समाचार पत्र में प्रकाशित खबर "मंदिर मार्ग को बंद नहीं किए जाने का आश्वासन धरना समाप्त "पूर्णतया भ्रामक है

जयपुर आज दिनांक 29 सितंबर, 2023 के समाचार पत्र में प्रकाशित खबर "मंदिर मार्ग को बंद नहीं किए जाने का आश्वासन धरना समाप्त "पूर्णतया भ्रामक है । संतों एवं श्रद्धालुओं द्वारा दिया जा रहा धरना यथावत जारी है।श्री पापड़ वाले मंदिर के महंत महामंडलेश्वर श्री राम सेवक दास जी महाराज की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। जब तक सरकार के द्वारा लिखित आश्वासन नहीं मिलेगा धरना जारी रहेगा। भ्रामक समाचार प्रकाशित करने वालों से इस आंदोलन का कोई संबंध नहीं है। आंदोलन बाबत मंदिर प्रवक्ता मीठालाल सामोता द्वारा जारी समाचार ही प्राधिकृत है। सही समाचार निम्न प्रकार से है 🌹भ्रामक समाचार खंडन,आवश्यक सूचना🌹 सभी भक्तों को सूचित करना है कि वन विभाग द्वारा नाहरगढ़ अभ्यारण्य की आड़ में मंदिर श्री पापड़ वाले हनुमान जी की यज्ञशाला व पार्किंग क्षेत्र, प्राचीन श्री पापडेश्वर महादेव मंदिर के मार्ग को अवरूद्ध कर दिए जाने से प्राचीन मंदिर बचाओ संघर्ष समिति द्वारा श्री महाराज जी की सानिध्य में व आप सबके सहभागिता से मंदिर श्री पापड़ वाले हनुमान जी की यज्ञशाला के पास दिनांक 7️⃣-9️⃣-2️⃣0️⃣2️⃣3️⃣ से शांतिपूर्ण...