सीकर मे सावित्री बाई फुले की पुण्यतिथि पर 1127युवाओं ने किया रक्तदान, 310 मातृ शक्ति व 375 जनप्रतिनिधियों का हुआ अभिनंदन।

सीकर मे सावित्री बाई फुले की पुण्यतिथि पर 1127युवाओं ने किया रक्तदान, 310 मातृ शक्ति व 375 जनप्रतिनिधियों का हुआ अभिनंदन। पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री फुले की 127वीं पुण्यतिथि पर रविवार को सीकर के सीआर मैना मैरिज गार्डन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, मातृशक्ति वंदन व जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित हुआ। फुले ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश सैनी ने बताया की सैनी समाज एवम राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के तत्वाधान में संभाग स्तरीय कार्यकर्म में 1127 युवाओं ने रक्तदान किया गया जबकि आयोजित समारोह में 310 मातृशक्ति व 375 जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया। सीकर संभाग प्रभारी नरेश मिटावा ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मिलन, ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश सैनी, सैनी समाज के अध्यक्ष राजकुमार दईया, रामलाल सैनी, राधाकिशन चौबदार, नरेश मिटावा ,सुनील घोराणा आदि ने सावित्री बाई फुले के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलन एवम पुष्प अर्पित करके किया ।जिला अध्यक्ष सुनील घोराणा ने बताया की कार्यक्रम मे...