जीवन रेखा हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर पर कैथ लैब एवं ब्लड सेंटर का हुआ शुभारंभ*****

 *जीवन रेखा हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर पर कैथ लैब एवं ब्लड सेंटर का हुआ शुभारंभ*****



नीमकाथाना के निजी चिकित्सालय खेतड़ी मोड़ के पास जीवन रेखा हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर पर आज दिनांक 16 अगस्त 2025 को कैथ लैब एवं ब्लड सेंटर का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मंडल सर और डॉक्टर हरबंस गोयल,,, जीवन रेखा हॉस्पिटल के सुप्रीमो डॉक्टर श्रवण कुमार मीणा एवं गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर  ममता मीना एवं नीम का थाना के प्रसिद्ध उद्योगपति और समाज सेवी भी और भामाशाह दौलत राम गोयल ,व्यापार मंडल नीमकाथाना के गिरधारी लाल जी पंसारी ,सहित अन्य अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

रिपोर्टर :::::वॉइस ऑफ़ मीडिया:::::शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथा राजस्थान


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार