आज सजेगा माता रानी की दरवार

आज सजेगा माता रानी की दरवार जयपुर । दुर्गा पूजा महोत्सव की ओर से नवरात्रा में माता दुर्गा रानी की भव्य आयोजन किया गया । पूजा समारोह के भव्य रूप देने के लिए पूरी तैयारी हो गई है । दुर्गा पूजा महोत्सव के आयोजक रामेश्वर सिंह ने बताया कि नवरात्रा की महा षष्ठी के पूजन के साथ शुभारंभ हुआ । विश्वकर्मा स्थित रोड नम्वर 14 ,अजमेर दिल्ली बाई पास पर माँ दुर्गा की पॖतिमा बैठा कर पूजा अर्चना किया गया | दुर्गा पूजा षष्टी दिन शुकॖवार 20 अक्टूबर से शुभारंभ हुआ । पूजा समारोह विजय दशमी के दिन सम्पन्न होगा । इस साल पहली बार 24 घंटे मातारानी के दर्शन के लिए खुले रहेंगे। आज माता रानी की दरवार सजाने के साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन हुआ || सुनिल मिश्रा ने बताया कि आज से यहां बड़ी संख्या श्रृद्धालू ने भाग लेंगे । इस बार भीड़ उमड़ने की सम्भावना ज्यादा है । जिससे भीड़ एक जगह एकत्रित नही हो इसके लिए स्वयंसेवक की अहम भूमिका होगा