राधा कृष्ण के मंदिरों ने राजस्थान के जयपुर को दूसरा वृंदावन बना दिया

*राधा कृष्ण के मंदिरों ने राजस्थान के जयपुर को दूसरा वृंदावन बना दिया ***** राधा कृष्ण की उपासना का देश में दूसरा बड़ा केंद्र राजस्थान का जयपुर को छोटा वृंदावन कहा जाता है यहां गोड़ीय संप्रदाय, निंबार्क संप्रदाय, वल्लभ संप्रदाय ,ललिता संप्रदाय आदि के राधा कृष्ण को समर्पित दर्जनों मंदिरों की वजह से *जयपुर छोटा वृंदावन कहे या वृंदावन से कम नहीं लगता। है*हमारा जयपुर कितना भाग्यशाली रहा है,, की गोड़ीय वैष्णव संप्रदाय के राधा गोविंद देव जी यहां विराजमान है।🙏🏼🌸 वहीं जयपुर की पुरानी बस्ती में गोपीनाथ जी का चौड़ा रास्ता में राधा दामोदरदास जी के अलावा ठाकुर विनोद जी लाल जी भी विराजमान है।। गोकुलनाथ जी और राधा विनोद जी की मूर्तियों को लोकनाथ गोस्वामी और विश्वनाथ चक्रवर्ती ने स्थापित किया था। गणगौरी बाजार में धोली पेड़ी एवं सिरह ड्योढ़ी दरवाजे में दाऊजी और नीलमणि जी के मंदिरों की अत्यंत रमणीय शोभा है। वृंदावन चंद्र जी के अलावा बृजनंदन जी व आनंद कृष्ण जी के मंदिर हैं,, रानी भटियानी जी ने सन् 1790 में हवा महल के पास गोवर्धन नाथ मंदिर बनवाया था । महाकवि भोलानाथ शुक्ल ने इस ...