हेरिटेज निगम - सीएम स्वनिधि योजना का अधिक से अधिक लोगों को मिलेगा लाभ* *फुटकर व्यवसाय पुनर्वास समिति की बैठक संपन्न*

*हेरिटेज निगम - सीएम स्वनिधि योजना का अधिक से अधिक लोगों को मिलेगा लाभ* *फुटकर व्यवसाय पुनर्वास समिति की बैठक संपन्न* जयपुर। हेरिटेज निगम आगामी शहर चलो अभियान 2025 में आमजन के लिए सीएम स्वनिधि योजना में अधिक से अधिक ऋण राशि सहायता की सुविधा दिलाएगा। इसके लिए मंगलवार को हेरिटेज निगम की फुटकर व्यवसाय पुनर्वास समिति की बैठक मुख्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन रवि प्रकाश सैनी ने की। इस दौरान सभी समिति सदस्यों ने फुटकर विक्रेता, रेहड़ी वाले, अकुशल श्रमिक जैसे लोगों के लिए सरकारी योजनाओं का फायदा दिलाने के लिए अधिक प्रयास करने पर जोर दिया। इस दौरान समिति की ओर से सीएम स्वनिधि योजना की पोस्टर का विमोचन हेरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव और आयुक्त डॉ निधि पटेल के द्वारा कराया। इस अवसर पर हेरिटेज निगम महापौर ने बताया कि सीएम स्वनिधि योजना जरूरतमंद लोगों के लिए एक बहुत अच्छी योजना है। इस योजना में जरूरतमंद लोगों को बैंक से ऋण दिलाया जाएगा। योजना में भवन निर्माण श्रमिक, गीग वर्कस, डोमेस्टिक वर्कर आदि भी शामिल किए जाएंगे। वहीं निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि सीएम स्वनिधि योजना के अ...