कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में 'एक विद्यार्थी-एक पेड़' संकल्पना को किया साकार

 कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में 'एक विद्यार्थी-एक पेड़' संकल्पना को किया साकार 



उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल, गोगुन्दा, उदयपुर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अन्तर्गत विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर महाविद्यालय द्वारा एक विद्यार्थी-एक पेड़' की संकल्पना के आधार पर द्रव्यगुण विभाग के डॉ. ऋतुराज प्रजापति के निर्देशन में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. दिनेश खत्री, चेयरमेन, कला आश्रम फाउण्डेशन, उदयपुर उपस्थित थे। डॉ. दिनेश खत्री ने बताया कि वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधों का काफी महत्व है, इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाये, ताकि आने वाले समय पर में वातावरण को दुषित होने से बचाया जा सके। बीएएमएस विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में कुल 132 विभिन्न औषधीय पौधो का रोपण किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार