संदेश

फ़रवरी 1, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नगर परिषद क्षेत्रवासियों को भरना होगा यूडी टैक्स डोर टु डोर होगा सर्वे कार्य

चित्र
 नगर परिषद क्षेत्रवासियों को भरना होगा यूडी टैक्स डोर टु डोर होगा सर्वे कार्य कोटपूतली, 01 फरवरी 2023 राज्य सरकार द्वारा विगत वर्ष के बजट में कोटपूतली नगर पालिका को क्रमोन्नत करके नगर परिषद बनाया गया था। नगर पालिका के नगर परिषद में क्रमोन्नत होने के बाद अब नगर परिषद क्षेत्रवासियों को नगरीय विकास कर (यूडी टैक्स) भी भरना होगा। इसके लिए डोर टु डोर सर्वे किये जाने हेतु जयपुर की एक फर्म को अधिकृत किया गया है। आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने बताया कि नगर परिषद बनने के बाद सर्वे कार्य नहीं किया गया है। अत: यूडी टैक्स के रिकॉर्ड को वर्तमान मौका परिस्थिति अनुसार दर्ज करवाने के लिए सर्वे करवाया जा रहा है। नगर परिषद क्षेत्रवासी अपनी सम्पत्ति की सूचना सर्वे एजेंसी को नि:शुल्क आधार पर सही से दर्ज करवाये एवं सर्वेक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करें। सर्वेक्षण के समय आधार, फोटो आईडी, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेन्स इत्यादि, सम्पत्ति से सम्बंधित दस्तावेज, रजिस्ट्री, पट्टा व जिस मोबाईल नम्बर पर टैक्स सम्बंधित सूचना चाही जाये उक्त समस्त सूचना सर्वेयर को मोबाईल एप्प से ऑनलाईन अपलोड करने के लिए उपलब्ध क...

कवर नगर में अवैध निर्माण चालू निगम मोन

चित्र
 कवर नगर में अवैध निर्माण चालू निगम मोन  जयपुर । गेट नंबर 2 पर मकान no 201 बिना निगम को सूचित किए कार्य चालू क्या हैरिटेज में निगम कार्य की बिना पर्मिसन बनाए जाएंगे मकान पहले ही 201मकान के 5 पीस कर दिए जिस से लोगो को पार्किंग व्यवस्था की समस्या और कई परेशानियां हो रही है । पत्रकार को सूचना मिलने पर वो वहा पहुंचा तो बिल्डर और मकान मालिक द्वारा न्यूज न छापने की सलाह दी गई परंतु हम सच के साथ है। क्या निगम करेगा कारवाही ? क्या रुकेगा अनलीगल काम....

जयपुर वासुदेव भवानी द्वारा निगम की सीज के बाद गेट no 2 मकान नंबर 201 कवर नगर में मजदूर द्वारा कार्य करते हुए ।

चित्र
 जयपुर वासुदेव भवानी द्वारा निगम की सीज के बाद गेट no 2 मकान नंबर 201 कवर नगर में मजदूर द्वारा कार्य करते हुए । क्या निगम करेगा कोई कठोर कारवाही या निगम की सीज के बाद भी होगे काम , मकान नंबर 201 कवर नगर में 2.1.2022 में पहले नोटिस नंबर 172 का जवाब नहीं दिया । अब 180 दिन की सीज 5.1.2023 की अवेहलना की जा रही है। क्या होगी कारवाही ।

मध्यम और वंचित वर्ग की उम्मीदों को पूरा करने वाला बजट :- कर्नल राज्यवर्धन क्षेत्रीय सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दी आम बजट पर प्रतिक्रिया

चित्र
 मध्यम और वंचित वर्ग की उम्मीदों को पूरा करने वाला बजट :- कर्नल राज्यवर्धन क्षेत्रीय सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दी आम बजट पर प्रतिक्रिया कोटपूतली, 01 फरवरी 2023 भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं क्षेत्रीय सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने केन्द्र के आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था को और अधिक गति प्रदान करने वाला, सफल, ऐतिहासिक और अमृत काल में नये भारत की नींव रखने वाला है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का यह बजट सबका साथ, सबका विकास के संकल्प को दर्शाता हुए गांव, किसान, मजदूर, गरीब सहित समाज के हर वर्ग की उम्मीदों के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि किसान के्रडिट कार्ड से 20 लाख करोड़ का लोन, मत्स्य सम्पदा योजना के लिए 6 हजार करोड़ सहकारी समितियों के लिए 2,516 करोड़ की घोषणा से किसानों को लाभ मिलेगा। वहीं 740 एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल्स की घोषणा से 3.5 लाख ट्राईबल स्टूडेंट्स को फायदा होगा। बजट में 7 लाख रूपये तक की इनकम टैक्स फ्री करने, पीएम आवास योज...

