स्काउट गाइड सेवाभावी व्यक्तित्व वाले होते हैं --लांबा

स्काउट गाइड सेवाभावी व्यक्तित्व वाले होते हैं --लांबा ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर सम्मान एवं समापन समारोह पूर्वक किया गया । राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन अभिरुचि हस्तकला लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर का सम्मान एवं समापन समारोह सीताराम लांबा अध्यक्ष राजस्थान युवा बोर्ड, ताराचंद धायल उप जिला प्रमुख सीकर, जय कौशिक उपखंड अधिकारी सीकर, ईश्वर सिंह राठौड़ रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी, श्रीमती विनोद जानू मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, शीशराम कुल्हरि जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा सीकर, रामचंद्र बगड़िया अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सीकर, सुनीता का गिठाला उप प्रधान स्थानीय संघ धोद, धर्मेंद्र गिठाला उप प्रधान स्थानीय संघ धोद, राम सिंह शेखावत कार्यक्रम अधिकारी समसा सीकर, इन्द्रा शर्मा सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग सीकर , दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य के आतिथ्य मैं संपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं गणेश वंदना के साथ किया गया अतिथियों का स्वागत दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य मारू स्कूल सीकर ने किया शिविर...