोनी की शुरुआत कर देते हैं, ऐसा ही मामला अब जयपुर ईदगाह के सामने दिल्ली हाईवे वन विभाग की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध निर्माण धडल्ले से चल रहा है जबकी पुलिस प्रशासन को इस मामले के बारे में पता है लेकिन बंद करवाने का नाम तक नहीं लेते हैं ईद का इलाका गलता थाने के अंतरगत आता है कुछ लोगों द्वारा बुलडोजर चला कर जमीन को समतल किया जा रहा है और आबादी बसाने का मसौदा तयार कर रहे है उक्त संपत्ति में जलदाय विभाग की बड़ी पाइपलाइन है जो पहाड़ी के ऊपर खोकला किया जा रहा है उसको नुक्सान पहुंचाने की तयारी की जा रही है नए सिरे से सीमेंट की मोटी दीवार बनाकर बाउंड्री से आगे की जमीन को आबादी बसाने के लिए तयार किया जा रहा है भूमाफिया द्वारा उक्त संपत्ति पर दरबार कॉलोनी 2,के नाम से योजना शुरू कर दिया है तथा जहाँ तक प्रार्थी को ज्ञान है गृह निर्माण सहकारी समिति के पट्टे भी भोली-भाली जनता से रुपए लेकर दिए जा रहे हैं उक्त सम्पत्ति सरकारी है / वन विभाग की सम्पत्ति है बहुत से हरे भरे पे...

कैलाश मेहता राज्य महासचिव चुने गए

चित्र
 कैलाश मेहता राज्य महासचिव चुने गए उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। स्थित प्रभात स्पा सैलून एंड इंस्टीट्यूट  पर हेयर एंड ब्यूटी ऑर्गेनाइजेशन (HBO ) राजस्थान के फाउंडर एवं सीनियर सदस्यों की आवश्यक बैठक संपन्न हुई । जिसमें कैलाश मेहता को सर्व सहमति से राज्य महासचिव चुना गया, इस पद के लिए hbo के  संरक्षक जगदीश भाटी ने प्रस्ताव रखा था ।  इस के साथ ही राज्य कमेटी के लिए 41 सदस्यों को भी मनोनीत किया गया ।  हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने बताया की  फेडरेशन का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन 5 जनवरी 2026 को उदयपुर शहर में करने के एच बी एफ, इंडिया के प्रस्ताव को समर्थन देते हुए, स्वागत कमेटी का गठन किया गया जिसके संयोजक जगदीश भाटी, सहसंयोजक राजेश दाढ़ीवाला ,मंजू शर्मा, नंदा भाटिया, सत्येंद्र परनामी एवं राजेश देशवाल को चुना गया बैठक में एच बी ओ राजस्थान से नरेंद्र गहलोत एवं भारती सेन । लेक सिटी ब्यूटी क्लब, उदयपुर से अनीता गहलोत सेन केश कला संस्थान, उदयपुर से दिलीप सेन, डॉ हेमंत सेन एवं शंभूलाल सेन उपस्थित थे l

एकलिंग नाथ सेवा संगठन ने मनाया दूसरा स्थापना दिवस, तीसरे बैच में कई महिलाओं को बनाएंगे आत्मनिर्भर -आज के वक्त में सेवा कार्य भी चुनौतीपूर्णरू मधु सरीन

चित्र
 एकलिंग नाथ सेवा संगठन ने मनाया दूसरा स्थापना दिवस, तीसरे बैच में कई महिलाओं को बनाएंगे आत्मनिर्भर -आज के वक्त में सेवा कार्य भी चुनौतीपूर्णरू मधु सरीन -संगठन अब पेरा मेडिकल कोर्स की कोचिंग भी निशुल्क देगारू आकाश बागडी उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। श्री एकलिंग नाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन का दूसरा स्थापना दिवस तथा दूसरे बैच में सिलाई व ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण लेने वाली छात्राओं का विदाई कार्यक्रम भव्य समारोह के साथ रविवार को यहां ओरियंटल पैलेस रिसोर्ट में संपन्न हुआ। इस मौके पर सिलाई व ब्यूटी पार्लर का कोर्स पूरा करने वाली महिलाओं व युवतियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि समारोह में समाजसेवी व रोटरी क्लब मीरा की चार्टर सचिव श्रीमती मधु सरीन मुख्य अतिथि थीं, जबकि संगठन के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे। श्रीमती सरीन ने इस मौके पर कहा कि श्री एकलिंग नाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन उदयपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो काम कर रहा है वह काबिले तारीफ ...

जयपुर प्रताप नगर में Peniel Church पर हमला — महिलाओं, बच्चों और पास्टर को RSS कार्यकर्ताओं ने बर्बरता से पीटा,बाइबल फाड़ी"

चित्र
 *जयपुर प्रताप नगर में Peniel Church पर हमला — महिलाओं, बच्चों और पास्टर को RSS कार्यकर्ताओं ने बर्बरता से पीटा,बाइबल फाड़ी" *  जयपुर/ सुमित कुमार बैरवा।। आज सुबह लगभग 9:00 बजे प्रताप नगर सेक्टर-8 स्थित Peniel Church में एक भयावह और निंदनीय घटना घटी। लगभग 20 से 30 आरएसएस से जुड़े लोगों ने चर्च परिसर पर हमला किया। हमलावरों ने चर्च में प्रार्थना कर रहे पुरुषों, महिलाओं और बच्चों पर बर्बर तरीके से हमला किया। गर्भवती महिला पर हाथ उठाया और उसे गंभीर चोट पहुंचाई। महिलाओं को अपमानित किया और उनके साथ अनुचित व्यवहार किया। छोटे बच्चों तक को नहीं छोड़ा गया, उन्हें भी पीटा गया। पास्टर बोबस डैनियल को भी गंभीर रूप से मारा गया। चर्च में मौजूद सभी लोगों को बंद करके भयभीत किया गया। हमलावरों ने पवित्र बाइबल को फाड़ डाला और प्रभु यीशु मसीह के बारे में आपत्तिजनक वचन बोले। उन्होंने विश्वासियों पर दबाव बनाया कि वे यीशु मसीह को गाली दें।

भारत स्काउट गाइड ने किये विश्व शांति दिवस पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन

चित्र
 भारत स्काउट गाइड ने  किये विश्व शांति दिवस पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, महेंद्र कुमार पारीक ओमप्रकाश रेगर निर्मला माथुर के नेतृत्व में आज विश्व शांति दिवस सप्ताह के अंतर्गत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर विश्व में शांति स्थापना के लिए शपथ ली एवं मैसेंजर आफपीस के कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्रमदान का कार्यक्रम किया गया व पक्षियों के लिए परिंडो में साफ पानी भरने का कार्य किया ,पशुओं के लिए खेलिया भरी गई। सांवली रोड पर विश्व शांति दिवस जन चेतना रैली का आयोजन किया गया। जिसको बसंत कुमार लाटा सीओ  स्काउट सीकर ने हरी जयंती दिखाकर रवाना किया सांवली रोड पर विश्व शांति के नारे लगाते हुए स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर में पहुंची। इस अवसर पर विश्व शांति संबंधी पोस्ट भाषण निबंध नारा लेखन प्रतियोगिता, संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। दौलतपुरा में भी स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के सदस्यों द्वारा किशन लाल सियाक, अमिताब धोबी , प्रेम पावडिया के नेत...

केंद्र की भाजपा सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हमला

चित्र
 केंद्र की भाजपा सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हमला उदयपुर जनतंत्र की आवाज। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को उदयपुर सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान राज्य और केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। गहलोत ने कहा कि राजस्थान में चारों ओर भारी बारिश से सड़कें टूट गई हैं, फसलें नष्ट हो चुकी हैं और किसान गहरी समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन बेपरवाह बने हुए हैं। उन्होंने आयड़ नदी पर खर्च किए गए 70 करोड़ रुपये को सवालों के घेरे में लिया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अपराध की घटनाएं, विशेषकर रेप केस, लगातार बढ़ रहे हैं और अधिकांश मामलों में आरोपी पकड़े नहीं जा रहे हैं, जिससे पुलिस और सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लग गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि “राजस्थान में अब सरकार और पुलिस का डर खत्म हो चुका है, अपराध हदें पार कर चुका है और जनता असहाय महसूस कर रही है।” उन्होंने मुख्यमंत्री के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के दौरे को लेकर भी कटाक्ष किया और कहा कि “मुख्यमंत्री को पैदल जाकर लोगों की समस्याएं देखनी चाहिए थीं, लेकिन उन्होंने ...

श्रीमती किरण तवंर व श्रीमती बेबी गमेती ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोल के सामने रखी अपनी पीड़ा।

चित्र
 श्रीमती किरण तवंर व श्रीमती बेबी गमेती ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोल के सामने रखी अपनी पीड़ा।  उदयपुर जनतंत्र की आवाज। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय संविदा/एस.एफ.एस. कर्मचारी संगठन की तरफ से एक प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से सर्किट हाऊस में मुलाकात की।  अध्यक्ष श्री नारायण लाल सालवी ने बताया कि श्री अशोक गहलोत के उदयपुर प्रवास के दौरान आज प्रातः सर्किट हाऊस में मुलाकात की और मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय संविदा/एस.एफ.एस. कर्मचारियों की पांच सूची मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसी दौरान उपस्थित श्रीमती किरण तंवर एवं श्रीमती बेबी गमेती ने कुलगुरू प्रो. सुनीता मिश्रा द्वारा किये गये अत्याचारों के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री को बताया। साथ ही श्री सालवी ने कहा कि मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय संविदा/एस.एफ.एस. कर्मचारीयो की पांच सूत्री मांगों का निस्तारण अभी तक नहीं हुआ है। कर्मचारियों के पास 30 सितंबर 2025 तक का ही कार्यादेश है।   श्री अशोक गहलोत ने इत्मीनान से दोनों की बातों को सुना और दोनों के साथ-साथ कर्मचारियों को न्याय दिलाने का आश्वासन...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* विश्व शांति दिवस के उपलक्ष में मानव श्रृंखला बनाकर दिया शांति का संदेश *विश्व शांति हेतु जिले भर में हुए विभिन्न कार्यक्रम*

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* विश्व शांति दिवस के उपलक्ष में मानव श्रृंखला बनाकर दिया शांति का संदेश *विश्व शांति हेतु जिले भर में हुए विभिन्न कार्यक्रम*    झुंझुनू ,21सितंबर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में  राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार विश्व शांति दिवस, एवं विश्व शांति सप्ताह के उपलक्ष में स्काउट गाइड ,रोवर रेंजर एवं यूनिट लीडर्स ने मानव श्रृंखला बनाकर विश्व शांति का संदेश दिया।  सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित संभागीयों को संबोधित करते हुए कहा कि  वर्तमान परिपेक्ष में देश में आतंकवाद एवं एक देश से दूसरे देश के मध्य युद्ध की स्थिति बनी हुई है, इन्हें देखते हुए हमें शांति के साथ अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए तथा संयुक्त राष्ट्र संघ से अपेक्षा की जाती है कि विश्व शांति हेतु उन्हें सकारात्मक पहल करते हुए युद्ध ग्रस्त क्षेत्रों को संयम एवं शांति बनाए रखने की अपील करनी चाहिए । इस दौरान सी.ओ. गाइड प्रियंका खीचड़ ने कहा कि वर्तमान समय में व्यक्ति खुद भी छोटी-छोटी बात...

अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समितिपूर्व राजनयिक दीपक वोहरा को मिला राष्ट्रीय स्तर का विक्रम गौरव सम्मान

चित्र
 अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति  पूर्व राजनयिक दीपक वोहरा को मिला राष्ट्रीय स्तर का विक्रम गौरव सम्मान उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल । भारत के पूर्व वरिष्ठ राजनयिक एवं मेक इन इंडिया के ब्रांड एम्बेसेडर  दीपक वोहरा को आज उदयपुर में एक भव्य समारोह में विक्रम गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया। यह सम्मान अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति द्वारा प्रदान किया गया, जो राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट एवं चुनिंदा हस्तियों को ही यह गौरवपूर्ण सम्मान देती है। ये अखिल भारतीय स्तर का प्रतिष्ठित गौरव सम्मान विक्रम गौरव सम्मान स्वर्ण पदक है। समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन उदयपुर के शोभापुरा स्थित पार्क में हुआ।  दीपक वोहरा को डॉ. प्रदीप कुमावत द्वारा पगड़ी पहनाकर, लेफ्टिनेंट जनरल एन. के. सिंह द्वारा शाल ओढ़ाकर एवं कांता कुमावत द्वारा अभिनंदन पत्र भेंट  किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों ने सामूहिक रूप से विक्रम गौरव गोल्ड मेडल पहनाकर उनका अभिनंदन किया। समारोह में समिति के संजीव भारद्वाज, जयंत शर्मा, रमन सूद , राहुल जैन, किशोर पाऊजा, सं...

डॉ. सुधीर भारद्वाज बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक्स नियुक्त

चित्र
 डॉ. सुधीर भारद्वाज बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक्स नियुक्त बीकानेर /उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूसीईटी) के डॉ. सुधीर भारद्वाज को कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग नें बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय का डीन एकेडमिक्स नियुक्त किया है। बीटीयू के जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि इस संबंध में कुलसचिव रचना भाटिया नें डॉ भारद्वाज की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। इससे पूर्व डॉ.भारद्वाज बीटीयू के अकादमिक विभाग में एसोसिएट डीन पद पर अपनी सेंवाए प्रदान कर रहे थे। साथ ही वह विश्वविद्यालय में विभिन्न समितियों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों और भूमिका का निर्वहन भी कर चुके हैं। विभिन्न पदों का सफलतापूर्वक निर्वहन करते हुए डॉ.भारद्वाज ने विश्वविद्यालय की अकादमिक और प्रशासनिक नीतियों का उत्कृष्टता के साथ प्रभावी ढंग से सफल क्रियान्वयन किया है। कुलगुरु प्रो.गर्ग नें डॉ.भारद्वाज को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि बीटीयू प्रदेश में अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता, नवाचार, प्रामाणिक ...

हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से आयोजित दूसरी वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन को अभूतर्पूव सफलता

चित्र
 हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से आयोजित दूसरी वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन को अभूतर्पूव सफलता भारत की सबसे खूबसूरत मैराथन के लिए उदयपुर विश्व मानचित्र पर अंकित, 7 हजार धावकों ने लिया भाग हर फिनिशर को मिला जिंक से बना मेडल, जो है मजबूती और उपलब्धि का पर्याय #RunForZeroHunger  पहल-27 राज्यों और अलग-अलग बैकग्राउंड, उम्र और क्षमता के धावकों ने हिस्स लेकर दिया समाज में एकता और उद्देश्य का संदेश   उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। विश्व की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड जिंक निर्माता और टॉप 5 सिल्वर उत्पादकों में से एक, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा उदयपुर में दूसरे वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन को अभूतपूर्व सफलता मिली। #RunForZeroHunger  पहल के तहत हुए इस मैराथन में 27 राज्यों और दुनिया भर से 7 हजार धावकों ने भाग लिया। यह मैराथन स्वास्थ्य और नेक उद्देश्य का बेहतरीन संगम था। भारत की सबसे खूबसूरत एवं एआईएमएस द्वारा प्रमाणित वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के साथ उदयपुर में रविवार की सुबह उत्साह और उमंग से भरपूर थी। अल सवेरे जब इस मैराथन में शामिल होने वाले धावकों का जन समूह इसके उद्गम...

साइबर ठगी के शिकार हुए पूर्व आईजी डी के पांडा जब पूर्व आईजी नहीं सुरक्षित तो आम जनता कैसे सुरक्षित

चित्र
 साइबर ठगी के शिकार हुए पूर्व आईजी डी के पांडा  जब पूर्व आईजी नहीं सुरक्षित  तो आम जनता कैसे सुरक्षित सुभाष तिवारी लखनऊ  इलाहाबाद                 ,*राधा बनी नाक मे नथुनी पहने  ज़ब पूर्व आईजी IG नहीं सुरक्षित तो आम जनता साइबर ठगी का शिकार होंगे ही,,,,,,,,,साइबर ठगों का एक बार फिर निशाना बने पूर्व आईजी IPS डीके पांडा: 4.32 लाख रुपए की नई ठगी, सुर्खियों में रहा उनका 'राधा' अवतार* *उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व महानिरीक्षक (आईजी) डीके पांडा, जिनका वास्तविक नाम देवेंद्र किशोर पांडा है, एक बार फिर साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। इस बार ठगों ने उनके बैंक खाते से 4.32 लाख रुपए की बड़ी राशि उड़ा ली है। यह घटना साइबर अपराधों के बढ़ते दायरे और इनकी चपेट में आने वाले लोगों की विविधता को रेखांकित करती है, जिसमें उच्च-रैंकिंग के पूर्व अधिकारी भी शामिल हैं* ,.               *वर्तमान मामला और जांच: डीके पांडा के अनुसार, उनके खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने*,,,,,*धोखाधड़ी कर 4 लाख 32 हजार रुपए ट्रांसफर कर...

रावण दहन 2 अक्टूबर को महाराणा भूपाल स्टेडियम में भव्य होगा कार्यक्रम

चित्र
 रावण दहन 2 अक्टूबर को महाराणा भूपाल स्टेडियम  में भव्य होगा कार्यक्रम उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। परंपराओं और आस्था से सराबोर शहर उदयपुर में इस बार विजयादशमी महोत्सव और भी भव्य रूप में मनाया जाएगा। श्री बिलोचिस्तान पंचायत एवं श्री सनातन धर्म सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में 2 अक्टूबर, गुरुवार को महाराणा भूपाल स्टेडियम, चेतक पर 77वां दशहरा महोत्सव आयोजित होगा। इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियों को लेकर शक्ति नगर स्थित सनातन धर्म मंदिर में समिति और पंचायत के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता राजकुमार तुलसीजा ने की। धार्मिक अनुष्ठानों से होगा शुभारंभ महासचिव विजय आहुजा ने बताया कि परंपरा के अनुरूप महोत्सव का आगाज शक्ति नगर स्थित सनातन मंदिर में सुबह 9 बजे नवजात शिशुओं के बाल मुंडन संस्कार से होगा। इसके बाद दोपहर 3 बजे भगवान राम और लक्ष्मण द्वारा शिव पूजन किया जाएगा। शोभायात्रा और सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम शाम का माहौल धार्मिक उल्लास और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर होगा। दोपहर 3:30 बजे सनातन धर्म मंदिर से निकलने वाली शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए...

अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में अग्र युवाओं ने जयकारों के साथ निकाली वाहन रैली -सोमवार को शहर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा

चित्र
 अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में अग्र युवाओं ने जयकारों के साथ निकाली वाहन रैली -सोमवार को शहर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। श्री श्री 1008 महाराजा श्री अग्रसेन जी के 5149वें अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति की ओर से चल रहे साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को अग्र युवाओं ने शहर में अग्रसेन महाराज की जयकारों के साथ भव्य वाहन रैली निकाली। प्रचार प्रसार समिति संयोजक रवींद्र अग्रवाल व राजेश अग्रवाल ने बताया कि श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के कार्यक्रमों के तहत सोमवार को भव्य शोभायात्रा शहर में निकाली जाएगी। इससे पूर्व रविवार को वैष्णव समाज के तत्वावधान में अग्र युवाओं ने शहर में भव्य वाहन रैली निकाली। अग्रवाल भवन, सूरजपोल व श्री अग्रसेन महाराज की पूजा अर्चना के बाद वाहन रैली निकाली जो अस्थल चौराहा, झीणीरेत, धानमंडी, भूपालवाडी, बडाबाजार, घंटाघर, मोती चोहट्टा, हाथीपोल, देहलीगेट व बापूबाजार होते हुए पुनः अग्रवाल भवन सूरजपोल पर संपन्न हुई। वाहन रैली में सबसे आगे खुली जीप में अग्रसेन महाराज की तस्वीर के युवा अग्रसेन महाराज...

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा में PCB डिज़ाइनिंग वर्कशॉप का आयोजन

चित्र
 राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा में PCB डिज़ाइनिंग वर्कशॉप का आयोजन कोटा, 21 सितम्बर 2025, राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कोटा के रोबोटिक्स क्लब द्वारा आज एक दिवसीय प्रिंटेड सर्किट बोर्ड डिज़ाइनिंग वर्कशॉप का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में 300 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (PCB) की डिज़ाइनिंग, फैब्रिकेशन और असेंबली की गहन जानकारी प्राप्त की। इस वर्कशॉप में छात्रों को PCB की बुनियादी संरचना, उसकी महत्वपूर्ण भूमिका इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों में, तथा डिज़ाइन से लेकर वास्तविक निर्माण तक की पूरी प्रक्रिया समझाई गई। साथ ही, छात्रों को Proteus Software के माध्यम से सर्किट सिमुलेशन और PCB लेआउट डिज़ाइन practically सिखाया गया। इस सॉफ्टवेयर की मदद से छात्र अपने सर्किट को पहले वर्चुअल रूप में टेस्ट कर पाए और फिर उसे PCB पर लागू करने की प्रक्रिया समझी।  डीन फैकल्टी अफेयर्स प्रोफेसर दिनेश बिरला ने बताया कि माननीय कुलगुरु राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा प्रोफेसर भगवती प्रसाद सारस्वत के निर्देशन में, विश्वविद्यालय में भारत को आत्मनिर्भर महाशक्ति बनान...