संदेश

दिसंबर 19, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उदयपुर शहर एवम ग्रामीण विधायक ने ली विधानसभा में पद एवम गोपनीयता की शपथ

 उदयपुर शहर एवम ग्रामीण विधायक ने ली विधानसभा में पद एवम गोपनीयता की शपथ

विकसित भारत संकल्प यात्रा में उमड़ रहा उत्साह जनप्रतिनिधियों ने दी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाआेंं की जानकारी लखावली में विधायक प्रताप गमेती ने पात्रजनां को किया लाभान्वित

चित्र
 विकसित भारत संकल्प यात्रा में उमड़ रहा उत्साह जनप्रतिनिधियों ने दी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाआेंं की जानकारी लखावली में विधायक प्रताप गमेती ने पात्रजनां को किया लाभान्वित उदयपुर, 19 दिसंबर। प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप उदयपुर जिले में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को लखावली में गोगुंदा विधायक प्रताप लाल गमेती ने ग्रामीणों को सरकार के इस अभियान की जानकारी दी और हर योजना का पूरा-पूरा लाभ लेने की बात कही। उन्होंने शिविर स्थल पर पात्रजनांं को लाभान्वित भी किया। ग्राम पंचायत अम्बेरी एवं लखावली में संकल्प यात्रा स्थल पर जिला उपप्रमुख पुष्कर तेली, बड़गांव प्रधान श्रीमती प्रतिभा नागदा, जिला परिषद् सदस्य, श्रीमति पिंकी माण्डावत एवं श्रीमती पुष्पा शर्मा, बड़गांव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड, पंचायत समिति सदस्य हीरालाल डांगी, अंबेरी सरपंच श्रीमती रसकी बाई गमेती, लखावली सरपंच मोहनलाल डांगी, समाजसेवी कृष्णगोपाल पालीवाल, जितेन्द्र नागदा आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। एसडीएम बड़गांव रमेश चन्द बहेडिया, विकास अधिकारी रामजीलाल वर्मा, तहसीलदार पर्व...

हजारों लोगों ने लिया संकल्प, योजनाओं में हाथों हाथ पंजीयन - 3492 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच - विकसित भारत संकल्प यात्राः 12 ग्राम पंचायतों में हुए शिविर

चित्र
 हजारों लोगों ने लिया संकल्प, योजनाओं में हाथों हाथ पंजीयन - 3492 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच - विकसित भारत संकल्प यात्राः 12 ग्राम पंचायतों में हुए शिविर उदयपुर, 19 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर आमजन में अपार उत्साह देखा जा रहा है। यात्रा के तहत मंगलवार को जिले की 12 ग्राम पंचायतों में शिविर हुए। इससे पहले जागरूकता वाहनों के पहुंचने पर परंपरागत रूप से स्वागत किया गया। जिला नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला परिषद कीर्ति राठौड़ ने बताया कि जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में जिले में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को बड़गांव ब्लॉक की ग्राम पंचायत अम्बेरी और लखावली, गिर्वा में कानपुर व भोईयों की पंचोली, झाडोल में अडोल व ब्राह्मणों का खेरवाड़ा, कोटड़ा में खाखरिया व उमरिया, कुराबड़ में बोरी व गुडली तथा वल्लभनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कीकावास व तारावट में शिविर आयोजित हुए। प्रारंभ में आईईसी वैन के संबंधित ग्राम पंचायत पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने ढोल-धमाके के साथ स्वागत किया। वैन के माध्यम से आमजन को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का स...

