भारत स्काउट गाइड ने किये विश्व शांति दिवस पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन

 भारत स्काउट गाइड ने  किये विश्व शांति दिवस पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन 



राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, महेंद्र कुमार पारीक ओमप्रकाश रेगर निर्मला माथुर के नेतृत्व में आज विश्व शांति दिवस सप्ताह के अंतर्गत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर विश्व में शांति स्थापना के लिए शपथ ली एवं मैसेंजर आफपीस के कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्रमदान का कार्यक्रम किया गया व पक्षियों के लिए परिंडो में साफ पानी भरने का कार्य किया ,पशुओं के लिए खेलिया भरी गई। सांवली रोड पर विश्व शांति दिवस जन चेतना रैली का आयोजन किया गया। जिसको बसंत कुमार लाटा सीओ  स्काउट सीकर ने हरी जयंती दिखाकर रवाना किया सांवली रोड पर विश्व शांति के नारे लगाते हुए स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर में पहुंची। इस अवसर पर विश्व शांति संबंधी पोस्ट भाषण निबंध नारा लेखन प्रतियोगिता, संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया।

दौलतपुरा में भी स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के सदस्यों द्वारा

किशन लाल सियाक, अमिताब धोबी , प्रेम पावडिया के नेतृत्व में जन चेतना रैली एवं दौलतपुरा गांव में पॉलीथिन उन्मूलन का कार्यक्रम  एवं नशा मुक्ति पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। उसके साथ ही जिले के विभिन्न स्थानीय संघ एवं स्काउट गाइड ग्रुपों द्वारा विश्व शांति दिवस पर जन चेतना रेली शपथ निबंध भाषण गीत नृत्य नाटक नशा मुक्ति जन चेतना रैली संगोष्ठी व फिल्म शो सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सभी जगह पूरे राष्ट्र एवं विश्व स्तर पर शांति बनाए रखने के लिए प्रार्थना की व विश्व शांति की शपथ ली।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई