कार्निवल रोवर रेंजर कैंप बेलगांव कर्नाटक के लिए सीकर का 13 सदस्य दल रवाना भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली के तत्वाधान में कर्नाटक राज्य के बेलगांव में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कार्निवल कैंप में भाग लेने के लिए सीकर जिले के 13 सदस्यों का दल आज रवाना हुआ । दल को राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के सी ओ स्काउट बसंत कुमार लाटा , सचिव स्थानीय संघ खाटू श्याम जी मनोज कुमार शर्मा ने बुक के भैट कर विदाई दी एवं उत्कर्ष प्रदर्शन करने कर जिला एवं राज्य का नाम रोशन करने हेतु शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में लोकगीत, लोक नृत्य ,राज्य प्रदर्शन, राज्य प्रदर्शनी झांकी, यूथ फॉर्म, रंगोली, पोस्टर तैयार करना, स्लोगन लिखना, शिविर कला, राज्य के मेले त्यौहार, खेल ,कृषि संसाधन, स्काउट गाइड गतिविधि, रीति रिवाज खानपान वेशभूषा सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे । कार्निवल रोवर रेंजर कैंप में सीकर जिले से मोहनलाल सुखाड़िया रोवर लीडर मरुधर ओपन रोवर क्रू सीकर, ईश्वर चंद्र भगत कमलेश वर्मा महेंद्र कुमार वर...