नीमकाथाना के निकट पाटन क्षेत्र के काचरेड़ा गांव में शार्ट सर्किट के कारण एक घर में आग लगी**
*नीमकाथाना के निकट पाटन क्षेत्र के काचरेड़ा गांव में शार्ट सर्किट के कारण एक घर में आग लगी** **** नीमकाथाना के निकट पाटन क्षेत्र के काचरेड़ा गांव में शार्ट सर्किट के कारण एक घर में आग लग गई । जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया । आग लगते समय परिवार के अधिकांश सदस्य गांव में चल रही शिव पुराण की कथा सुनने गए हुए थे । जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। जिस घर में आग लगी । उसे घर में लड़की की शादी बताई जा रही थी , अब पीड़ित परिवार के अनुसार आग से 188 ग्राम सोने के आभूषण, 2 किलो 475 ग्राम चांदी के आभूषण और 4 लाख 70 हजार रुपए नगद जल गयें । इनके अतिरिक्त टीवी, मिक्सी ,एसी ,फ्रिज सूटकेस और कपड़े सहित लाखों रुपए का अन्य सामान भी नष्ट हो गया । गांव के लोगों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया , और लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पाटन पुलिस और हल्का पटवारी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। ग्रामीणों के साथ पीड़ित परिवार ने प्रशासन से शार्ट सर्किट से हुए इस नुकसान के मुआवजे की मांग की है । रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया:: सीकर नीम का थाना राजस्थान शिं...