राज्य पुरस्कार स्काउट अभिशंषा शिविर का शुभारंभ
राज्य पुरस्कार स्काउट अभिशंषा शिविर का शुभारंभ
राजस्थान राज्य भारतीय स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर पर आयोजित जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट अभिशंषा शिविर में स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा , अजीतगढ़, लक्ष्मणगढ़,धोद,सीकर के स्काउट व स्टाफ सदस्य के रूप में शिविर संचालक बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट, पवन कुमार शर्मा सचिव पलसाना,सुनील लांबा,लखन बावरिया सहयोग प्रदान कर रहे हैं इस अवसर पर स्काउट की विभिन्न प्रकार की जांच की जा रही है मुख्य रूप से नियम प्रतिज्ञा ध्वज गीत प्रार्थना झंडा गीत राष्ट्रगान प्राथमिक सहायता गांठे लेसिंग शिविर लीडरशिप विभिन्न ध्वजों वी दक्षताओं की जानकारी विभिन्न दक्षता भेज सामुदायिक सेवा समाज सेवा जांच की जा रही है ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें