सनातन बोर्ड में जितेंद्र साहू अध्यक्ष,डॉ सुशील गुप्ता बने कार्यअध्यक्ष –सनातन बोर्ड में जिला व नगर स्तरीय पदाधिकारियों की हुई घोषणा


–सनातन बोर्ड में जितेंद्र साहू अध्यक्ष,डॉ सुशील गुप्ता बने कार्यअध्यक्ष


–सनातन बोर्ड में जिला व नगर स्तरीय पदाधिकारियों की हुई घोषणा 







कल दिनांक 6–7–25 दिन रविवार को दातागंज रोड पर स्थित पटेल गार्डन निकट रोडवेज वर्कशॉप पर हुई अखिल भारतीय सनातन बोर्ड की जिला स्तरीय बैठक,


सनातन बोर्ड को संगठनात्मक रूप देते हुए कल जिला व नगर स्तरीय पदाधिकारियों की आधिकारिक घोषणा की गई 


–देर शाम तक चली इस बैठक में लंबे विचार मंथन के बाद

कार्यकारिणी के सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से श्री जितेंद्र साहू को जिला अध्यक्ष व डॉ सुशील गुप्ता को कार्य अध्यक्ष चुना गया


नवागत जिला अध्यक्ष जितेंद्र साहू ने 

–बताया कि सनातन बोर्ड में सभी सनातनी, हमारी कोई जाति नहीं, यहां कोई छोटा बड़ा नहीं हम सभी भारत मां की संतान हैं, 

–और बताया कि आज का दिन ऐतिहासिक है अब हिंदू समाज जागृत और संगठित हो रहा है और अपनी समस्याओं के लिए उठ खड़ा हुआ है 

–सनातन बोर्ड का गठन स्वयं एक क्रांतिकारी कदम है भरोसा दिलाया की हिंदू समाज की हर समस्या में वे हर समय उनके साथ खड़े रहेंगे 

–उन्होंने कार्यकर्ताओं से निष्ठा पूर्वक पूरे मनोयोग से कार्य करने को निर्देशित किया 

– बताया कि जल्द ही जिले की सभी तहसीलों में सनातन बोर्ड कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा 

व जिले के सभी हिंदू कार्यकर्ताओं से सनातन बोर्ड से जुड़ने का आह्वान किया 

–बताया कि सनातन बोर्ड में महिला कार्यकर्ताओं को मिलेगी उचित भागीदारी


@सनातन बोर्ड के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नाम–


*कार्यकारिणी प्रमुख*

–श्री उपेंद्र उपाध्याय 

–श्री देवदत्त शर्मा 

–श्री केशव वैश्य


*जिला अध्यक्ष*

–श्री जितेंद्र साहू 


*जिला कार्यअध्यक्ष*

–डॉ सुशील गुप्ता


कोषाध्यक्ष –श्री देवकीनंदन शर्मा 

कार्यालय प्रमुख–श्री यशवर्धन सक्सेना 


जिला संयोजक

–श्री देवेश शर्मा ,

–श्री सुशील कुमार सिंह 


*जिला उपाध्यक्ष*

श्री कौशल गुप्ता 

श्री उमेश कश्यप मुक्कन 

श्री अरविंद गुप्ता 

श्री पंकज शर्मा 

श्री सुनील गुप्ता 

डॉ संजीव गुप्ता 


*जिला महामंत्री*

डॉ अमर सिंह 

श्री शिव ओम मथुरिया 


*जिला मंत्री* 

डॉ संजीव सक्सेना 

श्री दीपक सक्सेना 

श्री राहुल रावत 

श्री मनोज चंदेल 

श्री संजीव गुप्ता 

श्री नितेश वार्ष्णेय 

श्री राकेश गुलाटी 

श्री आकाश प्रजापति 

श्री विकास बाबू सक्सेना 

श्री नरेंद्र गुप्ता 


*जिला सचिव* 

श्री मुनेंद्र राठौर 

श्री अनिल कुमार साहू 

श्री कृष्ण वीर सिंह 

श्री चंद्रदेव वर्मा 

श्री बागेश यादव 

श्री अश्वनी भारद्वाज 

श्री राम नरेश गौतम 

श्री श्याम पाल दिवाकर 

श्री ओमपाल कश्यप


 

*नगर अध्यक्ष* 

श्री रवि वाल्मीकि 

श्री रचित साहू 


*नगर महामंत्री* 

श्री आशीष कश्यप गुरुजी 

श्री शेखर साहू

 

*नगर मंत्री* 

श्री सुशील साहू 

श्री आकाश साहू 

श्री अभिषेक चेतन 

श्री पीयूष साहू 

श्री सौरव साहू 

श्री हिमांशु कठेरिया 

श्री अवधेश कश्यप 

श्री विवेक मौर्य 

श्री राज प्रताप सिंह

 

*नगर सचिव* 

श्री वरदान वर्मा 

श्री अमित कश्यप 

श्री कमलजीत भूरानी 

श्री सनी चौहान 

श्री गगनदीप अरोड़ा 

श्री अंशु राजा 


*नारी शक्ति विभाग प्रमुख* 

श्रीमति रचना शंखधार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*