संदेश

मार्च 15, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पचलंगी जिला झुंझुनू के निहिर शर्मा पुत्र ओकेश शर्मा दुलंडी पर रंग डालते हुए।

चित्र
 पचलंगी जिला झुंझुनू के निहिर शर्मा पुत्र ओकेश शर्मा दुलंडी पर रंग डालते हुए।

ग्रामीण युवाओं को बाजार-प्रासंगिक कौशल और देश में स्थायी आजीविका से समृद्ध कर रहे

चित्र
 ग्रामीण युवाओं को बाजार-प्रासंगिक कौशल और देश में स्थायी आजीविका से समृद्ध कर रहे उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की प्रमुख कौशल विकास पहल जिंक कौशल केंद्र ने 40 प्रतिशत महिलाओं सहित 7 हजार से अधिक ग्रामीण युवाओं को बाजार-प्रासंगिक कौशल प्रदान कर प्रदेश और देश में सार्थक रोजगार प्राप्त करने में मदद की है। हाल के वर्षों में, यह पहल ग्रामीण समुदायों के युवाओं के जीवन को बदलने में उत्प्रेरक के रूप में उभरी है, जो ग्रामीण सशक्तिकरण और युवा विकास के लिए हिन्दुस्तान जिं़क की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है। यह पहल निहत्थे सुरक्षा सेवाओं, खुदरा बिक्री और विपणन, सहायक इलेक्ट्रिशियन, खाद्य और पेय सेवा, ग्राहक संबंध प्रबंधन और माइक्रोफाइनेंस सहित विभिन्न ट्रेडों में विशेष प्रशिक्षण प्रदान करती है। शहरी-ग्रामीण विभाजन को दूर कर, जिंक कौशल केंद्र स्थायी आजीविका के अवसर पैदा कर रहा है। इससे उम्मीदवारों को भीलवाड़ा, उदयपुर, अजमेर, साणंद, बैंगलोर, हैदराबाद और लोनावाला जैसे प्रमुख स्थानों पर रोजगार मि...

उदयपुर में बॉलीवुड का शाही जलसा, तुमको मेरी कसम का आज धमाकेदार अंदाज में प्रीमियर

चित्र
 उदयपुर में बॉलीवुड का शाही जलसा, तुमको मेरी कसम का आज धमाकेदार अंदाज में प्रीमियर उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सपने वही देखते हैं, जो उन्हें सच करने का जज्बा रखते है और ऐसे ही एक हकीकत बन चुके सपने की कहानी लेकर आ रही है इंदिरा इंटरप्राइजेज की बहुप्रतीक्षित फिल्म तुमको मेरी कसम। 21 मार्च को वर्ल्डवाइड रिलीज़ से पहले इस फिल्म का शाही प्रीमियर 16 मार्च को उदयपुर के सेलिब्रेशन मॉल स्थित पीवीआर सिनेमा में होगा। जहां बॉलीवुड की कई नामी हस्तियां इस अवसर पर मौजूद रह कर कार्यक्रम में चार चांद लगायेगी। राजस्थान की शाही हवाओं में जब सिनेमा का तड़का लगेगा, तो धमाका बहुत बड़ा होगा। प्रीमियर के दौरान अनुपम खेर, अदा शर्मा और विक्रम भट्ट एक साथ स्टेज पर होंगे। बॉलीवुड के दिग्गज अनुपम खेर, ईश्वाक सिंह, अदा शर्मा, ईशा देओल, सुशांत सिंह और वीर मुर्डिया भी इस ग्रैंड प्रीमियर का हिस्सा बनेंगे। इन सितारों से मिलने का मौका हर सिनेप्रेमी के लिए एक सुनहरा अवसर होगा। इस फिल्म का निर्देशन सस्पेंस और इमोशन के मास्टर विक्रम भट्ट ने किया है, यानी कहानी में थ्रिल, इमोशन और ड्रामा का जबरदस्त तड़का मिलेगा। ...

योग किया।

चित्र
 योग किया।  चोमू के कचोलिया रोड शाहीबाग गार्डन बराला फार्म हाउस पर योग किया गया। जिसमें सुरेश सैनी ने योग करवाया। इस दौरान सुरेश महेरिया विकास अधिकारी जीवन बीमा निगम चोमू, भूतपूर्व दक्ष प्रशिक्षक पंडित मदनलाल शर्मा, ओमप्रकाश सेवा निवृत रीडर कोर्ट, मनोहर आदि उपस्थित रहे एवं योगाभ्यास किया।

विश्व किडनी दिवस: किडनी स्वास्थ्य के प्रति रहें सचेत, बरते सावधानी*

चित्र
 *विश्व किडनी दिवस: किडनी स्वास्थ्य के प्रति रहें सचेत, बरते सावधानी*   उदयपुर जनतंत्र की आवाज विश्व किडनी दिवस के अवसर पर भारत में किडनी बीमारी की बढ़ती समस्या को पहचानना और समय रहते इसका पता लगाना तथा देखभाल के प्रति जागरूकता फैलाना बहुत जरूरी हो जाता है। क्रोनिक किडनी रोग (CKD) भारतीय आबादी के लगभग 10% लोगों को प्रभावित करता है, हर साल किडनी फेल होने के एक लाख से ज्यादा केस सामने आते हैं। दुख की बात है कि गंभीर किडनी रोग से पीड़ित 90% लोग इसलिए मर जाते हैं क्योंकि वे इलाज का खर्च नहीं उठा पाते हैं। इसके अलावा किडनी रोग से हृदय संबंधी समस्याओं के होने का भी खतरा बढ़ जाता है। हालाँकि बहुत से लोग अभी भी किडनी के स्वास्थ्य के बारे में नहीं जानते हैं, जिसके कारण अक्सर डायग्नोसिस में देरी होती है और इलाज़ सफल नहीं हो पाता है।  किडनी की बीमारी का जल्दी पता लगाना और स्वस्थ लाइफस्टाइल में बदलाव करना किडनी की समस्याओं के खतरे को कम करने के लिए बहुत जरूरी है। नियमित जांच, खासकर डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर या किडनी की बीमारी के पारिवारिक इतिहास वाले लोगों के लिए बीमारी को जल्दी...

इंदिरा गाँधी नगर में गाड़ियों से बड़े पैमाने पर पेटोल चोरी थमने का नाम नहीं ले रही

चित्र
 इंदिरा गाँधी नगर में गाड़ियों से बड़े पैमाने पर पेटोल चोरी थमने का नाम नहीं ले रही -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल के इंदिरा गाँधी नगर की सेक्टर-3 कॉलोनी में कई माहों से चोरीयां थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। कई कई बार पेट्रोल की चोरियां होती रहती हैं। यहाँ तक कि वरिष्ठ पत्रकार कैलाश कौशिक के घर पर रखी गाड़ी से होली की रात को ही पाईप काट कर पेट्रोल निकाल ले गए।पेट्रोल चोरी का पता तब चला,जब पेट्रोल पंप पर ₹ 500/- का प्रेशर से जमीन पर गिर गया। पहले का पेट्रोल चोर ले गए और नुकसान पेट्रोल फैलने पर और हो गया। अभी पेट्रोल की कीमतें पहले से ही आसमान छू रही हैं। आज होली पर कोई वर्क शॉप भी नहीं खुले मिले।कँही कोई कोई मिस्त्री मिला परंतु सामान नहीं मिला, बड़ी मशक्त से सही कराया, एक चोरी अनेक समस्याओं का कारण बनती है।आजकल किसी भी थाने, कचहरी समय और पैसे की बर्बादी के अलावा किसी को कुछ हाथ नहीं लगता है। पुलिस विभाग विभाग को ज्यादा सतर्कता और अपराधियों पर नियंत्रण जरूरी है।

होलिका दहन महोत्सव मनाया

चित्र
 कुशलगढ़   *ब्यूरो चीफ ललित गोलेछा रिपोर्ट*..  13/3/2025 गुरुवार को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वार्ड क्रमांक - 1 काॅलेज मार्ग अंबा माता मंदिर, शिक्षा विभाग के पास व बजरंग व्यायामशाला झाबुआ पर हमेशा की तरह त्रिवेणी परिवार व वार्ड के सम्माननीय परिवारजनों द्वारा होलिका दहन महोत्सव मनाया जाना है |इस हेतु परंपरागत गौमाता के गोबर, , गौमूत्र, सुगंधित द्रव्य, कपूर, हवन सामग्री, गुलाब जल, नीम पत्ते व फुलों के मिश्रण से मालाएँ बनाकर जिसमें गोबर सहित अन्य सामग्री से नारियल व पान सहित वार्ड - 1 में अन्य स्थानों पर भी जहाँ होलिका दहन होता है , वहाँ जाकर होली माता को पहनाने हेतु मालाएँ वार्ड की* *पार्षद श्रीमती रेखा अश्विन शर्मा द्वारा* बनाकर वितरित की गयी | व समस्त परिवारजनों को होली पर्व व रंगों के पर्व धुलेंडी की हार्दिक शुभकामनाएँ दी |

खुल्लम खुल्ला होली विशेषांक महा एपिसोड का विशेष विमोचन

चित्र
 खुल्लम खुल्ला होली विशेषांक महा एपिसोड का विशेष विमोचन उदयपुर जनतंत्र की आवाज। रंगों के महापर्व होली पर बुरा ना मानो होली है खुल्लम-खुल्ला विशेषांक का विमोचन चेतक सर्कल स्थित पार्श्व कल्ला कार्यालय में हुआ। वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र कुमार चौबीसा द्वारा लिखित इस महा एपिसोड का विमोचन वरिष्ठ पत्रकार डॉ. तुक्तक भानावत, लेकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष कुलदीप सिंह गहलोत, पूर्व अध्यक्ष कपिल श्रीमाली, वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट ऋषभ जैन सहित महावीर व्यास, कमल वसीटा, राजेंद्र पालीवाल एवं देवीलाल मीणा आदि की उपस्थिति में किया गया। हर साल की तरह इस बार भी चौबीसा ने शहर के पत्रकारों पर बुरा ना मानो होली है खुल्लम-खुल्ला विशेषांक लिखा। इसकी खासियत यह है कि इसमें पत्रकारों के नाम सहित मात्र दो लाइनों में व्यंग्यात्मक टिप्पणियां की जाती हैं। ये टिप्पणियां किसी द्वेष या दुर्भावना से प्रेरित न होकर, उनके व्यवहार और हावभाव पर आधारित होती हैं। भूपेंद्र कुमार चौबीसा पिछले 30 वर्षों से भ्रष्टाचार और अनैतिकता के विरुद्ध खुल्लम-खुल्ला जंग नामक हास्य-व्यंग्य कॉलम लिखते आ रहे हैं। यह कॉलम सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वा...

नीमकाथाना में नगर परिषद होने के बावजूद सफाई व्यवस्था की उड़ रही धज्जियां।।

 नीमकाथाना में नगर परिषद होने के बावजूद सफाई व्यवस्था की उड़ रही धज्जियां।। ।( नीम का थाना शिंभू सिंह शेखावत) नगर परिषद एक तरफ जहां जनता से अपील कर रही है । रोज सुबह कचरे की गाड़ी वाले स्पीकर में बोलती है। कि ।।सड़क पर कचरा किया तो जुर्माना लगेगा।। ऐसा हम लगभग 5-7 वर्षों से सुन रहे हैं। लेकिन किसी के जुर्माना लगता नहीं दिखा।।। क्यों की नगर परिषद यहां स्वयं ही नाकाम है ।की सफाई व्यवस्था में उसे रैकिंग आमजन अपने हिसाब से दे ।जिसका लिंक, बारकोड अन्य जानकारियां भी नगर परिषद के द्वारा प्रकाशित समाचार पत्रों में करवाई गई है। लेकिन अच्छी रेटिंग के लिए अच्छा कार्य करना भी बहुत जरूरी होता है उक्त वीडियो में आप देख सकते हैं ।की नालियां भरी हुई है ,इसलिए से और आम मुख्य यह सड़क पर यह कार्य नवीन एंटरप्राइजेज रावतसर की कंपनी द्वारा यह कार्य किया गया जा रहा है। और नगर परिषद एवं पीडब्ल्यूडी ऑफिस में उक्त ठेकेदार ने लाखों रुपए जमा है ।इन नगर परिषद और पीडब्ल्यूडी की सम्पूर्ण शहर में सड़कों को क्षतिग्रस्त किया है ,उनकी भरपाई हेतु रावतसर के ठेकेदार ने दोनों विभागों को अमानत राशि के रूप में जमा कर रखी...

नीमकाथाना मैं निराश्रित गोवंश की दुर्दशा

चित्र
 नीमकाथाना (शिंभू सिंह शेखावत) नीमकाथाना मैं निराश्रित गोवंश की दुर्दशा इस दुर्दशा के जिम्मेदार नगर परिषद नीमकाथाना और नीम का थाना की खेतड़ी रोड स्थित गोपाल गौशाला एवं अन्य नीमकाथाना के आसपास की गौशालाएं जिम्मेवार है ।क्योंकि वह इन निराश्रित गोवंश के लिए कोई आमलीकरण नहीं करती, और इन्हें यूं ही दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर कर देते हैं। उनकी कोई सुध नहीं लेता जबकि लाखों रुपए का अनुदान राज्य सरकार से भी मिलता है। मूक निराश्रित गोवंश कोई सुध नहीं ले रहा है।।वर्ष में दो-चार बार नीम का थाना के आसपास की गौशालाओं को लाखों रुपए का अनुदान भामाशाहों द्धारा दिया जाता रहता है ।