मंगलम प्लस मेडिसिटी अस्पताल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान समारोह सम्पन्न

 मंगलम प्लस मेडिसिटी अस्पताल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान समारोह सम्पन्न





-- कैलाश चंद्र कौशिक


जयपुर !24 ,नवंबर, 2025।

मंगलम प्लस मेडिसिटी अस्पताल की ओर से आज उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं के सम्मान हेतु एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाज में सकारात्मक योगदान देने वाली महिलाओं को पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. ए.एस. मंजू बाघमार (राज्य मंत्री – सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने सभी सम्मानित महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि समाज में नारी शक्ति हमेशा प्रेरणा का स्रोत रही है और ऐसे कार्यक्रम उनके मनोबल को और ऊँचा उठाते हैं।

कार्यक्रम के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं के नाम जिनेश जी जैन द्वारा समूह की ओर से प्रदान किए गए थे, जिन सभी को कार्यक्रम में उचित सम्मान और पुरस्कार से नवाज़ा गया। इस महत्वपूर्ण पहल के लिए जिनेश जी को आयोजकों ने विशेष धन्यवाद दिया। उनके द्वारा महिलाओं को प्रोत्साहन देने, उन्हें सम्मान का मंच उपलब्ध कराने तथा समाचार-पत्रों में उनकी उपलब्धियों को प्रकाशित करवाने के प्रयासों की सराहना की गई।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों ने समाज में महिला सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई