संदेश

जुलाई 7, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ थोई की कार्यकारिणी मीटिंग आयोजित

चित्र
 भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ थोई की कार्यकारिणी मीटिंग आयोजित स्थानीय संघ थोई में आज कार्यकारिणी की बैठक प्रधान झाबर मल बींवाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण का संकल्प लिया, विद्यालयों में स्काउट गाइड के सुचारू संचालन के लिए प्रयास करने हेतु विचार किया, 21 से 26 जुलाई तक ग्रुप विजिट कार्यक्रम, आय व्यय वार्षिक अधिवेशन के बारे में चर्चा की गई, सुवालाल कुमावत सचिव, गिरधारी लाल सैनी, घासीराम वर्मा, बजरंग लाल जाट, रामकरण वर्मा, कैलाश चंद सोनी, रमेश चंद्र कोयल, संतोष कुमार शर्मा रामप्रसाद भास्कर सहित कई स्काउट गाइड पदाधिकारी उपस्थित थे।

खरताना में मनरेगा कार्य में 7 लाख 49 हजार सरकारी राशी दुरुपयोग का आक्षेप* सामाजिक अकेषण भौतिक सत्यापन से निकाल

चित्र
 खरताना में मनरेगा कार्य में 7 लाख 49 हजार सरकारी राशी दुरुपयोग का आक्षेप*  सामाजिक अकेषण भौतिक सत्यापन से निकाल   जमनेश आमेटा राजस्थान उदयपुर मावली  तहसील की खरताना ग्रामपंचायत में मनरेगा एक्ट 2005 की धारा 17 एवं मनरेगा एक्ट लेखा परीक्षा नियम 2011 के प्रावधानों के अनुसार राज्य सरकार ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों में  सामाजिक अंकेक्षण  ग्रामसभा में मनरेगा कार्य पर लाखों रुपऐ राशि का दुरुपयोग के आक्षेप मिले.  ब्लॉक संसाधन रिसोर्स पर्सन ललित नारायण आमेटा के अनुसार वित्तीय वर्ष 1 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक  द्वितीय छ माही सामाजिक अंकेक्षण राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार आयोजित हुई, मनरेगा कार्यों का  सामाजिक अंकेक्षण टीम द्वारा किए गए कार्यस्थल का  भौतिक सत्यापन कि रिपोट एवं संबंधित  कार्यों का प्रतिवेदन ग्रामसभा  में प्रस्तुत किया गया. मनरेगा के छ कार्या पर छ माह मे 13 लाख 72 हजार सात सो गुणसाठ रूपये राशि व्यय हई.   मनरेगा विभागीय कार्य में कनिष्ठ अभियंता, जलसंसाधन विभाग ...

महिलाओं ने कहा न पहनेंगे और न पहनाएंगे पेरावणी

चित्र
 महिलाओं ने कहा  न पहनेंगे और न पहनाएंगे पेरावणी    सुनील कुमार मिश्रा राजस्थान उदयपुर मृत्यु के बाद सभी कार्यक्रम सवा महीने मे समाप्त करेंगे, बाहरवें का धूप केवल परिवार के सदस्य ही लगाएंगे  पूर्बिया कलाल समाज की बैठक में समाज सुधार व विकास के कई निर्णय लिए जब महिला शक्ति समाज में आगे आ कर समाज सुधार की बात करतीं हैं तो उस समाज के विकास कि सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। इससे बढ़िया समाज सुधार और महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण नहीं हो सकता है। बैठक में एक स्वर में सभी महिलाओं ने कहा की मांगलिक कार्यों में पेरावणी न पहनेगी और न  ही पहनाएंगे।पेरावणी पियर पक्ष से केवल सगा भाई,बहिन व मामीया ससुर हीं लाएंगे। बाकी सभी लोग नकद राशि लिफाफे में पैक कर दे सकेंगे। महिलाओं का कहना है की पेरावणी में अनावश्यक कपड़े आते हैं जो अलमारी की शोभा बढ़ाते हैं जबकि नकद राशि आने से कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग मिलेगा। उपस्थित सभी महिलाओं ने हाथ खड़े करके समर्थन दिया। परिवार में किसी की मृत्यु हो जाने से समाज सवा ग्यारह महीने तक आए दिन कोई न कोई कार्यक्रम होते रहते हैं ।जिससे परिवार क...

