संदेश

दिसंबर 18, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तीन दिवसीय शेखावाटी ओपन शतरंज टूर्नामेंट आयोजित* *अमित शर्मा बने शेखावाटी शतरंज चैंपियन*

चित्र
 *तीन दिवसीय शेखावाटी ओपन शतरंज टूर्नामेंट आयोजित* *अमित शर्मा बने शेखावाटी शतरंज चैंपियन* लक्ष्मणगढ़, 18 दिसम्बर । स्वर्गीय श्री सीताराम नंदलाल साबू स्मृति पंचम शेखावाटी ओपन शतरंज टूर्नामेंट साबू भवन में *डॉ. नगेंद्र सिंह नाथावत* प्राचार्य तोदी कॉलेज के मुख्यातिथ्य एवंं *प्रभु दयाल काबरा* अध्यक्ष लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद सूरत की संरक्षकता में आयोजित हुई ।       प्रतियोगिता में शेखावाटी के करीब 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया। *अमित शर्मा* लक्ष्मणगढ़ शेखावाटी शतरंज चैंपियन घोषित किए गए जिन्हें 5100 रुपए, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। द्वितीय पुरुस्कार में फतेहपुर के *विमल नागोरी* को 3100 रुपए, मोमेंटो एवंं प्रशस्ति पत्र दिया गया। लक्ष्मणगढ़ के *सुधांशु झाकल* तृतीय रहे। संजय कदम चतुर्थ एवं पंचम अनिल सोनी श्री माधोपुर रहे। इनके अलावा दसवें स्थान तक के खिलाड़ियों को भी नगद पुरुस्कार दिए गए। कोषाध्यक्ष *राधेश्याम जांगिड़* के साथ अतिथियों ने पुरुस्कार में शेष खिलाड़ियों को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र दिए। बालक वर्ग में चिराग सुरेका प्रथम एवं बालिका वर्ग में पूजा सेन सरदारशहर ...

अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राज्य स्तरीय कथाकार सम्मेलन

चित्र
 जयपुर / बीकानेर 19 दिसम्बर । अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राज्य स्तरीय कथाकार सम्मेलन चार भागों उद्घटान सत्र, कथा लेखन: चुनोतियाँ और दायित्व, तकनीकी सत्र और समारोप सत्र में भाग लेने हेतु बीकानेर से कथाकार मोनिका गौड़, सुधा आचार्य, मनीषा आर्य सोनी, राजाराम स्वर्णकार और इंजी.आशा शर्मा ने भाग लिया । कथाकार सम्मेलन जयपुर में होटल अर्जुन पैलेस, न्यू सांगानेर मार्ग के सभागार में सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक कथा लेखन की संभावनाएं, आज की कहानी का परिदृष्य आदि विषयों पर विभिन्न सत्रों में सार्थक चर्चा हुई।           सरस्वती वंदना शिवराज भारतीय ने की ।स्वागत उद्बोधन देते हुए अध्यक्ष डॉ.अन्नाराम शर्मा ने इस आयोजन हेतु विस्तार से बताया । कार्यक्रम में पहले सत्र की अध्यक्षता डॉ. कमला गोकलानी अजमेर ने की । मुख्य अतिथि प्रबोधकुमार गोविल जयपुर थे। विशिष्ठ वक्ता श्रीमती कैलाश कौशल जोधपुर थी । संचालन केशव शर्मा जयपुर ने किया ।           प्रथम तकनीकी सत्र , कथा लेखन सम्भावनाएं का संचालन विष्णु शर्मा हरिहर, कोटा ने किया । इस सत्र की अध्यक्षता हनुमा...

प्रदेश में अपराधियों के हौसलें बुलंद, पुलिस खो चुकी है जनता का विश्वास - कर्नल राज्यवर्धन जयपुर ग्रामीण सांसद ने शुक्रवार रात्रि को पूरानी सब्जी मंडी में हुई लूट की घटना की ली जानकारी राठौड़ से मिले मृतक विकास प्रजापति के परिजन जयपुर रेंज आईजी उमेश चन्द्र दत्ता से दुरभाष पर बात कर घटनाक्रम के खुलासे की माँग कहा :- राज्य सरकार जनता की सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी भूल चुकी है

चित्र
 प्रदेश में अपराधियों के हौसलें बुलंद, पुलिस खो चुकी है जनता का विश्वास - कर्नल राज्यवर्धन जयपुर ग्रामीण सांसद ने शुक्रवार रात्रि को पूरानी सब्जी मंडी में हुई लूट की घटना की ली जानकारी राठौड़ से मिले मृतक विकास प्रजापति के परिजन जयपुर रेंज आईजी उमेश चन्द्र दत्ता से दुरभाष पर बात कर घटनाक्रम के खुलासे की माँग कहा :- राज्य सरकार जनता की सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी भूल चुकी है कोटपूतली, 18 दिसम्बर 2022 जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कस्बे के पूरानी सब्जी मंडी पहुँचकर शुक्रवार देर रात्रि इलैक्ट्रीक की दुकान में हुई लूट व फायरिंग की घटना की जानकारी ली। स्थानीय व्यापारियों से मुलाकात करते हुए राठौड़ ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश की कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है। अपराधी बैखोफ होकर जनता की मेहनत की कमाई लूट रहें है और पुलिस हाथ मल रही है। यहां पर हुई घटना को देखकर लगता है अपराधी बड़ी फुरसत में थे और उन्हें पुलिस का कौई खौफ नहीं था। स्थिति यह रही है कि अपराधियों के फायर करने पर पुलिस द्वारा जवाबी फायंिरग भी नहीं की गई। सरकार ने पुलिस के हाथ बांधे हुए ...

कुशलगढ़ भगवान महावीर वह राम वन में गए बन गए चाय वाला प्रधानमंत्री बन सकता है* *दिगंबर 108 मुनि श्री* *श्रुतधर नंद जी महाराज*

 *कुशलगढ़ भगवान महावीर वह राम वन में गए बन गए चाय वाला प्रधानमंत्री बन सकता है* *दिगंबर 108 मुनि श्री*  *श्रुतधर नंद जी महाराज* *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट* रविवार को स्थानीय उप कारागृह में विचाराधीन बंदियों को प्रवचन देते हुए महाराज श्री ने कहा कि जो *वन में गए वह बन गए महावीर स्वामी भगवान राम वन में गए* *जब चाय वाला नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन सकता है* हमें भी मनुष्य उतार दिए हैं हम भी जीवन को सफल बना सकते हैं उन्होंने कहा कि पूर्व कर्म के फल हमें आज भुगतने पड़ते हैं हम ऐसा कर्म करें अपने जीवन में आने वाला समय हमारा बहुत अच्छा गुजरे और कहा कि एक अच्छा इंसान बनने के लिए आप सबसे पहले अपनी बुरी आदत को छोड़ दें एक बुरे आदमी को उसकी बुरी आदत ही उसे बुरा बनाती है आपके अंदर जो भी बुरी आदत है उस जल्द से जल्द छोड़ दें उसके बाद आप एक अच्छे इंसान बन सकते हैं कर्म व्यक्ति को कभी नहीं छोड़ता हमें अच्छे कर्म करने चाहिए आप जिसके साथ रहेंगे उसका असर आपको निश्चित रूप से जीवन में आएगा हम अच्छे इंसान के पास अच्छी बातों का सुनेंगे तो हम अच्छा कार्य करेंगे माता पिता और गुरुजनों का सम्मा...

दिसनाऊ के 20 स्काउट गाइड सदस्य जंबूरी में जाएंगे

चित्र
दिसनाऊ के 20 स्काउट गाइड सदस्य जंबूरी में जाएंगे राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दिशनाऊ के 20 स्काउट गाइड सदस्य 18वी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में भाग लेने के लिए रोहट पाली 27दिसंबर को जाएंगे ।       जंबूरी की तैयारी हेतु तैयारियां जोरों से चल रही है । तैयारी स्काउट मास्टर सुशील कुमार शर्मा एवं गाइड कैप्टन शांति स्वामी के निर्देशन में चल रही है तैयारी बांसो की कटिंग, कलर, गैजेट ,झोपड़ी, पेंटिंग व जंबूरी के लिए मार्च पास्ट, ब्लॉक प्रिंटिंग, मॉडल तैयार करना, कलर पार्टी, स्किन ओ रामा, प्रदर्शनी सहित अनेक तैयारी की जा रही हैं जिसमें स्काउट सुरेश कुमार दानोदिया, निखिल शर्मा ,जयदीप, कुशाल ,मोहित ,मोहित लामोरिया , आइस जांगिड़, नितेश शर्मा एवं गाइड्स वर्षा ,शिवानी, रुचिका, अंकिता,प्रियंका ,गुंजन ,मनीषा ,नेहा यह सभी स्काउट एवं गाइड जंबूरी में जाएंगे व उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे । पूरे दल को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ व प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट रामनिवास शर्मा व पंचायत समिति नेछवा क...

बिहार समाज संगठन का बैठक सम्पन्न* *बसंत पंचमी पर होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा*

चित्र
 *बिहार समाज संगठन का बैठक सम्पन्न*   *बसंत पंचमी पर होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा*   जयपुर 18 दिसम्बर । बिहार समाज संगठन की ओर से बनीपार्क स्थित गुलाब उधान समिति, बसंत मार्ग पर साधारण सभा का बैठक आयोजित किया गया । आगामी कार्यक्रम को देखते हुए कुछ समय के लिए चुनाव को आगे बढा दिया गया है । बैठक में मुख्य चर्चा बसंत पंचमी पर होने वाले कार्यक्रम सरस्वती पूजा पर किया गया । जिसमें समाज के संस्थापक दिलीप कुमार महतो ने बताया कि सरस्वती पूजा को कैसे भव्य रूप दें । आम नागरिक कैसे जोड़े । संजय शुक्ला ने सदस्य जोडो अभियान पर अपना विचार व्यक्त किए । पवन शर्मा ने कहा कि समाज के लिए टोल फ्री नम्बर की सख्त जरूरत है । जिससे आम नागरिक को समाज से जुड सके । अपना समस्या समाज के साथ शेयर कर सके । साथ ही उपस्थित सदस्यगण, छोटू मंडल,संजीव कुमार सिंह, हरेन्द्र कुमार चौरसिया, विनोद यादव, जलेश्वर जी, रघुवीर राय, विनोद कुमार निराला, राज कुमार सिंह, मुरारी सिंह, आनंद शर्मा, ललित दास, विजय कश्यप, शेषनाथ तिवाड़ी एवं कार्यकारिणीगण और कार्यकर्ता सुझाव दिए, बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । इसके ...

प्रतिभाओं को प्रोत्साहन बेहद जरूरी अशोका कोचिंग संस्थान में प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन

चित्र
 प्रतिभाओं को प्रोत्साहन बेहद जरूरी  अशोका कोचिंग संस्थान में प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन कोटपूतली, 18 दिसम्बर 2022  विधार्थियों में जागरूकता पैदा करने के उद्धेश्य से रविवार को कस्बा स्थित अशोका कोचिंग संस्थान में प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें क्रमश: प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सारिका गुप्ता को 5100, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कमल महलावत को 2100 व तृतीय स्थान पर रहे सतपाल चौधरी को 1100 रूपये की राशि भेंटकर पुरूस्कृत किया गया। साथ ही राजस्थान विश्वविधालय द्वारा जयपुर में आयोजित अन्तर महाविधालय कुश्ती प्रतियोगिता में 65 किलोग्राम महिला वर्ग में स्टेट लेवल पर गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाली ग्राम सुन्दरपुरा निवासी पहलवान अंजू कसाना एवं पुरूष वर्ग में सिल्वर मैडल प्राप्त करने वाले अजय गुर्जर का भी स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर भाग लेते हुए प्रो. विमल यादव, एसआई रमा शंकर, हैड कानि. धर्मपाल, युवा रेवॉल्युशन अध्यक्ष एड. मनोज चौधरी, सत्येन्द्र व सतपाल ने विधार्थियों का उत्साहवर्धन किया। टैक्निकल टीम की ओर से यादराम, रामचन्द्र सैनी...

राज्यसभा सांसद तिवाड़ी को दी जन्मदिवस की बधाई

चित्र
 राज्यसभा सांसद तिवाड़ी को दी जन्मदिवस की बधाई कोटपूतली, 18 दिसम्बर 2022  राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता घनश्याम तिवाड़ी के जन्मदिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल कसाना के नेतृत्व में रविवार को उनके जयपुर स्थित निवास पर पहुंचकर जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही माला, साफा, पुष्प गुच्छ एवं भगवान श्रीराम जन्मभूमि का प्रतीक चिन्ह भेंटकर तिवाड़ी का अभिनंदन किया। इस दौरान भाजपा नेता फूलचंद सैनी, समाजसेवी रतन लाल शर्मा व राजाराम आदि मौजूद थे।

गैस सिलेंडर हुआ लिक, तीन झुलसे कस्बे के सोनी मार्केट का मामला, बड़ा हादसा टला

चित्र
 गैस सिलेंडर हुआ लिक, तीन झुलसे कस्बे के सोनी मार्केट का मामला, बड़ा हादसा टला कोटपूतली, 18 दिसम्बर 2022 जोधपुर के भुंगरा में हुई गैस दु:खांतिका के बाद राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन गैस के सुरक्षित उपयोग को लेकर अभियान तो चला रहे है, लेेकिन क्षेत्र में यह प्रयास ना काफी दिखते हुए नजर आ रहे है। ऐसी ही घटना रविवार शाम कस्बे के सोनी मार्केट में हो गई। गनीमत यह रही कि घटनाक्रम पर काबु पा लेने से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनी मार्केट में दीपक (20) पुत्र कृष्ण कुमार सैनी व विक्रम (22) पुत्र लीलाराम सैनी दोनों निवासी मौहल्ला बड़ाबास एवं हरियाणा के नांगल चौधरी तहसील के ग्राम थनवास निवासी अमित पुत्र जगदीश सोनी ज्वैलर्स की दुकान पर कार्य कर रहे थे। इतने में गैस सिलेंडर लिक होने के कारण उसने आग पकड़ ली। जिससे तीनों झुलस गये। घायलों के हाथ व पैर झुलसने पर उन्हें कस्बा स्थित राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। स्थानीय लोगों की सक्रियता के चलते बड़ा हादसा टल गया। बहरहाल क्षेत्र में आये दिन ऐसी घटनायें सामने आती रहती है। जिन पर नियंत्रण करना बेहद आवश्यक ह...

देश सेवा के लिए सेवाएं दे रहे आगरीया के लाल के 25 वर्ष पूर्ण होने पर मनाएंगे सिल्वर जुबली

चित्र
 देश सेवा के लिए सेवाएं दे रहे आगरीया के लाल के 25 वर्ष पूर्ण होने पर मनाएंगे सिल्वर जुबली प्यारे लाल कुमावत आमेट //पुर्व राज परिवार की तीसरी पीढ़ी का देश सेवा में सेना में तेनात होना गाँव वह परिवार के लिए गर्व की बात है ।गांव के लक्षमण सिह राठौड़ का जन्म 6 जुलाई 1977 में हुआ आपकी पढाई लिखाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आगरिया व आमेंट में हुई सन् 18 दिसम्बर 1997 में यह सिमा सुरक्षा बल में तैनात हुए, इनका कार्य काल गुजरात , जम्मु कश्मीर ,पश्चिम बंगाल, मेघालय , पंजाब, झारखण्ड, उडीसा आदि राज्यों में अपनी सेवाऐं दे चुके हैं तथा 18 दिसम्बर को 25 साल होंगे इस समय उडीसा राज्य के कोरापुट सेक्टर मे अपनी सेवा दे रहे हैं इसी उपलक्ष्य में वह आगरिया गाँव के वाडा राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को मिठाई खिलाकर बडे हर्ष उल्लास के साथ सिल्वर जुबली मनायेगे ।

जोहरी बाजार नमकीन गली 12 गणगौर में निर्माण चालू

चित्र
 जोहरी बाजार नमकीन गली 12 गणगौर में निर्माण चालू जयपुर। 1511बारह गणगौर के चौराहे पर एक मजबूत बिल्डिंग को तोड़ कर निर्माण कार्य चालू कर हैरिटेज निगम को आईना दिखाते हमारी पहले न्यूज में इस की मजबूत बिल्डिंग की फोटो दी गई और अब न्यू निर्माण कार्य चालू हे। क्या निगम कारवाही केरगा ? क्या बिना परमिशन बनेगी कोमरश्यलबिल्डिंग जिसमे होगा व्यापार ? क्या अब सब बना पाएंगे हैरिटेज में बिल्डिंग 

निशुल्क पेंशन सत्यापन एवं सरकारी योजनाएं जन-जन तक शिविर का हुआ आयोजन*

चित्र
 *निशुल्क पेंशन सत्यापन एवं सरकारी योजनाएं जन-जन तक शिविर का हुआ आयोजन* *सोनू इंटरप्राइजेज ईमित्र, तगाला ई कम्युनिकेशन एवं सुरेका ई-मित्र के द्वारा दी गई निशुल्क सेवा* *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा घर घर सरकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है इसके लिए सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी साधुवाद के पात्र हैं - वार्ड पार्षद मधुसूदन दायमा* *लक्ष्मणगढ़* लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा आज एक पेंशन सत्यापन एवं सरकारी योजनाएं जन जन तक पहुंचाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया । *ट्रस्ट प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आज वार्ड नंबर 39 एवं 36 2 वार्डों में एक साथ शिविर का आयोजन किया गया वार्ड नंबर 39 में वार्ड पार्षद मधुसूदन दायमा के सानिध्य में एवं वार्ड नंबर 36 मैं वार्ड पार्षद विनीता पुजारी के सानिध्य में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक पेंशन सत्यापन कैंप का आयोजन किया गया । इस शिविर में वार्ड नंबर 39 में 45 एवं वार्ड नंबर 36 में 25 पेंशन सत्यापन किए एवं साथ साथ 5 चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना मैं पंजीकृत भी किया गया और वृद्धा पेंशन, ...