संदेश

मार्च 10, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीकर मे सावित्री बाई फुले की पुण्यतिथि पर 1127युवाओं ने किया रक्तदान, 310 मातृ शक्ति व 375 जनप्रतिनिधियों का हुआ अभिनंदन।

चित्र
 सीकर मे सावित्री बाई फुले की पुण्यतिथि पर   1127युवाओं ने किया रक्तदान, 310 मातृ शक्ति व 375 जनप्रतिनिधियों का हुआ अभिनंदन। पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री फुले की 127वीं पुण्यतिथि पर रविवार को सीकर के सीआर मैना मैरिज गार्डन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, मातृशक्ति वंदन व जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित हुआ। फुले ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश सैनी ने बताया की सैनी समाज एवम राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के तत्वाधान में संभाग स्तरीय कार्यकर्म में 1127 युवाओं ने रक्तदान किया गया जबकि आयोजित समारोह में 310 मातृशक्ति व 375 जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया। सीकर संभाग प्रभारी नरेश मिटावा ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मिलन, ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश सैनी, सैनी समाज के अध्यक्ष राजकुमार दईया, रामलाल सैनी, राधाकिशन चौबदार, नरेश मिटावा ,सुनील घोराणा आदि ने सावित्री बाई फुले के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलन एवम पुष्प अर्पित करके किया ।जिला अध्यक्ष सुनील घोराणा ने बताया की कार्यक्रम मे...

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने तू है शक्ति का किया लोकार्पण

चित्र
 दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने तू है शक्ति का किया लोकार्पण उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान उदयपुर शाखा के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में तू है शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  संस्थान की शाखा प्रभारी साध्वी सुश्री भागीरथी भारती ने बताया कि संस्थान के संचालक दिव्य गुरु श्री आशुतोष जी महाराज के मार्गदर्शन में श्संतुलनश् प्रकल्प के अंतर्गत स्वाभिमान नामक अभियान श्तू ही शक्तिश् का वैश्विक लॉन्च किया गया हैए जिसका उद्देश्य 21वीं सदी की नारी को भी यह आभास कराना है कि उसमें भी वैदिक संस्कृति की नारियों की तरह समस्त शक्तियां विद्यमान है बस आवश्यकता है इसे जागृत करने कीए जिसे आत्म जागृति के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है उन्होंने बताया इसी के तहत सेक्टर 14 स्थित ओदिच्य समाज की धर्मशाला में इस कार्यक्रम का आयोजन जिला महिला मोर्चा बीजेपी अध्यक्ष श्रीमती अलका मुंदडाए गाइनेकोलॉजिस्ट अरावली हॉस्पिटल डॉ संगीता गुप्ताए एचओडी दंत रोग सर्जरी विभाग गीतांजलि हॉस्पिटल डॉ शालू बंसलए डीएसपी उदयपुर श्रीमती चेतन भाटी एवं औदिच्य समाज अध्यक्...

सेना भर्ती आवेदन मार्गदर्शन कैम्प 11 से

चित्र
 सेना भर्ती आवेदन मार्गदर्शन कैम्प 11 से उदयपुर । भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती को लेकर चल रही आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया के संबंध में मार्गदर्शन देने सेना के अधिकारी संभाग के विभिन्न जिलों में कैम्प करके युवाओं को जानकारी देंगे। मेजर आगस्टस ने बताया कि 11 मार्च को सुबह 10 बजे सलूम्बर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में शिविर होगा। दोपहर 3 बजे डूंगरपुर जिले के राउमावि व आईटीआई, 12 मार्च को सुबह 10 बजे आईटीआई बांसवाड़ा, 2 बजे राजकीय महाविद्यालय बांसवाड़ा, 3 बजे विद्यानिकेतन उमावि बांसवाड़ा में शिविर होगा। 13 मार्च को सुबह 10 बजे एवं 2 बजे राउमावि प्रतापगढ़, 3 बजे आईटीआई प्रतापगढ़, 14 मार्च को सुबह 10 बजे महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय चित्तौड़गढ़ तथा दोपहर 2 बजे आईटीआई चित्तौडगढ़ में कैम्प होगा। इसमें युवाओं को आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी।

स्वदेशी शिल्प मेले का पूर्व मंत्री प्रतिनिधि विनोद पांडेय ने किया शुभारंभ

चित्र
 स्वदेशी शिल्प मेले का पूर्व मंत्री प्रतिनिधि विनोद पांडेय ने किया शुभारंभ पट्टी। तहसील मुख्यालय पर कस्बे के मेला ग्राउंड में रविवार को स्वदेशी शिल्प मेले का शुभारंभ सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के प्रतिनिधि विनोद पांडेय के द्वारा फीता काटकर किया गया।जानकारी के लिए बता दें कि स्वदेशी शिल्प मेले में खादी, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, गिफ्ट, जड़ीबूटी एवं ग्रामोद्योग के नामचीन दुकानदारों का भव्य समागम नगर के मेला मैदान में हुआ है। मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री प्रतिनिधि ने कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने का स्वरूप बताते हुए देश के सभी नागरिकों के आत्मनिर्भर वाली तस्वीर का मेला बताते हुए उन्होंने अयोजको एवं क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान पुरोहित श्याम शंकर द्विवेदी जी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सनातनी रीति रिवाज से ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई। आपको बता दें  जेएमडी स्वदेशी शिल्प मेला हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एवं कंज्यूमर का आयोजन आर एम मेमोरियल चैरिटेबुल ट्रस्ट के द्वारा किया गया ...

श्रीमद भागवत कथा का श्रवण कर भक्त हुए भाव विभोर*

चित्र
 *श्रीमद भागवत कथा का श्रवण कर भक्त हुए भाव विभोर* पट्टी। पट्टी तहसील क्षेत्र के सदहा गांव में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा में शनिवार को श्रद्धालुओं का विशाल हुजूम दिखाई दिया । कथा वाचक देवी निधि शास्त्री ने भगवान श्री कृष्ण तथा राधा के प्रेम का वर्णन करते हुए भक्ति भाव का भी विस्तार से वर्णन किया । संगीतमयी कथा को सुनकर जहां भक्त भाव विभोर हो गए वही महिलाएं नाचते गाते हुए नजर आई।   तहसील क्षेत्र के सदहा में स्थित निर्मला राम अजोर यादव फार्मेसी कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है । शनिवार को कथावाचक देवी निधि शास्त्री ने प्रेम और भक्ति के विषय पर अपने मुखारविंद से लोगों को भाव विभोर कर दिया, जिससे मौजूद श्रद्धालु भाव विभोर होकर झूमने लगे और महिलाएं नृत्य करने लगी। *भावुक हुए जिला पंचायत सदस्य विजय यादव* जिला पंचायत सदस्य विजय यादव ने श्रीमद् भागवत कथा में लोगों के भावनाओं के उमड़े हुए ज्वार को देखकर खुद को नहीं रोक पाए और संबोधित करते हुए लोगों के प्रति आभार प्रकट किया उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य और प्रारब्ध है कि क्षेत्र की जनता आम जनमानस बुजुर...

युवा सम्मेलन समिति के तत्वाधन् मे बदायूं मे हुआ युवा सम्मेलन

चित्र
 युवा सम्मेलन समिति के तत्वाधन् मे बदायूं मे हुआ युवा सम्मेलन  आज बदायूं क्लब मे युवा सम्मेलन समिति द्वारा एक युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका विषय  - राष्ट्र निर्माण मे युवाओं की भूमिका  रहा है  सम्मेलन मे मुख्य वक्ता के रूप मे आरएसएस के प्रांत संघचालक श्री शशांक भाटिया जी ने अपना विषय प्रतिपादित् किया  कार्य क्रम की अध्यक्षता डॉक्टर अनमोल ने की कार्यक्रम् मे मुख्या अतिथि के रूप मे युवा समाजसेवी शिवम् प्रताप सिंह रहे  विशिष्ठ अतिथि विभाग प्रचारक विशाल ने युवाओ की राष्ट्र निर्माण मे भूमिका की ओर ध्यान आकर्षित किया  सम्म्मेलन का संचालन डॉक्टर विशाल ने किया तथा जिला विधार्थी प्रमुख डॉक्टर् जीवन सरस्वत जिला कार्यवाह् मून जिला प्रचारक घनश्याम सह जिला कार्यवाह मनोज सह विभाग कार्यवाह जगजीवन् रहे

समाजबंधुओं के सहयोग से ही धुणी का विकास संभव - मेंशन*

चित्र
 *समाजबंधुओं के सहयोग से ही धुणी का विकास संभव - मेंशन* रानी पाली। नाडोल के निकटवर्ती ढालोप गांव स्थित मेघवाल समाज के आराध्य श्री रघुनाथ पीर धुणी प्रांगण मे रविवार को आयोजित श्री रघुनाथपीर धुणी एवं मेघवाल समाज महासभा विकास न्यास ढालोप के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो के शपथ ग्रहण समारोह मे 11 परगण 360  गांवो के समाजबंधुओ ने भाग लिया। श्री रघुनाथ पीर धुणी एवं मेघवाल समाज महासभा विकास न्यास के सचिव एडवोकेट श्रीपाल मेघवाल जूणा ने बताया कि नव निर्वाचित अध्यक्ष मुन्नालाल मेंशन ढारिया सचिव श्रीपाल मेघवाल, कोषाध्यक्ष मगाराम सोनल का समाजबंधुओं द्वारा साफा व माल्यार्पण कर बहुमान किया गया चुनाव अधिकारी बुद्धाराम परिहारिया एवं नारायणलाल हटेला ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई गई नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुन्नालाल मेंशन ने कहा कि समाजबंधुओं के सहयोग से ही धुणी का विकास संभव है सचिव श्रीपाल मेघवाल ने कहा कि ट्रस्ट का आधुनिकरण एवं 1988 से चले आ रहे विवादो को समाप्त करने की हर संभव प्रयास कर समाज को एकीकरण करने के लिए प्रयास करेगे। शपथ ग्रहण में गोदावास बायोसा मंदिर एवं श्...

पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 पेड़ लगाएं

चित्र
 खेवांश सैनी पुत्र श्री अनील कुमार सैनी, वार्ड नंबर 8, होली गेट के पास ( चोमू) ने अपने दादा मदन लाल सैनी एवम दादी रुकमां देवी की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 पेड़ लगाएं इनकी देखभाल इसकी माताजी श्रीमती कृष्णा सैनी करती है

गांधी दर्शन यात्रा में भाग लेने के लिए सीकर जिले का दल रवाना

चित्र
 गांधी दर्शन यात्रा में भाग लेने के लिए सीकर जिले का दल रवाना राजस्थान सरकार के 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत शांति एवं अहिंसा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा दिनांक 10 से 15 मार्च तक जयपुर से गुजरात क्षेत्र में आयोजित गांधी दर्शन यात्रा में भाग लेने के लिए सीकर जिले से राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के 11 सदस्यीय दल राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर से रवाना हुआ इस दल को इंद्रा शर्मा सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग सीकर बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर,नेमीचंद सैनी डबल जो शांति एवं अहिंसा विभाग सीकर ने विभिन्न जानकारियां प्रदान कर दल को रवाना किया गया । यह दल राज्य स्तरीय दल में शामिल होकर पोरबंदर, द्वारिका, सोमनाथ, स्टैचू ऑफ यूनिटी सहित अनेक स्थानो पर गांधी दर्शन संबंधी जगहो का भ्रमण करेंगे और जानकारियां प्राप्त करेंगे सीकर जिले के दल में कला महाविद्यालय कटराथल सीकर के रोवर स्काउट  श्यामरथ , राजेन्द्र महला ,रोहित जांगिड़, रामलाल, मरुधर ओपन रोवर कू के रोवर लखन बावरिया, अब्दुल कलाम ओपन रोवर कू  पचार के रोवर युवराज भारती   राजेश्वर दयाल...

किड्स,मिस्टर, मिस एवं मिसेज आइकॉन इंडिया-2024 का दो दिसीय इंटरनेशनल कार्यक्रम 28 से

चित्र
 किड्स,मिस्टर, मिस एवं मिसेज आइकॉन इंडिया-2024 का दो दिसीय इंटरनेशनल कार्यक्रम 28 से उदयपुर। शाइनिंग ब्यूटी आईकॉन की ओर से आगामी 28 और 29 मार्च को डाकन कोटडा रोड स्थित रामया रिसोर्ट में किड्स,मिस्टर मिस एवं मिसेज आइकॉन इंडिया-2024 का इंटरनेशनल कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें बॉलीवुड कलाकार एवं सेलिब्रिटी भी भाग लेंगे। इस संबंध में रविवार को प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए क्वीन ऑफ़ इंडिया की ट्रॉफी जीत चुकी एवं शाइनिंग ब्यूटी आईकॉन कंपनी की निदेशक डॉ.भाग्यश्री सांखला एवं उनके पति डॉ. अभिजीत सांखला ने बताया कि आयोजन में बॉलीवुड सेलिब्रिटी हेराफेरी हंगाम की रिमी सेन, स्टार प्लस कलाकार कबीर सिंह एवं इन्टरनेशनल ग्रुमर सार्थक चौधरी भाग लेंगे। 28 मार्च को ग्रूमिंग सेशन जबकि 29 मार्च को टैलेंट सेशन एवं ग्रैंड फिनाले होगा। इस आयोजन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं।

खाटू श्याम जी मेले के लिए यात्राओं की सुविधा हेतु सिरसा-जयपुर स्पेशल रेल सेवा (1 तरफा) का संचालन*

चित्र
 *खाटू श्याम जी मेले के लिए यात्राओं की सुविधा हेतु सिरसा-जयपुर स्पेशल रेल सेवा (1 तरफा) का संचालन* जयपुर। रेलवे द्वारा खाटू श्याम जी मेले के लिए यात्राओं की सुविधा हेतु सिरसा-जयपुर स्पेशल रेल सेवा (1 तरफा) का संचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 04723, सिरसा-जयपुर स्पेशल रेल सेवा दिनांक 11.03.2024 को सिरसा से 05.30 बजे रवाना होकर 16.00 जयपुर पहुंचेगी। यह रेल सेवा डीग, भट्टू, मंडी आदमपुर, हिसार, सतरोड़, हांसी, भवानी खेड़ा, भिवानी, चरखी दादरी, झारली, कोसली, रेवाड़ी, कुंड, अटेली, नारनौल, निजामपुर मिर्जापुर, डाबला, नीम का थाना, कांवट, श्रीमाधोपुर, रींगस, गोविंदगढ़ मलिकपुर, चौमू सामोद, नींदड़ बेनाड, और ढेहर का बालाजी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेल सेवा में 10 साधारण श्रेणी व दो गार्ड डिब्बों सहित कल 12 डिब्बें होंगे।

गीतकार साहिर लुधियानवी और संगीतकार रवि शंकर शर्मा के गीतों की लगी झड़ी युगल गीतों ने जमाया रंग, चली म्यूजिकल मस्ती की बयार

चित्र
 गीतकार साहिर लुधियानवी और संगीतकार रवि शंकर शर्मा के गीतों की लगी झड़ी  युगल गीतों ने जमाया रंग, चली म्यूजिकल मस्ती की बयार अर्बुदा वरिष्ठ नागरिक क्लब ने दी संगीतकार और गीतकार को श्रद्धांजलि भारतीय शास्त्रीय तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का जन्मदिन मनाया उदयपुर, । अर्बुदा वरिष्ठ नागरिक क्लब ने रविवार को दिन में मशहूर गीतकार साहिर लुधियानवी प्रसिद्ध संगीतकार रविशंकर शर्मा को उनकी जयंती और पुण्यतिथि मनाकर गीतों से श्रद्धांजलि दी।  उस्ताद जाकिर हुसैन का जन्मदिन मनाया। अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर आज वरिष्ठ नागरिकों ने गीतकार और  संगीतकार के संगीत से सजे गानों की प्रस्तुति देखकर वातावरण को संगीतमय बनाया। संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि नारायण सालवी ने मेरे चांद और सितारों की आर्टिस्ट कुमार अशोक ने बांसुरी पर धुन प्रस्तुत की शैलेंद्र सेन ने जाने वह कैसे लोग थे हिम्मत सिंह सिसोदिया ने एक रास्ता है जिंदगी, विश्व प्रभा पण्डया ने संसार से भागे फिरते हो विनू वैष्णव  मिलती है जिंदगी में अंबालाल साहू ने कभ...

मोदी के नेतृत्व में भारत आज अर्थव्यवस्था में पांचवें नंबर में आया है अमित शाह

चित्र
 मोदी के नेतृत्व में भारत आज अर्थव्यवस्था में पांचवें नंबर में आया है अमित शाह उदयपुर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मुंबई में इंडिया ग्लोबल फोरम के वार्षिक निवेश शिखर सम्मेलन एनएक्सटी 10 को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का हर नागरिक जानता है कि साल 2004 से 2014 तक जब केंद्र में सोनिया-मनमोहन की सरकार थी, उस दौरान देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें नंबर पर थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने बीते 10 वर्षों में देश की अर्थवस्था को 5वें नंबर पर लाने का काम किया है। ऐसे में इस बात को मान लेना चाहिए कि मोदी अपने तीसरे टर्म में देश की अर्थव्यवस्था को तीसरे नंबर पर लाने में जरूर सफल होंगे। साल 2014 से पहले 10 साल पहले तक देश की अर्थव्यवस्था की हालत जर्जर थी, निवेशकों का भरोसा उठ गया था, लेकिन आज अमृतकाल में अर्थव्यवस्था भी मजबूत हुई है तथा भारत का आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता भी बढ़ी है। आज अमृतकाल में 2024 का लोकसभा चुनाव भी नजदीक है। ऐसे में चुनावी समर में विपक्षियों को करारी मात देने के लिए भारतीय राजनीति के चाणक्य एक बार फिर से मोदी सरकार की उपलब्धियों के ...

17वां अंतरराष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित 132 जोड़े तय 4 विदेश में रह रहे समाज बंधुओ की शादी हुई तय --

चित्र
 17वां अंतरराष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित 132 जोड़े तय 4 विदेश में रह रहे समाज बंधुओ की शादी हुई तय -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! दिनांक 10 मार्च 2024 गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान के युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया एडवोकेट ने बताया कि गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान के द्वारा परशुराम भवन सेक्टर 4 विद्याधर नगर में 17वां अंतर्राष्ट्रीय विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया परिचय सम्मेलन की मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार दिया कुमारी ने दीप प्रज्वलन एवं युगल दर्पण का विमोचन कर शुरुआत की , प्रदेश अध्यक्ष विजय हरितवाल ने बताया कि परिचय सम्मेलन में भारत के सभी राज्यों के विवाह योग्य युवक युवती ने परिचय दिया साथ ही विदेश में रहने वाले समाज बंधु जैसे स्वीडन अमेरिका ऑस्ट्रेलिया कतर इंग्लैंड से भी युवक युवती ने वर्चुअल माध्यम से परिचय दिया परिचय सम्मेलन में समाज को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने परिचय सम्मेलन की आवश्यकत बताया कि समाज में एकल परिवार की वजह से एक दूसरे से जुड़ने का परिचय सम्मेलन ही सबसे बढ़िया माध्यम है योग्य युवक युवती को अपन...

मुख्य सचिव ने ली समीक्षा बैठक, दिए निर्देश - विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मान

चित्र
 मुख्य सचिव ने ली समीक्षा बैठक, दिए निर्देश - विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मान उदयपुर, । मुख्य सचिव सुधांश पंत ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से समीक्षा बैठक ली। इसमें सचिवालय के अधिकारी के साथ ही संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर्स तथा विभागीय अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, एसीईओ ताहिर अंजुम सहित विभागीय अधिकारी सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीडियो कांफ्रेन्स हॉल में मौजूद रहकर वीसी में शामिल हुए।  मुख्य सचिव ने फाइलिंग सिस्टम, फाइलिंग डिस्पोजल टाइमिंग, ई-फाइलिंग की समीक्षा करते हुए फाइलों के निस्तारण समय को लगातार कम करने पर जोर दिया। जनसुनवाई एवं संपर्क पोर्टल पर प्राप्त परिवेदनाओं के निस्तारण की जिले वार जानकारी ली। आमजन की समस्याओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति और उपलब्धियों की जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए पाबंद किया। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों क...

उत्तर पश्चिम रेलवे, प्रधान कार्यालय में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे, प्रधान कार्यालय में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया* उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोति किये गये। ‘‘अभी नही तो कभी नहीं‘‘ थीम पर नुक्कड़ नाटक, काव्य पाठ, मनोरंजक खेलो का आयोजन किया गया इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण, लैगिंक समानता, कामगारो तथा पुरूष प्रधान क्षेत्रो में महिलाओ की सक्रिय भागीदारी जैसे महिला प्रधान विषयो पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमो की अध्यक्षता श्रीमति भावना शर्मा, प्रमुख वित्तीय सलाहकार, उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा की गयी। प्रतियोगिता में विजेता महिला कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया तथा इन कार्यक्रमो मे 150 महिलाओ ने भागीदारी की। सभी उपस्थित महिलाओ को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। उल्लेखनीय है कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में उत्तर पश्चिम रेलवे का गांधीनगर जयपुर स्टेशन मेन लाइन पर स्थित प्रथम स्टेशन है जो कि महिलाओं द्वारा संचालित ...

डिप्टी एसपी चेतना भाटी महिला शक्ति काव्य रत्न की मानद उपाधि से सम्मानित

चित्र
 डिप्टी एसपी चेतना भाटी महिला शक्ति काव्य रत्न की मानद उपाधि से सम्मानित अंतराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में रही अव्वल उदयपुर, 10 मार्च। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं कवयित्री चेतना भाटी को नेपाल की संस्था शब्द प्रतिभा बहु क्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन द्वारा महिला शक्ति काव्य रत्न सम्मान से नवाजा गया है।  सीआईडी जोन उदयपुर में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में पदस्थापित भाटी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नेपाल की सु-विख्यात साहित्यिक संस्था द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला शक्ति कविता प्रतियोगिता 2024 में कविता के माध्यम से भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया गया है। जैसलमेर की मूल निवासी कवियत्री भाटी को महिला शक्ति काव्य रत्न की मानद उपाधि सम्मान स्वरूप प्रदान की गई। संस्थान के अध्यक्ष आनंद गिरी मायालु ने कवियत्री भाटी को संस्थान की ओर से सम्मान पत्र जारी कर शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। चयन समिति की सदस्य सचिव चरना कौर ने बताया कि नेपाल, भारत, यूएस तथा तंजानिया की सहभागिता में आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत के 20 राज्य...

मानव को प्रकृति की आवश्यकता है प्रकृति को मानव की नहीं’- डॉ. सतीश शर्मा

चित्र
 ‘मानव को प्रकृति की आवश्यकता है प्रकृति को मानव की नहीं’- डॉ. सतीश शर्मा   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल भूपाल नोबल्स स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त सहायक वनरक्षक डॉ. सतीश शर्मा ने प्राणी शास्त्र विभाग के विद्यार्थियों को जैव विविधता, उसके संरक्षण एवं सतत् विकास के बारे में विस्तृत जानकारियाँ दी। डॉ शर्मा ने राष्ट्रीय वन दिवस पर पारिस्थितिकी तंत्र में छोटे से छोटे जीव की महत्वता को समझाया एवं जैव - विविधता को संरक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास पर बल दिया। यह व्याख्यान हाइब्रिड मोड पर था ताकि देश के विभिन्न क्षेत्रों के विद्यार्थी इस व्याख्यान से लाभान्वित हो सके। यह आयोजन अधिष्ठाता डॉ. रेणु राठौड़, सह-अधिष्ठाता डॉ रितु तोमर तथा विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता राठौड़ के दिशा निर्देशन में हुआ। डॉ अभिमन्यु सिंह राठौड़, डॉ.सबिहा सिंधी, मोनिका राजावत एवं निरजा शेखावत इस व्याख्यान में उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन रिद्धिमा शक्तावत एवं डॉ.ज्योत्सना शेखावत ने किया ।  बीएन् संस्थान के कार्यक...

