संदेश

अप्रैल 17, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भाजपा नेता भूदोली ने डॉर टू डॉर जन सम्पर्क अभियान किया

चित्र
 भाजपा नेता भूदोली ने डॉर टू डॉर जन सम्पर्क अभियान किया  पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।लोकसभा चुनावों को मध्य नजर रखते हुए एवं आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए पार्टी के आला कमान नेताओं के निर्देशन में भाजपा नेता रघुवीर सिंह तंवर भूदोली के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाटन वाटी क्षेत्र में जनसंपर्क कर स्वामी सुमेधानंद सरस्वती के पक्ष में मतदान करने की अपील की। भूदोली ने मंगलवार को नीमकाथाना जिले के कपिल मंडी से छावनी तक डोर टू डोर जनसंपर्क किया एवं बुधवार को पाटन तहसील के पाटन स्टैंड, कोटपूतली रोड, डाबला रोड पर डोर टू डोर जनसंपर्क करते हुए हसामपुर एवं डाबला क्षेत्र का जन सम्पर्क किया। भूदोली ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को भूदोली, गांवड़ी, गणेश्वर एवं अन्य क्षेत्रों का डोर टू डोर जन संपर्क किया जाएगा।भूदोली भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की एवं उन्होंने बताया कि इस बार भाजपा की सीटें 400 से अधिक आएंगी।इस दौरान सूबेदार पेप सिंह खादरा, बजरंग सिंह तंवर सीआई हसामपुर, हवलदार राम सिंह, टिंकू गांवली, अंकित गणेश्वर, सतवीर भूदोली,सतीश गुर्जर बोपिया, गुमान सिं...

मतदान के बहिष्कार की खबर सुनते ही तहसीलदार ने ग्रामीणों से वार्तालाप की

चित्र
 मतदान के बहिष्कार की खबर सुनते ही तहसीलदार ने ग्रामीणों से वार्तालाप की पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।क्षेत्र के नजदीक ग्राम मोहनपुरा खरकड़ा में पानी नहीं तो वोट नहीं तथा लोकसभा चुनावों के बहिष्कार की खबर सुनकर तहसीलदार मुनेश सर्वा की अगुवाई में प्रशासनिक टीम चौपाल करने पहुंची। पानी की समस्या को लेकर चुनावों में मतदान का बहिष्कार का ऐलान कर चुके ग्रामीणों को तहसीलदार ने पानी के लिए गांव में पानी के टैंकर डलवाने और टैंकर बढ़ाने का आश्वासन दिया । तहसीलदार ने चौपाल के दौरान ग्रामीणों से कहा कि पानी को लेकर आ रही अड़चन पर जलदाय विभाग के अधिकारियों से बात कर समस्या को दूर करवाने के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए ग्रामीणों को सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति के लिए कुछ दिन रुकना पड़ेगा।  पेयजल संकट से जूझ रहे हैं ग्रामीण ग्राम पंचायत बल्लूपुरा के ग्राम मोहनपुरा खरकड़ा में करीब 1500 मतदाता हैं। हर बार इन्हें विकास के नाम पर वोट देना पड़ता रहा है, लेकिन इस बार ग्राम पंचायत बल्लूपुरा के ग्राम मोहनपुरा खरकड़ा के लोगों ने तय कर लिया है कि जब तक कोई पानी का ठोस आधार नहीं मिलेगा तब ...

चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन, 102 चित्र प्रदर्शित

चित्र
 चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन, 102 चित्र प्रदर्शित  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। भूपाल नोबल्स कन्या महाविद्यालय में विश्व कला दिवस के उपलक्ष्य में चित्रकला विभाग द्वारा भूपाल नोबल्स संस्थान के 102वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 102 कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया जिसका उदघाटन कलासंकाय की अधिष्ठाता डॉ शिल्पा राठौड़ ने दीप प्रज़्वलन कर के किया तथा उन्होंने कहा कि कला के माध्यम से रचनात्मकता अभिव्यक्ति और व्यक्तित्व का विकास होता है। छात्रकल्याण अधिष्ठाता डॉ माधवी राठौड़ ने कलाकृतियों की सराहना की इस प्रदर्शनी की आयोजन सचिव डॉ भावना झाला ने बताया की प्रदर्शनी में छात्राओ के द्वारा बनाई 102 कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है। सह आयोजन सचिव डॉ कंचन राठौड़ ने बताया कि विश्व कला दिवस के अवसर पर छात्राओ ने विभिन्न माध्यम एक्रैलिक कलर, वाटर कलर, ऑयल कलर, ड्राय पेस्टल, मिक्समीडिया आदि से सुंदर कलाकृतियों का सृजन किया। प्रदर्शनी में प्राकृतिक सौंदर्य संस्कृति लोक कला सहित राजस्थान के विभिन्न आयामों को चित्रित किया गया है। इस प्रदर्शनी में खुशबू मारू, आफरीन खान, आंचल पाहुजा, आयुषी झ...

आई.पी.आर विज्ञान प्रतियोगिता में विद्या भवन स्कूल को दूसरा स्थान

चित्र
 आई.पी.आर विज्ञान प्रतियोगिता में विद्या भवन स्कूल को दूसरा स्थान उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। प्लाज़मा अनुसन्धान संस्थान , गाँधीनगर द्वारा आयोजित आई.पी.आर. विज्ञान प्रतियोगिता में विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवाली फतेहपुरा के छात्र-छात्राओं ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्पराज सिंह राणावत ने बताया कि यह प्रतियोगिता गीतांजलि इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज में आयोजित की गई थी। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया | इस प्रतियोगिता में शहर के 15 सीबीएसई विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। विद्यालय के लिए यह गर्व की बात इसमें सभी अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया वहीं विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिंदी माध्यम के होने के बावजूद इसमें अपना दूसरा स्थान प्राप्त किया। यह उपलब्धि खास इसलिए है क्योंकि इसमें जितने प्रतिभागियों ने भाग लिया था वह सभी CBSE स्कूल्स थे और QUIZ का मोड भी अंग्रेजी में था फिर भी सभी 15 CBSE स्कूल्स में से विद्या भवन स्कूल के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया व ...

स्वर्ण जयन्ती पर मिलें विद्यार्थियों ने भूली बिसरी यादें की ताजा

चित्र
 स्वर्ण जयन्ती पर मिलें विद्यार्थियों ने भूली बिसरी यादें की ताजा उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। उदयपुर विश्वविद्यालय से 1972-74 में भौतिक विज्ञान विषय में स्नातकोत्तर के शिक्षार्थी 50 वर्ष पूर्ण होने पर अपनी भूली बिसरी यादों को ताजा करने करते हुए आज एक रिसोर्ट में सपरिवार मिलें। कार्यक्रम के संयोजक करण सामोता ने बताया कि 1974 में बिछुड़ने के बाद विभिन्न क्षेत्रों जैसे बैंकिंग, साइंटिफिक रिसर्च, स्पेस रिसर्च, सूचना प्रोद्योगिकी, विद्युत निर्माण ,शिक्षा , कंप्यूटर और रबर उद्योग में महत्वपूर्ण पदांे पर सेवायें दे चुके है। बीएसएनएल, काजरी , मीरा गर्ल्स कॉलेज , राजस्थान बैंक , कॅनरा बैंक , इसरो, एनटीपीसी , पीआरएल , मोदी रबर ,आईबीएम , इनकम टैक्स ,बिरला सीमेंट जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से निवृत्ति के बाद भी सभी अपने अनुभवों से समाज को विभिन्न माध्यमों से लाभान्वित कर रहे है ।अहमदाबाद , पुणे, भीलवाड़ा, जोधपुर से आकर उदयपुर के साथियों के साथ अपने 50 वर्षों के अनुभव साज़ा किए। गीत संगीत , गेम्स और सहभोज का आनंद लिया।

सीए हर्षित जैन विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत

चित्र
 सीए हर्षित जैन विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत उदयपुर, 17 अप्रेल। सीए संस्थान नई दिल्ली, अंतर्राष्ट्रीय मामलों की समिति में उदयपुर के सीए हर्षित जैन को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया। हर्षित 9को उनके अंतरराष्ट्रीय मामलों में उनकी प्रतिभा को देखते हुए बोर्ड में शामिल किया गया। सीए हर्षित जैन ने बताया कि सीए संस्थान नई दिल्ली संस्थान समिति सदस्यों की वैश्विक गतिशीलता को सुविधाजनक बनाने और उनके साथ द्विपक्षीय तकनीकी सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर करके विकासशील देशों में अकाउंटेंसी पेशे को संस्थागत बनाने के लिए योग्यता की पारस्परिक मान्यता को बढ़ावा देने में भी सक्रिय रूप से लगी हुई है और महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आईसीएआई की अंतर्राष्ट्रीय मामलों की समिति अंतरराष्ट्रीय निकायों, विदेशी सरकारों और प्रासंगिक लेखा संगठनों के साथ मजबूत संबंधों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह प्रमुख मंचों पर आईसीएआई का प्रतिनिधित्व बढ़ाकर विश्व स्तर पर चार्टर्ड अकाउंटेंट ब्रांड को बढ़ाने का भी प्रयास करता है। इसके अतिरिक्त, यह आईसीएआई के विदेशी चैप्टर और प्रतिनिधि कार्यालयों के कामकाज को नि...

निःशुल्क गुरुकुल कोचिंग का शुभारंभ

चित्र
 निःशुल्क गुरुकुल कोचिंग का शुभारंभ  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। सावित्री बा फुले पर्यावरण शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में गुरुकुल कॉलेज बुढल कुराबड के परिसर में निशुल्क कोचिंग एवं अभिनंदन समारोह का मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पृथ्वी राज सिंह चौहान ने की‌। मुख्य अतिथि जनार्दन राय नागर विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ शिव सिंह सारंगदेवोत थे। विशिष्ट अतिथि मांगीलाल जोशी , राज्य सभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया एवं सावित्रीबाई फुले पर्यावरण शिक्षण संस्थान के निदेशक दिनेश माली थे।गुरुकुल बुढल की ओर से राज्य सभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया को पगड़ी पहनाकर, उपरणा व शॉल ओढ़ाकर , अभिनंदन पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत अभिनन्दन किया गया ।  निःशुल्क गुरुकुल कोचिंग के लिए अभी तक 110 रजिस्ट्रेशन हुए है। रीट,आर ए एस, पीटीईटी ,बीएसटीसी पटवारी एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया ।जिसकी कक्षाएं 15 अप्रैल2024 से 15 जून 2024तक चलेगी। इन सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालय में तिलक लगाकर मौली एवं गुड से अभिवादन किया गया । निर्देशक दिवाकर माली ने बताया कि निश...

भाजपा राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर की मौजूदगी में हुआ भाजपा में सदस्यता समारोह

चित्र
 भाजपा राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर की मौजूदगी में हुआ भाजपा में सदस्यता समारोह उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशाली विश्व में बढ़ते भारत के स्वाभिमान और आने वाले समय में जिस प्रकार से भारत विश्व गुरु की ओर अग्रसर होता दिख रहा है विश्व की तीसरी ताकत बनने जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता ने तीसरी बार पुनः प्रधानमंत्री बनाने की ठान ली है, प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल में धारा 370 को हटाने तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाने करोड़ों करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण करवा उनकी प्रतिष्ठा का मार्ग प्रशस्त करने वाले जो कहा वह करके दिखाने वाले प्रधानमंत्री से प्रभावित होकर उदयपुर के भाजपा कार्यालय में कांग्रेस एवं अन्य दलों के 72 कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सह प्रभारी विजय राहटकर के सानिध्य में भाजपा परिवार में प्रवेश लिया वह सदस्यता ग्रहण कर राष्ट्रीय हित में भारतीय जनता पार्टी के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। भाजपा ...

लेक सिटी में हार्मोनिका (माउथ ऑर्गन) नि:शुल्क वर्कशॉप 22 अप्रैल से, पंजीकरण आज से

चित्र
 लेक सिटी में हार्मोनिका (माउथ ऑर्गन) नि:शुल्क वर्कशॉप 22 अप्रैल से, पंजीकरण आज से उदयपुर,17 अप्रैल। उदयपुर शहर में पहली बार अनुभवी शिक्षक द्वारा पांच दिवसीय नि:शुल्क हार्मोनिका (माउथ ऑर्गन ) कार्यशाला का आयोजन शहर के शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में 22 अप्रैल से 26 अप्रैल तक शाम 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक किया जाएगा। इस निशुल्क कार्यशाला में भाग लेने के लिए प्रशिक्षणार्थी बुधवार दिन में 3:00 बजे से पंजीकरण करा सकेंगे। पंजीकरण का अंतिम दिन 21 अप्रैल रहेगा। संस्थान के निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यशाला में विगत 52 वर्षों से क्रोमेटिक हार्मोनिका प्ले कर रहे आर्टिस्ट एवं शिक्षक प्रदीप कुमार जैन प्रत्येक वर्ग के प्रशिक्षणार्थियों को अपने गहन लंबे अनुभव के आधार पर हार्मोनिका (माउथ ऑर्गन) की बारीकियां समझाते हुए बेसिक प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। विवेक अग्रवाल ने बताया कि आर्टिस्ट प्रदीप कुमार जैन 10, 12,और 24 छिद्र वाले हार्मोनिका को बहुत ही अनुभव के साथ प्ले करते हैं उन्हें इस हार्मोनिका( माउथ ऑर्गन) की संपूर्ण बारीक...