राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा में PCB डिज़ाइनिंग वर्कशॉप का आयोजन

 राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा में PCB डिज़ाइनिंग वर्कशॉप का आयोजन



कोटा, 21 सितम्बर 2025, राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कोटा के रोबोटिक्स क्लब द्वारा आज एक दिवसीय प्रिंटेड सर्किट बोर्ड डिज़ाइनिंग वर्कशॉप का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में 300 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (PCB) की डिज़ाइनिंग, फैब्रिकेशन और असेंबली की गहन जानकारी प्राप्त की। इस वर्कशॉप में छात्रों को PCB की बुनियादी संरचना, उसकी महत्वपूर्ण भूमिका इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों में, तथा डिज़ाइन से लेकर वास्तविक निर्माण तक की पूरी प्रक्रिया समझाई गई। साथ ही, छात्रों को Proteus Software के माध्यम से सर्किट सिमुलेशन और PCB लेआउट डिज़ाइन practically सिखाया गया। इस सॉफ्टवेयर की मदद से छात्र अपने सर्किट को पहले वर्चुअल रूप में टेस्ट कर पाए और फिर उसे PCB पर लागू करने की प्रक्रिया समझी। 


डीन फैकल्टी अफेयर्स प्रोफेसर दिनेश बिरला ने बताया कि माननीय कुलगुरु राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा प्रोफेसर भगवती प्रसाद सारस्वत के निर्देशन में, विश्वविद्यालय में भारत को आत्मनिर्भर महाशक्ति बनाने के लिए समय समय पर इस तरह के प्रोग्राम का आयोजन लगातार किया जायेगा ! डीन फैकल्टी अफेयर्स प्रोफेसर दिनेश बिरला का छात्रों और कोऑर्डिनेटर ने विशेष आभार व्यक्त किया कि छात्रों के हितों के लिए हमेशा प्रोफेसर बिरला तत्पर रहते हैं !


वर्कशॉप की शुरुआत  रोबोटिक्स क्लब के फैकल्टी कोऑर्डिनेट डॉ. दीपक भाटिया के प्रेरणादायक शब्दों से हुई। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा  "तकनीक की असली शक्ति तभी है जब युवा मन उसे समझकर, प्रयोग करके, और समाज के लिए उपयोगी समाधान तैयार करे। ऐसे वर्कशॉप्स न सिर्फ ज्ञान देते हैं बल्कि नवाचार की सोच को भी जागृत करते हैं।" उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर उद्योग आज की डिजिटल अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, जो स्मार्टफोन, कंप्यूटर और ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए आवश्यक चिप्स का निर्माण करता है। यह उद्योग नवाचार, 5G, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेशन जैसी तकनीकों को सक्षम बनाता है और युवाओं के लिए नए रोजगार और नवाचार के अवसर पैदा करता है।


छात्र समन्वय मुकेश पटेल, अक्षित परिहार, अक्षय शर्मा, नवीन बंसल, अरमान अंसारी ,शिवम सैनी  और क्लब के सभी कोर टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा |  आयोजन के अंत में छात्रों ने साझा किया कि यह वर्कशॉप उनके लिए बेहद उपयोगी रही और उन्होंने PCB के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक नया कदम उठाया है। इस तरह, राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी का यह आयोजन युवाओं में नवाचार, तकनीकी विकास और स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई