भारत स्काउट गाइड का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया भारत स्काउट गाइड डायमंड जुबली वर्ष सीकर जिले में भारतस्काउट गाइड सदस्य उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं -मुकुलशर्मा
भारत स्काउट गाइड का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया
भारत स्काउट गाइड डायमंड जुबली वर्ष
सीकर जिले में भारतस्काउट गाइड सदस्य उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं -मुकुलशर्मा
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में भारतस्काउट का स्थापना दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में डायमंड जुबली वर्ष के अवसर पर जिले भर में विभिन्न स्थानीय संघ मुख्यालय एवं स्काउट गाइड ग्रुप स्तर पर समारोह पूर्वक मनाया गया कार्यक्रम के तहत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के द्वारा भारत स्काउट का स्थापना दिवस पर प्रभात फेरी निकाली गई उसके बाद भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा जारी स्टीकर का विमोचन मुकुल शर्मा जिला कलेक्टर सीकर, सुभाष मील विधायक खंडेला रतनलाल जलधारी पूर्व विधायक सीकर मनोज बाटड जिला अध्यक्ष सीकर रतनलाल स्वामी अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार जैन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा बाबूलाल गुर्जर अध्यक्ष जिला परिषद स्काउट गाइड सीकर रामचंद्र सिंह बगड़िया अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, राजपाल सिंह यादव सी ई ओ जिला परिषद सीकर जगदीश प्रसाद गौड़ सचिव यूआईटी सीकर विक्रम सिंह शेखावत अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, राकेश लाटा, हरिराम रणवा प्रधान स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा अन्य पदाधिकारीकरण एवं गणमान्य जन प्रतिनिधियों,अधिकारियों द्वारा विमोचन किया गया । व उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने स्काउट गाइड को स्टीकर प्राप्त कर आर्थिक सहयोग प्रदान किया। आगामी 7 दिन तक जिलेवार में स्काउट गाइड स्टिकर जनसाधारण को प्रदान कर उनसे आर्थिक सहयोग प्राप्त किया जाएगा। इस अवसर पर जिला कलेक्टर सीकर मुकुल शर्मा ने कहा कि भारत स्काउट गाइड के 75 वर्ष पूरे होने पर जिले के समस्त पदाधिकारी व स्काउट गाइड सदस्यों को बधाई ।सभी लोग स्काउट गाइड को अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग प्रदान करें।
स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर पर भी स्काउट गाइड की उसका कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अभय सिंह शेखावत लीडर ट्रेनर स्काउट, रामलाल चौधरी सचिव, सुवालाल कुमावत सचिव, किशन लाल सियाक सचिव शिवसिंहपुरा, देवलाल जाट ओम प्रकाश रैगर, पुष्पा भाकरओम प्रकाश पारीक व स्काउट गाइड , रोवर उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें