संदेश

जुलाई 14, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माल गाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से निचे उतरे

चित्र
 आसलपुर, जोबनेर के पास गुढा फाटक पर शनिवार सुबह 5 बजे माल गाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से निचे उतरे ,, जयपुर से फुलेरा, अजमेर  की ओर जाने वाली सारी गाड़िया लेट हुई

अंतरितक्ष में भारत की नई उड़ान, चांद की ओर रवाना हुआ हमारा चंद्रयान....

 अंतरितक्ष में भारत की नई उड़ान, चांद की ओर रवाना हुआ हमारा चंद्रयान....

ट्रेलर ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, एक महिला की मृत्यु

चित्र
 ट्रेलर ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, एक महिला की मृत्यु कोटपूतली, 14 जुलाई 2023   कस्बे के डाबला रोड़ पर शुक्रवार दोपहर एक ट्रेलर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शे में बैठी एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने यहाँ के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकोंं ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार रेणू (32) पत्नी राकेश योगी निवासी ढ़ाणी बागवाली कोटपूतली एक ई-रिक्शे में बैठकर जा रही थी। तभी डाबला रोड़ पर कुमावत ट्रेडिंग कम्पनी के सामने ई-रिक्शा व ट्रेलर में एक्सीडेंट हो गया। दुर्घटना में ई-रिक्शे में बैठी महिला रेणू गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका महिला के शव को राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। जबकि ई-रिक्शा चालक विजय सिंह (50) पुत्र गुरुदयाल यादव निवासी बखराना थाना पनियाला का ट्रोमा सैन्टर में उपचार जारी है।

पीसीसी सदस्य मोदी ने क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया

चित्र
 पीसीसी सदस्य मोदी ने क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया  पाटन(के के धांधेला):-निकटवर्ती  ग्राम ठिकरिया में शीतल क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन पीसीसी सदस्य सुमित मोदी ने फिता काट कर किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि सरपंच कैलाश मीणा ,चला सरपंच श्याम लाल वर्मा , व शीशराम रहे। क्रिकेट प्रेमियों व ग्रामीणों ने सुमित मोदी का फूल मालाएं व साफा पहनाकर स्वागत किया। प्रतियोगिता के आयोजक तुलसीराम वर्मा व रोहिताश ने बताया की उदघाटन मैच जसिकाबास और लोहरवाड़ा के बीच खेला गया जिसमें लोहरवाड़ा की टीम विजय रही। प्रतियोगिता में क्षेत्र की 20 टीमें भाग ले रही है जिसमें विजेता टीम को 11 हजार व उपविजेता टीम को 5100 रुपए का इनाम दिया जाएगा। उदघाटन कार्यक्रम में एडवोकेट अनिल काजला, रामकुवांर वर्मा, लालचंद वर्मा, श्रीराम, फूलचंद काजला,रामजीलाल वर्मा,कालूराम पंच,राजेंद्र वर्मा,राजकुमार वर्मा,रघुवीर, विजेंद्र, नरेश टेलर, ,प्रकाश,रामदास ,हरिदास,श्रवण काजला, घासीराम सैनी, ,जवाहर मल,कालूराम वर्मा सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने प्रदेश की कार्यकारिणी का गठन किया

चित्र
 समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने प्रदेश की कार्यकारिणी का गठन किया पाटन(के के धांधेला):-समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बिरजानंद यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार प्रदेश कार्यकारिणी एवं अग्रिम संगठनों के पदाधिकारियों का गठन कर प्रथम सूची जारी की है। जिसमें ऋतुराज शर्मा एवं नन्नू खां को प्रदेश उपाध्यक्ष, विनोद कुमार एडवोकेट को प्रदेश मुख्य महासचिव एवं उमा प्रताप सिंह को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है। वही शैलेंद्र अवस्थी को प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं हेमेंद्र गर्ग को प्रदेश प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया है। कमलेश तिवाड़ी, भवरू खां, जगदीश कांकरेलिया, रमेश चंद यादव, हेमंत कुमार शर्मा, मुकेश कुमार, यादव कुमार सोनी, रामरतन यादव, एहसान अली, गिर्राज प्रसाद शर्मा, समय सिंह चौधरी को प्रदेश सचिव तथा महेंद्र कुमार बंजारा, जगदीश पटेल, शिशुपाल मीणा, दिनेश मालवीय, उदय कुमार, रमाशंकर खरारी, सुरेंद्र भार्गव, व कंचन लाल मीणा को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। श्रीमती वंदना यादव को समाजवादी महिला सभा का प्रदेश अध्यक्ष, मनमोहन मीणा एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष,...

विद्यालय में किया वृक्षारोपण*

चित्र
 *विद्यालय में किया वृक्षारोपण* *जुगराजपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं विद्यालय परिवार एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्काउट ग्रुप द्वारा पंचायत समिति सदस्य बन्ना लाल गुर्जर सरपंच प्रतिनिधि बिशन सिंह शेखावत की वह विद्यालय के प्राचार्य एवं सहायक जिला कमिश्नर स्काउट रोहिताश यादव के सानिध्य में नीम बैर आंवला लेसवा बेलपत्र रोहिडा खेजड़ा आदि फलदार व छायादार वृक्ष लगाए गए इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि बिशन सिंह शेखावत ने कहा कि अबकी बार राजस्थान में अच्छा मानसून है इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगाकर वृक्षारोपण करना चाहिए साथ ही वृक्षारोपण में सजावटी पौधों की जगह फलदार और छायादार पेड़ लगाना चाहिए जिससे पशु पक्षियों के लिए भी लाभ हो सके उपसरपंच हरीश कुलदीप विद्यालय विकास समिति अध्यक्ष जय प्रकाश गुर्जर मुरारी लाल गुर्जर दिनेश कुमावत, विद्यालय के स्काउट सदस्य उपस्थित रहे विद्यालय के स्काउट गाइड प्रभारी गोपाल राम यादव ने वृक्षारोपण का महत्व बताया साथ ही गाइड प्रभारी श्रीमती अंजू चौधरी ने छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार के उपयोगी पेड़ों के बारे में जानकारी प्रदान की इस अवसर पर पंचायत शिक्...