संदेश

अगस्त 6, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

CM योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को दिए निर्देश सरकारी कार्यालय समेत थानों को लेकर निर्देश दिये'

चित्र
 लखनऊ सुभाष तिवारी लखनऊ CM योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को दिए निर्देश  सरकारी कार्यालय समेत थानों को लेकर निर्देश दिये' सरकारी कार्यालय,थानों में प्राइवेट कार्य करता न मिले- CM थानों में कोई भी प्राइवेट कर्मी कार्य करता न मिले- CM ऐसा पाये जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी- CM राजस्व वादों की समीक्षा प्रतिदिन जिला स्तर पर हो- CM थाने में आने वाली शिकायतों की नियमित समीक्षा हो-CM. थानों में पञ्चायत पर रोक लगे, बेवजह थानों में बैठने वालों को हटाया जाय

पट्टी प्रतापगढ़। सैफाबाद गांव की महिला शीला गुप्ता ने सैफाबाद चौकी इंचार्ज पर आबादी की जमीन में कब्जा कराने का लगाया आरोप

 पट्टी प्रतापगढ़।  सैफाबाद गांव की महिला शीला गुप्ता ने सैफाबाद चौकी इंचार्ज पर आबादी की जमीन में कब्जा कराने का लगाया आरोप आबादी की जमीन में मवेशियों के लिए बनाए गए टीन शेड में विपक्षियों का करा दिया गया कब्जा पुलिस द्वारा कब्जा कराने का वीडियो हुआ वायरल वायरल वीडियो में पुलिस मूक दर्शक बन रही खड़ी,विपक्षी फेकते रहे पीड़िता के टीन शेड से सामान पीड़िता का सामान फेंक विपक्षी अपना सामान रख किया कब्जा चौकी इंचार्ज नही मानते कमीशन रिपोर्ट,पैसे देकर कमीशन कराने का पीड़िता पर लगाया आरोप न्याय व्यवस्था पर भी चौकी इंचार्ज साहब खड़ा कर दिए सवाल कमीशन के रिपोर्ट में अधिकारियों ने टीन शेड पर दिखाया है पीड़िता का कब्जा कमीशन रिपोर्ट में नही है विपक्षी के दीवाल में दरवाजे का निर्माण  तीन माह पूर्व भी दस बीस ईंटे हटाकर किया था दरवाजे का निर्माण विपक्षी के भाइयों ने आबादी की जमीन पीड़िता का होने का किया दावा  विपक्षी के भाइयों ने विपक्षी द्वारा खोले दरवाजे को किया बंद अब विपक्षी कर रहा दूसरे दरवाजे का निर्माण,दस बीस ईंटे निकालने का शुरू किया खेल विपक्षी के इस खेल का पीड़िता ने प्रश...

द्वेष भावना से प्रेरित होकर लगाया गया मेरे ऊपर बेबुनियाद आरोप,प्रिंसिपल

चित्र
 द्वेष भावना से प्रेरित होकर लगाया गया मेरे ऊपर बेबुनियाद आरोप,प्रिंसिपल पट्टी प्रतापगढ़। पट्टी कस्बा स्थित गुडविल पब्लिक स्कूल पर बीते कुछ दिन पूर्व चोटिल छात्र के इलाज में लापरवाही का आरोप छात्र के अभिभावक द्वारा लगाया गया था पर विद्यालय के प्रधानाचार्य का कहना है कि विद्यालय द्वारा छात्र के चोटिल होने के पश्चात विद्यालय स्टाफ व प्रधानाचार्य द्वारा कोई लापरवाही नहीं की गई थी।उसे तत्काल अध्यापन कक्ष से ऑफिस रूम लाया गया।ऑफिस रूम में रखे प्राथमिक उपचार किट के माध्यम से चोटिल छात्र का इलाज किया गया था।इसके बाद चोटिल छात्र के सर में लगी चोट से रक्त प्रवाह बंद हो गया और वह सहज महसूस करने लगा।छात्र के अभिभावक को दूरभाष के माध्यम से सूचित कर दिया गया था।जिस पर अभिभावक विद्यालय पहुंचकर छात्र को अपने साथ ले गए।प्रिंसिपल द्वारा अभिभावक से अस्पताल ले जाने की बात कही गई लेकिन अभिभावक द्वारा स्वयं इलाज करने की बात कह कर छात्र को स्कूल से ले जाया गया।छात्र घटना के एक दिन बाद से ही पठन-पाठन के लिए विद्यालय आने लगा। विद्यालय में छात्रों के सुरक्षा के लिहाज से सारे इंतजाम किए गए हैं।विद्यालय में ...

मानसरोवर अग्रवाल समाज समिति द्वारा सम्मान

चित्र
मानसरोवर अग्रवाल समाज समिति द्वारा सम्मान  जयपुर मानसरोवर अग्रवाल समाज की अलग अलग क्षेत्र के सफल 70 उद्यमियों का मुख्य अतिथि गोविन्द गुप्ता पुलिस महानिदेशक, राज, सरकार एवं सोमप्रकाश गर्ग, नमन अग्रवाल, प्रहलाद गुप्ता, सुरेन्द्र अग्रवाल, गिरधारी अग्रवाल, मदन मोहन गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल इत्यादि विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मान करवाया गया। संयोजक महेश गोयल ने बताया कि उद्यमियों के प्रोत्साहन स्वरूप किये आयोजन को अध्यक्ष रामगोपाल सिंघल ने युवा, महिला सहित सभी लोगों के लिये प्रेरणादायी, सफल बताते हुए सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र गुप्ता, आरएएस नरेश गोयल अतिविशिष्ट अतिथि रहे। महिला मण्डल अध्यक्ष कुसुम अग्रवाल महामत्री सुनीता अग्रवाल ने भी उघमी महिलाओ का स्वागत किया  महामन्त्री लख्मीचन्द सिंघल द्वारा अन्त में सभी का धन्यवाद व आभार प्रकट किया गया।

एनसीसी कैडेट्स चयन प्रक्रिया पूर्ण

चित्र
 एनसीसी कैडेट्स चयन प्रक्रिया पूर्ण उदयपुर जनतंत्र की आवाज। राजकीय गुरू गोविंद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुर की एनसीसी आफिसर डाॅ भारती शर्मा ने बताया कि 1 राज नेवल एनसीसी उदयपुर के चीफ इंस्ट्रक्टर मनीष कुमार एच ए -3 और पीआई विक्रम सिंह शेखावत (पी ओ) द्वारा एनसीसी में प्रवेश हेतु कैडेट्स की चयन प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न की। चयन प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों का विभिन्न मापदंडों के आधार पर मूल्यांकन किया गया। इसमें दौड़, पुश-अप्स, सिट-अप्स, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल थे। इस चयन प्रक्रिया का उद्देश्य उन विद्यार्थियों को चयन करना था जो एनसीसी के लिए उपयुक्त हों और भविष्य में देश की सेवा में अपना योगदान दे सकें। कमांडर शकील अहमद ने बताया कि इस चयन प्रक्रिया के माध्यम से विद्यार्थियों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए भी प्रेरित किया गया है, जिससे वे एनसीसी के अनुशासन और प्रशिक्षण का सही तरीके से पालन कर सकें। विद्यालय प्रधानाचार्य पंकज कुमार पटेल द्वारा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभाशीष फलस्वरुप अध्ययन...

सीता माता वन्यजीव अभयारण्य प्रतापगढ़ में खाद्य दूध छाता मशरुम (केलोसाइबे इंडिका) की नई जंगली प्रजाति मिली –डॉ. एन. एल. मीना*

चित्र
 *सीता माता वन्यजीव अभयारण्य प्रतापगढ़ में खाद्य दूध छाता मशरुम (केलोसाइबे इंडिका) की नई जंगली प्रजाति मिली –डॉ. एन. एल. मीना* उदयपुर जनतंत्र की आवाज। भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद नई दिल्ली के मशरुम अनुसन्धान निदेशालय चम्बाघाट, , सोलन (हिमाचल प्रदेश) के द्वारा संचालित अखिल भारतीय समन्वित मशरुम अनुसन्धान परियोजना , उदयपुर के वैज्ञानिको ने राजस्थान के विभिन्न वन्य जीव अभयारणो एवं जंगलो में खाद्य एवं औषधीय मशरुम की विविधता का अध्ययन करने के लिए माह जुलाई- अगस्त 2024 में सघन निरिक्षण किया गया | निरिक्षण के दौरान अभी तक कुल 64 मशरुम प्रजातियों का संग्रहण किया गया | निरिक्षण प्रमुख रूप से फुलवारी की नाल, फलासिया- कोटड़ा , केवड़ा की नाल , सीता माता वन्य जीव अभ्यारण्य -प्रतापगढ़ , गोगुन्दा , सांडोल माता झाड़ोल व झल्लारा , सलूम्बर के जंगलो का किया गया | अखिल भारतीय समन्वित मशरुम अनुसन्धान परियोजना उदयपुर के प्रभारी व सह आचार्य डॉ. नारायण लाल मीना ने बताया की दक्षिण राजस्थान के जंगलो में मशरुम की प्रजातियों में काफी विविधता पाई जाती हे क्योकि इन जंगलो में वनस्पति की प्रजातियों में भी काफी विवधता ...

नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित/रीशड्यूल रहेगी*

चित्र
 *नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित/रीशड्यूल रहेगी* उत्तर रेलवे के बरेली-रोजा रेलखण्ड के मध्य मीरानपुर कटरा स्टेशन पर तकनीकी कार्य हेतु नॉन इण्टलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:- *मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 14.08.24 को डिब्रुगढ से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-कानपुर सेट्रल-गाजियाबाद होकर संचालित होगी।  *रीशड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 13.08.24 को लालगढ से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी।

गोगामेडी मेले में यात्रियों की सुविधा हेतु चलेगी 04 मेला स्पेषल रेल सेवाएं*

चित्र
 *गोगामेडी मेले में यात्रियों की सुविधा हेतु चलेगी 04 मेला स्पेषल रेल सेवाएं* *श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर रेलसेवा करेगी गोगामेडी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव* रेलवे प्रशासन द्वारा गोगामेडी मेले में होने वाले अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए 04 मेला स्पेषल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। साथ ही श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर रेलसेवा गोगामेडी स्टेशन पर 01 माह तक अस्थाई ठहराव करेगी।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:- *1. रेवाडी-गोगामेडी-रेवाडी प्रतिदिन एक्सप्रेस मेला स्पेशल* गाडी संख्या 04791, रेवाड़ी-गोगामेडी मेला स्पेशल दिनांक 20.08.24 से 30.08.24 (11 ट्रिप) तक एवं दिनांक 10.09.24 से 13.09.24 तक (04 ट्रिप) रेवाडी से 06.15 बजे प्रस्थान कर 10.25 बजे गोगामेडी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी स्ंाख्या 04792, गोगामेडी-रेवाड़ी मेला स्पेशल दिनांक 20.08.24 से 30.08.24 (11 ट्रिप) तक एवं दिनांक 10.09.24 से 13.09.24 तक (04 ट्रिप) तक गोगामेडी से 10.55 बजे प्रस्थान कर 16.30 बजे रेवाडी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में महेन्द्रगढ, लोहा...

श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मीरा चौकी बदायूं में सावन की मल्हार में मनाई गई मेहंदी प्रतियोगिता

चित्र
 श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मीरा चौकी बदायूं में सावन की मल्हार में मनाई गई मेहंदी प्रतियोगिता  बदायूं स्थानीय श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मीरा चौकी बदायूं में आज हरियाली तीज के पूर्व संध्या पर बहनों ने मेहंदी प्रतियोगिता पर सुंदर मेहंदी लगाकर सभी का मन मोह लिया। सावन मास में हरियाली तीज का पर्व समृद्धि और संपन्नता के साथ प्रसन्नता का भाव लेकर आता है, इस पर विद्यालय की अध्यनरत छात्रों ने मेहंदी प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग की कक्षा प्रथम की बहन वैष्णवी द्वितीय की अनमोल तृतीय कीअनुष्का चतुर्थ की तनिष्का पंचम की आयुषी गौतम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ जूनियर वर्ग में कक्षा षष्ठ की अलशिफा, सप्तम की कोमल ,अष्टम की सिद्धि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में नवम की रियामाथुर दशम की पलक एवं नैंसी एकादश की प्रियांशी शाक्य एवं द्वादश के शुभ्रता उपाध्याय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में रूपाली रस्तोगी ,ज्योति सक्सेना ,शैलजा सिंह, पारुल वैश्य, साधना शर्मा आदि रहीं ।विद्यालय के प्रधानाचार...

महिला ने चौकी इंचार्ज पर आबादी की जमीन कब्जा कराने का लगाया आरोप

चित्र
 महिला ने चौकी इंचार्ज पर आबादी की जमीन कब्जा कराने का लगाया आरोप  पट्टी प्रतापगढ़। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र की एक महिला ने सैफाबाद चौकी इंचार्ज पर आबादी की जमीन पर कब्जा कराने का आरोप लगाया है। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि चौकी इंचार्ज का सह पाकर विपक्षी द्वारा मवेशी के लिए बनाए गए टीन शेड को कब्जा कर लिया गया। विपक्षी को दीवाल में दरवाजा तोड़कर स्थगन की भूमि को कब्जा करा दिया गया। महिला ने बताया की टीन शेड में रखा सभी सामान विपक्षियों द्वारा फेंक दिया गया और अपना सामान रखकर टीन शेड पर कब्जा जमा लिया गया। जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित महिला सैफाबाद चौकी से लेकर सभी अधिकारियों के चक्कर काट लिया लेकिन उसे कहीं से भी न्याय नहीं मिला। बीते सोमवार पीड़िता जिले के आलाधिकारी कहे जाने वाले डीएम से न्याय की गुहार लगाते हुए चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।पीड़िता ने अपने शिकायती पत्र में दर्शाया है कि विपक्षी के तीन भाइयों द्वारा नोटरी किया गया है कि विवादित आबादी की जमीन उनकी नहीं है।इसे एक मुकदमे के समझौते में पीड़िता के ससुर को दे दिया गया है। इससे हम सभी भाइयों का कोई व...

सोलहवीं राज्य विधान सभा का द्वितीय सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित -

चित्र
 सोलहवीं राज्य विधान सभा का द्वितीय सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित - - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर, 6 अगस्त। विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी द्वारा राजस्थान विधानसभा के द्वितीय सत्र को मंगलवार दोपहर 1 बजकर 53 मिनट पर अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया ।

भामाशाह सम्मान समारोह आयोजन

चित्र
 भामाशाह सम्मान समारोह आयोजन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड परीक्षा जिला प्रशिक्षण जिला प्रशिक्षण केंद्र हंसनाला ग्वाला पर निर्माण करने वाले भामाशाहों का सम्मान समारोह की अध्यक्षता श्री दौलत राम दौलतराम गोयल स्थानीय संघ प्रधान और मुख्य अतिथि कर्नल अजय शर्मा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विशिष्ट अतिथि पदमा देवी अग्रवाल ,बंसत कुमार लाटा सीओ. बाबूलाल सैनी सी.बी.ई.ओ.रहे। जिसमें भामाशाह द्वारकाप्रसाद जांगिड़ निवासी तिवारी का बास, मोहम्मद उमरुद्दीन रंगरेज अध्यापक , अमर सिंह मीना, कर्मवीर मीणा ,केशव देव अग्रवाल नीमकाथाना,दौलतराम गोयल नीमकाथाना का स्कार्फ,साफा ,प्रमाण पत्र, देकर समानित किया गया।कार्यक्रम में गिरधारीलाल डांवर,छैलबिहारी जांखड़जांखड़ ,हरिसिंह शेखावत, दिलीप कुमार तिवाड़ी सचिव, कैलाश चन्द्र शर्मा, हरफूलसिंह मीणा, राधेश्याम शर्मा, भग्गूराम कुमावत, बंसन्ती लाल सैनी,कृष्ण कुमार जांगिड़, हजारीलाल सैनी, अरुणा शर्मा, विशभर अग्रवाल, ओर 52स्काउट व 6 गाइड उपस्थित रहे।

स्काउट गाइड जीवन जीने की पद्धति - बसंत लाटा

चित्र
 स्काउट गाइड जीवन जीने की पद्धति - बसंत लाटा राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में मीठा राम धाम डोकन पाटन में चल रहे राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर में आज प्रातःकाल ध्वजारोहण पर मुख्य अतिथि श्री ओमप्रकाश चौधरी एडीसी व प्रधानाचार्य ने ध्वजारोहण किया शिविर संचालक बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि इस शिविर में स्काउट बालकों को गांठे, प्राथमिक सहायता ,वन विद्या , कैम्प क्राफ्ट,पायनियरिंग, ध्वज शिष्टाचार, मार्च पास्ट, व्यायाम, योग आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है सांयकल के समय शिविर का निरीक्षण सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा ने किया। जिसमें स्काउट की विभिन्न विषयों में किस प्रकार से स्काउट पारंगत हो दक्षता बैंजो को जीवन में कैसे उतारे एक पेड़ मां के नाम अभियान ,परिंडा अभियान, स्वच्छता अभियान और एक सफल स्काउट कैसे बने जो जीवन में स्काउटिंग को कैसे जी सके। स्काउटिंग एक जीवन जीने की कला है जिसमें स्काउट सीखे और उसको जीवन को उतारे ऐसे प्रयासों के साथ लाटा ने अपने उद्बोधन में कहा। शिविर के सफल संचालन के लिए ट्रेनिंग टीम को धन्यवाद दिया इस शिविर में स्काउट सचिव शिशपाल सैनी ...

नगर निगम ग्रेटर जयपुर में नहीं होता है शिकायत का निवारण 24 घंटे में

चित्र
 जयपुर नगर निगम ग्रेटर के जॉन मुरलीपुरा के अधीनस्थ नागल जैसा बोरा की कॉलोनी श्री श्याम विहार 6 में सिविल लाइन जाम हो जाने के कारण कॉलोनी वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जानकारी के अनुसार श्री श्याम विहार 6 की सिविल लाइन जाम हो जाने के कार ण घरों का पानी तथा सीवर जाम हो गया है इस संबंध में परिवादी गोपाल गुप्ता ने नगर निगम के कंट्रोल रूम के नंबर पर दिनांक 5 जुलाई 2024 को सुबह करीब 10:00 बजे एक कंप्लेंट नंबर 0331 दर्ज कर दी गई थी लेकिन नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि 24 घंटे के भीतर हम कंप्लेंट का निस्तारण कर देते हैं लेकिन समाचार लिखे जाने तक कंप्लेंट का निस्तारण नहीं हो पाया है जिससे नगर निगम की भारी लापरवाही सामने आ रही है तथा कॉलोनी वासियों को समस्याओं से जुड़ना पड़ रहा है

पूर्व नियोजित ढंग से लगाया गया मेरे ऊपर मनगढ़ंत आरोप,प्रिंसिपल गुडविल पब्लिक स्कूल

 प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ पूर्व नियोजित ढंग से लगाया गया मेरे ऊपर मनगढ़ंत आरोप,प्रिंसिपल गुडविल पब्लिक स्कूल  स्कूल में खेलने के gदौरान चोटिल बच्चों के अभिभावक द्वारा लगाया जा रहा लापरवाही का आरोप बेबुनियाद स्कूल के स्टाफ द्वारा बिना लापरवाही किए तत्काल क्लास रूम से लाकर पहुंचाया गया ऑफिस रूम ऑफिस रूम पहुंचते ही चोटिल छात्र को दिया गया प्राथमिक उपचार प्राथमिक उपचार देने के 3 मिनट बाद ही चोटिल छात्र का रक्त प्रवाह हुआ बंद,छात्र शारीरिक व मानसिक रूप से रहा स्वस्थ घटना के तुरंत बाद ही छात्र के अभिभावक को दी गई सूचना अभिभावक के स्कूल पहुंचने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अन्य मदद के लिए पूछा गया जिस पर छात्र के अभिभावक द्वारा स्वतः इलाज के लिए ले जाया गया  प्रिंसिपल का आरोप यह भी रहा की घटना के दूसरे दिन छात्र के पिता द्वारा स्कूल पहुंचकर गाली गलौज करते हुए एफआईआर की दी गई धमकी  स्कूल के प्रिंसिपल ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के एक दिन बाद से ही छात्र के स्कूल आने जाने का सिलसिला हो गया जारी  मामले पर खंड शिक्षा अधिकारी गुलाबचंद द्वारा विद्यालय पहुंचक...

नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रेगुलेट/मार्ग परिवर्तित रहेगी*

चित्र
 *नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रेगुलेट/मार्ग परिवर्तित रहेगी* उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल पर कानपुर सेट्रल-लखनऊ रेलखण्ड के मध्य जैतीपुरा स्टेशन पर तकनीकी कार्य हेतु नॉन इण्टलॉकिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिमरेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:- *रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 15269, मुजफ्फरपुर-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 08.08.24 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा लखनऊ न्यू स्टेशन पर 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।  2. गाडी संख्या 19409, साबरमती-गोरखपुर रेलसेवा जो दिनांक 10.08.24 को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कानपुर सेट्रल स्टेशन पर 01 घंटे 05 मिनट रेगुलेट रहेगी।  3. गाडी संख्या 19715, जयपुर-गोमतीनगर रेलसेवा जो दिनांक 11.08.24 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कानपुर सेट्रल स्टेशन पर 01 घंटे 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।  4. गाडी संख्या ...

राजस्थान में उपेक्षित अधिस्वीकृत पत्रकारों को राज्य राहत का अभाव

चित्र
 राजस्थान में उपेक्षित अधिस्वीकृत पत्रकारों को राज्य राहत का अभाव -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! प्रदेश की कांग्रेस सरकार से मात्र अश्वासन का दंश झेल रहे हैं, अधिस्वीकृत पत्रकार, कभी भी मेडिकल के ₹ 5000/- किसी भी बजट सत्र में भुगतान होते नहीं दिखे? हमेशा विभाग में बजट की आँन लाइन माँग बर्षो से चली आ रही है ? कभी भी समय पर भुगतान नहीं हो पाते हैं! प्रदेश में अन्य पत्रकारों की अवस्था, आयु, पारिवारिक जीवन यापन हेतु मुख्यमंत्री स्तर पर सूचना एवं जन संपर्क मंत्रलायी कार्य भार होने पर भी आर्थिक स्तर में सुधार की कोई सहायता नहीं दी गई! सुरक्षा पर भी बार बार माँग की जाती रही है! यह किसी भी हाल में हो पत्र पत्रिका से या राज्य सरकार से नियमों में संशोधन कर पेंशन दिया जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए! अभी राज्य सरकार ने अधिस्वीकृति 5 वर्ष आयु में और कार्य अवधी में 5 वर्ष की शिथिलता प्रदान की है, इसके लिए आयुक्त महोदय सुनील शर्मा एवं भजन लाल जी शर्मा की बेहतर कार्यवाही है, जो धन्यवाद के पात्र हैं! अधिस्वीकृत स्वतंत्र पत्रकारों की संख्या ज्यादा नहीं है, नये बजट में राज्य सरकार चाहे तो लाभांवित कर ...

भारी बरसात मे भी धरनार्थी डटे रहे 13 वे दिन भी धरना जारी*

चित्र
 किशनगंढ रेनवाल फुलचन्द गूर्जर     भारी बरसात मे भी धरनार्थी डटे रहे 13 वे दिन भी धरना जारी* झोटवाड़ा विधानसभा के ग्राम पंचायत करणसर में आज तेहरवें दिन भी श्री रतनलाल पटनी राज प्रा, आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करणसर में चिकित्सा अधिकारी लगवाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान महासभा ( गैर राजनीतिक संगठन) के प्रदेश महासचिव मालीराम के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना जारी। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी की नियुक्ति की मांग को लेकर आज तेहरवें दिन भी सेठ श्री रतनलाल पाटनी राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा धरना स्थल पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजेश चौधरी भी धरनार्थियों से मिलकर वार्तालाप की और कहा की सरकार ग्रामीणों की मूलभूत मांगे तुरंत प्रभाव से पूर्ति करें अन्यथा 12 अगस्त 2024 को मंत्री के धेराव मैं ग्रामीणों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष मे आपके साथ हु मांग पत्र भी लिया। ग्रामीणौ में समाजसैवी गिरिराज जोशी ने आक्रोश भरे लहजे मे कहा जब तक डॉक्टर नहीं लगेगा तब तक धरना जारी रहेगा । इस मौके पर, किसान महास...

मुनिश्री का पाद प्रक्षालन व शास्त्र भेंट सहित हुए विविध धार्मिक अनुष्ठान

चित्र
 - मुनिश्री का पाद प्रक्षालन व शास्त्र भेंट सहित हुए विविध धार्मिक अनुष्ठान उदयपुर, 6 अगस्त। गोवर्धन विलास हिरण मगरी सेक्टर 14 स्थित गमेर बाग धाम में श्री दिगम्बर जैन दशा नागदा समाज चेरिटेबल ट्रस्ट एवं सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में गणधराचार्य कुंथुसागर गुरुदेव के शिष्य बालयोगी मुनि श्रुतधरनंदी महाराज, मुनि उत्कर्ष कीर्ति महाराज, क्षुलक सुप्रभात सागर महाराज के सान्निध्य में प्रतिदिन वर्षावास के प्रवचन एवं विविध आध्यात्मिक व धार्मिक क्रियाएं सम्पन्न हो रही है। चातुर्मास समिति के महावीर देवड़ा व पुष्कर भदावत ने बताया कि बुधवार 7 अगस्त को सुबह 8 बजे बालयोगी मुनि श्रुतधरनंदी महाराज के सान्निध्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोगी तालाब पर अमृत पर्यावरण महोत्सव 2024 के तहत वृक्षारोपण का आयोजन किया जाएगा। सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत व महामंत्री सुरेश पद्मावत ने संयुक्त रूप बताया कि मंगलवार को मुनिश्री का पाद प्रक्षालन,दीप प्रज्जवलन व शास्त्र भेंट भंवरलाल मुण्डलिया, गेहरीलाल देवड़ा ने किया। धर्मसभा के पूर्व शंतिधारा, अभिषेक, शास्त्र भेंट, चित्र अनावरण एवं दीप...

गोष्ठी में बही काव्य रस धार।

चित्र
 गोष्ठी में बही काव्य रस धार।  उदयपुर। भारतीय लोक कला मंडल एवं नगर की साहित्यिक संस्था नवकृति के सांझे में चंदौसी उत्तर प्रदेश से पधारे सुप्रसिद्ध शायर कवि रोशन निजामी के सम्मान में हुई कवि गोष्ठी में कवि शायरों ने वर्षा की फुहारों के साथ काव्य की रस वर्षा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय लोक कला मंडल के निदेशक डा लईक हुसैन ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ हेमेन्द्र चण्डालिया एवं दीपक नगायच रोशन ने काव्य पाठ किया। रामदयाल मेहरा द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से शुरू हुई गोष्ठी के प्रारंभ में नवकृति के संस्थापक इकबाल हुसैन इकबाल ने अतिथि कवियों का स्वागत किया। संचालन जगवीर सिंह कानावत ने किया। कवि गोष्ठी में कैलाश सोनी ने - बात क्या करें जमाने की। सबको आदत है रूठ जाने की। डा प्रमिला सिंघवी ने पर्दा एवं टुकड़े चांद रचनाएं सुनाई। शंभू कलासुआ ने - हौसला ही मार दे तो , क्या करेंगे रास्ते तो। कविश टंडन ने - अब भी रातों को जागता हूं,अब भी सपनों को बांचता हूं। सुना कर दाद पायी। इसी क्रम में असद खान ने --जिन्दगी इस तरह बिताते हैं,जी भी लेते है मर भी जाते हैं। अतिथि कवि शायर रोशन न...

मीरा कॉलेज में निवेश जागरूकता विषयक कार्यशाला

चित्र
 मीरा कॉलेज में निवेश जागरूकता विषयक कार्यशाला   उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के बैंकिंग एवं व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग एवं एचडीएफसी असेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को निवेश जागरूकता विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी ने विद्यार्थियों को अपडेट रहने को प्रेरित किया ताकि वो अपने वित्तीय भविष्य को सुरक्षित बना सके और वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें। प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता एचडीएफसी एएमसी के प्रबंधक आकाश सक्सेना ने पीपीटी के माध्यम से निवेश के विकल्प म्यूचुअल फंड और एसआईपी फंड को सविस्तार समझाया। द्वितीय सत्र में वक्ता सहायक आचार्य डॉ सागर सांवरिया ने युवाओं का पूंजी बाजार में विनियोग के प्रति जितना आकर्षण होगा देश की अर्थव्यवस्था उतनी ही प्रगतिशील होगी। साथ ही रोज़गार एवं निवेश का क्षेत्र व्यापक होगा।तृतीय सत्र में समन्वयक एवं सहायक आचार्य डॉ मंजू खत्री द्वारा विभिन्न विषयों के व्यावहारिक परिणामों को उदाहरण सहित प्रस्तुत किया। ...

देहली गेट चौराहे को गोद लेकर रखरखाव की ली जिम्मेदारी

चित्र
 देहली गेट चौराहे को गोद लेकर रखरखाव की ली जिम्मेदारी उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। रोटरी क्लब ऑफ़ उदयपुर मीरा का पदस्थापना समारोह मंगलवार को 100 फीट रोड स्थित सोलेटियर सभागार में आयोजित किया गया। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा के अध्यक्ष प्रीति सोगानी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुम्बई से रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर टी. एन. सुब्रह्मण्यन, विशिष्ठ अतिथि जयपुर से पीडीजी अनिल अग्रवाल और कोटा से रोटरी रिजलन कोर्डिनेटर कपिल टूटेजा तथा उदयपुर से मुकेश गुड़ानी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आगाज अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन व रतन पमेचा के सितार वादन से हुआ। सभी अतिथियों का पगड़ी व उपरणा से स्वागत किया गया व क्लब द्वारा 10 वर्ष के कार्यों का कैलेंडर भेंट किया गया। पूर्वाध्यक्ष संगीता मुन्दड़ा ने सभी का स्वागत किया। सभी अतिथियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्षा प्रीति सोगानी व सचिव नीलम दूबे एवं पूरी कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।  अनिल अग्रवाल ने क्लब को परमानेंट प्रोजेक्ट करने के लिए कहा। युवा शक्ति को प्रेरित किया।   रोटरी मीरा अध्यक्षा प्रीति सोगानी ने अपने का...