भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ थोई की कार्यकारिणी मीटिंग आयोजित

भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ थोई की कार्यकारिणी मीटिंग आयोजित स्थानीय संघ थोई में आज कार्यकारिणी की बैठक प्रधान झाबर मल बींवाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण का संकल्प लिया, विद्यालयों में स्काउट गाइड के सुचारू संचालन के लिए प्रयास करने हेतु विचार किया, 21 से 26 जुलाई तक ग्रुप विजिट कार्यक्रम, आय व्यय वार्षिक अधिवेशन के बारे में चर्चा की गई, सुवालाल कुमावत सचिव, गिरधारी लाल सैनी, घासीराम वर्मा, बजरंग लाल जाट, रामकरण वर्मा, कैलाश चंद सोनी, रमेश चंद्र कोयल, संतोष कुमार शर्मा रामप्रसाद भास्कर सहित कई स्काउट गाइड पदाधिकारी उपस्थित थे।