दिव्यांगजनों ने तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण का किया भावपूर्ण स्वागत

 दिव्यांगजनों ने तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण का किया भावपूर्ण स्वागत



उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। उदयपुर में तेरापंथ धर्म संघ के 11वें आचार्य, परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के आगमन पर नारायण सेवा संस्थान की ओर से श्रद्धापूर्वक स्वागत किया गया।


संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव, अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, सहसंस्थापिका कमला देवी अग्रवाल,  निदेशक पलक अग्रवाल ने गुरुदेव आचार्य को सादर नमन करते हुए संस्थान द्वारा संचालित सेवाओं, विशेषकर दिव्यांग पुनर्वास, शिक्षा और मानवता आधारित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत दी। संस्थान से लाभान्वित दिव्यांगजन गुरुदेव की अगवानी करने पहुँचे। उन्होंने आचार्यश्री से मंगल आशीर्वाद प्राप्त कर स्वयं को धन्य अनुभव किया।


इस अवसर पर संस्थान के सैकड़ों साधक, स्वयंसेवक तथा उदयपुर के अनेक स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और आचार्यश्री के दर्शन का सौभाग्य पाया। अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा आचार्य श्री महाश्रमण जी के आगमन से आध्यात्मिक और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई