औचक निरीक्षण में डीएम को हर कदम पर मिली खामियां*

*औचक निरीक्षण में डीएम को हर कदम पर मिली खामियां* सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी। तहसील के औचक निरीक्षण में डीएम संजीव रंजन को हर कदम पर खामियां मिलीं। अभिलेखागार में फटी, पुरानी फाइलें बिखरी मिलीं, जनसुनवाई और सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण की पोल भी खुली। उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार सहित विभिन्न पटल के कर्मचारियों को सुधार करने का निर्देश दिया। डीएम संजीव रंजन शुक्रवार को पट्टी तहसील का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। तहसील के कोर्ट और अभिलेखागार में रखी पत्रावलियां बिखरी मिलीं, साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त नहीं मिली। उन्होंने एसडीएम और तहसीलदार को पत्रावलियां दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। एसडीएम कार्यालय में बैठकर उन्होंने विभिन्न रजिस्टर, खतौनी, पट्टा रजिस्टर, सत्यापन रिपोर्ट, आईजीआरएस, नीलामी, मत्स्य पालन रजिस्टर, भूमि आवंटन व पौधरोपण की जानकारी ली। सम्पूर्ण समाधान दिवस और जनसुनवाई की शिकायतों के निस्तारण की स्थिति ठीक नहीं मिली। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए तहसीलदार को कार्यप्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया।