संदेश

अक्टूबर 21, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आज सजेगा माता रानी की दरवार

चित्र
 आज सजेगा माता रानी  की दरवार  जयपुर । दुर्गा पूजा महोत्सव की ओर से  नवरात्रा में माता दुर्गा रानी की भव्य आयोजन किया गया । पूजा समारोह के भव्य रूप देने के लिए पूरी तैयारी हो गई है ।  दुर्गा पूजा महोत्सव के आयोजक रामेश्वर सिंह ने बताया कि नवरात्रा की महा षष्ठी के पूजन के साथ शुभारंभ हुआ ।  विश्वकर्मा स्थित रोड नम्वर 14 ,अजमेर दिल्ली बाई पास पर माँ दुर्गा की पॖतिमा बैठा कर पूजा अर्चना किया गया | दुर्गा पूजा षष्टी दिन शुकॖवार 20 अक्टूबर से शुभारंभ हुआ । पूजा समारोह विजय दशमी के दिन सम्पन्न होगा । इस साल पहली बार 24 घंटे मातारानी के दर्शन के लिए खुले रहेंगे। आज माता रानी की दरवार सजाने के साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन हुआ ||  सुनिल मिश्रा  ने बताया कि आज से यहां  बड़ी संख्या श्रृद्धालू ने भाग लेंगे । इस बार भीड़ उमड़ने की सम्भावना ज्यादा है । जिससे भीड़ एक जगह एकत्रित नही हो इसके लिए स्वयंसेवक की अहम भूमिका होगा 

सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश मीणा भराला ने आम जन से अपील की

चित्र
 सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश मीणा भराला ने आम जन से अपील की पाटन।(कृष्ण सैनी धांधेला):-नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश मीणा भराला ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों में जो उम्मीदवार इस घोषणा पत्र का समर्थन करते हैं उस उम्मीदवार के पक्ष में हमारा समर्थन रहेगा। हमने  जो घोषणा पत्र तैयार किया है यह जनता के हित लिए तैयार किया है। हमारे घोषणा पत्र के अनुसार   युवाओं का अपराधीकरण रुकना चाहिए, रोज़गार के खत्म होते स्थाई साधन छोटी खेती व पशुपालन बचने चाहिए, नदी नाले जोहड़ तालाब चरागाह जंगल फिर बहाल हों , पर्यटन से रोजगार की अपार संभावनाओं को साकार कर इलाका  फिर से खुशहाल हो व इसके साथ 1 बांसियाल (खेतड़ी)लैपर्ड कंजरवेशन व लैपर्ड सफारी 2 बलेश्वर,(नीमकाथाना)लैपर्ड कंजरवेशन रिजर्व व लैपर्ड सफारी 3 मनसा माता ( उदयपुर वाटी) लैपर्ड कंजर्वेशन रिज़र्व व लैपर्ड सफारी लवकुश वाटिका, इसके अलावा ऐतिहासिक ,धार्मिक  व पर्यटक स्थल  खेतड़ी में विवेकानंद स्मारक,खेतड़ी किला, अजीत सागर बांध,नीमकाथाना में गणेश्वर ,बालेश्वर ,टपकेश्वर ,बागे...

दशहरा मैदान कोटा श्री राम रंगमंच पर स्थानीय कलाकारों की संस्था श्री राघवेंद्र कला संस्थान के तत्वावधान में आज रामलीला का सप्तम दिवस

चित्र
 कोटा  ।दशहरा मैदान कोटा श्री राम रंगमंच पर स्थानीय कलाकारों की संस्था श्री राघवेंद्र कला संस्थान के तत्वावधान में आज रामलीला का सप्तम दिवस है। संस्था निदेशक बृजराज ने बताया बताया कि संस्था 1976 से निरंतर रामलीला का मंचन करती आ रही है।इस वर्ष का संपूर्ण मेला अधिकारी वर्ग के हाथ में है तथा रामलीला देखने तथा आरती उतारने जब अधिकारीगण आते हैं तो वह मंचन की प्रस्तुति, समाचार पत्रों से प्राप्त जानकारी एवं बेठी दर्शक दीर्घा को देखकर प्रसन्न होते हैं तथा नित्य पत्रों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं की कौन सा पत्र कितना शिक्षित है तथा क्या व्यवसाय करता है।  शहर में 7 दिन से फिर राघवेंद्र कला संस्थान के कलाकारों द्वारा एक आध्यात्मिक माहौल बनाया हुआ है इसके पीछे कलाकारों की कड़ी तपस्या एवं मेहनत है। श्रेष्ठ रामलीला के लिए बेहतरीन अभिनय क्षमता के साथ-साथ अनुशासन होना अत्यंत आवश्यक है। संस्था आरंम्भ से ही अनुशासन प्रिय रही है। यहां जिन भी लोगों को जो भी जिम्मेदारी दी जाती है वह उसे बखूबी पूरा करते हैं फिर चाहे वह वरिष्ठ कलाकार हो अथवा महिला कलाकार। एक दूसरे को प्रेम तथा सम्मान ...