संदेश

जून 22, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्काउट गाइड सेवाभावी व्यक्तित्व वाले होते हैं --लांबा

चित्र
स्काउट गाइड सेवाभावी व्यक्तित्व वाले होते हैं --लांबा ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर सम्मान एवं समापन समारोह पूर्वक किया गया । राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन अभिरुचि हस्तकला लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर का सम्मान एवं समापन समारोह सीताराम लांबा अध्यक्ष राजस्थान युवा बोर्ड, ताराचंद धायल उप जिला प्रमुख सीकर, जय कौशिक उपखंड अधिकारी सीकर, ईश्वर सिंह राठौड़ रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी, श्रीमती विनोद जानू मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, शीशराम कुल्हरि जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा सीकर, रामचंद्र बगड़िया अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सीकर, सुनीता का गिठाला उप प्रधान स्थानीय संघ धोद, धर्मेंद्र गिठाला उप प्रधान स्थानीय संघ धोद, राम सिंह शेखावत कार्यक्रम अधिकारी समसा सीकर, इन्द्रा शर्मा सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग सीकर , दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य के आतिथ्य मैं संपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं गणेश वंदना के साथ किया गया अतिथियों का स्वागत दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य मारू स्कूल सीकर ने किया शिविर...

श्याम बाबा पर बने भजन का पोस्टर का विमोचन किया

चित्र
 श्याम बाबा पर बने भजन का पोस्टर का विमोचन किया पाटन (के के धांधेला):-कस्बे में स्थित सीताराम मंदिर प्रांगण में बाबा श्याम पर बनाये गये भजन के पोस्टर का विमोचन पाटन सरपंच मनोज चौधरी के द्वारा किया गया। भजन को लिखने वाले एवं गाने वाले गायकार सुधीर बागड़ी व भजन में भाग लेने वाले मनोज चौधरी, मुकुल गुप्ता, मनीष पांडला, निशांत मिश्रा, सुबे सैनी, रोहित, अजय, सचिन की उपस्थिति में पोस्टर का विमोचन किया गया। आज गुरुवार को बाबा श्याम पर बनाया गया भजन यूट्यूब चैनल पर एस एस आर म्यूजिक प्रोडक्शन पर रिलीज किया जा चुका है।

जरूरतमंदों को बाल्टी वितरित की गई

चित्र
 जरूरतमंदों को बाल्टी वितरित की गई पाटन।(के के धांधेला):- श्रीमती जमुना देवी पांडे राजकीय बालिका विद्यालय के भामाशाह कैलाश चंद पांडेय हाल निवासी रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा 10 लीटर की बाल्टी जरूरतमंद एवं असहाय परिवारों के लिए भिजवाई है जिनको वितरित करवाई गई। भामाशाह पांडेय पूर्व में भी जरूरतमंद महिलाओं हेतु साड़ी, चांवल एवं आयुर्वेद दवा वितरित करवा चुके हैं। वर्तमान में कैलाश चंद पांडेय का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के बाद भी उनका ध्यान हमेशा पाटनवाटी की जनता की तरफ रहता है जो उनकी महानता को दर्शाता है। पांडेय मूलतः पाटन के हैं तथा वर्तमान में रायपुर छत्तीसगढ़ में उनका बड़ा कारोबार है। जरूरतमंद एवं असहाय लोगों ने उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। बाल्टी वितरण के दौरान वरिष्ठ पत्रकार हरिकिशन सिंह संजय डोकणिया, सुरेश दास, अशोक तोला, संजय ठेकेदार आदि उपस्थित रहे।

चीपलाटा में ज्ञानसरोवर इंग्लिश मीडियम स्कूल का उद्घाटन

चित्र
 आज चीपलाटा में ज्ञानसरोवर इंग्लिश मीडियम स्कूल का उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर ग्राम के जन प्रतिनिधि एवं सरकारी सेवाओं में कार्य किए हुए ग्रामीणों ने शिरकत की। ग्रामीण अंचल में सभी सुविधाओं से युक्त इस विद्यालय को ग्रामीण लोगों की सुविधाओं के लिए एवं सही शिक्षा के लिए बनाया गया है।जिसमे सरकारी सुविधाएं आर टी ई से भी एडमिशन किया जाता है।इस अवसर पर सरपंच, उपसरपंच, पूर्व सरपंच महेंद्र कुमार,पंचायत समिति सदस्य प्रेम सिंह, रेलवे में अधिकारी रहे बनवारी लाल,गिरधारी शर्मा,भवानी सिंह,पृथ्वी सिंह,प्रेम पारीक,राजेंद्र गुर्जर एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी में 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

चित्र
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी में 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती स्नेहलता के सानिध्य में विद्यालय परिवार के शिक्षकों व छात्राओं ने योग किया, योग विद्यालय की शारीरिक शिक्षक श्रीमती विद्या देवी के द्वारा करवाए गये।