संदेश

फ़रवरी 16, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

औचक निरीक्षण में डीएम को हर कदम पर मिली खामियां*

चित्र
 *औचक निरीक्षण में डीएम को हर कदम पर मिली खामियां* सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी। तहसील के औचक निरीक्षण में डीएम संजीव रंजन को हर कदम पर खामियां मिलीं। अभिलेखागार में फटी, पुरानी फाइलें बिखरी मिलीं, जनसुनवाई और सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण की पोल भी खुली। उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार सहित विभिन्न पटल के कर्मचारियों को सुधार करने का निर्देश दिया। डीएम संजीव रंजन शुक्रवार को पट्टी तहसील का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। तहसील के कोर्ट और अभिलेखागार में रखी पत्रावलियां बिखरी मिलीं, साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त नहीं मिली। उन्होंने एसडीएम और तहसीलदार को पत्रावलियां दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। एसडीएम कार्यालय में बैठकर उन्होंने विभिन्न रजिस्टर, खतौनी, पट्टा रजिस्टर, सत्यापन रिपोर्ट, आईजीआरएस, नीलामी, मत्स्य पालन रजिस्टर, भूमि आवंटन व पौधरोपण की जानकारी ली। सम्पूर्ण समाधान दिवस और जनसुनवाई की शिकायतों के निस्तारण की स्थिति ठीक नहीं मिली। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए तहसीलदार को कार्यप्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया।

उदयपुर शहर में शुक्रवार को सुबह और शाम तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहा

चित्र
 उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 16 फरवरी। उदयपुर शहर में शुक्रवार को सुबह और शाम तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहा । दिन में थोड़ी गर्मी महसूस की गई वही सुबह और शाम वातावरण में ठंडक रही। इसके चलते शहर में अधिकतम तापमान 28.0 और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजस्थान के अन्य जिलों के तापमान की सारणी दी जा रही है। जिसमें अधिकतम न्यूनतम सापेक्ष आर्द्रता को दर्शाया गया है।

34वीं राष्ट्रीय कायाकिंग कैनोइंग प्रतियोगिता में राजस्थान की बालिकाओं नें 6 रजत, 2 कास्य, पदक जीते

चित्र
 34वीं राष्ट्रीय कायाकिंग कैनोइंग प्रतियोगिता में राजस्थान की बालिकाओं नें 6 रजत, 2 कास्य, पदक जीते संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 16 फरवरी। भारतीय ड्रेगन बोट चेयरपर्सन दिलिप सिंह चैहान व राजस्थान कायाकिंग संघ कें केनौ स्प्रिंट चेयरमैन पियुष कच्छावाहा नें बताया कि भोपाल मध्यप्रदेश में बालक एवं बालिकाओं कि जुनियर व सबजुनियर वर्ग की 34वीं राष्ट्रीय कायाकिंग प्रतियोगिता 08 से 12 फरवरी तक आयोजित हुई इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर के सभी राज्यों के साथ विभिन्न खेल अकादमीयों से और भारतीय खेल प्राधिकरण के सेंटर ऑफ़ एक्सिलेंसी से लगभग 26 से 27 टीमों के करीब 1800 खिलाडियों ने भाग लिया! इसमें उदयपुर राजस्थान के कुल 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया और 6 रजत और 2 कास्य पदक राजस्थान की जोली मे डाले हैं और अच्छे प्रदर्शन के आधार पर अपनी एक अमीठी छाप छोड़ी हैं राजस्थान कैनो स्प्रिंट टीम के प्रशिक्षक के रूप मे निश्चय सिंह चौहान को नियुक्त किया गया था! सम्पूर्ण प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान टीम उक्त प्रतियोगिता में 5वें स्थान पर रहा।   प्रतियोगिता में राजस्थान के निम्न खिलाडि...

कोलंबो में हो रहे 22वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में भाग लेंगी उदयपुर की साहित्यकार किरण बाला

चित्र
 कोलंबो में हो रहे 22वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में भाग लेंगी उदयपुर की साहित्यकार किरण बाला उदयपुर, 16 फरवरी। कोलंबो, श्रीलंका में आयोजित हो रहे 22 में अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में उदयपुर शहर की साहित्यकार किरण बाला जीनगर किरन भाग लेंगी। किरण 17 फरवरी को कोलांबो के लिए प्रस्थान करेंगी। यह सम्मेलन 18 फरवरी से 24 फरवरी तक होगा। वे वहां श्राम का काम रू काम का रामश् पर वार्ता प्रस्तुत करेंगी और कवि सम्मेलन में काव्यपाठ करेंगी। साथ ही विभिन्न सत्रों का संचालन भी करेंगी। सम्मेलन रायपुर छत्तीसगढ़ की संस्था सृजनगाथा द्वारा आयोजित है। किरण पहले भी पांच बार अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में शिरकत कर चुकी है, जो कि मॉस्को, सेंटपीटर्सबर्ग, रूस, एथेंस, ग्रीस, भूटान, असम एवं राजस्थान में आयोजित हुए थे। गौरतलब है कि किरण उदयपुर में प्रधानाचार्य के पद पर सेवारत है, इनकी 3 पुस्तकें प्रकाशित हैं एवं संपादन भी करती हैं।

प्रधानमंत्री ने वर्चुअली किया 17 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

चित्र
 - प्रधानमंत्री ने वर्चुअली किया 17 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास - प्रदेश भर के लाखों लाभार्थियों से हुए रूबरू उदयपुर, 16 फरवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को उदयपुर सहित प्रदेश भर में विकसित भारत विकसित राजस्थान कार्यक्रम हुआ। उदयपुर के ऐतिहासिक गांधी ग्राउण्ड में जिला स्तरीय समारोह हुआ। इसमें मौजूद हजारों लोग प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से वर्चुअली रूबरू हुए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में 17 हजार करोड़ रुपए लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए हर वादा पूरा करने का भरोसा दिलाया। साथ ही विकसित भारत के संकल्पों को साकार करने का आह्वान किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए राज्य सरकार की ओर से अल्प समय में किए गए कार्यों की जानकारी देते दी। साथ ही निकट भविष्य की कार्ययोजनाओं को भी साझा किया। आत्मनिर्भर और विकसित भारत का संकल्प होगा साकार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उदयपुर शहर विध...

अर्बन स्क्वायर मॉल में गौरव म्यूजिकल ग्रुप का शानदार प्रदर्शन,दर्शकों ने खूब उठाया आनंद*

चित्र
 *अर्बन स्क्वायर मॉल में गौरव म्यूजिकल ग्रुप का शानदार प्रदर्शन,दर्शकों ने खूब उठाया आनंद* संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 16 फरवरी। शॉपिंग और मनोरंजन स्थल अर्बन स्क्वायर मॉल में उदयपुर के प्रसिद्ध गौरव म्यूजिकल ग्रुप द्वारा एक आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित यह कार्यक्रम मनोरम लोक प्रदर्शन से भरी शाम के लिए दर्शकों को एक साथ लाया। गौरव म्यूजिकल ग्रुप पारंपरिक राजस्थानी लोक संगीत और डांस में महारत के लिए जाना जाता है। ग्रुप ने अपनी धुनों और शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। घूमर, मयूर, कालबेलिया और टर्टाली सहित विभिन्न पारंपरिक नृत्यों के साथ लंगा सिंगर्स के परफॉरमेंस ने उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया।   *भूमिका ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर उद्धव पोद्दार* आयोजन की सफल मेजबानी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि गौरव म्यूजिकल ग्रुप के अद्भुत प्रदर्शन के माध्यम से राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने का अवसर पाकर हम बेहद रोमांचित हैं। ऐसे कार्यक...

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में अस्थाई बढोतरी* *बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बढाये 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में अस्थाई बढोतरी* *बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बढाये 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे* संवाददाता विवेक अग्रवाल जयपुर (जनतंत्र की आवाज) 16 फरवरी। रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 17 फरवरी से 29 फरवरी तक एवं दादर से 18 फरवरी से 01 मार्च तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जाएगी।

हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से मेगा इंडस्ट्री मीट सह राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना कार्यशाला आयोजित

चित्र
 हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से मेगा इंडस्ट्री मीट सह राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना कार्यशाला आयोजित संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 16 फरवरी। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सहयोग से, हिन्दुस्तान जिंक के परिसर में मेगा इंडस्ट्री मीट सह राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय, बीओएटी एनआर के सहायक निदेशक  मानस खवास, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मुनिश वासुदेवा, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सह महाप्रबंधक (मानव संसाधन) पियुष वर्डिया सहित 40 से अधिक उद्योगों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। शिक्षा मंत्रालय, बीओएटी के सहायक निदेशक मानस खवास ने राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना के उद्देश्यों उसकी प्रभावशीलता कौशल विकास की आवश्यकता, राजस्थान में एनएटीएस के क्रियान्वयन और राजस्थान में हितधारकों की आशाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने एनएटीएस पर प्रस्तुति दी एवं बताया कि प्रशिक्षुओं को उनके कौशल सुधार और रोजगार स्थापित करने हेतु अंतः कार्य...

पर्यटकों के प्रति संवेदनशीलता से व्यवहार किए जाने के लिए जागरूकता अभियान* पर्यटन स्थलों का पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने किया औचक निरीक्षण

चित्र
 *पर्यटकों के प्रति संवेदनशीलता से व्यवहार किए जाने के लिए जागरूकता अभियान* पर्यटन स्थलों का पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने किया औचक निरीक्षण  उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 16 फरवरी। माननीया उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ के निर्देशन में राज्य में पर्यटकों को विशेष कर महिला पर्यटकों को सम्मानजनक व सुरक्षित वातावरण की सुनिश्चितता हेतु, पर्यटकों के प्रति संवेदनशीलता से व्यवहार किया जाए इसकी जागरूकता के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज उप निदेशक पर्यटन द्वारा सहेलियों की बाड़ी में औचक निरीक्षण किया गया एवं गाइडिंग करने वालों के लाइसेंस की पर्यटन थाने के स्टाफ के साथ चेकिंग की गई । यह चेकिंग विभिन्न पर्यटन स्थलों पर नियमित तौर पर जारी रहेगी इस दौरान पर्यटकों को होटल एसोसिएशन, ट्रैवल एजेंट एवम गाइड के माध्यम से फीडबैक फॉर्म भी वितरित किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य के पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों को परेशान करने वाले बिना लाइसेंस के गाइडों का कार्य करने वालों पर राजस्थान पर्यटन व्यवसाय अधिनियम 2010 में प्रस्तावित कानूनी कार्रवाई का प्राव...

देवगिरि साहित्य एवं शोध संस्थान के पोस्टर विमोचन

चित्र
 देवगिरि साहित्य एवं शोध संस्थान के   पोस्टर विमोचन     विवेक अग्रवाल उदयपुर /दौसा । दौसा की संस्था अध्यक्ष एवं संस्थापक डॉ निर्मला शर्मा ने बताया कि आने वाली 18 तारीख को संस्था का वार्षिकोत्सव एवम पुस्तक विमोचन कार्यक्रम किया जाएगा । आज इसी परिप्रेक्ष्य में आयोजन का पोस्टर विमोचन दौसा जिले के प्रबुद्ध जनों एवम् पदाधिकारियों द्वारा किया गया। पोस्टर विमोचन विनोद बिहारी शर्मा, पूर्व सदस्य, आरपीएससी, डॉ. दीपक शर्मा बीसीएमएचओ दौसा, कालूराम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौसा द्वारा सम्पन्न किया गया।  दौसा जिले में साहित्यिक स्तर पर देवगिरि साहित्य एवं शोध संस्थान दौसा ने साहित्य के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। देवगिरि संस्था साहित्य के साथ –साथ समाज एवं संस्कृति के संवर्धन हेतु भी सदैव सक्रिय रहकर कार्य कर रही है।  गत वर्ष 5 फरवरी 2023 को साहित्य साधिका डॉ निर्मला शर्मा की साहित्यिक आस्था के फलस्वरूप संस्था की नींव रखी गई। डॉ शर्मा की सकारात्मक सोच एवं आत्मविश्वास ने संस्था को नवीन ऊंचाइयां को प्रदान की।  संस्थान द्वारा काव्यगोष्ठी, पुस्तक...

10 वीं कक्षा पास करनेवाली 200 से अधिक किशोरियों को राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल और एजुकेट गर्ल्स ने किया सम्मानित

चित्र
 10 वीं कक्षा पास करनेवाली 200 से अधिक किशोरियों को राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल और एजुकेट गर्ल्स ने किया सम्मानित संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 16 फरवरी।। राज्यस्तरीय बालिका प्रोत्साहन एवं राजस्थान पाठ्य पुस्तक मण्डल स्वर्ण जयंती समारोह में 200 से अधिक किशोरियों को 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के लिए राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल और गैर- लाभकारी संस्था एजुकेट गर्ल्स ने सम्मानित किया। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने एजुकेट गर्ल्स संस्था के सहयोग से बनाए हुए मोबाइल एप्लिकेशन का लॉन्च भी किया। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल मोबाइल एप्लिकेशन ओपन स्कूल प्रणाली में नामांकित छात्रों की अनूठी जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। एजुकेट गर्ल्स ग्रामीण भारत में बालिकाओं की शिक्षा के लिए 2007 से स्थानीय सरकार और समुदाय के समर्थन के साथ साझेदारी के माध्यम से यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम करती है कि सभी लड़‌कियां स्कूल में जाएं और अच्छी तरह से सीखें। राजस्थान शिक्षा सचिव नवीन जैन ने बताया- राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल और पाठ्य पुस्तक मण्डल राजस्थान के शिक्षा क्षेत्र में प्रभावी कार्य...

शख्सियत : पंडित भानुप्रकाश बारोट - विख्यात तबला वादकमुंबई निवासी मेवाड़ के जमाई कर्मप्रधान संगीत साधक भानु प्रकाश को "महाराष्ट्र कला सम्मान"

चित्र
 शख्सियत : पंडित भानुप्रकाश बारोट - विख्यात तबला वादक  मुंबई/ उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल मुंबई निवासी मेवाड़ के जमाई कर्मप्रधान संगीत साधक भानु प्रकाश को "महाराष्ट्र कला सम्मान"  मुंबई के कर्मप्रधान संगीत के तबला वादक साधक सेवक एवं संपूर्ण संगीत जगत की जानी-मानी शख्सियत, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, स्टार सेलेब्रेटी तबला कलाकार, पंडित भानुप्रकाश बारोट को, महाराष्ट्र पुणे शहर के एक प्रतिष्ठित संगीत संस्थान आर्टबिटस् फाऊंडेशन की ओर से 2 फरवरी को 2024 "महाराष्ट्र कला सम्मान" पुरस्कार से नवाजा गया है इनको मिले इस पुरस्कार से मेवाड़ भी गौरवान्वित हुआ है। संगीत क्षेत्र में आपके उत्कृष्ट एवं अभूतपूर्व योगदान के लिए पंडितजी को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है... वैसे तो आपको कई एवाॅर्ड उपलब्धियांँ मिल चुके हैं, जिसमें यह प्रतिष्ठित एवाॅर्ड भी शुमार हो चुका है, जोकि हम सभी संगीत प्रेमियों के लिए खासकर मालवा, मेवाड़, मुंबई प्रांत राज्य के लिए बहुत ही गर्व की बात है। आपने अपने वादन और व्यवहार कुशलता के माध्यम से सबका दिल जीता है... कई बडें दिग्गज नगर-रत्न, राज्य...