भू माफिया द्वारा मंदिर माफी जमीन को बेचान कर आम जनता से करोड़ों रुपए की ठगी

चित्र
 भू माफिया द्वारा मंदिर माफी जमीन को बेचान कर आम जनता से करोड़ों रुपए की ठगी  जयपुर आमेर तहसील के गांव लक्ष्मी नारायणपुरा घोलिया स्टैंड रेडा की ढाणी दौलतपुरा में कुछ भूमाफियाओं द्वारा आम जनता को गुमराह कर मंदिर माफी जमीन को बेचान कर पट्टे जारी कर लोगों के मकान बनवा दिए गए तथा करोड़ों रुपए की मंदिर माफी जमीन बेचकर आम जनता के साथ  धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है  जानकारी के अनुसार लक्ष्मी नारायण मंदिर की मंदिर माफी जमीन को संतोष देवी योगेश टिगलके नेतृत्व में गोपाल बागडा सुनील बागड़ा बाबूलाल नागर  ने आम जनता को गुमराह कर मंदिर माफी जमीन के बास बदनपुरा फकीरों की डूंगरी गृह निर्माण समिति से पट टा बनवाकर आमजन को बेचकर कॉलोनी बसादी गई है गुमराह आम जनता को अपने साथ हुई ठगी का आज तक  तक भनक नहीं होने दी गई है इस संबंध में बोधू महाराज लक्ष्मी नारायण मंदिर पुजारी के पुत्र खेमचंद शर्मा द्वारा उपरोक्त मंदिर माफी जमीन पर जयपुर जिला कलेक्टर से स्टे प्राप्त किया गया तब जाकर मामले का खुलासा हुआ तथा इस संबंध में पुलिस थाना दौलतपुरा में एक परिवार भी दर्ज किया गया जिस पर आ...

वार्षिक वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रगति की ओर मिशनहरित क्रांति संबल

चित्र
 वार्षिक वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रगति की ओर मिशनहरित क्रांति संबल -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! राजस्थान होउसिंग बोर्ड कॉलोनी इंदिरा गांधी नगर, जगतपुरा में *मिशन हरित* के तहत इस वर्ष का वृक्षारोपण कार्यक्रम दिनांक, 27/06/25, से प्रारंभ किया जा चुका है। अभियान के चौथे चरण में डा.अशोक दुबे ने बताया कि सर्व समाज सेवा समिति द्वारा आज दिनांक 07 जुलाई का वृक्षारोपण  सेक्टर 3/, MB, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (के डी हार्डवेयर) के सामने ग्रीन बेल्ट में किया गया। जिसमें गुलमोहर, कचनार, करंज  के पौधों को  रोपित किया गया। एवं केसिया, नीम, सेमल,  के छोटे पौधों को निःशुल्क वितरण हेतु उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर इंदर चंद्र शर्मा, फूल चंद्र गुप्ता, नीतेश शर्मा,बाबू लाल मीणा,डा.नरेश शर्मा , संदीप शर्मा जी, रवि मीणा,नवीन शर्मा, रोहित मीणा, दीपेश मीणा, राहुल मीणा उपस्थित रहे।

सनातन बोर्ड में जितेंद्र साहू अध्यक्ष,डॉ सुशील गुप्ता बने कार्यअध्यक्ष –सनातन बोर्ड में जिला व नगर स्तरीय पदाधिकारियों की हुई घोषणा

चित्र
–सनातन बोर्ड में जितेंद्र साहू अध्यक्ष,डॉ सुशील गुप्ता बने कार्यअध्यक्ष –सनातन बोर्ड में जिला व नगर स्तरीय पदाधिकारियों की हुई घोषणा  कल दिनांक 6–7–25 दिन रविवार को दातागंज रोड पर स्थित पटेल गार्डन निकट रोडवेज वर्कशॉप पर हुई अखिल भारतीय सनातन बोर्ड की जिला स्तरीय बैठक, सनातन बोर्ड को संगठनात्मक रूप देते हुए कल जिला व नगर स्तरीय पदाधिकारियों की आधिकारिक घोषणा की गई  –देर शाम तक चली इस बैठक में लंबे विचार मंथन के बाद कार्यकारिणी के सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से श्री जितेंद्र साहू को जिला अध्यक्ष व डॉ सुशील गुप्ता को कार्य अध्यक्ष चुना गया नवागत जिला अध्यक्ष जितेंद्र साहू ने  –बताया कि सनातन बोर्ड में सभी सनातनी, हमारी कोई जाति नहीं, यहां कोई छोटा बड़ा नहीं हम सभी भारत मां की संतान हैं,  –और बताया कि आज का दिन ऐतिहासिक है अब हिंदू समाज जागृत और संगठित हो रहा है और अपनी समस्याओं के लिए उठ खड़ा हुआ है  –सनातन बोर्ड का गठन स्वयं एक क्रांतिकारी कदम है भरोसा दिलाया की हिंदू समाज की हर समस्या में वे हर समय उनके साथ खड़े रहेंगे  –उन्होंने कार्यकर्ताओं से निष्ठा पूर्वक...

नीमकाथाना नगर परिषद कार्यालय का असंवेदनशील रवैया*

चित्र
 *नीमकाथाना नगर परिषद कार्यालय का असंवेदनशील रवैया* **** नीमकाथाना में वार्ड नंबर 17 से मुख्य सड़क पर गणगौर चौक के नाम से जाना जाता है । उस मुख्य सड़क पर एक खड्डा हुआ तो उसकी न्यूज़ लगी । जनतंत्र की आवाज*खबर का असर हुआ* लेकिन एक और वहां तीसरा खड्डा हो गया है ,उसके बाद उसके ऊपर घटिया स्तर का चैंबर लगाया ! जो की लोहे की जाल के ऊपर फोटो में दिख रहा है । लेकिन उसके बाद एक यह तीसरा जानलेवा खड्डा किसी का पैर को तोड़ने वाला इस वर्षाकाल के मौसम में इस लगभग 4 फूट  गहरें खड्डे को अच्छी क्वालिटी का चैंबर लगाकर ढका जाए  । जिससे कोई बेकसुर इस भयानक खड्डे से चोटिल ना हो।  इस तीसरे खड्डे को सुव्यवस्थित   तरीके से ढका जाए ।। अच्छे  तरीके से ढका जाए , तो इस गंभीर समस्या का निराकरण हो सकता है ।इसके लिए नगर परिषद कार्यालय जिम्मेवार है । इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर,शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना

नीमकाथाना में श्रीजी सेवा समिति का तृतीय वार्षिकोत्सव गौ रक्षा की संकल्प भावना के साथ संपन्न

चित्र
 *नीमकाथाना में श्रीजी सेवा समिति का तृतीय वार्षिकोत्सव गौ रक्षा की संकल्प भावना के साथ संपन्न ****** गौ सेवा सामाजिक समर्पण और सेवा के आदर्श मूल्यों को समर्पित श्रीजी सेवा समिति नीमकाथाना ने रविवार को नीम का थाना स्थित आशीर्वाद गार्डन में अपना तृतीय वार्षिकोत्सव उत्साह ,श्रद्धा और संजीवता के साथ मनाया।  कार्यक्रम में के मुख्य अतिथि धूधाड़ी धाम के महंत अवध बिहारी दास उपस्थित रहे  ।। वीरांगना कविता सामोता वेटरनरी डॉक्टर कुलदीप निठारवाल , डॉक्टर विनोद सैनी , वरिष्ठ पत्रकार श्री हरिकिशन राव , नितिन शर्मा चार्टर्ड अकाउंटेंट सहित अनेक प्रबुद्ध गणमान्य विशिष्ट अतिथि मंचासीन विराजमान रहे।  कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वल से हुई। जिसके पश्चात समिति ने सभी अतिथियों का दुपट्टा ओढा कर और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर लगभग 100 गो रकक्षों को भी मंच पर सम्मानित किया गया । जिन्होंने सर्व देवमयी गौ माता विश्व कल्याण कारिणी गौ माता की निस्वार्थ ,,तन मन धन से सेवा की है ।जो कि अपने आप में अनुपम और  अतुलनीय है।  मुख्य अतिथि महंत अवध बिहारी दास धूधाड़ी धाम ने कहा...