पीसीसी सदस्य मोदी ने क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया पाटन(के के धांधेला):-निकटवर्ती ग्राम ठिकरिया में शीतल क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन पीसीसी सदस्य सुमित मोदी ने फिता काट कर किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि सरपंच कैलाश मीणा ,चला सरपंच श्याम लाल वर्मा , व शीशराम रहे। क्रिकेट प्रेमियों व ग्रामीणों ने सुमित मोदी का फूल मालाएं व साफा पहनाकर स्वागत किया। प्रतियोगिता के आयोजक तुलसीराम वर्मा व रोहिताश ने बताया की उदघाटन मैच जसिकाबास और लोहरवाड़ा के बीच खेला गया जिसमें लोहरवाड़ा की टीम विजय रही। प्रतियोगिता में क्षेत्र की 20 टीमें भाग ले रही है जिसमें विजेता टीम को 11 हजार व उपविजेता टीम को 5100 रुपए का इनाम दिया जाएगा। उदघाटन कार्यक्रम में एडवोकेट अनिल काजला, रामकुवांर वर्मा, लालचंद वर्मा, श्रीराम, फूलचंद काजला,रामजीलाल वर्मा,कालूराम पंच,राजेंद्र वर्मा,राजकुमार वर्मा,रघुवीर, विजेंद्र, नरेश टेलर, ,प्रकाश,रामदास ,हरिदास,श्रवण काजला, घासीराम सैनी, ,जवाहर मल,कालूराम वर्मा सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।