संदेश

दिसंबर 11, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

झूलेलाल प्रीमियर लीग (GPL) – सीज़न 4 24 दिसंबर से

चित्र
 झूलेलाल प्रीमियर लीग (GPL) – सीज़न 4  24 दिसंबर से उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सिंधी समाज में खेलों के प्रति बढ़ते उत्साह को एक नई ऊँचाई देने के उद्देश्य से सिंधी सेंट्रल युवा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए यह घोषणा की गई कि बहुप्रतीक्षित झूलेलाल प्रीमियर लीग (GPL) – सीज़न 4 का आयोजन 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक भव्य पैमाने पर किया जाएगा। शिकारबाड़ी ग्राउंड बनेगा चार दिवसीय क्रिकेट महाकुंभ का साक्षी समिति के अध्यक्ष विजय आहुजा ने बताया कि टूर्नामेंट शिकारबाड़ी ग्राउंड में खेला जाएगा, जहाँ कुल लगभग 16 टीमें अपनी प्रतिभा और खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगी। युवा क्रिकेटरों में इस लीग को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। लीग को समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लेडीज़ टीमों को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया है। पारिवारिक वातावरण में होगा आयोजन आयोजक राजेश खत्री ने बताया कि यह पूरा क्रिकेट उत्सव पूर्णतः पारिवारिक माहौल में आयोजित किया जाएगा, ताकि खेल के साथ-साथ समाज में आ...

10 वीं अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य मनोविज्ञान सम्मेलन का शुभारंभ

चित्र
 10 वीं अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य मनोविज्ञान सम्मेलन का  शुभारंभ  जयपुर  भारतीय स्वास्थ्य मनोविज्ञान अकादमी के द्वारा दसवीं अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 11 से 13 दिसंबर 2025 तक राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हो रही है। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि राजस्थान  विश्वविद्यालय की  कुलगुरु प्रो. अल्पना कटेजा, गेस्ट ऑफ़ ऑनर्स  सारी एच नायबेर्ग (स्वीडन),कॉन्फ्रेंस चेयरमैन प्रो. आनंद कुमार, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. क्रांति के. श्रीवास्तव, कांफ्रेंस डायरेक्टर, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष राजस्थान विश्वविद्यालय प्रो. प्रेरणा पुरी,   संयोजक डॉ. चंद्रानी सेन और सह-संयोजक डॉ. ज्योति के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई | सारी नायबेर्ग हेल्थ एंबेसडर ने बताया की एक लाख बच्चों को बेहतरीन स्वास्थ्य हासिल करने में मदद करने के लिए मिशन की शुरुआत की हैं | प्रो. कटेजा ने बताया कि आज के समय में अच्छा स्वास्थ्य और समग्र कल्याण न केवल शारीरिक क्षमता का प्रतीक हैं बल्कि सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य का आधार भी है। प्रो. प्रेरणा पुरी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सम...

संभागीय आयुक्त ने किया राष्ट्रीय लेक्रोज विजेताओं का सम्मान

चित्र
 संभागीय आयुक्त ने किया राष्ट्रीय लेक्रोज विजेताओं का सम्मान उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। कटरा, जम्मू में 5 से 7 दिसंबर तक आयोजित हुई द्वितीय फेडरेशन कप लैक्रोज  प्रतियोगिता में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दौहरा खिताब जीत कर लौटी राजस्थान टीम का उदयपुर संभागीय आयुक्त सहित विभिन्न संस्थाओं एवं खेल प्रेमियों ने उदयपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत व अभिनन्दन किया। अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन से श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित करने वाले जनजाति अंचल के लेक्रोज कप्तान सुनीता मीणा व मोहनलाल गमेती सहित खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षक नीरज बत्रा का उदयपुर संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने अपने कार्यालय में अभिनन्दन किया। उदयपुर जनजाति क्षेत्र के अधिकांश खिलाड़ियों से सुसज्जित राजस्थान टीम को फेडरेशन कप हेतु अपने विवेकाधीन निधि से 10 लाख 20 हजार की वित्तीय सहायता देने वाले राजस्थान के राज्यपाल माननीय हरि भाऊ किशन राव बागडे का शुभकामना संदेश भी दिया जिन्होंने आदिवासी अंचल के  खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत से प्राप्त किए गए उत्कृष्ट परिणाम को जमक...

उदयपुर मार्बल एसोसिएशन परिसर में बसन्तीलाल धींग अतिथि निवास का लोकार्पण

चित्र
 उदयपुर मार्बल एसोसिएशन परिसर में बसन्तीलाल धींग अतिथि निवास का लोकार्पण उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। उदयपुर मार्बल एसोसिएशन कार्यालय पर भव्य अतिथि भवन का लोकार्पण कार्यक्रम समारोह आयोजित किया गया । मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज गंगावत ने बताया कि उदयपुर मार्बल एसोसिएशन परिसर में ही एसोसिएशन की आवश्यकता को देखते हुए इस अतिथि भवन का निर्माण कराया गया है। यहाँ परएमएसएमई सिडबी, जिला उद्योग केंद्र, रीको, श्रम विभाग जैसे सरकारी अधिकारियो के साथ नियमित बैठक होनी शुरू हो गई हैं। इसके लिए भी अलग से एक छोटे भवन व सभागार की जरुरत थी। साथ ही हमारे व्यापारियों के सामाजिक व पारिवारिक कार्यक्रम करने हेतु भी भविष्य में यह भवन बहुत ही उपयोगी होगा। इस भवन का लोकार्पण श्रीमती कनक धींग, डॉ. अमित धींग व आशीष धींग ने किया। जिन्होंने इस भवन निर्माण में आंशिक आर्थिक सहयोग किया। इस उपलक्ष्य में पूरा धींग परिवार उपस्थित था। अध्यक्ष पंकज गंगावत ने बताया कि बसंतीलाल धींग मार्बल व्यवसाय से जुड़े हुए थे एवं उनके पुत्र आशीष धींग इस उद्योग को आगे बढ़ा रहे हैं। इस अवसर पर डॉ. अमित धींग नेघोषणा कि ...

एएसजी नेत्र चिकित्साल्य उदयपुर की स्थापना के 20 वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठ नागरिको के लिये 30 दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर प्रारम्भ

चित्र
 एएसजी नेत्र चिकित्साल्य उदयपुर की स्थापना के 20 वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठ नागरिको के लिये 30 दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर प्रारम्भ उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।शहर मींरा गल्र्स काॅलेज के सामनें स्थित एएसजी नेत्र चिकित्साल्य उदयपुर की स्थापना के 20 वर्ष पूर्ण होने पर आज से चिकित्सालय में ही 30 दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ हुआ। चिकितसालय के डॉ.रोहित कुमार योगी ने बताया कि अस्पताल द्वारा उदयपुर जिले में सभी वरिष्ठ नागरिक के लिए निःशुल्क नेत्र जंाच शिविर का आज से शुभारम्भ हुआ। यह एक माह तक चलेगा। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को अपना आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य है और अस्पताल मोबाइल फोन 9784206426,8875020241(टोल फ्री नंबर .1800 1200 111) पर कॉल करके अपना नाम दर्ज करवा सकते है। डाॅ.योगी ने बताया अस्पताल द्वारा निःशुल्क नेत्र जॉच शिविर समय समय लगाए जाते है ताकि हर नागरिक को इस सुविधा का लाभ मिल सकें।आज से प्रारम्भ हुआ शिविर 09 जनवरी तक चलेगा। अस्पताल में नेत्र रोग संबंधित हर प्रकार की उच्च स्तर की मशीनों से रोगी को इलाज उपलब्ध कराया  जाता है। एएसजी...