एस.एन.के.पी. महाविद्यालय में स्काउट-गाइड की हीरक जयंती वर्ष समारोह मनाया गया

 एस.एन.के.पी. महाविद्यालय में स्काउट-गाइड की हीरक जयंती वर्ष समारोह मनाया गया



एस.एन.के.पी. महाविद्यालय में भारत स्काउट्स और गाइड्स (BSG) की हीरक जयंती (डायमंड जुबली) वर्ष का समापन दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार वर्मा रहे।


कार्यक्रम के दौरान स्काउट-गाइड के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नृत्य प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर स्थानीय संघ सचिव दिनेश कुमार शर्मा, पूर्व सचिव दिलीप कुमार तिवारी, रोवर लीडर हेमेंद्र सिंह राठौड़ एवं रेंजर लीडर ऋचा गौर द्वारा स्टीकर का विमोचन किया गया।

नृत्य प्रतियोगिता में खुशी मीणा ने प्रथम स्थान तथा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रीति सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं एवं उपविजेताओं को प्रमाण पत्र, स्काउट छायाचित्र एवं पेन प्रदान किए गए।

प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार वर्मा ने अपने उद्बोधन में स्काउट-गाइड आंदोलन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से सेवा, अनुशासन एवं राष्ट्र निर्माण के कार्यों में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

कार्यक्रम में हेमेंद्र सिंह राठौड़, ऋचा गौर, दिलीप कुमार तिवारी, दिनेश कुमार शर्मा, पीयूष टेलर एवं लक्की सैनी सहित अन्य स्काउट-गाइड सदस्य उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई