बांरा जिला इकाई के निवर्तमान अध्यक्ष श्री फिरोज खान को संगठन के प्रति निष्ठा के मध्य नजर कोटा संभाग प्रभारी मनोनीत किया गया*
*संगठन के वरिष्ठ साथी एवं बांरा जिला इकाई के निवर्तमान अध्यक्ष श्री फिरोज खान को संगठन के प्रति निष्ठा के मध्य नजर कोटा संभाग प्रभारी मनोनीत किया गया*
*** ।
श्री फिरोज खान वर्ष 2017 में संगठन की इकाई को बारां जिले में नए सिरे से स्थापित करने के साथ ही लगातार अनेकों प्रकरण में पत्रकारों के साथ हमेशा सक्रिय रहे हैं।
विषय विषय चाहिए देश व प्रदेश में पत्रकारों के हमले का हो अथवा पत्र का सुरक्षा कानून की मांग को लेकर दो-दो बार विधानसभा का घेराव का सभी में आपके द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है।
वर्ष 2008 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत श्री फिरोज खान बारां जिले में जन समस्याओं सहरियां जनजाति और जमीनी हकीकत की भी एक सशक्त आवाज है शीश वाली तहसील निवासी फिरोज खान पत्रकारिता और सामाजिक संवेदना का संगम है विगत डेढ़ दशक से अधिक समय से विनय केवल अखबारों में सक्रिय हैं बल्कि सहरिया जनजाति और क्षेत्र की जन समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
आप वर्तमान में कोटा में प्रकाशित दैनिक आज चंबल संदेश में सीस वाली संवाददाता और पेज तीन न्यूज़ वर्ल्ड वाइड न्यूज़ पेपर में ब्यूरो चीफ बारां के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं । अपने निजी डिजिटल प्लेटफॉर्म राजस्थान नेटवर्क न्यूज़ भी युटुब ,फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पर निरंतर सक्रिय है ।जो स्थानीय जमीन से जुड़ी खबरों को सबसे पहले और प्रभावी रूप में प्रस्तुत करता है ।
फिरोज खान की पत्रकारिता का एक बड़ा हिस्सा जन समस्याओं पर केंद्रित है। उनकी अधिकांश खबरें सड़क, पानी, बिजली सफाई व्यवस्था और पंचायत की लापरवाही अस्पतालों में व्यवस्था ,,शिक्षा संस्थानों की समस्याओं ,प्रशासनिक उदासीनता ,पेयजल संकट, आवास, राशन, पेंशन ग्रामीण जनता की मूलभूत परेशानियां जैसे विषयों पर आधारित होती है । यही कारण है कि श्री फिरोज खान एक रिपोर्टर के रूप में ही नहीं बल्कि जन समस्याओं के समाधान कर्ता के रूप में जाने जाने पहचाने जाते हैं ।आपकी इन्हीं प्रतिबद्धताओं को देखते हुए संगठन द्वारा आपके आपको यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी में सौपनें का निर्णय लिया गया है आपके अनुभवी नेतृत्व में कोटा ,बूंदी ,बारां झालावाड़ जिले संगठनात्मक आत्मिक दृष्टि से और भी अधिक सशक्त बनकर उबरेंगे ।। संगठन आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है
रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया:: राजस्थान
शिंभू सिंह शेखावत ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें