अपना प्रायोगिक कार्य संपन्न किया।
आज दिनांक 7.11.2025 को स्थानीय श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र 2312 में CPY कोर्स के तहत YOGA के प्रायोगिक कार्य का अंतिम दिन था जिसमें CPY कोर्स में अध्यनरत विभिन्न छात्र-छात्राओं ने दूर दराज क्षेत्रों से दिनांक 27/10/2025 से 07/11/2025 तक कुल 12 दिन के कार्यक्रम के तहत अध्ययन केंद्र 2312 में उपस्थित होकर अपना प्रायोगिक कार्य संपन्न किया।
प्रायोगिक कार्य के लिए परीक्षक के रूप में योग गुरु श्री जयपाल प्रजापत ने 12 दिन तक नियमित रूप से उपस्थित होकर इग्नू स्टूडेंट्स को योग की विभिन क्रियाएं सिखाई। साथ ही हर रोज स्टूडेंट्स से पहले दिन जो सिखाया गया उसका पुनर्मूल्यांकन किया गया।
संपूर्ण कार्यक्रम इग्नू अध्ययन केंद्र के HOI डॉ एन. एस. नाथावत व समन्वयक डॉ जितेन्द्र कांटिया के निर्देशन में संपन्न हुआ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें