संदेश

नवंबर 7, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नीमकाथाना के निकट पाटन क्षेत्र के काचरेड़ा गांव में शार्ट सर्किट के कारण एक घर में आग लगी**

चित्र
 *नीमकाथाना के निकट पाटन क्षेत्र के काचरेड़ा गांव में शार्ट सर्किट के कारण एक घर में आग लगी** **** नीमकाथाना के निकट पाटन क्षेत्र के काचरेड़ा गांव में शार्ट सर्किट के कारण एक घर में आग लग गई । जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया । आग लगते समय परिवार के अधिकांश सदस्य गांव में चल रही शिव पुराण की कथा सुनने गए हुए थे । जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।  जिस घर में आग लगी । उसे घर में लड़की की शादी बताई जा रही थी , अब पीड़ित परिवार के अनुसार आग से 188 ग्राम सोने के आभूषण, 2 किलो 475 ग्राम चांदी के आभूषण और 4 लाख 70 हजार रुपए नगद जल गयें । इनके अतिरिक्त टीवी, मिक्सी ,एसी ,फ्रिज सूटकेस और कपड़े सहित लाखों रुपए का अन्य सामान भी नष्ट हो गया । गांव के लोगों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया , और लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पाटन पुलिस और हल्का पटवारी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।  ग्रामीणों के साथ पीड़ित परिवार ने प्रशासन से शार्ट सर्किट से हुए इस नुकसान के मुआवजे की मांग की है । रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया:: सीकर नीम का थाना राजस्थान शिं...

कायाकल्प योजना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहोड़ ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया

चित्र
 कायाकल्प योजना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहोड़ ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया                                  पाटन । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग  में राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा अनेक प्रकार की योजनाएं चल रही है। इन्हीं योजना के अंतर्गत कायाकल्प योजना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहोड़ ने जिले  में प्रथम स्थान प्राप्त करके पीएचसी का नाम रोशन किया एवं इस योजना के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के अंतर्गत ₹200000 का भुगतान किया जावेगा। इस योजना के अंतर्गत पिछले वर्ष में टीम द्वारा निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल के द्वारा श्रेष्ठ कार्य किए जाने के कारण इन्हें यह स्वीकृति प्रदान की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने  एवं ₹200000 की वित्तीय सहायता मिलने पर ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर पंकज यादव को माला एवं साफा पहनकर स्वाग...

वंदे मातरम् @150 झील की लहरों के साथ राष्ट्र भक्ति के जज्बे ने ली हिलोरें वंदे मारतम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय उत्सव प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा के आतिथ्य में फतहसागर की पाल पर हुआ आयोजन

चित्र
 वंदे मातरम् @150 झील की लहरों के साथ राष्ट्र भक्ति के जज्बे ने ली हिलोरें वंदे मारतम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय उत्सव प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा के आतिथ्य में फतहसागर की पाल पर हुआ आयोजन उदयपुर मतदाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। झीलों की नगरी उदयपुर शुक्रवार को राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगी सी नजर आई। वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में फतहसागर झील की पाल पर जिला स्तरीय कार्यक्रम जिले के प्रभारी तथा राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री श्री हेमन्त मीणा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। झील की लहरों के संग ‘वंदे मातरम्’ की गूंज ने देशभक्ति का अलौकिक वातावरण निर्मित कर दिया। लहरों के साथ राष्ट्र भक्ति का जज्बा भी हिलोरें लेता रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम् गीत के सामूहिक गायन के साथ हुआ। प्रभारी मंत्री श्री मीणा, सांसद डॉ मन्नालाल रावत, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, युडीए आयुक्त राहुल जैन, समाजसेवी गजपालसिंह राठौड़, पुष्कर तेली, मिथलेश कुमार, बंशीलाल खटीक, चंद्रगुप्तसिंह चौहान, पारस सिंघवी आदि अतिथियों ने दीप प्रज...

मुख्यमंत्री का उदयपुर दौरा जनजातीय गौरव दिवस जनजाति विरासत और संघर्ष की अमर स्मृति भगवान बिरसा मुण्डा के योगदान को आमजन तक पहुंचाना हमारा दायित्व- मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा

चित्र
 मुख्यमंत्री का उदयपुर दौरा जनजातीय गौरव दिवस जनजाति विरासत और संघर्ष की अमर स्मृति भगवान बिरसा मुण्डा के योगदान को आमजन तक पहुंचाना हमारा दायित्व- मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री ने बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती पर डूंगरपुर में प्रस्तावित राज्यस्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा की आदिवासी गौरव को जन-जन तक पहुंचाने पर दिया जोर उदयपुर/जयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भगवान बिरसा मुण्डा ने 19वीं शताब्दी के अंत में अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध संघर्ष कर आजादी के आंदोलन को मजबूत आधार दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच से देशभर में जनजातीय गौरव से जुड़े विविध आयोजन हो रहे हैं। 15 नवंबर (जनजातीय गौरव दिवस) मात्र एक तिथि नहीं, बल्कि जनजाति गौरव और संघर्ष की अमर स्मृति है। श्री शर्मा शुक्रवार को उदयपुर में शोभागपुरा स्थित एक होटल में बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर हो रहे आयोजनों को लेकर बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आगामी 15 नवंबर को डूंगरपुर में प्रस्तावित राज्यस्तरीय समारोह की ...

महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल ने मनाया ‘वंदेमातरम’ गान उत्सव

चित्र
 महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल ने मनाया ‘वंदेमातरम’ गान उत्सव उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, सिटी पैलेस, उदयपुर में भारत की आत्मा का स्वर वंदेमातरम गान के गौरवशाली 150 वर्ष पूरे होने के उत्सव को प्रेरक आह्वान के रूप में मनाया गया। प्रार्थना सभा में आयोजित इस कार्यक्रम में मातृभूमि के प्रति अटूट समर्पण, गर्व और बलिदान की भावना को परिलक्षित करते हुए देशभक्ति गीत की प्रस्तुति के साथ ध्वज फहराया गया। साथ ही शक्ति, समृद्धि और दिव्यता का प्रतीक राष्ट्र गीत की सामूहिक प्रस्तुति ने सभी को राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के मानद निदेशक सतीश कुमार शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृति और परंपरा का प्रतिनिधित्व यह गीत हमारे स्वतंत्रता संग्राम की धरोहर है। हम सभी वंदेमातरम के मूल्यों को अपनाकर भारत को एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र बनाने का प्रयास करें। उत्सव में एनसीसी के चारों विंग, स्काउट और गाइड्स, अध्यापकों और विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति से इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाया।

सांसद रावत की मांग पर कृषि विभाग की तारबंदी योजना में सुधार, किसानों को मिलेगी राहत

चित्र
 सांसद रावत की मांग पर कृषि विभाग की तारबंदी योजना में सुधार, किसानों को मिलेगी राहत -जंगली जानवरों से प्रभावित क्षेत्रों के लिए लाभकारी योजना उदयपुर। कृषि विभाग की तारबंदी योजना में सुधार करने को लेकर अनुसूचित क्षेत्र के ग्रामीण किसानों द्वारा लम्बे समय से की जा रही मांग पर विभाग ने महत्वपूर्ण फैसला कर किसानों को लाभ प्रदान किया है। अनुसूचित क्षेत्र के ग्रामीण किसानों की मांग पर सांसद डॉ. मन्ना लाल रावत ने राज्य के कृषि मंत्री किरोणी लाल मीणा को पत्र लिखा था और व्यक्तिगत चर्चा भी की। सांसद डॉ रावत के प्रयासों पर कृषि मंत्री किरोणी लाल मीणा द्वारा राज्य की तारबंदी योजना में महत्वपूर्ण संशोधन किया गया है। यह सुधार विशेष रूप से जंगली जानवरों से प्रभावित क्षेत्रों एवं अनुसूचित क्षेत्रों के किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। संशोधित प्रावधानों के अनुसार, वर्तमान अनुदान सीमा को यथावत रखते हुए कृषकों द्वारा 2 से 3 फीट ऊंची ईंट या पत्थर की परकोटा दीवार बनाकर निर्धारित मापदण्ड अनुसार तारबंदी करते हैं, तो कृषि विभाग द्वारा प्रति इकाई लागत के आधार पर निर्धारित श्रेणी अनुसार अनुदान उपलब्ध करा...

पारस हेल्थ उदयपुर ने हेल्थ टॉक का किया आयोजन, लोगों को स्ट्रोक इमरजेंसी के दौरान 'Act FAST' के लिए बताया

चित्र
 पारस हेल्थ उदयपुर ने हेल्थ टॉक का किया आयोजन, लोगों को स्ट्रोक इमरजेंसी के दौरान 'Act FAST' के लिए बताया उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। स्ट्रोक की पहचान और समय पर प्रतिक्रिया के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कम्युनिटी आउटरीच पहल के रूप में पारस हेल्थ उदयपुर ने न्यूरोसाइंस डिपार्टमेंट के अंतर्गत एक जानकारी भरा "स्ट्रोक अवेयरनेस हेल्थ टॉक का आयोजन किया। इस सेशन का उद्देश्य प्रतिभागियों को स्ट्रोक के शुरुआती चेतावनी संकेतों की पहचान करने और "गोल्डन हॉवर" के अंदर कार्रवाई करने के लाइफसेविंग महत्व को समझने में मदद करना था। डॉ. तरुण माथुर और डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ, वरिष्ठ कंसल्टेंट, न्यूरोलॉजी, पारस हेल्थ उदयपुर के नेतृत्व में इस सेशन में विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त F.A.S.T मेथड पर जोर दिया गया। F से चेहरा लटकना, A से हाथ की कमजोरी, S से बोलने में कठिनाई, और T से टाइम फॉर कॉल इमरजेंसी होता है। यह एक सरल लेकिन महत्वपूर्ण चेकलिस्ट है जो कुछ सेकंड में जीवन बचाने में मदद कर सकती है। हाल ही में हुए रिसर्च में पता चला है कि भारत में हर साल 1.5 मि...

एस.एन.के.पी. महाविद्यालय में स्काउट-गाइड की हीरक जयंती वर्ष समारोह मनाया गया

चित्र
 एस.एन.के.पी. महाविद्यालय में स्काउट-गाइड की हीरक जयंती वर्ष समारोह मनाया गया एस.एन.के.पी. महाविद्यालय में भारत स्काउट्स और गाइड्स (BSG) की हीरक जयंती (डायमंड जुबली) वर्ष का समापन दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार वर्मा रहे। कार्यक्रम के दौरान स्काउट-गाइड के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नृत्य प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर स्थानीय संघ सचिव दिनेश कुमार शर्मा, पूर्व सचिव दिलीप कुमार तिवारी, रोवर लीडर हेमेंद्र सिंह राठौड़ एवं रेंजर लीडर ऋचा गौर द्वारा स्टीकर का विमोचन किया गया। नृत्य प्रतियोगिता में खुशी मीणा ने प्रथम स्थान तथा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रीति सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं एवं उपविजेताओं को प्रमाण पत्र, स्काउट छायाचित्र एवं पेन प्रदान किए गए। प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार वर्मा ने अपने उद्बोधन में स्काउट-गाइड आंदोलन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से सेवा, अनुशासन एवं राष्ट्र निर्माण के कार्यों में सक्रिय भागीदारी की अपील की। कार्यक्रम में हेमेंद्र सिंह राठौड़...

अपना प्रायोगिक कार्य संपन्न किया।

चित्र
 आज दिनांक 7.11.2025 को स्थानीय श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र 2312 में CPY कोर्स के तहत YOGA के प्रायोगिक कार्य का अंतिम दिन था जिसमें CPY कोर्स में अध्यनरत विभिन्न छात्र-छात्राओं ने दूर दराज क्षेत्रों से दिनांक 27/10/2025 से 07/11/2025 तक कुल 12 दिन के कार्यक्रम के तहत अध्ययन केंद्र 2312 में उपस्थित होकर अपना प्रायोगिक कार्य संपन्न किया। प्रायोगिक कार्य के लिए परीक्षक के रूप में योग गुरु श्री जयपाल प्रजापत ने 12 दिन तक नियमित रूप से उपस्थित होकर इग्नू स्टूडेंट्स को योग की विभिन क्रियाएं सिखाई। साथ ही हर रोज स्टूडेंट्स से पहले दिन जो सिखाया गया उसका पुनर्मूल्यांकन किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम इग्नू अध्ययन केंद्र के HOI डॉ एन. एस. नाथावत व समन्वयक डॉ जितेन्द्र कांटिया के निर्देशन में संपन्न हुआ।

भारत स्काउट गाइड का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया भारत स्काउट गाइड डायमंड जुबली वर्ष सीकर जिले में भारतस्काउट गाइड सदस्य उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं -मुकुलशर्मा

चित्र
 भारत स्काउट गाइड का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया  भारत स्काउट गाइड डायमंड जुबली वर्ष  सीकर जिले में भारतस्काउट गाइड सदस्य उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं -मुकुलशर्मा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में भारतस्काउट  का स्थापना दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में डायमंड जुबली वर्ष के अवसर पर जिले भर में विभिन्न स्थानीय संघ मुख्यालय एवं स्काउट गाइड ग्रुप स्तर पर समारोह पूर्वक मनाया गया कार्यक्रम के तहत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के द्वारा भारत स्काउट का स्थापना दिवस  पर प्रभात फेरी निकाली गई उसके बाद भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा जारी स्टीकर का विमोचन मुकुल शर्मा जिला कलेक्टर सीकर, सुभाष मील विधायक खंडेला रतनलाल जलधारी पूर्व विधायक सीकर मनोज बाटड जिला अध्यक्ष सीकर रतनलाल स्वामी अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार जैन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा बाबूलाल गुर्जर अध्यक्ष जिला परिषद स्काउट गाइड सीकर रामचंद्र सिंह बगड़िया अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, राजपाल सिंह य...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* स्काउट गाइड ने मनाया स्थापना दिवस *सेवा का पर्याय स्काउटिंग - कलक्टर*

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* स्काउट गाइड ने मनाया स्थापना दिवस  *सेवा का पर्याय स्काउटिंग - कलक्टर*  झुंझुनू ,07 नवंबर,भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर डॉ.अरुण गर्ग के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य जिला आयुक्त जयदीप झाझडिया तथा जिला कमिश्नर एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा राजेश मील के विशिष्ट आतिथ्य में भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस  कार्यक्रम जिला कलक्टर सभागार में आयोजित किया गया।  इस अवसर पर जिला कलक्टर  ने स्काउट गाइड स्टिकर का विमोचन  किया, सी. ओ. स्काउट महेश कालावत  एवं सी.ओ. गाइड प्रियंका कुमारी ने जिला कलक्टर एवं शिक्षा अधिकारियों को स्काउट स्टीकर लगाकर आर्थिक सहयोग प्राप्त किया सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि स्काउट गाइड स्थापना दिवस के अवसर पर भारत स्काउट गाइड संगठन को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा ₹10 मूल्य का स्काउट गाइड स्टीकर बिक्री हेतु जारी किया गया, इससे प्राप्त धनराशि से स्काउट गाइड संगठन द्वारा एक आरक्ष...

जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा PIB मीडिया प्रतिनिधियों को ICCC, विधानसभा संग्रहालय एवं SMS स्टेडियम पुनर्वास केंद्र का भ्रमण कराया गया

चित्र
जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा PIB मीडिया प्रतिनिधियों को ICCC, विधानसभा संग्रहालय एवं SMS स्टेडियम पुनर्वास केंद्र का भ्रमण कराया गया जयपुर।  जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (JSCL) द्वारा शहर में विकसित की गई प्रमुख स्मार्ट परियोजनाओं का अवलोकन कराने के उद्देश्य से प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के वरिष्ठ मीडिया प्रतिनिधियों के लिए एक विशेष भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस भ्रमण में प्रतिनिधियों को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC), राजस्थान विधानसभा संग्रहालय तथा एसएमएस स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए जयपुर स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित पुनर्वास केंद्र (Rehabilitation Centre) का दौरा कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत JSCL कार्यालय स्थित ICCC भवन से हुई, जहाँ पर PIB जयपुर, नागपुर, मुंबई एवं गोवा से आए वरिष्ठ पत्रकारों एवं संपादकों को स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने  शहर के डिजिटल प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी। प्रतिनिधियों को बताया गया कि ICCC ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में शहर का “डिजिटल नर्व सेंटर” है, जहाँ से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, स्ट्रीट लाइटिंग, पर्यावरणीय निगरानी औ...

भारत विकास परिषद पद्मिनी का दीपावली स्नेह मिलन समारोह

चित्र
 भारत विकास परिषद पद्मिनी का दीपावली स्नेह मिलन समारोह उदयपुर, 6 नवम्बर। भारत विकास परिषद पद्मिनी दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम संयोजक प्रीति लुणदिया एवं सोनिका चोरडिया ने बताया कि संस्थापक अध्यक्ष डॉ शिल्पा पामेचा के नेतृत्व में सभी महिलाओं ने मिलकर आपस में गले लगा कर एक दूसरे को बधाइयां दी एवं घर परिवार की मंगल कामना करी। सभी ने मिलकर गेम्स खेले एवं आगामी कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए रूपरेखा बनाई। नए सदस्यों का स्वागत किया । इस अवसर पर रेखा रानी जैन एवं प्रमिला पोरवाल तथा जया जैन एवं वैशाली जैन ने पुरस्कार जीतकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। डॉ बलदीप कौर एवं कपिला भारद्वाज ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्या भावसार, सरोज कोठारी, अंजू चोपड़ा, डिनकल खोरपिया ज्योति कुमावत इत्यादि अनेक जन उपस्थित रहे।

विशेष निरोधात्मक अभियान 96 लाख से अधिक की विदेशी मदिरा जब्त प्रदेश में 2 लाख 98 हजार लीटर से अधिक वॉश नष्ट प्रभावी कार्रवाई सहित अभियान जारी - 986 केस दर्ज - 321 गिरफ्तार

चित्र
 विशेष निरोधात्मक अभियान 96 लाख से अधिक की विदेशी मदिरा जब्त प्रदेश में 2 लाख 98 हजार लीटर से अधिक वॉश नष्ट प्रभावी कार्रवाई सहित अभियान जारी - 986 केस दर्ज - 321 गिरफ्तार उदयपुर, 7 नवम्बर। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोक लगाने हेतु 16 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए अब तक 96 लाख 99 हजार रूपए की भारत निर्मित विदेशी मदिरा जब्त की गई। प्रदेश में 2 लाख 98 हजार लीटर वॉश नष्ट करते हुए 986 अभियोग दर्ज कर 321 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। आबकारी आयुक्त श्री नकाते के अनुसार प्रदेश में दीपावली पर्व के मद्देनजर प्रारंभ किए गए विशेष निरोधात्मक अभियान में 5 नवम्बर 2025 तक आबकारी निरोधक दलों ने अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही की गई है। प्रदेश में 2 लाख 98 हजार 524 लीटर वॉश नष्ट किया। इसी क्रम में भारत निर्मित विदेशी मदिरा की 13459 बोतल जब्त की गई जिसकी लागत 96 लाख 99 हजार 259 रूपए है। बीयर की 5442 बोतल,...