राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* विश्व शांति दिवस के उपलक्ष में मानव श्रृंखला बनाकर दिया शांति का संदेश *विश्व शांति हेतु जिले भर में हुए विभिन्न कार्यक्रम*

 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* विश्व शांति दिवस के उपलक्ष में मानव श्रृंखला बनाकर दिया शांति का संदेश

*विश्व शांति हेतु जिले भर में हुए विभिन्न कार्यक्रम* 


 

झुंझुनू ,21सितंबर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में  राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार विश्व शांति दिवस, एवं विश्व शांति सप्ताह के उपलक्ष में स्काउट गाइड ,रोवर रेंजर एवं यूनिट लीडर्स ने मानव श्रृंखला बनाकर विश्व शांति का संदेश दिया।

 सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित संभागीयों को संबोधित करते हुए कहा कि  वर्तमान परिपेक्ष में देश में आतंकवाद एवं एक देश से दूसरे देश के मध्य युद्ध की स्थिति बनी हुई है, इन्हें देखते हुए हमें शांति के साथ अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए तथा संयुक्त राष्ट्र संघ से अपेक्षा की जाती है कि विश्व शांति हेतु उन्हें सकारात्मक पहल करते हुए युद्ध ग्रस्त क्षेत्रों को संयम एवं शांति बनाए रखने की अपील करनी चाहिए ।

इस दौरान सी.ओ. गाइड प्रियंका खीचड़ ने कहा कि वर्तमान समय में व्यक्ति खुद भी छोटी-छोटी बातों से अशांत हो जाता है ,अतः हमें नियमित योग प्राणायाम करते हुए अपने जीवन को भी शांतिपूर्वक जीना चाहिए तभी विश्व में शांति संभव हो पाएगी।

 इस दौरान विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालय के यूनिट लीडर एवं स्काउट गाइड्स, रोवर्स रेंजर्स उपस्थित रहे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई