संदेश

सितंबर 9, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खाटूश्याम जी भारत स्काउट गाइड का अधिवेशन आयोजित

चित्र
 खाटूश्याम जी भारत स्काउट गाइड  का अधिवेशन आयोजित  खाटूश्याम जी के स्काउट गाइड राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करें-रविभनोत  प्रगति के पद पर आगे बढ़ रहा है  स्काउट गाइड संघ खाटू श्याम जी-लाटा आज दिनांक 9 सितंबर 2025 को राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ खाटू श्याम जी का चतुर्थ वार्षिक अधिवेशन सूरत भवन में प्रातः 9:00 बजे सरस्वती वंदना स्काउट प्रार्थना  दया कर दान भक्ति से शुभारंभ हुआ कार्यक्रम में रवि नंदनभनोत पूर्व राज्य सचिव स्काउट राजस्थान  बसन्त कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर  ,चूरू जिला कमिश्नर समन्वक  संजय सहगल, स्थानीय संघ के प्रधान एडवोकेट जनार्दन शर्मा, प्रभारी जिला कमिश्नर महेश कुमार रैगर ,सहायक कमिश्नर श्रीराम शर्मा के आतिथ्य में हुआ ।सर्वप्रथम सचिव विष्णु शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन 2024 -25 का सदन के समक्ष प्रस्तुत किया कोषाध्यक्ष ने आय व्ययविवरण आगामी बजट प्रस्तुतीकरण एवं स्वीकृति उसके बाद  रमेश कुमार योगी ने आगामी बजट प्रस्तुत किया संयुक्तसचिव श्रीमती रीटाशर्मा ने विस्तार से स्काउट गाइड के कर्तव्य कोटा मन...

गाय का घी एवं घी के दो नमूने जांच हेतु लिए गएशुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत कार्रवाई लगातार जारी

चित्र
 शुद्ध आहार मिलावट पर वार  के तहत कार्रवाई लगातार जारी सुनील कुमार मिश्रा  राजस्थान उदयपुर  जिला कलक्टर नमित मेहता एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया के निर्देश अनुसार शुद्ध आहार मिलावट पर वार लगातार जारी है , डॉ बामणिया  ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान,डॉ टी.शुभमंगला के निदेर्शानुसार 4 सितम्बर से 30 सितम्बर तक त्यौहारों के मद्देनजर खाध पदार्थों की गुणवत्ता की जांच हेतु विशेष अभियान चलाया गया है। इस क्रम में  एक बार फिर खाद्य सुरक्षा दल  निमार्ण इकाईयों की जांच हेतु रिको इंडस्ट्रीयल एरिया कल्लडवास पहुंचा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता  ने मैसर्स - श्री रत्नागिरी डेयरी एंड फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड  इंडस्ट्रीयल एरिया कल्लडवास पर निरीक्षण एवं नमूनीकरण की कार्रवाई की तथा गाय का घी एवं घी के दो नमूने जांच हेतु लिए गए। तथा जांच हेतु प्रयोगशाला भिजवाये गये! अभियान लगातार जारी रहेगा तथा मिलावटियों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई की जावेगी।नमूना मिसब्रांड पाये जाने पर 3 लाख रुपये तक, स...

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान *निशुल्क सोनोग्राफी हेतु गर्भवती महिलाओं को मां वाउचर दिये - डॉ बामनिया*

चित्र
 प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान  *निशुल्क सोनोग्राफी हेतु  गर्भवती महिलाओं को मां वाउचर दिये  - डॉ बामनिया* सुनील कुमार मिश्रा  उदयपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि 9 तारीख को आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सभी गर्भवती महिलाओं की चिकित्सा संस्थानों पर निशुल्क जांच कर परामर्श और आवश्यक दवाईयां दी गई।  आज 140 चिकित्सा संस्थानों पर  3486  गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच की गयी। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मां वाउचर योजना के तहत निशुल्क सोनोग्राफी करने के लिए सरकारी और पंजिकृत निजी सोनोग्राफी सेंटर पर भेजा गया। जिले में आज 445 गर्भवती महिलाओं को मां वाउचर दिये गये। डॉ बामनिया ने बताया कि प्रत्येक 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत चिकित्सा संस्थानों पर आने वाली गर्भवती महिलाओ की ब्लड, यूरीन, हिमोग्लोबिन,बीपी, शुगर सहित अन्य जांचे निशुल्क की जाती है। संभावित और उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिंहित कर उच्च संस्थानों पर भेज कर विशेषज्ञों से परामर्श लिया जाता है ता...

स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ*

चित्र
 *स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ*  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के आदेशानुसार स्थानीय संघ उदयपुरवाटी एवं गुढ़ागोड़जी के तत्वाधान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी तहसील उदयपुरवाटी में द्वितीय एवं तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का शुभारंभ मंगलवार को हुआ।             शिविर का उद्धघाटन माननीय श्री भंवर सिंह शेखावत की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती स्नेहलता प्रधानाचार्य रही। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भामाशाह एडवोकेट श्री अंकुर शर्मा एवं शास्त्री परिवार के सदस्यों ने सहभागिता की। शिविर संचालक श्री चिरंजी लाल शर्मा सचिव स्थानीय संघ उदयपुरवाटी ने सभी आगंतुकों एवं शिविरार्थियों का स्वागत सत्कार किया। श्री शिव प्रसाद वर्मा सहायक लीडर ट्रेनर(स्काउट) ने शिविर के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।  स्काउट गाइड की उपादेयता और समाज सेवा तथा बालकों में स्काउट के माध्यम से राष्ट्र प्रेम और संस्कार विकसित करने पर बल दिया। इस अवसर पर उदयपुरवाटी और गुढ़ागोड़जी, नवलगढ़ एवं खेतड़ी स्थानीय संघो के...

हेरिटेज निगम - सीएम स्वनिधि योजना का अधिक से अधिक लोगों को मिलेगा लाभ* *फुटकर व्यवसाय पुनर्वास समिति की बैठक संपन्न*

चित्र
*हेरिटेज निगम - सीएम स्वनिधि योजना का अधिक से अधिक लोगों को मिलेगा लाभ* *फुटकर व्यवसाय पुनर्वास समिति की बैठक संपन्न* जयपुर। हेरिटेज निगम आगामी शहर चलो अभियान 2025 में आमजन के लिए सीएम स्वनिधि योजना में अधिक से अधिक ऋण राशि सहायता की सुविधा दिलाएगा। इसके लिए मंगलवार को हेरिटेज निगम की फुटकर व्यवसाय पुनर्वास समिति की बैठक मुख्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन रवि प्रकाश सैनी ने की। इस दौरान सभी समिति सदस्यों ने फुटकर विक्रेता, रेहड़ी वाले, अकुशल श्रमिक जैसे लोगों के लिए सरकारी योजनाओं का फायदा दिलाने के लिए अधिक प्रयास करने पर जोर दिया। इस दौरान समिति की ओर से सीएम स्वनिधि योजना की पोस्टर का विमोचन हेरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव और आयुक्त डॉ निधि पटेल के द्वारा कराया। इस अवसर पर हेरिटेज निगम महापौर ने बताया कि सीएम स्वनिधि योजना जरूरतमंद लोगों के लिए एक बहुत अच्छी योजना है। इस योजना में जरूरतमंद लोगों को बैंक से ऋण दिलाया जाएगा। योजना में भवन निर्माण श्रमिक, गीग वर्कस, डोमेस्टिक वर्कर आदि भी शामिल किए जाएंगे। वहीं निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि सीएम स्वनिधि योजना के अ...

कर्नाटक के दल ने किया वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का अवलोकन* *कचरा प्रबंधन में हेरिटेज निगम की ओर से किए कार्यों की सराहना की*

चित्र
*कर्नाटक के दल ने किया वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का अवलोकन* *कचरा प्रबंधन में हेरिटेज निगम की ओर से किए कार्यों की सराहना की* जयपुर। नगर निगम हेरिटेज के कचरा प्रबंधन व्यवस्था को अब देशभर में सराहना मिल रही है। जयपुर की कचरा मुक्त बनाने में हेरिटेज निगम के विभिन्न प्लांट सहायक सिद्ध हो रहे है। मंगलवार को कर्नाटक राज्य के टाऊन पंचायत बेलूर की इंजीनियरिंग विंग ने लंगड़ियावास स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का अवलोकन किया। इस दौरान प्रतिनिधि दल ने प्लांट की सारी प्रक्रिया को जाना। हेरिटेज निगम प्रोजेक्ट अधिशाषी अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में प्रतिदिन एक हजार टन कचरे को री ड्यूज कर 12 मेगावाट बिजली बनाई जा रही है। इसमें डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था के तहत नगर निगम हूपर के माध्यम से कचरे को प्लांट तक पहुंचाया जाता है। जहां प्रक्रिया के तहत कचरे को रि ड्यूज कर ऊर्जा में परिवर्तित किया जा रहा है। इस प्लांट को जिंदल पावर कंपनी के द्वारा संचालित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान बेल्लूर आए दल के कुल 17 अधिकारियों का दल शामिल रहा। इस दौरान हेरिटेज निगम महापौर के विशेषाधि...

यात्रियो की सुविधा हेतु बयाना-मथुरा व मथुरा-कोटा रेलसेवा का अलवर स्टेशन तक अस्थाई विस्तार की अवधि में बढोतरी*

चित्र
 *यात्रियो की सुविधा हेतु बयाना-मथुरा व मथुरा-कोटा रेलसेवा का अलवर स्टेशन तक अस्थाई विस्तार की अवधि में बढोतरी* रेलवे द्वारा अतिरिक्त यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु गाडी संख्या बयाना-मथुरा व मथुरा-कोटा रेलसेवा का अलवर स्टेशन तक अस्थाई विस्तार की अवधि में बढोतरी की जा रहा है।  1. गाडी संख्या 69159, बयाना-अलवर प्रतिदिन रेलसेवा जो दिनांक 11.09.25 से 30.09.25 तक बयाना से प्रतिदिन 18.25 बजे रवाना होकर मथुरा स्टेशन पर 20.20 बजे आगमन व 20.25 बजे प्रस्थान 23.45 बजे अलवर स्टेषन पहुॅचेगी।  2. गाडी संख्या 19110, अलवर-कोटा प्रतिदिन रेलसेवा जो दिनांक 12.09.25 से 01.10.25 तक अलवर से प्रतिदिन 01.00 बजे रवाना होकर मथुरा स्टेशन पर 04.00 बजे आगमन व 05.00 बजे प्रस्थान कर 13.20 बजे कोटा पहुॅचेगी।

पांच पेड़ लगाए*

चित्र
 *पांच पेड़ लगाए*  ककराना जिला झुंझुनू के सत्यपाल गोठवाल पुत्र श्री हीरालाल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाकर अपना जन्मदिन मनाया। उनकी देखभाल इनके स्काउट हाल पचलंगी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ने जिम्मेदारी ली है।

यात्रियों की सुविधा हेतु 05 रेलसेवाओं का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु 05 रेलसेवाओं का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव* रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 05 रेलसेवाओं का विभिन्न स्टेशनों पर आगामी आदेशो तक ठहराव दिया जा रहा है।  1. गाडी संख्या 12975, मैसूरू - जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 13.09.25 को मैसूरू से प्रस्थान करेगी वह जडचर्ला स्टेशन पर 23.39 बजे आगमन व 23.40 बजे प्रस्थान करेगी।  2. गाडी संख्या 12976, जयपुर- मैसूरू  रेलसेवा जो दिनांक 10.09.25 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह जडचर्ला स्टेशन पर 01.29 बजे आगमन व 01.30 बजे प्रस्थान करेगी।  3. गाडी संख्या 17019, हिसार-हैदराबाद रेलसेवा जो दिनांक 16.09.25 को हिसार से प्रस्थान करेगी वह मलकाजगिरी स्टेशन पर 06.04 बजे आगमन व 06.05 बजे प्रस्थान करेगी।  4. गाडी संख्या 17020, हैदराबाद- हिसार रेलसेवा जो दिनांक 13.09.25 को हैदराबाद से प्रस्थान करेगी वह मलकाजगिरी स्टेशन पर 15.52 बजे आगमन व 15.53 बजे प्रस्थान करेगी।  5. गाडी संख्या 19713, जयपुर-कर्नूलू सिटी रेलसेवा जो दिनांक 13.09.25 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह मुदखेड स्टेशन पर 01.18 बजे आगमन व 01.20 बजे...

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीहोड़ के डॉक्टर पंकज यादव उपनिदेशक पद की जिम्मेदारी मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर*

चित्र
 *प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीहोड़ के डॉक्टर पंकज यादव उपनिदेशक पद की जिम्मेदारी मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर* **** पाटन चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉक्टर के पद पर पदोन्नति की गई ।जो कि राज्य सरकार के द्वारा अभी विगत दिनों संपूर्ण राजस्थान में ही यह प्रक्रिया अपनाई गई ।जिसके तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीहोड़ के चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉक्टर पंकज यादव को डिप्टी डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया है । इस उपलब्धि पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीहोड़ के समस्त स्टाफ एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा डॉक्टर यादव का भव्य स्वागत किया गया।  एवं समस्त स्टाफ द्वारा और ग्रामीणों द्वारा ,डॉक्टर पंकज यादव को माला व साफा बनाकर मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं मंगल कामनाएं दी गई।  उपस्थित सभी लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉक्टर यादव को पूर्व में भी उनके  उत्कृष्ट कार्यों के लिए कई बार सम्मानित किया जा चुका है।  इस अवसर पर लैब टेक्नीशियन आनंद, फार्मासिस्ट के  के सैनी ,कंप्यूटर ऑपरेटर राम सिंह यादव नर्सिंग स्टाफ सावित्री नवीन, ममता ,नरोत्तम ,ए एन एम प्रेमलता ,प्...