संदेश

अगस्त 16, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नीमकाथाना के महात्मा गांधी इंग्लिश उच्च माध्यमिक विद्यालय में 79 वां स्वतंत्रता दिवस आकर्षक और भव्य रूप से मनाया*

चित्र
 *नीमकाथाना के महात्मा गांधी इंग्लिश उच्च माध्यमिक विद्यालय में 79 वां स्वतंत्रता दिवस आकर्षक और भव्य रूप से मनाया* **** नीमकाथाना के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम उच्च माध्यमिक विद्यालय में 79 वां स्वतंत्रता दिवस अत्यंत ही परिष्कार एवं उत्कर्ष तथा पूर्ण देशभक्ति व देश की आन बान शान , शौर्य एवं साहस से ओतप्रोत गीतों के गायन एवं नृत्य की प्रस्तुतियों से एक निराले ही अंदाज में मनाया गया।। *विशेषता मुख्य यह रही की संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान फिल्मी गीतों कि प्रस्तुति नगण्य थी**  गुमान सिंह की ढाणी स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अरविंद जी एवं वार्ड पार्षद महोदय तथा भामाशाह द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।। उसके पश्चात मंच पर वक्ता महोदय ने अपने मुखारविंद से मां सरस्वती वंदना का गायन किया एवं प्रधानाध्यापक महोदय और विशिष्ट अतिथि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया और मां सरस्वती की वंदना का वाचन सभी ने एक साथ,स्वर में किया। राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री, मदन दिलावर का संदेश भी वक्ता महोदय ने पढ़कर सुनाया ,साथ ही विद्यालय परि...

नाटक ‘‘युग पुरुष स्वामी विवेकानंद’’ का मंचन आज

चित्र
 नाटक ‘‘युग पुरुष स्वामी विवेकानंद’’ का मंचन आज उदयपुर। भारतीय लोक कला मण्डल में आज दिनांक 17 अगस्त 2025 को शाम 08 बजे गुजरात संगीत नाटक अकादमी के सहयोग से राज कम्युनिकेशन संस्था, अहमदाबाद में द्वारा गोविन्द कठपुतली प्रेक्षालय में नाटक ‘‘युग पुरुष स्वामी विवेकानंद’’ का मंचन होगा। नाटक ‘‘युग पुरूष स्वामी विवेकानंद’’ प्रवीण झंड द्वारा लिखित है जो स्वामी विवेकानंद के जीवनी पर आधारित है। जिसमें स्वामी जी द्वारा मानव जाति के कल्याण हेतु किए गए कार्य एवं मानव उत्थान हेतु दिए गए उपदेश, प्रवचन, घटनाओं एवं गाथाओं पर आधारित है। इसकी नाट्य की परिकल्पना एवं निर्देशन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के स्नात्तक राजेंद्र आर शुक्ल ने की है तथा इसका मंचन गुजरात की राज कम्युनिकेशन संस्था द्वारा किया जाएगा। जिसमें दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

गोशाला में गोवंश को हरा चारा खिलाया

चित्र
 गोशाला में गोवंश को हरा चारा खिलाया उदयपुर। अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की जिला इकाई उदयपुर द्वारा आज पशुपति कल्याण परिषद गौशाला बलीचा में एक पिक अप हरा चारा गो वंश को खिलाया गया। जिला महामंत्री नरेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि आज स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सेवा कार्य प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में यह शुभ कार्य आज किया गया। कार्यक्रम में जिला संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल जिला अध्यक्ष सतीश चंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष रजनीश बंसल, सह सचिव जी. एस .  मित्तल, जिला उपाध्यक्ष प्रेम अग्रवाल , महिला समिति वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रकांता अग्रवाल, उपाध्यक्ष सपना गुप्ता, मंत्री रेखा अग्रवाल,,रेणु अग्रवाल वीणा अग्रवाल एवं कल्पना अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकारणी सदस्य उपस्थित रहे। गो शाला सचिव सुमन बॉस एवं गौशाला कोषाध्यक्ष अश्वनी शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम में खेमचंद अग्रवाल,दिनेश अग्रवाल अनामिका अग्रवाल,अनीता अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, लीलावती मित्तल सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

देश का सबसे बड़ा त्यौहार राष्ट्रीय पर्व होता है - राष्ट्रसंत पुलक सागर

चित्र
 - देश का सबसे बड़ा त्यौहार राष्ट्रीय पर्व होता है - राष्ट्रसंत पुलक सागर - नगर निगम प्रांगण में 27 दिवसीय ज्ञान गंगा महोत्सव प्रवचन श्रृंखला का अंतिम दिन -  उदयपुर अगस्त। सर्वऋतु विलास स्थित महावीर दिगम्बर जैन मंदिर में राष्ट्रसंत आचार्यश्री पुलक सागर महाराज ससंघ का चातुर्मास भव्यता के साथ संपादित हो रहा है। शुक्रवार को टाउन हॉल नगर निगम प्रांगण में 27 दिवसीय ज्ञान गंगा महोत्सव के 27वें दिन नगर निगम प्रांगण में विशेष प्रवचन हुए। चातुर्मास समिति के अध्यक्ष विनोद फान्दोत ने बताया कि शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर "जश्न ए आजादी", ध्वजारोहण, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। चातुर्मास समिति के परम संरक्षक राजकुमार फत्तावत व मुख्य संयोजक पारस सिंघवी ने बताया कि ज्ञान गंगा महोत्सव के 27वें दिन आचार्य पुलक सागर महाराज ने कहा स्वतन्त्रता दिवस देश का वह त्यौहार है जो देश के हर व्यक्ति के दिल में धडक़ता है, जश्न ए आजादी जिसे नाम दिया जाता है । भारत शब्द खोजना पड़ता है और इंडिया शब्द हर जगह दिखता है । इण्डिया शब्द से गुलामी याद आती है, भारत शब्द से शौर्य जाग जाता है । सभी देशों को ...

एडवोकेट निर्मल पंडित एकलिंगनाथ राष्ट्रीय संगठन में राष्ट्रीय सचिव नियुक्त

चित्र
 एडवोकेट निर्मल पंडित एकलिंगनाथ राष्ट्रीय संगठन में राष्ट्रीय सचिव नियुक्त उदयपुर। श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के राष्ट्रीय सचिव के पद पर एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित को नियुक्त किया गया है। संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित संरक्षक के तौर पर संगठन में लंबे समय से सेवाएं दे रहे हैं। उनके नेतृत्व में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ और नारी वैभव मुहिम सफलता पूर्वक संचालित की गई। संगठन में उनकी बेहतरीन सेवाओं को देखते हुए अब उन्हें राष्ट्रीय सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। बागडी ने भरोसा जताया कि श्री पंडित के नेतृत्व में संगठन अन्य योजनाओं पर काम करेगा जिससे संगठन को मजबूती मिलेगी। उल्लेखनीय है कि संगठन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई व ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण चला रहा है।

भगवान् श्रीकृष्ण ही पूर्ण परमात्मा : श्री चंचलापति दास* वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर में जन्माष्टमी का भव्य उत्सव सम्पन्न

चित्र
 *भगवान् श्रीकृष्ण ही पूर्ण परमात्मा : श्री चंचलापति दास* वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर में जन्माष्टमी का भव्य उत्सव सम्पन्न वृन्दावन/ उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भक्तिवेदांत स्वामी मार्ग स्थित वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का अवतरण दिवस जन्माष्टमी आध्यात्मिक उत्साह और दिव्य भक्ति भाव के साथ मनाया गया। मंदिर परिसर को भक्तों ने विभिन्न पुष्पों से सुसज्जित किया, जिससे पूरा वातावरण मनोहर हो उठा। उत्सव के मुख्य आकर्षणों में लड्डू गोपाल अभिषेक, छप्पन भोग, विशेष पोशाक धारण, झूलन उत्सव, भजन संध्या और हरिनाम संकीर्तन शामिल रहे। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान श्रीश्री राधा वृन्दावन चंद्र का महाभिषेक पंचगव्य (दूध, दही, घी, शहद, मिश्री), 108 प्रकार के फलों के रस, औषधियों और पुष्पों से किया गया। इस अवसर पर हरे-श्याम रंग के रेशमी और चांदी की कढ़ाईयुक्त वस्त्र पहनाए गए, वहीं निताई गौरांग को विशेष अलंकरण और पुष्पमालाओं से सजाया गया। मंदिर अध्यक्ष श्री चंचलापति दास ने अपने संबोधन में ब्रह्मसंहिता के श्लोक ईश्वरः परमः कृष्णः सच्चिदानंद विग्रहः। अनादिरादिर्गोविंदः सर्वकारणकारणम्॥ क...

नीमकाथाना के पंचायत समिति परिसर में खंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम संपन्न हुआ

 *नीमकाथाना के पंचायत समिति परिसर में खंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम संपन्न हुआ ****** नीम का थाना में राज्य सरकार के निर्देशानुसार खंड स्तरीय जनसुनवाई का हर माह के दूसरे गुरुवार को होना निश्चित है। उसी के अनुरूप नीम का थाना में भी  खंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन पंचायत समिति का परिसर के सभागार में  वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर नीमकाथाना के प्रशासनिक अधिकारी गण उपखंड अधिकारी श्री राजपाल यादव राज्य तहसील सेवा अधिकारी श्री रघुवीर सिंह एवं नीमकाथाना के समस्त सरकारी विभागों के मुख्य मुख्य अधिकारी गण जनसुनवाई में उपस्थित रहे।। साथ ही नीम का थाना के पंचायत समिति अधिकारी एवं नगर पालिका नीम का थाना के सहायक अभियंता मामराज जाखड़ भी उपस्थित थे।  इस  अवसर में आयोजित जनसुनवाई में अनेकों परिवाद अपनी अपनी फरियाद अर्थात लिखित आवेदन पत्र व दस्तावेजों सहित आदि *मुख्य अधिकारी** जनसुनवाई नीम का थाना राजपाल यादव के समक्ष प्राप्त हुए ।। उपखंड अधिकारी श्री राजपाल यादव ने अत्यंत ही सर ल स्वभाव से लोगों की व्यथा और समस्या जानीं एवं उनका शीघ्र निस्तारण करने को कहा ...

स्थापना दिवस एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम बीकानेर में धूमधाम से मनाया गया

चित्र
 स्थापना दिवस एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम बीकानेर में धूमधाम से मनाया गया ***** आज बीकानेर में विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस साथ ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम बीकानेर में धूमधाम से मनाया गया भक्तों के सैलाब ने सनातन धर्म के नारे लगाए और जगह-जगह पर विश्व हिंदू परिषद बीकानेर टीम द्वारा अच्छी और भव्य सजावट और कृष्ण राधा अपने बालक बालिकाओं का सम्मान भी किया आज दिनांक 16 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद बीकानेर महानगर की पूरी टोली ने अपना 61 व स्थापना दिवस शहर में आधा दर्शन स्थान पर एक साथ मनाया इस अवसर पर गंगा शहर में बालाजी मंदिर में श्री कृष्ण जन्म की झांकियां के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया एवं भगवान श्री कृष्ण की भव्य आरती भी संपन्न हुई।  इस अवसर पर मंदिर की मंडली द्वारा विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को तिलक लगाकर एवं भगवा दुपट्टा पहन कर स्वागत किया।  गोपेश्वर बस्ती गोगा गेट रानी बाजार बागदी मोहल्ले मैं अच्छी सजावट की झांकियों को मध्य नजर पुरस्कृत  किया गया। इसलिए अवसर पर विश्व हिंदू परिषद की ओर से मंदिर में आए सभी भक्तों को विश्व हिंद...

जीवन रेखा हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर पर कैथ लैब एवं ब्लड सेंटर का हुआ शुभारंभ*****

चित्र
 *जीवन रेखा हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर पर कैथ लैब एवं ब्लड सेंटर का हुआ शुभारंभ***** नीमकाथाना के निजी चिकित्सालय खेतड़ी मोड़ के पास जीवन रेखा हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर पर आज दिनांक 16 अगस्त 2025 को कैथ लैब एवं ब्लड सेंटर का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मंडल सर और डॉक्टर हरबंस गोयल,,, जीवन रेखा हॉस्पिटल के सुप्रीमो डॉक्टर श्रवण कुमार मीणा एवं गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर  ममता मीना एवं नीम का थाना के प्रसिद्ध उद्योगपति और समाज सेवी भी और भामाशाह दौलत राम गोयल ,व्यापार मंडल नीमकाथाना के गिरधारी लाल जी पंसारी ,सहित अन्य अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।  रिपोर्टर :::::वॉइस ऑफ़ मीडिया:::::शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथा राजस्थान

राधा कृष्ण के मंदिरों ने राजस्थान के जयपुर को दूसरा वृंदावन बना दिया

चित्र
 *राधा कृष्ण के मंदिरों ने राजस्थान के जयपुर को दूसरा वृंदावन बना दिया ***** राधा कृष्ण की उपासना का देश में दूसरा बड़ा केंद्र राजस्थान का जयपुर को छोटा वृंदावन कहा जाता है यहां गोड़ीय संप्रदाय, निंबार्क संप्रदाय, वल्लभ संप्रदाय ,ललिता संप्रदाय आदि के राधा कृष्ण को समर्पित दर्जनों मंदिरों की वजह से *जयपुर छोटा वृंदावन कहे या वृंदावन से कम नहीं लगता। है*हमारा जयपुर कितना भाग्यशाली रहा है,, की गोड़ीय वैष्णव संप्रदाय के राधा गोविंद देव जी यहां विराजमान है।🙏🏼🌸 वहीं जयपुर की पुरानी बस्ती में गोपीनाथ जी का चौड़ा रास्ता में राधा दामोदरदास जी के अलावा ठाकुर विनोद जी लाल जी भी विराजमान है।। गोकुलनाथ जी और राधा विनोद जी की मूर्तियों को लोकनाथ गोस्वामी और विश्वनाथ चक्रवर्ती ने स्थापित किया था।  गणगौरी बाजार में धोली पेड़ी  एवं सिरह ड्योढ़ी दरवाजे में दाऊजी और नीलमणि जी के मंदिरों की अत्यंत रमणीय शोभा है।  वृंदावन चंद्र जी के अलावा बृजनंदन जी व आनंद कृष्ण जी के मंदिर हैं,, रानी भटियानी जी ने सन् 1790 में हवा महल के पास गोवर्धन नाथ मंदिर बनवाया था । महाकवि भोलानाथ शुक्ल ने इस ...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया  जिले भर में स्काउट गाइड सदस्यों द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान  में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर पर मनाया गया जिसमें ध्वजारोहण  बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट एवं जिला सचिव ने किया। इस अवसर पर प्रियंका कुमारी सी ओ गाइड, देवीलाल जाट सहायक सचिव, लखन बावरिया रोवर , अशोक कुमार सैनी  सहित अनेक स्काउट गाइड उपस्थित रहे। इस अवसर पर भारत का नक्शा बनाकर रंगोली करके दीप जलाकर शहीदों को याद किया।  विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया।इसके साथ ही स्काउट गाइड सदस्यों ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मार्च पास्ट में भाग लिया। जिला सीकर क्षेत्र में विभिन्न स्थानीय संघ मुख्यालय एवं स्काउट गाइड ग्रुपों के द्वारा ध्वजारोहण, मार्च पास्ट, साहसिक प्रदर्शन, संस्कृतिक कार्यक्रम, शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन, आपदा प्रबंधन कार्य, पिरामिड बनाना, तिरंगा रैली, प्रभात...

नेशनल ट्राइबल सर्विस डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में पीआरओ बने पत्रकार गोविन्द गोपाल सिंह*

चित्र
 *नेशनल ट्राइबल सर्विस डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में पीआरओ बने पत्रकार गोविन्द गोपाल सिंह* जयपुर। राजधानी जयपुर के सिविल लाइन निवासी युवा पत्रकार गोविन्द गोपाल सिंह को शुक्रवार 15 अगस्त के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय आदिम जनजाति सेवा विकास परियोजना विभाग (भारत सरकार का उपक्रम) में जन सम्पर्क अधिकारी के पद पर नव नियुक्ति दी गई है। राष्ट्रीय आदिम जनजाति सेवा विकास परियोजना विभाग के संस्थापक एवं प्रबन्ध निदेशक एतवारी मालतो ने गोविन्द गोपाल को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए इस विभाग में नई जिम्मेदारी संभालने के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की हैं। वहीं अपनी इस उपलब्धि के लिए गोविन्द गोपाल ने विभाग के प्रबन्ध निदेशक एतवारी मालतो का तहेदिल से आभार जताया है। गौरतलब है कि गोविन्द गोपाल सिंह ने जयपुर के राजस्थान विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के बाद वर्ष 2007 में राष्ट्रदूत दैनिक अखबार में प्रशिक्षु पत्रकार के तौर पर अपने पत्रकारिता जीवन की शुरूआत की थी। गोविन्द ने कुल 18 वर्षों के अपने पत्रकारिता करियर में पंजाब केसरी, ईटीवी न्यूज चैनल, दैनिक भोर, नया...

एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत घर घर जाकर तिरंगा लगाया

चित्र
 एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत घर घर जाकर तिरंगा लगाया  उत्तराखंड हल्द्वानी एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू सदस्य मनीष साहू के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत संस्था पदाधिकारियों ने हल्द्वानी में घर घर जाकर तिरंगा लगाया इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू सदस्य दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि 1947 में तिरंगा को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनाकर प्रत्येक भारतीय के लिए गौरव का क्षण प्राप्त हुआ है क्योंकि भारत का राष्ट्रीय ध्वज देश की स्वतंत्रता एवं लोकतांत्रिकता को दर्शाता है और यह भारत देश की एकता अखंडता प्रगति उन्नति समृद्धि खुशहाली का सूचक है इसलिए हम सभी भारतीयों का यह परम कर्तव्य है कि भारत माता भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के मान सम्मान के प्रति त्याग तपस्या समर्पण भाव के साथ कर्तव्य पथ पर सतत डटे रहने के लिए संकल्पित होकर यह संकल्प लें की हम सभी भारतीय एकता...

शेल्टर होम में हुआ ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रशासक सविता देवी ने किया ध्वजारोहण

चित्र
 शेल्टर होम में हुआ ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रशासक सविता देवी ने किया ध्वजारोहण विशाखा व्यास/ /राजस्थान/उदयपुर माननीय उच्च न्यायालय, जोधपुर के स्थगन आदेश से संचालित लवीना ओपन शेल्टर होम,ओंगना में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण ग्राम पंचायत, ओंगना की प्रशासक सविता देवी द्वारा ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया।स्टाफ रुक्मिणी देवी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

गुमशुदा बच्चों एवं अन्य बच्चों के साथ घटित होने वाले अपराधों के विरुद्ध तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करे पुलिस सौरभ गुप्ता

चित्र
  राकेश जैन राजस्थान उदयपुर जिला विधिक सेवा  प्राधिकरण उदयपुर के निर्देशन में पुलिस थाना कुराबड में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नालसा जिला संवाद  कमेटी के सदस्य सौरभ गुप्ता ने थाना परिसर में  गुमशुदा बच्चों एवं अन्य बच्चों के साथ घटित होने वाले अपराधों के संबंध में पुलिस अधिकारियों , बीट अधिकारियों और सीएलजी मेंबरों की मीटिंग ली , मीटिंग में थाना अधिकारी प्रभु लाल मीणा ने बच्चों के संबंध में धारा 137 के अंतर्गत की गई कार्यवाही यो और कार्य प्रणाली पर जानकारी प्रदान की, चाइल्डलाईन उदयपुर के कॉर्डिनेटर नवनीत आदित्य ने चाइल्डलाइन द्वारा किए जा रहे कार्यों पर जानकारी प्रदान की और कुराबड़ थाना क्षेत्र में किस तरह चाइल्डलाइन ने पुलिस की मदद से पूरे एरिया में जागरूकता अभियान चलाया उस  पर नवनीत औदीच्य ने विस्तार से जानकारी दी, सौरभ गुप्ता ने साइबर अपराध, साइबर सुरक्षा, पर विस्तार से जानकारी सभी पुलिस अधिकारियों को दी और इससे कैसे बचाव किया जाए साथ ही आमजन  जागरूक किया जाए उस  पर  जानकारी प्रदान की सौरभ गुप्ता ने सभी बीट अधिकारियों से अपने-अपने एरिया में ...

79 वां स्वतंत्रता दिवस 2025 राष्ट्रीय महोत्सव सेठ श्रीएन. के. जाजोदिया राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय लक्ष्मणगढ (सीकर) में मनाया गया

चित्र
 79 वां स्वतंत्रता दिवस 2025 राष्ट्रीय महोत्सव सेठ श्रीएन. के. जाजोदिया राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय लक्ष्मणगढ (सीकर) में मनाया गया ।  लक्ष्मणगढ मण्डल बी.जे.पी अध्यक्ष श्री ललित पंवार, विद्यालय वार्ड नं.९ पार्षद प्रतिनीधि श्रीकमल शर्मा,विद्यालय S.d.m.c.सदस्य श्रीशिवप्रसाद सैनी(बादल) श्रीशिव कुमार जी चौधरी ,वार्ड नं. ७ पार्षद बी.जे.पी.नेता  श्री विष्णु खाण्डल व विद्यालय के संस्था प्रधानाचार्य डॉ.श्रीभवानी शंकर शर्मा ने झण्डारोहण किया।आये हुए अतिथियों का स्वागत संस्था प्रधानाचार्य व संस्था के साथी शिक्षकों द्वारा मोतीमाला,साफा व डुपटा पहनाकर किया गया।    संस्था प्रधान श्रीभवानी शंकर शर्मा व सालासर संस्कृत महाविद्यालय से पधारे प्रोफेसर श्री चन्द्रशेखर मिश्रा ने आजादी क्या होती हैं, इस पर विस्तार से व्याख्यान दिया व भारत की आजादी के लिए  जिन वीर शहीदों ने अपना बलिदान दिया उनको नमन किया। आज़ादी के इस खुशी के अवसर पर विद्यालय के बालक बालिकाओं ने बहुत सुन्दर सुन्दर प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक श्रीछगन लाल शास...

विश्व में पहली बार "वैश्विक संस्कृति सेवा" (Global Sanskrit service)कार्यक्रम का शुभारंभ

चित्र
 विश्व में पहली बार "वैश्विक संस्कृति सेवा" (Global Sanskrit service)कार्यक्रम का शुभारंभ   राजस्थान के प्रतिष्ठित महाविद्यालय सेठ श्री सूरजमल तापड़िया आचार्य संस्कृत महाविद्यालय जसवंतगढ़ द्वारा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर वैश्विक संस्कृति सेवा नामक प्रकल्प का शुभारंभ किया गया। जिसमें विश्व के सभी संस्कृत प्रेमियों को संस्कृत से संबंधित 18 प्रकार के  शिशु संस्कृत से वेद अध्ययन तक के सभी कोर्स निश्शुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर हेमंत कृष्ण मिश्रा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए आए हुए समस्त अतिथियों का आभार जताया। और वैश्विक संस्कृत सेवा कार्यक्रम का संपूर्ण विवरण अतिथियों के समक्ष रखा।  कार्यक्रम के अध्यक्ष बजरंगलाल तापड़िया ने बताया कि लोगों की इच्छा रहती है कि हम नौकरी पेशे के साथ-साथ संस्कृत और शास्त्रों को जानना चाहते हैं तो उन लोगों के लिए  यह ऑनलाइन पाठ्यक्रम एक मील का पत्थर साबित होगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान महावीर प्रसाद तापड़िया  ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया कि संस्कृत आज के य...

तकनीकी शिक्षा राजस्थान अभियांत्रिकी महाविद्यालय बारां में नवीन प्रशासनिक भवन का कुलगरू प्रो. एसके सिंह ने किया उद्घाटन

चित्र
 तकनीकी शिक्षा राजस्थान अभियांत्रिकी महाविद्यालय बारां में नवीन प्रशासनिक भवन का कुलगरू प्रो. एसके सिंह ने किया उद्घाटन संस्थागत सुविधाओं के विकास के साथ, आरटीयू कर रहा है तकनीकी शिक्षा की नीतियों का सफल क्रियान्वयन : प्रो.एसके सिंह, कुलगुरु बांरा, 15 अगस्त, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के संघटक राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बारां के नवीन प्रशासनिक भवन का उद्घाटन राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर एस. के. सिंह ने किया। आरटीयू के जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि इस अवसर पर कुलगुरु महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीएल गुप्ता एवं संपूर्ण महाविद्यालय प्रशासन को शुभकामनाएं प्रदान की। प्रशासनिक भवन का उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रो. सिंह ने कहा कि नव प्रशासनिक भवन के निर्माण और संस्थागत सुविधाओं के विकास के साथ ही महाविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों को गति मिलेगी और हमारे हितधारक लाभान्वित होंगे। प्रदेश में तकनीकी शिक्षा के उन्नयन हेतु राज्य सरकार की संकल्पना को साकार करते हुए विश्वविद्यालय युवाओं को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा देने के लिए सभी अकादमिक और प्...

स्वतंत्रता दिवस पर जिनेश कुमार जैन (कुंजेड) वीर चक्र से सम्मानित

चित्र
 स्वतंत्रता दिवस पर जिनेश कुमार जैन (कुंजेड) वीर चक्र से सम्मानित -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! नई दिल्ली भारत सरकार ने जैन समाज का बेटा अनिमेष पाटनी किया वीर चक्र से सम्मानित जिनेश कुमार जैन (राजकीय सम्मानित) ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देने वाले हमारे जैन समाज के होनहार ग्रुप कैप्टन अनिमेष पाटनी को भारत सरकार द्वारा वीर चक्र से अलंकृत किया है। ग्रुप कैप्टन अनिमेष पाटनी मूल रूप से बारां जिले के कुंजेड़ गाँव के निवासी हैं तथा वर्तमान में उनकी माताजी अनिला पाटनी जयपुर के त्रिवेणी नगर 10-B स्कीम में निवास करती हैं। अनिमेष पाटनी के भाई आशीष तोतुका ने बताया कि यह सम्मान महामहिम आदरणीय राष्ट्रपति जी के करकमलों द्वारा राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले आगामी भव्य समारोह में प्रदान किया । यह पूरे जैन समाज एवं जयपुर शहर के लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि हमारे समाज का यह सपूत राष्ट्र सेवा में अद्वितीय योगदान हेतु राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो रहा है। जैन समाज ने बधाइयाँ दीं!

इंदिरा गाँधी नगर में गोपाल सेवा भाव समिति ने 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया --

चित्र
 इंदिरा गाँधी नगर में गोपाल सेवा भाव समिति ने 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर  ! आज 15, अगस्त, 2025 को इंदिरा गांधी नगर, जगतपुरा में गोपाल सेवा भाव ट्रस्ट परिवार की तरफ से  भारत का 79th वाँ स्वतंत्रता दिवस कार्यालय (आपणो ठिकाणा रेस्टोरेंट एंड कैफ़े) पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया! ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी डॉ.अशोक दुबे ने बताया कि ध्वजारोहन मुख्य अथिति  डॉ.अखिल शुक्ला, अध्यक्ष हिन्दी प्रचार प्रसार संस्थान एवं गोपाल सेवा भाव ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार शर्मा ने किया! इस अवसर पर अयोध्या की यात्रा करने वाले मीडिया वायरल बॉय नितेश शर्मा का भी सम्मान किया गया। मंच संचालन मनीष शर्मा द्वारा किया गया। आयोजन मे गोपाल सेवा भाव ट्रस्ट परिवार के   बृजेश सोनी , माधव मिश्रा , कपिल पचौरी, दीपक कराड़िया, भुवनेश अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल ,सौरभ, हिमांशु, विकास, तरुण, आशीष, मोहित, सनी, वंश, गौरव, नरेश, महेश, विक्की , के साथ इंदिरा गाँधी नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रही

किशनगढ़* बरसात के पानी का नहीं कोई निकास, कैसे होगा शहर का विकास?

 *किशनगढ़*  बरसात के पानी का नहीं कोई निकास, कैसे होगा शहर का विकास? सम्मान समारोह और सांस्कृतिक संध्या से फ्री हो गए तो नगर परिषद करें समस्याओं की ओर नज़रें इनायत शहर में हर बार की तरह इस बार भी बरसात ने नगर परिषद के दावों की खोल दी पोल चौराहों से लेकर गलियों तक पानी का  उमड़ आया सैलाब, लेकिन निकासी का नहीं कोई पुख्ता इंतज़ाम  नतीजा यह कि बरसात का पानी घंटों नहीं बल्कि दिनों तक सड़कों पर तालाब का नज़ारा करता है पेश  सवाल उठता है कि जब पानी ही नहीं निकल पा रहा तो विकास की गाड़ी आखिर कैसे आगे बढ़ेगी? इधर नगर परिषद व्यस्त है – सम्मान समारोहों और सांस्कृतिक संध्याओं के आयोजन में है व्यस्त  मंच सजे, रोशनी झिलमिलाई, मेहमानों की वाहवाही हुई और तस्वीरें खिंचवाई गईं। लेकिन शहर की असल तस्वीर वही रही – बारिश आई और सड़कों पर कीचड़, गड्ढे और जलभराव हावी हो गया।