संदेश

मई 9, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ग्राम पंचायत मुंगथला में कल 205 पंजीकरण हुए

चित्र
 मुख्यमंत्री महंगाई राहत स्थाई कैंप मैं राजीव गांधी युवा मित्र ने निभाई अहम जिम्मेदारी।  ग्राम पंचायत मुंगथला में कल 205 पंजीकरण हुए आबूरोड। ग्राम पंचायत मुंगथला में मुख्यमंत्री महंगाई राहत स्थाई कैंप आयोजित किया गया जिसमें 205 पंजीकरण किए। राहत कैंप में बसु बाई को 9 योजनाओं का लाभ मिला 9 योजनाओं के लाभ को देखकर बसु बाई का चेहरा खिल उठा। वहीं ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी धर्मेंद्र ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि राहत शिविर कैंप में ग्रामीण उत्साह के साथ योजनाओं का लाभ ले रहें हैं। ब्लॉक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष चेतन चौहान राज्य सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में पुरा पुरा योगदान दे रहे हैं कैंप में प्रभुराम माली, राजीव गांधी युवा मित्र सुरेश कुमार, चेतन चौहान, जयदीप गिरी, शिवम गिरी, ऑपरेटर हितेश गहलोत, गोगाराम, राजेंद्र गेहलोत, विशाल धावलेशा, पायल, गीता, संतोष कुंवर,मनोज कुमार आदी मौजूद रहें।

स्काउट के राज्य सचिव ने स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र बनाथला व स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर का किया अवलोकन

चित्र
स्काउट के राज्य सचिव ने स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र बनाथला व स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर का किया अवलोकन प्रशिक्षण केंद्र पर विकास कार्यों के लिए स्काउट गाइड पदाधिकारियों ने कड़ी मेहनत की है -जैन जिले के समस्त विद्यालयों में स्काउट गाइड प्रवृत्ति सकरी कहां से चले-जैन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में स्थानीय संघ दाता के प्रशिक्षण केंद्र बनाथला , में सात दिवसीय यूनिट लीडर स्काउट प्रशिक्षण में 35 अप्रशिक्षित शिक्षक स्काउट मास्टर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है । शिविर एवं प्रशिक्षण केंद्र का औचक निरीक्षण राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर से डॉक्टर पी सी जैन ने किया इस अवसर पर स्थानीय संघ के पदाधिकारियों एवं स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स के संभागीय द्वारा डॉक्टर जैन का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया ,    बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, गणेश प्रसाद गुर्जर स्काउट आवासीय विद्यालय खुड़ी लक्ष्मणगढ़ प्रभारी एवं सीओ स्काउट लक्ष्मणगढ़ ने भी शिविर का अवलोकन किया    शिविर का प्रतिवेदन रामलाल चौधरी सचिव...

बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने का प्रशिक्षण दिया

चित्र
 बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने का प्रशिक्षण दिया जयपुर के बनी पार्क में चल रहे स्काउट गाइड के शिविर में श्रीमान संभागीय आयुक्त जयपुर के निर्देशानुसार श्री विनोद कुमार शर्मा सेवानिवृत्त इंजीनियर सुपरवाइजर ने शिविर में उपस्थित होकर शिव शिविर आरती को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने उपकरणों के रखरखाव व ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क प्रशिक्षण दिया इसमें मंच का संचालन श्रीमती मोंटी ने किया डेमू कुमारी राधिका पारीक कॉलेज चोमू ने दिया एवं धन्यवाद शिविर प्रभारी श्रीमती सुशीला ने दिया

जयहिंद क्रान्ति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन ईकाई झालावाड़ (राजस्थान) के नयागांव बकानी में बेजुबान पक्षियों के लिए# पांच पानी के परिंडे बधंवाए

चित्र
 जयहिंद क्रान्ति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन ईकाई झालावाड़ (राजस्थान) के नयागांव बकानी में बेजुबान पक्षियों के लिए# पांच पानी के परिंडे बधंवाए ईस मोके पर जयहिंद क्रान्ति सेवा मिशन से विक्रम सिंह सहायक प्रदेश अध्यक्ष झालावाड़ वह ओमप्रकाश मीणा तहसील उपाध्यक्ष बकानी एव हरिसिंह मीणा राजेश मीणा भूपेंद्र मीणा शम्भू बैरवा तहसील अध्यक्ष बकानी बालचन्द मीणा मुकेश मीणा उपस्थित रहें

वरिष्ठ पत्रकार डॉ सुरेंद्र शर्मा सर्वोच्च शिक्षा सम्मान- 2023 से पुरस्कृत

चित्र
 वरिष्ठ पत्रकार डॉ सुरेंद्र शर्मा  सर्वोच्च शिक्षा सम्मान- 2023 से पुरस्कृत  जयपुर । वरिष्ठ पत्रकार डॉ सुरेंद्र शर्मा को पिंक सिटी प्रेस क्लब में (रविवार) 7 मई को आयोजित भव्य समारोह में सर्वोच्च शिक्षा सम्मान- 2023 प्रदान किया गया। डॉ सुरेंद्र शर्मा को यह सम्मान उनके पत्रकारिता व समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए दिया गया है । विगत करीब 35 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत डॉ. सुरेंद्र शर्मा पीरीयोंडीकल प्रेस ऑफ इंडिया (PPI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं तथा वी जी मीडिया ब्रॉडकास्ट ग्रुप के संपादकीय प्रभारी भी हैं, इन्हें विभिन्न संस्थाओं द्वारा अनेकों बार सम्मानित भी किया जा चुका है । इसके अलावा पत्रकार हितों के लिए हमेशा संघर्षरत रहें हैं। वर्तमान में डॉ सुरेंद्र शर्मा दैनिक विशेष गरिमा समाचार पत्र सम्पादक के रूप में काम कर रहे हैं ।