मोहर्रम के मद्देनजर जिला शांति समिति की बैठक एसपी ने समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

मोहर्रम के मद्देनजर जिला शांति समिति की बैठक एसपी ने समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिये निर्देश उदयपुर, 12 जुलाई। आगामी मोहर्रम पर्व के मद्देनजर शुक्रवार को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देशन में जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में जिला शांति समिति एवं जुलूस आयोजकों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में छड़ी मिलन एवं ताजिए के जुलूस के दौरान सामान्य व्यवस्थाओं के संदर्भ में चर्चा हुई तथा शांति समिति सदस्यों, जुलूस के आयोजकों एवं मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों के सुझावों के आधार पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को व्यवस्थाओं हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। बैठक के दौरान एसपी गोयल ने चर्चा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर अनर्गल अफवाहें फैलाने वाले असामाजिक तत्व देश के दुश्मन है। ऐसे लोगों से सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है। साथ ही अफवाह फैलाने वालों के बारे में तत्काल पुलिस-प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने आह्वान किया कि छड़ी मिलन एवं ताजिए के जुलूस के दौरान वॉलिंटियर्स सक्रिय सहभागिता निभाएं। जुलूस को अनुशासनपूर्वक संपन्न कर...