ह्यूमन योगा फाऊंडेशन आध्यक्ष योग गुरु राधेश्याम को सन्मानित किया गया

चित्र
 ह्यूमन योगा फाऊंडेशन आध्यक्ष योग गुरु राधेश्याम को सन्मानित किया गया  संवाददाता पुणे स्नेहा उत्तम मडावी  इंटरनेशनल हुमन राइट ऑर्गेनाइजेशन व द ह्यूमन योगा फाउंडेशन वर्ली मुंबई अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष योग गुरु राधेश्याम जयसवार व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अविनाश सकुंडे इंटरनेशनल हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजन द्वारा आयोजन सैराटन ग्रैंड होटल पुणे में किया गया कार्यक्रम में आए चीफ गेस्ट फिल्म जगत के सीने एक्शन डायरेक्टर फिल्म प्रड्यूसर श्रीमान टीनू वर्मा साहब जो अपने आप में एक महान व्यक्ति हैं जिनकी फ़िल्में लोग देखते हैं और सालों साल याद करते हैं ग़दर मेला जानवर ऐसी बहुत सारी फिल्मों के एक्शन डायरेक्टर चुकी है आने वाले कल के एक्शन डायरेक्टर गदर2 में भी उनका बड़ा योगदान रहा है एक्शन के दुनिया में उनके साथ फिल्म जगत के मॉडल एक्ट्रेस न्यू कमर एक्ट्रेस फिल्म जगत के जाने-माने कलाकार सिंगर सुनील तिवारी डॉ योगेश दुबे डॉक्टर आर गोविंद रेड्डी एक्ट्रेस और उरुसा पांडे पूजा मिश्रा अशोक राजा गिरी .सी ए द हुमन होगा फाउंडेशन वर्ली राजू राणा द हुमन योगा फाउंडेशन ट्रेनर शिवनारायण राजभर अमित योगा टी...

कंरट से बचने के तरीके बताएं

चित्र
 कंरट से बचने के तरीके बताएं चोमू के ए. न.शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में चल रहे समाज सेवा शिविर के तीसरे दिन विद्युत विभाग के विनोद शर्मा सेवानिवृत्त अभियंता ने बिजली से होने वाली दुर्घटना के बचाव ऊर्जा की बचत करने का प्रशिक्षण दिया इसमें प्रशिक्षक शिक्षक अंजू , टीना शेरावत पूजा डागर प्रियंका चौधरी अक्षिता मीणा व सीताराम ने विद्युत संबंधी समस्याएं रखी जिनका समाधान किया गया इस दौरान शिक्षक प्रशिक्षण राजस्थान की सचिव सुमित्राचौधरी प्राचार्य रतन लाल जाट व्याख्याता धर्मेंद्र बुनकर उपस्थित रहे इसी कार्यक्रम में यातायात के नियमों की जानकारी रामपाल पुलिस निरीक्षक थाना चोमू ने दी मंच का संचालन व्याख्याता अनिल ने किया एवं विद्यालय के निदेशक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया

अल्ट्राटेक कम्यूनिटी वेलफेयर फाउण्डेशन का स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित

चित्र
 अल्ट्राटेक कम्यूनिटी वेलफेयर फाउण्डेशन का स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित कोटपूतली, 01 फरवरी 2023 अल्ट्राटेक कम्यूनिटी वेलफेयर फाउण्डेशन मोहनपुरा के तहत आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल में बालिका शिक्षा सुदृढिकऱण के अन्तर्गत स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि पूजा भावसर ने बालिका शिक्षा को समाज के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि लगन व मेहनत से किसी भी कार्य को सरलता से हांसिल किया जा सकता है। मधु मल्होत्रा ने बालिकाओं को हर क्षेत्र में आगे बढऩे की शुभकामनायें दी। प्रिसिंपल नुरूल हक ने कहा कि यह कोचिंग ग्रामीण बालिकाओं के लिए ही शुरू की गई है। अत: इसकी सार्थकता तभी है जब सभी बालिकाएं नियमित रूप से आये एवं सीखे। हम चाहते है कि इनमें से अधिक से अधिक बालिकाएं भविष्य में कामयाब बने। कार्यक्रम में कुल 30 बालिकाओं को स्वेटर वितरित की गई। मंच संचालन करते हुए सी.एस.आर हैड राजेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि यह कोचिंग का 13 वां साल है। विगत 12 सालों में कोचिंग में आने वाली छात्राओं का परिक्षा परिणाम काफी सराहनीय रहा है। गत 12 वर्षों में अब तक 610 बालिकाओं को कोचिंग दी जा चु...

पूर्व विधायक स्व. श्रीराम रावत की पुण्यतिथि विभिन्न सेवा कार्यो का हुआ आयोजन, ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि

चित्र
 पूर्व विधायक स्व. श्रीराम रावत की पुण्यतिथि  विभिन्न सेवा कार्यो का हुआ आयोजन, ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि कोटपूतली, 01 फरवरी 2023 कांग्रेस पार्टी से क्षेत्र के दो बार विधायक रहे स्व. श्रीराम रावत की 15 वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को विभिन्न सेवा कार्यो का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों ने ग्राम चिमनपुरा में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही रावत की प्रतिमा पर माल्र्यापण कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। वहीं कस्बा स्थित राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में प्रसाद्म भण्डारा कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। साथ ही ग्राम खेड़ा निहालपुरा स्थित श्री राधाकृष्ण गौशाला में गौ सवामणी का आयोजन हुआ। इस दौरान पूर्व विधायक रामचन्द्र रावत, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव छीत्तरमल रावत, युवा कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष राकेश रावत, सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष पुष्कर रावत, पूर्व प्रधान रामचन्द्र यादव, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रदीप पूतली, मालीराम कसाना, विक्रम सरपंच, रामकरण ठेकेदार, मनोहर उप सरपंच, मनरूप रावत, मिन्टु पहलवान, पंसस ...