तीन दिवसीय शेखावाटी ओपन शतरंज टूर्नामेंट आयोजित* *अमित शर्मा बने शेखावाटी शतरंज चैंपियन*

*तीन दिवसीय शेखावाटी ओपन शतरंज टूर्नामेंट आयोजित* *अमित शर्मा बने शेखावाटी शतरंज चैंपियन* लक्ष्मणगढ़, 18 दिसम्बर । स्वर्गीय श्री सीताराम नंदलाल साबू स्मृति पंचम शेखावाटी ओपन शतरंज टूर्नामेंट साबू भवन में *डॉ. नगेंद्र सिंह नाथावत* प्राचार्य तोदी कॉलेज के मुख्यातिथ्य एवंं *प्रभु दयाल काबरा* अध्यक्ष लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद सूरत की संरक्षकता में आयोजित हुई । प्रतियोगिता में शेखावाटी के करीब 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया। *अमित शर्मा* लक्ष्मणगढ़ शेखावाटी शतरंज चैंपियन घोषित किए गए जिन्हें 5100 रुपए, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। द्वितीय पुरुस्कार में फतेहपुर के *विमल नागोरी* को 3100 रुपए, मोमेंटो एवंं प्रशस्ति पत्र दिया गया। लक्ष्मणगढ़ के *सुधांशु झाकल* तृतीय रहे। संजय कदम चतुर्थ एवं पंचम अनिल सोनी श्री माधोपुर रहे। इनके अलावा दसवें स्थान तक के खिलाड़ियों को भी नगद पुरुस्कार दिए गए। कोषाध्यक्ष *राधेश्याम जांगिड़* के साथ अतिथियों ने पुरुस्कार में शेष खिलाड़ियों को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र दिए। बालक वर्ग में चिराग सुरेका प्रथम एवं बालिका वर्ग में पूजा सेन सरदारशहर ...