किशनगढ़* बरसात के पानी का नहीं कोई निकास, कैसे होगा शहर का विकास?



 *किशनगढ़* 


बरसात के पानी का नहीं कोई निकास, कैसे होगा शहर का विकास?




सम्मान समारोह और सांस्कृतिक संध्या से फ्री हो गए तो नगर परिषद करें समस्याओं की ओर नज़रें इनायत


शहर में हर बार की तरह इस बार भी बरसात ने नगर परिषद के दावों की खोल दी पोल


चौराहों से लेकर गलियों तक पानी का  उमड़ आया सैलाब, लेकिन निकासी का नहीं कोई पुख्ता इंतज़ाम 


नतीजा यह कि बरसात का पानी घंटों नहीं बल्कि दिनों तक सड़कों पर तालाब का नज़ारा करता है पेश 


सवाल उठता है कि जब पानी ही नहीं निकल पा रहा तो विकास की गाड़ी आखिर कैसे आगे बढ़ेगी?


इधर नगर परिषद व्यस्त है – सम्मान समारोहों और सांस्कृतिक संध्याओं के आयोजन में है व्यस्त 


मंच सजे, रोशनी झिलमिलाई, मेहमानों की वाहवाही हुई और तस्वीरें खिंचवाई गईं। लेकिन शहर की असल तस्वीर वही रही – बारिश आई और सड़कों पर कीचड़, गड्ढे और जलभराव हावी हो गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार