मेरी कहानी, मेरी जुबानी आवास का सपना हुआ पूरा

 मेरी कहानी, मेरी जुबानी

आवास का सपना हुआ पूरा


उदयपुर, 19 दिसंबर। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आमजन के चेहरों पर मुस्कान लाने के साथ-साथ उनके जीवन में आमूलचूल बदलाव का भी कारण बन रही हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहे शिविरों में योजनाओं के लाभार्थी अपनी जुबानी अपनी कहानी बयां कर अन्य लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। उसी की बानगी इस प्रकार है.......

कुराबड़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बम्बोरा के बंशीलाल पुत्र लालूराम मेघवाल ने बिटिया बताती हैं कि उनका अपना घर नहीं था। किराए के मकान में रहते थे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ। पहली किश्त में 15000 रूपए मिले। इस पर मकान बनाने की ठानी। कुछ राशि पिताजी ने अपनी ओर से भी लगाकर काम शुरू किया। इसके बाद दूसरी और तीसरी किश्त मिलाकर कुल 120000 रूपए मिले। नरेगा मस्टररोल तथा शौचालय की भी सुविधा मिली। आज हमारा अपना घर है और पूरा परिवार बहुत खुश है। बिटिया ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का कोटिशः आभार व्यक्त किया।

बम्बोरा की ही सुनीता पत्नी किशनलाल मेघवाल का भी कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में पहली किश्त में 15 हजार, तीसरे में 45 हजार तथा तीसरे किश्त में 60 हजार रूपए मिले। इससे खुद का पक्का मकान बनवाया है। हमारी खुशी का ठिकाना नहीं है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद।

बम्बोरा के ही भंवरलाल मेघवाल बताते हैं कि बरसों तक कच्चे मकान में रहा। बारिश के दिनों में बहुत परेशानी होती थी। प्रधानमंत्री मोदी जी की आवास योजना में मुझे पक्का मकान स्वीकृत हुआ। जैसे-जैसे किश्त मिलती गई, मैं पक्का मकान बनवा लिया है। अब कोई परेशानी नहीं है। प्रधानमंत्री जी का बहुत-बहुत आभार।

धुंए से मिला छुटकारा

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जिले के हजारों परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन मिले हैं। इससे महिलाओं को धुएं से छुटकारा मिला। बम्बोरा ग्राम पंचायत की वरदीबाई मनोहरजी कहती हैं कि पहले चुल्हे पर खाना बनाना पड़ता था। ईंधन के लिए लकड़ी बिनने भी जाना पड़ता था। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन मिल गया है। अब खाना बनाना पहले से आसान हो गया है। मैं बहुत खुश हूं। प्रधानमंत्री मोदी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला