नीमकाथाना के महात्मा गांधी इंग्लिश उच्च माध्यमिक विद्यालय में 79 वां स्वतंत्रता दिवस आकर्षक और भव्य रूप से मनाया*
*नीमकाथाना के महात्मा गांधी इंग्लिश उच्च माध्यमिक विद्यालय में 79 वां स्वतंत्रता दिवस आकर्षक और भव्य रूप से मनाया* **** नीमकाथाना के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम उच्च माध्यमिक विद्यालय में 79 वां स्वतंत्रता दिवस अत्यंत ही परिष्कार एवं उत्कर्ष तथा पूर्ण देशभक्ति व देश की आन बान शान , शौर्य एवं साहस से ओतप्रोत गीतों के गायन एवं नृत्य की प्रस्तुतियों से एक निराले ही अंदाज में मनाया गया।। *विशेषता मुख्य यह रही की संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान फिल्मी गीतों कि प्रस्तुति नगण्य थी** गुमान सिंह की ढाणी स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अरविंद जी एवं वार्ड पार्षद महोदय तथा भामाशाह द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।। उसके पश्चात मंच पर वक्ता महोदय ने अपने मुखारविंद से मां सरस्वती वंदना का गायन किया एवं प्रधानाध्यापक महोदय और विशिष्ट अतिथि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया और मां सरस्वती की वंदना का वाचन सभी ने एक साथ,स्वर में किया। राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री, मदन दिलावर का संदेश भी वक्ता महोदय ने पढ़कर सुनाया ,साथ ही विद्यालय परि...