भाजपा नेता भूदोली ने डॉर टू डॉर जन सम्पर्क अभियान किया

भाजपा नेता भूदोली ने डॉर टू डॉर जन सम्पर्क अभियान किया पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।लोकसभा चुनावों को मध्य नजर रखते हुए एवं आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए पार्टी के आला कमान नेताओं के निर्देशन में भाजपा नेता रघुवीर सिंह तंवर भूदोली के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाटन वाटी क्षेत्र में जनसंपर्क कर स्वामी सुमेधानंद सरस्वती के पक्ष में मतदान करने की अपील की। भूदोली ने मंगलवार को नीमकाथाना जिले के कपिल मंडी से छावनी तक डोर टू डोर जनसंपर्क किया एवं बुधवार को पाटन तहसील के पाटन स्टैंड, कोटपूतली रोड, डाबला रोड पर डोर टू डोर जनसंपर्क करते हुए हसामपुर एवं डाबला क्षेत्र का जन सम्पर्क किया। भूदोली ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को भूदोली, गांवड़ी, गणेश्वर एवं अन्य क्षेत्रों का डोर टू डोर जन संपर्क किया जाएगा।भूदोली भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की एवं उन्होंने बताया कि इस बार भाजपा की सीटें 400 से अधिक आएंगी।इस दौरान सूबेदार पेप सिंह खादरा, बजरंग सिंह तंवर सीआई हसामपुर, हवलदार राम सिंह, टिंकू गांवली, अंकित गणेश्वर, सतवीर भूदोली,सतीश गुर्जर बोपिया, गुमान सिं...