सर्वाइकल स्वास्थ्य पर सफलतापूर्वक वेबिनार

चित्र
 सर्वाइकल स्वास्थ्य पर सफलतापूर्वक वेबिनार  उदयपुर। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एसोसिएशन आफ फार्मास्युटिकल टीचर्स ऑफ इड़ि‌या (एपीटीआई)की तरफ से बीएन कॉलेजऑफ फार्मेसी एवं गीतांजली इंस्टिट्यूटऑफ फार्मेसी द्वारा सर्वाइकल हेल्थ: एक महिला का स्वास्थ्य के शीर्षक पर वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमे एपीटीआई के नेशनल प्रेसिडेंट प्रो मिलिन्द उमेकर एवं एपीटीआई कि वुमन फोरम कन्वेनर प्रो वंदना पत्रावले अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, इस अवसर पर डॉ मोनिका माहेश्वरी ने मां सरस्वती की वंदना के साथ सेमिनार में उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों डॉ दीपा गुप्ता डॉ पीयुष शर्मा, डॉ कमल सिंह राठौड़, डॉ विशाल गर्ग, डॉ संगीता आसीजा एवं डॉ राहुल गर्ग का स्वागत किया।वेबिनार के आयोजक प्रो अंजू गोयल ने बताया कि वेबिनार में 250 से अधिक महिलाओ और स्टॉफ ने हिस्सा लिया। वेबिनार में डॉ नीलम काबरा, स्त्री रोग विशेषज्ञ के द्वारा सर्वाइकल कैंसर एवं उसके लिए लगने वाले टिके के महत्व पर चर्चा की। संयोजक डॉ अंजू गोयल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया के वैक्सीन बालिकाओं के लिए ही नहीं, बालकों के लिए भी जरूरी है, उसके ...

मीरा कन्या महाविद्यालय में स्कूटी वितरण

चित्र
 मीरा कन्या महाविद्यालय में स्कूटी वितरण राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में स्कूटी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि कार्यक्रम जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षामंत्री, राजस्थान सरकार बाबूलाल खराड़ी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, अध्यक्ष जिला भाजपा, रविन्द्र श्रीमाली, जिला प्रमुख श्रीमती ममता पंवार थी। प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि स्कूटी वितरण छात्राओं के परिश्रम के सम्मान के साथ प्रोत्साहन भी है। मुख्य अतिथि बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि स्वतन्त्रता की लड़ाई में आदिवासियों का अमूल्य योगदान है। उन्होनें कालीबाई भील के बलिदान का उदाहरण देकर छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

दा लेडीज क्लब के मान मनुहार पर गदगद हो उठी दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा*

चित्र
 कमल शर्मा, दौसा  *दा लेडीज क्लब के मान मनुहार पर गदगद हो उठी दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा* दौसा । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वार्ड ऑफ़ ऑनर के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित एसपी रंजीता शर्मा बतौर मुख्य अतिथि दा लेडीज क्लब फर्स्ट टावर दौसा पहुंची और यहां दौसा जिले की 21 महिला शख्सियतों का सम्मान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दा लेडीज क्लब चेयरपर्सन सारिका शर्मा ने की। अपने उद्बोधन के दौरान पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने कहा कि दा लेडीज क्लब पहुंचकर उन्हें अपार आनंद की अनुभूति हो रही है और वे यहां दा लेडीज क्लब से जुड़ी महिलाओं से मिलकर काफी गदगद हो उठी है। इस मौके पर उन्होंने अपने जीवन संघर्ष से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया और महिलाओं को कठिन परिस्थितियों में भी लगातार संघर्ष करते रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम संयोजक सुशील कुमार शर्मा एवं दा लेडीज क्लब की चेयरपर्सन सारिका शर्मा ने पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। तकरीबन दो घंटे चले इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा कार्यक्रम की शुरुआत से अंत तक मौजूद रही। महाशिवरात्रि जैसे बड...