CM योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को दिए निर्देश सरकारी कार्यालय समेत थानों को लेकर निर्देश दिये'

लखनऊ सुभाष तिवारी लखनऊ CM योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को दिए निर्देश सरकारी कार्यालय समेत थानों को लेकर निर्देश दिये' सरकारी कार्यालय,थानों में प्राइवेट कार्य करता न मिले- CM थानों में कोई भी प्राइवेट कर्मी कार्य करता न मिले- CM ऐसा पाये जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी- CM राजस्व वादों की समीक्षा प्रतिदिन जिला स्तर पर हो- CM थाने में आने वाली शिकायतों की नियमित समीक्षा हो-CM. थानों में पञ्चायत पर रोक लगे, बेवजह थानों में बैठने वालों को हटाया जाय