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में साइबर सुरक्षा ,आत्मरक्षा प्रशिक्षण, तथा स्वच्छता का संदेश

चित्र
 राष्ट्रीय सेवा योजना   शिविर में साइबर सुरक्षा ,आत्मरक्षा प्रशिक्षण, तथा स्वच्छता का संदेश  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 19 दिसंबर। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो.अंजना गौतम की अध्यक्षता में आयोजित किये जा रहे राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर मे चौथे दिन साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय को स्वयं सेविकाओं के मध्य प्रस्तुत करने हेतु साइबर एक्सपर्ट अशोक कल्याणी जी का एक महत्वपूर्ण सत्र एन एस एस प्रभारी डॉ सुनीता आर्य के द्वारा आयोजित किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो डॉ अंजना गौतम ने छात्राओं के प्रति होने वाले अपराधो की रोकथाम के लिए साइबर सुरक्षा को अति महत्वपूर्ण बताया ।  इस सत्र में अशोक कल्याणी जी द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी एवं साइबर सुरक्षा से जुड़े हुए महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला गया। तकनीक का सही तरीके से एवं सही दिशा में इस्तेमाल करना सिखलाते हुए उन्होंने विविध विषयों पर स्वयं सेविकाओं का मार्गदर्शन किया । जिसमें डिजिटल केमोफ्लेज्ड, ऑफिशल डॉक्युमेंट्स के लिए डिजिलॉकर की ...

कार्निवल रोवर रेंजर कैंप बेलगांव कर्नाटक के लिए सीकर का 13 सदस्य दल रवाना

चित्र
                       कार्निवल रोवर रेंजर कैंप बेलगांव कर्नाटक के लिए सीकर का 13 सदस्य दल रवाना  भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली के तत्वाधान में कर्नाटक राज्य के बेलगांव में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कार्निवल कैंप में भाग लेने के लिए सीकर जिले के 13 सदस्यों का दल आज रवाना हुआ । दल को राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के सी ओ स्काउट बसंत कुमार लाटा , सचिव स्थानीय संघ खाटू श्याम जी मनोज कुमार शर्मा ने बुक के भैट कर विदाई दी एवं उत्कर्ष प्रदर्शन करने कर जिला एवं राज्य का नाम रोशन करने हेतु शुभकामनाएं दी ।   कार्यक्रम में लोकगीत, लोक नृत्य ,राज्य प्रदर्शन, राज्य प्रदर्शनी झांकी, यूथ फॉर्म, रंगोली, पोस्टर तैयार करना, स्लोगन लिखना, शिविर कला, राज्य के मेले त्यौहार, खेल ,कृषि संसाधन, स्काउट गाइड गतिविधि, रीति रिवाज खानपान वेशभूषा सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे ।   कार्निवल रोवर रेंजर कैंप में सीकर जिले से मोहनलाल सुखाड़िया रोवर लीडर मरुधर ओपन रोवर क्रू सीकर, ईश्वर चंद्र भगत कमलेश वर्मा महेंद्र कुमार वर...

प्रधानमंत्री के सलाहकार 21 को उदयपुर में

चित्र
 प्रधानमंत्री के सलाहकार 21 को उदयपुर में उदयपुर, 19 दिसंबर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सलाहकार अमित खरे गुरुवार 21 दिसंबर की शाम 7 बजे सड़क मार्ग से उदयपुर पहुंचेगे। वे 22 को एकलिंगजी, नाथद्वारा एवं स्थानीय स्थलों का भ्रमण करेंगे। 23 को रणकपुर व कुंभलगढ़ का दौरा करेंगे और 24 दिसंबर की दोपहर 2 बजे माउण्ट आबू के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। श्री खरे की इस यात्रा के दृष्टिगत पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना को समन्यव एवं प्रोटोकॉल का दायित्व सौंपा है।

शिल्पग्राम उत्सव— कल से मेवाड़ में गूंजेगा पूरे देश का लोक संगीत... दस दिन तक जमेगा विभिन्न संस्कृतियों का मेला

चित्र
 —शिल्पग्राम उत्सव— कल से मेवाड़ में गूंजेगा पूरे देश का लोक संगीत... दस दिन तक जमेगा विभिन्न संस्कृतियों का मेला उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 19 दिसंबर।। शिल्पग्राम में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर की ओर से 21 दिसंबर से आयोजित होने वाले शिल्पग्राम उत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस वृहद सांस्कृतिक आयोजन में शरीक होने के लिए मंगलवार शाम तक देशभर के अधिकतर लोक कलाकार पहुंच चुके हैं। वहीं, यहां लगने वाली हस्तशिल्प के उत्पादों की स्टाल्स भी तैयार हो चुके हैं। पूर्व में ही आवंटित करीब चार सौ स्टाल्स में से मंगलवार शाम तक 135 आर्टिजन पहुंचकर अपने स्टाल्स जमाने में लग चुके हैं। बता दें, इस उत्सव में 500 से अधिक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। यहां गुरुवार से देशभर के लोक संगीत की गूंज के साथ विभिन्न संस्कृतियों का मेला शुरू हो जाएगा। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि उत्सव में अपनी परफोरमेंस देने पहुंचे कलाकारों के ग्रुप्स ने शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच पर रिहर्सल शुरू कर दिया है। इनमें खासतौर से ओडिशा के गोटीपुआ,...

मेरी कहानी, मेरी जुबानी आवास का सपना हुआ पूरा

चित्र
 मेरी कहानी, मेरी जुबानी आवास का सपना हुआ पूरा उदयपुर, 19 दिसंबर। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आमजन के चेहरों पर मुस्कान लाने के साथ-साथ उनके जीवन में आमूलचूल बदलाव का भी कारण बन रही हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहे शिविरों में योजनाओं के लाभार्थी अपनी जुबानी अपनी कहानी बयां कर अन्य लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। उसी की बानगी इस प्रकार है....... कुराबड़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बम्बोरा के बंशीलाल पुत्र लालूराम मेघवाल ने बिटिया बताती हैं कि उनका अपना घर नहीं था। किराए के मकान में रहते थे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ। पहली किश्त में 15000 रूपए मिले। इस पर मकान बनाने की ठानी। कुछ राशि पिताजी ने अपनी ओर से भी लगाकर काम शुरू किया। इसके बाद दूसरी और तीसरी किश्त मिलाकर कुल 120000 रूपए मिले। नरेगा मस्टररोल तथा शौचालय की भी सुविधा मिली। आज हमारा अपना घर है और पूरा परिवार बहुत खुश है। बिटिया ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का कोटिशः आभार व्यक्त किया। बम्बोरा की ही सुनीता पत्नी किशनलाल मेघवाल का भी कहना है कि प्रधानमंत्री ...

25वें अंतरराष्ट्रीय कला पर्व पर उदयपुर के चेतन औदिच्य को ’राष्ट्रीय अभ्युदय सम्मान’

चित्र
 25वें अंतरराष्ट्रीय कला पर्व पर उदयपुर के चेतन औदिच्य को ’राष्ट्रीय अभ्युदय सम्मान’ उदयपुर, 19 दिसंबर। देश की प्रतिनिधि कला संस्था कलावर्त न्यास उज्जैन द्वारा 25वें अंतरराष्ट्रीय कला पर्व अवसर पर उदयपुर के युवा चित्रकार चेतन औदिच्य को ’ राष्ट्रीय अभ्युदय सम्मान ’ प्रदान करने की घोषणा की गई है। न्यासी मंडल के वरिष्ठ कलाकार डॉ चंद्रशेखर काले तथा न्यास के सचिव पवन गरवाल ने सम्मान की घोषणा करते हुए बताया कि इस प्रतिष्ठित सम्मान हेतु देश में चर्चित तथा कला में विशिष्ट रूप से काम कर रहे युवा कलाकार का चयन किया जाता है। उज्जैन में आयोजित हो रहे रजत जयंती कलापर्व के अवसर पर भव्य अलंकरण समारोह में यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि चेतन औदिच्य को पूर्व में भी समकालीन कला तथा साहित्य जगत के राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। इनके द्वारा उपनिषदों पर बनाई गई चित्र सीरीज ’रसो वै सः’ की प्रदर्शनी अंतरराष्ट्रीय कला जगत में चर्चित रही थी। हाल ही में इन्हें राजस्थान साहित्य अकादमी के प्रतिष्ठित सुधीन्द्र पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। 23 से 25 दिस...

योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने में सहयोग करेंः विधायक

चित्र
 योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने में सहयोग करेंः विधायक शहर के गंगुकुण्ड आयड़ एवं कॉमर्स कालेज में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर शहरवासी अपना पंजीकरण करवा कर ले रहे हैं योजनाओं का लाभ उदयपुर, 19 दिसंबर। केंद्र सरकार की ओर से संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगवार को जिला प्रशासन एवं नगर निगम तथा संगठनों एवं मण्डलों के सहयोग से उदयपुर शहर में गंगुकुण्ड आयड़ एवं कॉमर्स कॉलेज परिसर में शिविर हुए। गंगु कुण्ड आयड में आयोजित शिविर में शहर विधायक ताराचंद जैन, निगम आयुक्त वासुदेव मालावत, पूर्व सभापति रविन्द्र श्रीमाली, शहर संयोजक करण सिंह शक्तावत एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर के सहायक निदेशक एवं मंत्रालय के जिला नोडल अधिकारी रामेश्वर लाल मीणा उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि शहर विधायक जैन ने कहा कि विकसित भारत यात्रा का उद्देश्य प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा की जो पात्र व्यक्ति जो पहले योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए उन्हें विकसित भारत य...

सुप्रीम कोर्ट के जज 21 को उदयपुर आएंगे

चित्र
 सुप्रीम कोर्ट के जज 21 को उदयपुर आएंगे उदयपुर, 19 दिसंबर। सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के न्यायाधीश संदीप मेहता 21 दिसंबर को दोपहर 12 बजे उदयपुर आएंगे। वे 25 दिसंबर तक यहां विविध कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

विधि आयोग के सदस्य आज उदयपुर में

चित्र
 विधि आयोग के सदस्य आज उदयपुर में उदयपुर, 19 दिसंबर। भारत सरकार के विधि आयोग के सदस्य आनंद पालीवाल बुधवार 20 दिसंबर की शाम 7.20 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। वे अगले दिन मोहनलाल सुखाड़िया विवि के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। वे 22 को गुजरात के लिए प्रस्थान करेंगे तथा पुनः 27 दिसंबर को उदयपुर आकर यहां से वायुयान से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

राज्यपाल मिश्र 20 से 22 तक उदयपुर दौरे पर

चित्र
 राज्यपाल मिश्र 20 से 22 तक उदयपुर दौरे पर उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज ) 19 दिसंबर। राज्यपाल कलराज मिश्र बुधवार 20 दिसंबर से शुक्रवार 22 दिसंबर तक उदयपुर प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल बुधवार 20 दिसंबर की सुबह 11 बजे राजकीय विमान से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से कार द्वारा सर्किट हाउस आएंगे। राज्यपाल मिश्र दोपहर 12.05 बजे महाराणा प्रताप कृषि प्रौद्योगिकी विवि के विवेकानंद सभागार में आयोजित विश्वविद्यालय के 17वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। वे वहां से 2.30 बजे राजसमंद के पिपलांत्री गांव के लिए प्रस्थान करेंगे तथा वहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर पुनः शाम 5.30 बजे उदयपुर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। राज्यपाल श्री मिश्र गुरुवार 21 दिसंबर की दोपहर 12 बजे मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के 31वें दीक्षान्त समारोह में भाग लेंगे तथा यहां से 3.10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। राज्यपाल शाम 5.30 बजे शिल्पग्राम पहुंचकर यहां शिल्पग्राम उत्सव 2023 का शुभारंभ करेंगे। वे पुनः रात्रि 8.05 बजे सर्किट हाउस आएंगे। राज्यपाल मिश्र 22 दिसंबर की सुबह 10.40 बजे...

समाजशास्त्र एवं अर्थशास्त्र छात्रों का शिल्पग्राम भ्रमण

चित्र
 समाजशास्त्र एवं अर्थशास्त्र छात्रों का शिल्पग्राम भ्रमण विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 19 दिसंबर। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के समाजशास्त्र एवं अर्थशास्त्र विभाग द्वारा छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु शिल्पग्राम ले जाया गया I महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजना गौतम एवं वरिष्ठतम संकाय सदस्य डॉ. मंजु बारूपाल ने शैक्षणिक भ्रमण को ज्ञान में वृद्धि के रूप में लिया जाना चाहिए के संदेश के साथ छात्राओं को रवाना किया I भ्रमण के दौरान महाविद्यालय की छात्राओं ने शिल्पग्राम में उपस्थित कारीगरों से उनकी सामाजिक एवं आर्थिक पृष्ठभूमि से संबंधित प्रश्नावली अनुसूची को भरकर जानकारी प्राप्त की व अवलोकन द्वारा भी तथ्यों को एकत्रित किया l भ्रमण संयोजन सचिव डॉ अंजू बेनीवाल समाजशास्त्र विभाग एवं संयोजन सचिव व अर्थशास्त्र परिषद प्रभारी डॉ माधवी पालीवाल ने इस हेतु छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया व क्षेत्रीय अध्ययन के बारे में जानकारी प्रदान की I सभी छात्राएं कारीगरों से बात करके बहुत खुश हुई और उन्होंने कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी की I उन्होंने सीखा कि किस प्रकार से सर्वे...

मीरा कन्या महाविद्यालय ज्ञान एवं योग कार्यक्रम का नवीनीकरण

चित्र
 मीरा कन्या महाविद्यालय ज्ञान एवं योग कार्यक्रम का नवीनीकरण  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता( जनतंत्र की आवाज) 19 दिसंबर। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा सत्र पर्यंत एवं संकाय सदस्यों के लिए विविध ज्ञान एवं योग कार्यक्रम के लिए एम ओ यू का 5 वर्ष के लिए नवीनीकरण किया गया किया गया। एम ओ यू पर प्राचार्य डॉक्टर अंजना गौतम एवं हार्टफुलनेस मेडिटेशन ट्रस्ट की ओर से केंद्र समन्वयक डॉ राकेश दशोरा द्वारा हस्ताक्षर किए गए ।इसके तहत विद्यार्थियों के लिए वैलनेस कार्यशाला संकाय सदस्यों के लिए हार्टफुल जायफल टीचिंग कार्यशाला सहित नियमित ध्यान एवं योग प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर मीरा विज्ञान एवं आध्यात्मिक क्लब की प्रभारी डॉक्टर विनीता कोठारी सहित डॉक्टर लाजवंती बाणावत, डॉ मंजू बारूपाल ,डॉ मंजू खत्री ,और डॉक्टर तराना परवीन उपस्थित रहे।

शहीदे आज़म अशफ़ाक उल्ला खान को मुस्लिम महासंघ ने खिराजे अकीदत पेश की*

चित्र
 *शहीदे आज़म अशफ़ाक उल्ला खान को मुस्लिम महासंघ ने खिराजे अकीदत पेश की* उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 19 दिसंबर। मुस्लिम महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद दानिश अली ने बताया कि 19 दिसंबर 1927 को शहीदे आज़म अशफाक उल्ला खान ,रामप्रसाद बिस्मिल और राजेन्द्र लाहोड़ी को काकोरी कांड मे अंग्रेजो ने फ़ासी की सजा दी थी । फांसी के वक़्त अशफाक उल्ला खान ने यह पंक्तियाँ कही थी " बहुत जल्द टूटेगी गुलामी की ये जंजीरे किसी दिन देखना आजाद ये हिन्दोस्तां होगा" मुस्लिम महासंघ ने अशफाक उल्ला खान को खिराजे अक़ीदत पेश करते हुए मल्लातलाई स्थित चिश्तिया पब्लिक स्कूल मे प्रदेश अध्यक्ष मुहम्मद हनीफ की अध्यक्षता मे रखा जिसके मुख्य अतिथि महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शफ़ी मेकेनिक थे स्कूल के प्रधानाचार्य साकिर हुसैन,मदरसा प्रधानाचार्य निशांत खान ने महासंघ के कार्यकर्ताओ का स्वागत करते हुए कहा की इतिहास की जानकारी बच्चो को जरूर होनी चाहिए देश के लिए शहिद होने वालो को याद करने से बच्चों मे देशप्रेम विकसित होता है । राष्ट्रीय सचिव इरफ़ान मुल्तानी ने आज़ादी कि लड़ाई पर विस्तार से जानकारी दी और बताया जिन्होंने कु...

ऑटो पर सवार होकर प्रताप गौरव केन्द्र पहुंचे 108 एनआरआई -12 दिन में करेंगे 2 हजार किलोमीटर की यात्रा

चित्र
 ऑटो पर सवार होकर प्रताप गौरव केन्द्र पहुंचे 108 एनआरआई  -12 दिन में करेंगे 2 हजार किलोमीटर की यात्रा  -भारत में ही ऑटो खरीदे और भारत में ही दान कर जाएंगे  -7.5 करोड़ रुपये देंगे भारत में चल रहे सेवा प्रकल्पों में  -प्रताप की गौरव गाथा देख अभिभूत हुए एनआरआई  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 19 दिसंबर। ऐसा संभवतः पहली बार ही सुना होगा कि भारत घूमने आए एनआरआई भारत में ऑटो खरीदें, उस पर भारत भ्रमण करें और लौटने से पहले ऑटो को यहीं पर दान कर जाएं। जी हां, यह दृश्य प्रस्तुत हुआ मंगलवार को उदयपुर के प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ में जहां एनआरआई 36 ऑटो में सवार होकर पहुंचे। हर ऑटो में तीन एनआरआई सवार थे। गौर करने वाली बात यह भी रही कि ऑटो चला भी वे खुद रहे थे।  प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि अपराह्न तीन बजे प्रताप गौरव केन्द्र पहुंचने पर इस दल का राजस्थानी परम्परानुसार स्वागत किया गया। पुष्पवर्षा के साथ स्वागत में बज रहे ढोल-नगाड़ों के साथ नृत्य करती कच्छी घोड़ी के साथ एनआरआई भी झूम उठे। उन्हें तिलक लगाकर मेवाड़ी ...

श्रीमद्भगवत गीता ज्ञान प्रश्नोत्तरी 23 दिसंबर को

चित्र
 श्रीमद्भगवत गीता ज्ञान प्रश्नोत्तरी 23 दिसंबर को विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 19 दिसंबर। विप्र वाहिनी, गीता परिवार और संस्कृत भारती उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में गीता जयंती 23 दिसंबर के उपलक्ष्य में *गीता ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता* का आयोजन किया जाएगा । यह लिखित परीक्षा ऑनलाइन ( *गूगल फॉर्म* द्वारा) होगी। परीक्षा *23 दिसंबर शनिवार को सांय 5 बजे से 5:30 तक होगी 30 मिनिट की इस परीक्षा में 25 वस्तुनिष्ठ (objective) प्रश्न पूछे जाएंगे। उनका उत्तर चार में से एक सही विकल्प को क्लिक करके देना होगा। इस परीक्षा का प्रश्न लिंक (गूगल फॉर्म लिंक) सनातन पाठशाला उदयपुर,गीता परिवार उदयपुर और संस्कृत भारती उदयपुर के व्हाट्सएप ग्रुपस में भेजा जाएगा । विजेताओं को दिनांक *24 दिसंबर* के दिन स्वागत वाटिका में प्रातः 10 से 12 बजे *गीता जयंती के विशेष आयोजन* में पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए जायेंगे। सनातन पाठशाला का ग्रुप लिंक ज्वाइन करें:-