संदेश

जुलाई 12, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मोहर्रम के मद्देनजर जिला शांति समिति की बैठक एसपी ने समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

चित्र
 मोहर्रम के मद्देनजर जिला शांति समिति की बैठक एसपी ने समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिये निर्देश उदयपुर, 12 जुलाई। आगामी मोहर्रम पर्व के मद्देनजर शुक्रवार को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देशन में जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में जिला शांति समिति एवं जुलूस आयोजकों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में छड़ी मिलन एवं ताजिए के जुलूस के दौरान सामान्य व्यवस्थाओं के संदर्भ में चर्चा हुई तथा शांति समिति सदस्यों, जुलूस के आयोजकों एवं मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों के सुझावों के आधार पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को व्यवस्थाओं हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। बैठक के दौरान एसपी गोयल ने चर्चा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर अनर्गल अफवाहें फैलाने वाले असामाजिक तत्व देश के दुश्मन है। ऐसे लोगों से सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है। साथ ही अफवाह फैलाने वालों के बारे में तत्काल पुलिस-प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने आह्वान किया कि छड़ी मिलन एवं ताजिए के जुलूस के दौरान वॉलिंटियर्स सक्रिय सहभागिता निभाएं। जुलूस को अनुशासनपूर्वक संपन्न कर...

नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी करेगा उदयपुर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्ढा ने किया अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन

चित्र
 नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी करेगा उदयपुर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्ढा ने किया अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन   महाराणा प्रताप की थीम पर आधारित होगा एनएमओ का राष्ट्रीय अधिवेशन उदयपुर, 12 जुलाई। देशभर के मेडिकल एवं दंत चिकित्सकों व विद्यार्थियों के संगठन नेशनल मेडीकोज ऑर्गेनाइजेशन का ऱाष्ट्रीय अधिवेशन एनएमओकोन 2025 आगामी 1 व 2 मार्च 2025 को उदयपुर के रवीन्द्र नाथ टैगोर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्ढा ने नई दिल्ली में निर्माण भवन स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय में इस अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन किया। एनएमओ के उदयपुर चैप्टर अध्यक्ष और सेटेलाइट अस्पताल अधीक्षक डॉ राहुल जैन ने बताया कि महाराणा प्रताप के नाम से उदयपुर और मेवाड़ विश्वभर में प्रसिद्ध है। इसीलिए उदयपुर में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन की थीम महाराणा प्रताप पर रखी गई है। अधिवेशन से एक दिन पूर्व साइकिल यात्रा का आयोजन किया जाएगा जो उदयपुर से प्रारम्भ होकर नाथद्वारा एवं हल्दीघाटी होते हुए टाइगर हिल स्थित प्रताप गौरव केंद्र पर समाप्त होगी। उन्...

प्रधानमंत्री 13 जुलाई को मुंबई जाएंगे

चित्र
 *प्रधानमंत्री 13 जुलाई को मुंबई जाएंगे  प्रधानमंत्री लगभग 5600 करोड़ रुपये की लागत से बनी मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना का शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री मुंबई में इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी (आईएनएस) टावर्स का भी उद्घाटन करेंगे जयपुर /नई दिल्ली /उदयपुर विवेक अग्रवाल। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 13 जुलाई, 2024 को मुंबई, महाराष्ट्र का दौरा करेंगे। शाम करीब 5:30 बजे प्रधानमंत्री गोरेगांव, मुंबई में नेस्को प्रदर्शनी केन्‍द्र पहुंचेंगे, जहां वे 29,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली सड़क, रेलवे और बंदरगाह क्षेत्र से जुड़ी अनेक परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे। इसके बाद शाम करीब 7 बजे प्रधानमंत्री मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के जी-ब्लॉक में इंडियन न्‍यूजपेपर सोसाइटी (आईएनएस) सचिवालय का दौरा करेंगे और आईएनएस टावर्स का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री 16,600 करोड़ रुपये की लागत वाली ठाणे बोरीवली सुरंग परियोजना की आधारशिला रखेंगे। ठाणे और बोरीवली के बीच यह ट्विन ट्यूब सुरंग संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के नीचे से गुजरेगी, जो...

डॉ भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय विचार संगोष्ठी 14 को

चित्र
 डॉ भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय विचार संगोष्ठी 14 को उदयपुर जनतंत्र की आवाज। आगामी 14 जुलाई को नगर निगम स्थित टाउन हॉल में आयोजित होने वाली बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के राष्ट्रीय विचार विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।  प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अंबेडकर मिशन के प्रदेश संयोजक विनोद कुमार ने बताया कि 14 जुलाई को सांयः 4:30 बजे नगर निगम टाउन हॉल में अंबेडकर जी के राष्ट्रीय विचार विषय पर अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर मकवाना मुख्य वक्ता के रूप में आयोजित होने वाली संगोष्ठी को संबोधित करेंगे एवं वाल्मीकि पीठ के महामंडलेश्वर कृष्ण शाह विद्यार्थी महाराज मुख्य अतिथि के रूप में संगोष्ठी में सहभागी बनेंगे। डॉ भीमराव अंबेडकर के देश एवं आमजन के लिए किए गए कार्यों एवं योगदान के बारे में नई पीढ़ी एवं आमजन भी जान पाए इसके लिए इस संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। विनोद कुमार ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने सिर्फ अनुसूचित जाति, जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ही कार्य नहीं किया बल्कि सम्पूर्ण समाज के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य अनुकरणीय हैं एवं अंबेडकर जी किसी विशेष वर्...

विभिन्न विभागों की लाइसेंस प्रक्रिया पर किया चिंतन मनन

चित्र
 विभिन्न विभा गों की लाइसेंस प्रक्रिया पर किया चिंतन मनन  उदयपुर। होटल एसोसिएशन वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि होटल एसोसिएशन की कार्यकारिणी की प्रथम बैठक कारोही हवेली पर अध्यक्ष सुदर्शन देव सिंह कारोही की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।अध्यक्ष सुदर्शन देव सिंह ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उषा शर्मा को सचिव जोय सुवालका को कोषाध्यक्ष एवं अजय सिंह कृष्णावत ,श्रद्धा गट्टानी को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सहवरण किया। अध्यक्ष सुदर्शन देव सिंह ने विभिन्न विभागों की लाइसेंस प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। बैठक में नगर निगम द्वारा लाइसेंस को 10 वर्ष के लिए दिए जाने, फायर फाइटिंग सिस्टम, पॉल्यूशन विभाग सहित अन्य विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की।  होटल एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह पर भी चर्चा की गई। नवनियुक्त सचिव उषा शर्मा ने कहा हम पर्यटन को अधिक से अधिक बढ़ाने के लिए प्रयत्न करेंगे ।होटल व्यवसाईयों को आ रही समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगे। नाइट बाजार एवं नाइट फूड कोर्ट के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।  बैठक के इस अवसर पर होटल एसोसिएशन के ...

अब आपका व्यापार होगा डिजिटल

चित्र
 *अब आपका व्यापार होगा डिजिटल उदयपुर। आज के समय में हर चीज का डिजिटाइजेशन हो रहा है, ऐसे में मार्केटिंग भी पीछे नहीं है। आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग न सिर्फ हमें आधुनिकता के साथ जोड़े रखती है, बल्कि हमारे व्यापार वृद्धि के लिए जरूरी भी है। व्यापारियों को अच्छी डिजिटल मार्केटिंग की सुविधा मिले और उनका व्यापार बढ़े, इसी उद्देश्य के साथ अब एम स्क्वेयर ग्रुप अपनी डिजिटल एजेंसी लॉन्च करने जा रहा है।  एम स्क्वेयर ग्रुप की प्रांजल शर्मा ने बताया कि एम स्क्वेयर डिजिटल एजेंसी होने जा रही है लॉन्च होगी। हमारा उद्देश्य है कि उचित दरों पर अपने क्लाइंट्स को बेहतर डिजिटल सेवाएं प्रदान कर सके।   प्रांजल ने बताया कि हम अपने क्लाइंट्स को डिजिटल मार्केटिंग सर्विसेज के तहत ग्राफिक डिजाइनिंग, रील्स क्रिएटिंग, इनफ्लुएंसर मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, प्रोफाइल सेटअप, व्हाट्सएप और ईमेल मार्केटिंग, वेबसाइट डिजाइनिंग आदि सुविधाएं मुहैया करेंगे।

उत्तर पश्चिम रेलवे पर 95% विद्युतीकरण पूर्ण-320 ट्रेनों का संचालन इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर* *कुल 5248 रूट किलोमीटर का विद्युतीरकण पूर्ण* *यात्रियों की सुविधा के लिए जून माह मे मेड़ता रोड जंक्शन पर लगाई गई 02 लिफ्ट*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर 95% विद्युतीकरण पूर्ण-320 ट्रेनों का संचालन इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर* *कुल 5248 रूट किलोमीटर का विद्युतीरकण पूर्ण* *यात्रियों की सुविधा के लिए जून माह मे मेड़ता रोड जंक्शन पर लगाई गई 02 लिफ्ट* उदयपुर /जयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। उत्तर पश्चिम रेलवे विद्युत विभाग द्वारा आधारभूत परियोजनाओं और यात्रियों की सुविधा के लिए निरंतर कार्य किये जा रहें हैँ। रेलवे पर पर्यावरण अनूकुल रेल संचालन के लिए ब्रॉडगेज लाइनों का विद्युतीकरण का कार्य तीव्र गति के साथ किया जा रहा है। साथ ही यात्रियों की सुविधा हेतु लिफ्ट एवं एस्कलेटर भी लगाए जा रहें हैँ। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार महाप्रबन्धक श्री अमिताभ के कुशल दिशा-निर्देशन में उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेल विद्युतीकरण के कार्य तीव्र गति से किए जा रहे है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर अभी तक 5248 रुट किलोमीटर ब्राडगेज लाइनों का विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जो उत्तर पश्चिम रेलवे के ब्रॉडगेज नेटवर्क का लगभग 95 प्रतिशत है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर 320 रेलसेवाएं विद्युत ट्रैक्शन पर स...

कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में 'एक विद्यार्थी-एक पेड़' संकल्पना को किया साकार

चित्र
 कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में 'एक विद्यार्थी-एक पेड़' संकल्पना को किया साकार  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल, गोगुन्दा, उदयपुर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अन्तर्गत विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर महाविद्यालय द्वारा एक विद्यार्थी-एक पेड़' की संकल्पना के आधार पर द्रव्यगुण विभाग के डॉ. ऋतुराज प्रजापति के निर्देशन में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. दिनेश खत्री, चेयरमेन, कला आश्रम फाउण्डेशन, उदयपुर उपस्थित थे। डॉ. दिनेश खत्री ने बताया कि वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधों का काफी महत्व है, इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाये, ताकि आने वाले समय पर में वातावरण को दुषित होने से बचाया जा सके। बीएएमएस विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में कुल 132 विभिन्न औषधीय पौधो का रोपण किया गया।

नॉन-स्टिकी हेयर ऑयल चुनने की सलाह

चित्र
 नॉन-स्टिकी हेयर ऑयल चुनने की सलाह उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। मैरिको विशेषज्ञ डॉ. शिल्पा वोरा ने मानसून के दौरान बालों की सुरक्षा के लिये हेयर एण्ड केयर ट्रिपल ब्लेंड, नॉन-स्टिकी हेयर ऑयल चुनने की सलाह दी है। भारत में मौसम बदलने के साथ ही बालों पर भी असर पड़ता है। वातावरण में होने वाले बदलाव बालों को नुकसान पहुँचा सकते हैं। गर्मियों में धूप और उमस से बालों की संरचना कमजोर हो सकती है। सर्दियों में हवा की नमी कम रहती है और बाल रूखे होकर टूट सकते हैं। इसी तरह, मानसून के मौसम में ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है और बार-बार बारिश के पानी में भीगने से बाल झड़ते हैं और उन्हें नुकसान होता है। इन सभी वजहों से अक्सर बाल फ्रिजी हो जाते हैं और स्कैल्प गंदा होने के साथ ही ऑयली होने लगता है। मैरिको की मुख्य शोध एवं विकास अधिकारी डॉ. शिल्पा वोरा ने हेयर एण्ड केयर ट्रिपल ब्लेंड नॉन-स्टिकी हेयर ऑयल का इस्तेमाल करने की सलाह देते हुए कहा कि बालों में नियमित रूप से तेल लगाने से उन्हें जरूरी पोषक-तत्व मिलते हैं जिससे बालों को सेहतमंद बनाए रखने में मदद मिलती है। बाल तेल को सोख लेते हैं और यह तेल सर्फे...

पांच पेड़ लगाए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेतपुरा में

चित्र
 पांच पेड़ लगाए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेतपुरा में प्रधानाचार्य श्री योगेंद्र कुमार शर्मा के निर्देशन में पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए उनकी देखभाल छात्र एवं अध्यापक मिलकर करेंगे lइस कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ श्रीमती सुखधा चौधरी, सुशील चौधरी एवं स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे

भिवाड़ी के कुशाग्र फिजिक्स वाला के ऑनलाइन अध्ययन से बने सीए इंटर टॉपर

चित्र
 भिवाड़ी के कुशाग्र फिजिक्स वाला के ऑनलाइन अध्ययन से बने सीए इंटर टॉपर उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। भारत का प्रमुख एड-टेक प्लेटफार्म, फिजिक्स वाला ने मई 2024 की सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल करने का गौरव प्राप्त किया है। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले विद्यार्थी, कुशाग्र रॉय, मूल रूप से सिवान, बिहार से हैं और अभी भिवाड़ी, राजस्थान में रहते हैं। हरियाणा से रोहन गुप्ता ने रैंक -30, सीलमपुर से अरमान खान ने रैंक -48 और महाराष्ट्र से जय संजीव करोशी ने रैंक -49 प्राप्त ; पीडब्ल्यू की ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से अध्ययन करके। फिजिक्स वाला के संस्थापक और सीईओ, आलख पांडेय ने कहा कि कुशाग्र ने पीडब्लू के सीए इंटरमीडिएट उदेश रेगुलर (जी1+जी2) मई 2024 बैच का हिस्सा बनकर ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से इस परीक्षा की तैयारी की। यह उनका पहला प्रयास था। उन्होंने सफलतापूर्वक फाउंडेशन स्तर पार किया, जिसकी तैयारी उन्होंने सीए वाला, पीडब्लू के सीए वर्टिकल की ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से की थी। अपने पिता के सपने को पूरा करने और उनके निरंतर समर्थन से कुशाग्र को सबसे बड़ी प्रेरणा मिली। कुश...

पॉच पेड लगाये

चित्र
 पॉच पेड लगाये जैतपुरा जिला जयपुर के रा,बा,उ,प्रा,विध्यालय के प्रधानाध्यापक,राकेश यादव के निर्देशन म,पर्यावरण सरक्षंण के लिए पॉच पेड़ लगाये इनकी देखभाल,छात्रा- अनुष्का वर्मा,लक्ष्मी बुनकर,प्रीति शाह ,चेतना महावर ,बिभा कुमारी,निशा राजपूत ने इस कार्यक्रम में देखभाल करेगी|इस कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ फतेहकंवर शर्मा,ममता विजय,बबिता गोयल,वंदना शर्मा,पिंकी भावना,प्रेरणा सुमित्रा सैनी ,जानकी ने भाग लिया,

विश्व जनसंख्या दिवस पर सूक्ष्म पुस्तिका का विमोचन

चित्र
 विश्व जनसंख्या दिवस पर सूक्ष्म पुस्तिका का विमोचन उदयपुर जनतंत्र की आवाज। श्रीमेवाड़ सगसजी लोकसेवा संस्थान एवम चित्तौड़ा हस्तशिल्प कला केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष कुंवर विजय सिंह कच्छवाहा कि अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सूक्ष्म कलाकार चंद्र प्रकाश चित्तौड़ा द्वारा निर्मित सूक्ष्म पुस्तिका का विमोचन समाज सेवी ईश्वर लाल कन्नोजिया ने किया। इस अवसर पर विधि सोनी, लक्षिता क कन्नोजिया, महावीर सिंह कच्छवाहा, ऐश्वर्या सिंह कच्छवाहा आदि उपस्थित थे। श्री चित्तौड़ा ने विश्व जनसंख्या दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि पुस्तिका में जनसंख्या नियंत्रण विषय पर 35 पृष्ठ की 1 इंच लघु पुस्तिका सचित्र निर्मित की गई। सभी ने विश्व जनसंख्या की शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए समाजसेवी अतिथि ईश्वर लाल कन्नोजिया को पगड़ी एवं उपरना पहना कर भव्य स्वागत किया गया।

रोटरी क्लब सूर्या ने फतहसागर पर किया पौधा वितरण

चित्र
 रोटरी क्लब सूर्या ने फतहसागर पर किया पौधा वितरण  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। रोटरी क्लब सूर्या द्वारा आज प्रातः फतह सागर पाल पर प्रातः भ्रमण को आने वाले शहर के गणमान्य नागरिकों को वृक्ष लगाओ अभियान के अन्तर्गत विभिन्न पौधों का वितरण किया गया। क्लब अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर चार्टर प्रेसिडेंट पुनीत सक्सेना,क्लब ट्रेनर निधि सक्सेना के साथ कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र अग्रवाल एवं जयश्री बेंजामिन ने विभिन्न फलों एवं फूलों के लगभग 150 से अधिक किस्म के पौधे वितरित किये। जिनमें आम, बादाम, जामुन ,पपीता ,चंपा, कनेर, रातरानी इत्यादि प्रमुख रहे। इस अवसर पर क्लब के सदस्य चेतन शर्मा,अनिका भसीन, करण भसीन,उमेश शर्मा, सुनीता शर्मा, धीरज जोशी, देवेंद्र पुंजावत ने भी पौधा वितरण कार्यक्रम में सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में क्लब सचिव शाहिद हुसैन ने सभी का आभार व्यक्त दिया।

लाडो चली ससुराल,इनरव्हील क्लब ने की आर्थिक सहायता

चित्र
 लाडो चली ससुराल,इनरव्हील क्लब ने की आर्थिक सहायता उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। इनरव्हील क्लब उदयपुर ने आज हिरणमगरी से. 4 स्थित शहर के जरूरतमंद परिवार की बालिका की शादी के अवसर पर अपने लाडो चली ससुराल कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम संयोजिका रश्मि पगारिया के नेतृत्व में आर्थिक सहायता की,शादी संबंधी सामान एवं ढेर सारे उपहार प्रदान कर उसे सुखमय दाम्पत्य जीवन की कामना की। इनरव्हील क्लब अध्यक्ष चन्द्रकला कोठारी ने बताया कि जरूरतमंद बालिका के शुभ विवाह के अवसर पर रश्मि पगारिया,मंजू चौधरी द्वारा नगद राशि तथा 21 साड़िया, ड़ªेसे, चन्द्रकला कोठारी,चन्द्रप्रभा मोदी,क्लब सचिव सीमा चंपावत,रेखा जैन,बेला जैन,सुनयना जैन,बबीता जैन,कांता जोधावत,सरला बांठिया,मींरा मजूमदार,श्रीमती यशवन्त भंसाली द्वारा अनेक गिफ्ट आईटम दिये गये। चंपावत ने बताया कि प्रोग्राम कन्वीनर रश्मि पगारिया ने भी अपने दो वर्ष के कार्यकाल में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये। इस प्रकार के कार्यक्रम के तहत लाडो को भविष्य में भी केाई आवश्यकता होगी तो उसे पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। क्लब द्वारा की गई सहायता को देखकर वहां उपस...

महाराजा भोग - प्रीमियम वेज थाली ने राजस्थान का पहला आउटलेट का उदयपुर में उद्घाटन 30 दिन 30 अलग खाने का आनंद अब उदयपुर में भी मिलेगा- आशीष माहेश्वरी

चित्र
 महाराजा भोग - प्रीमियम वेज थाली ने राजस्थान का पहला आउटलेट का उदयपुर में उद्घाटन   30 दिन 30 अलग खाने का आनंद अब उदयपुर में भी मिलेगा- आशीष माहेश्वरी  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। महाराजा भोग प्रीमियम वेज थाली, जो अपने शानदार और प्रामाणिक भारतीय भोजन अनुभव के लिए प्रसिद्ध है, उदयपुर में अपने नए प्रीमियम वेज थाली आउटलेट के भव्य उद्घाटन की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा है। यह राजस्थान का पहला और कंपनी का 10वां आउटलेट है। महाराजा भोग शानदार स्वाद और पारम्परिक फल्वेवर्स के साथ रॉयल ब्रोंज थाली के लिए जाना पहचाना नाम है जो भारत की समृद्ध और विविध पाक विरासत कला का अनुभव करवाता है। इसमें सावधानीपूर्वक तैयार किए गए शाकाहारी व्यंजनों का एक शानदार गुलिश्तां है, जिनमें से प्रत्येक को देश के विभिन्न क्षेत्रों के जीवंत स्वादों का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। महाराजा भोग के संस्थापक और प्रबंध निदेशक आशीष माहेधरी ने अपने नए आउटलेट के बारे में खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "हम महाराजा भोग के शाही स्वाद को उदयपुर, राजस्थान में लाकर रोमांचित हैं। यह एक बहुप्रतीक्षित...