श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई

 श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई




वन विभाग में श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव), राजस्थान, जयपुर नियुक्त किए जाने पर विभागीय समिति तथा संयुक्त वन कर्मचारी संघ द्वारा हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी गईं।


इस अवसर पर विभागीय समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद यादव ने गुलदस्ता भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके सफल एवं प्रभावी कार्यकाल की कामना की। यादव जी ने कहा कि श्री अरुण प्रसाद एक अनुभवी, संवेदनशील, कर्मचारी हितैषी एवं मधुर व्यवहारशील अधिकारी हैं, जिनके नेतृत्व में वन्यजीव संरक्षण, विभागीय कार्यप्रणाली और फील्ड व्यवस्थाओं में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।


विभागीय समिति के महामंत्री श्री चेतन कुमार नूनीवाल ने बताया कि अध्यक्ष प्रकाश चंद यादव जी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने एकजुट होकर श्री अरुण प्रसाद जी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को भरोसा है कि प्रकाश जी और श्री अरुण प्रसाद के समन्वित प्रयासों से कर्मचारियों की वर्षों पुरानी लंबित माँगों एवं समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस प्रगति होगी।


कार्यक्रम में श्री घनश्याम सिंघल, श्री किशनलाल मीणा, श्री नरेंद्र कराड़िया, श्री अरविंद शर्मा, श्री अशोक शर्मा, श्री अरूप बनर्जी, श्री महिम जैन, श्री ललित जागा, श्री नरसीलाल सैनी, श्री राजेंद्र सैन, श्री बनवारी, श्री सुरेश जाट सहित अनेक पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला