एनसीसी कैडेट्स चयन प्रक्रिया पूर्ण

 एनसीसी कैडेट्स चयन प्रक्रिया पूर्ण



उदयपुर जनतंत्र की आवाज। राजकीय गुरू गोविंद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुर की एनसीसी आफिसर डाॅ भारती शर्मा ने बताया कि 1 राज नेवल एनसीसी उदयपुर के चीफ इंस्ट्रक्टर मनीष कुमार एच ए -3 और पीआई विक्रम सिंह शेखावत (पी ओ) द्वारा एनसीसी में प्रवेश हेतु कैडेट्स की चयन प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न की। चयन प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों का विभिन्न मापदंडों के आधार पर मूल्यांकन किया गया। इसमें दौड़, पुश-अप्स, सिट-अप्स, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल थे। इस चयन प्रक्रिया का उद्देश्य उन विद्यार्थियों को चयन करना था जो एनसीसी के लिए उपयुक्त हों और भविष्य में देश की सेवा में अपना योगदान दे सकें।

कमांडर शकील अहमद ने बताया कि इस चयन प्रक्रिया के माध्यम से विद्यार्थियों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए भी प्रेरित किया गया है, जिससे वे एनसीसी के अनुशासन और प्रशिक्षण का सही तरीके से पालन कर सकें। विद्यालय प्रधानाचार्य पंकज कुमार पटेल द्वारा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभाशीष फलस्वरुप अध्ययन के साथ-साथ देश सेवा हेतु तत्पर रहने हेतु भी प्रेरित किया। डॉ भारती शर्मा द्वारा चयन प्रक्रिया की संपूर्ण रिपोर्ट बनाकर यूनिट में प्रस्तुत की गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई