झूलेलाल प्रीमियर लीग (GPL) – सीज़न 4 24 दिसंबर से
झूलेलाल प्रीमियर लीग (GPL) – सीज़न 4
24 दिसंबर से
उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सिंधी समाज में खेलों के प्रति बढ़ते उत्साह को एक नई ऊँचाई देने के उद्देश्य से सिंधी सेंट्रल युवा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए यह घोषणा की गई कि बहुप्रतीक्षित झूलेलाल प्रीमियर लीग (GPL) – सीज़न 4 का आयोजन 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक भव्य पैमाने पर किया जाएगा।
शिकारबाड़ी ग्राउंड बनेगा चार दिवसीय क्रिकेट महाकुंभ का साक्षी
समिति के अध्यक्ष विजय आहुजा ने बताया कि टूर्नामेंट शिकारबाड़ी ग्राउंड में खेला जाएगा, जहाँ कुल लगभग 16 टीमें अपनी प्रतिभा और खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगी। युवा क्रिकेटरों में इस लीग को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। लीग को समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लेडीज़ टीमों को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया है।
पारिवारिक वातावरण में होगा आयोजन
आयोजक राजेश खत्री ने बताया कि यह पूरा क्रिकेट उत्सव पूर्णतः पारिवारिक माहौल में आयोजित किया जाएगा, ताकि खेल के साथ-साथ समाज में आपसी सद्भाव, भाईचारा और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा सके। कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए आकर्षक व्यवस्थाएँ की जा रही हैं।
समिति ने की तैयारियों की गहन समीक्षा
सेंट्रल के महासचिव मुकेश खिलवानी ने बताया कि बैठक में GPL-4 की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। टीम रजिस्ट्रेशन, मैच शेड्यूल, अंपायरिंग पैनल, ग्राउंड सुविधाएँ सहित सभी व्यवस्थाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। समिति ने बताया कि टूर्नामेंट से संबंधित सभी अपडेट और दिशा-निर्देश प्रतिभागी टीमों को समय-समय पर ग्रुप के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे।
वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में हुआ महत्वपूर्ण निर्णय
मीटिंग में प्रमुख रूप से
विजय आहूजा, मुकेश खिलवानी, राजेश खत्री, चंद्रप्रकाश मंगवानी, जितेंद्र कालरा, मनीष डेंबला, अभिषेक कालरा, कमल कृपलानी, शैलेश कटारिया, कपिल नाचानी, अमन असनानी, राजेश तलदार, मुकेश गखरेजा सहित समिति के कई सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।
सभी सदस्यों ने मिलकर इस वर्ष GPL को और अधिक आकर्षक व व्यवस्थित बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव साझा किए।
समाज को जोड़ने वाला बड़ा मंच
सेंट्रल की कपिल नाचानी ने बताया कि GPL सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि सिंधी समाज के युवाओं के लिए ऊर्जा, एकता और प्रेरणा का बड़ा मंच बन चुका है। पिछले तीन सीज़न की शानदार सफलता के बाद अब सीजन 4 को लेकर समुदाय में खास उत्साह है। आयोजन समिति का दावा है कि इस बार का GPL पिछले सभी सीज़न से अधिक रोमांचक, व्यवस्थित और दर्शनीय रहेगा।
झूलेलाल प्रीमियर लीग – सीज़न 4 समाज के युवाओं के लिए एक यादगार खेल महोत्सव साबित होगा, ऐसी उम्मीद आयोजकों ने व्यक्त की है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें