संदेश

फ़रवरी 12, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अपात्र लाभार्थियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई*गिव अप अभियान’ के तहत 28 फरवरी तक हटवाया जा सकता है सूची से नाम*

चित्र
*राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अपात्र लाभार्थियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई* *जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर 86 अपात्र लाभार्थियों को नोटिस जारी* *- ’गिव अप अभियान’ के तहत 28 फरवरी तक हटवाया जा सकता है सूची से नाम* *- जिले की उचित मूल्य दुकानों से प्राप्त किये जा सकते हैं नाम हटवाने हेतु आवेदन पत्र*   *जयपुर, 12 फरवरी।* राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अपात्र लाभार्थियों के खिलाफ जिला रसद अधिकारी ने सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिला रसद अधिकारी श्री त्रिलोकचंद मीणा ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार कार्यालय जिला रसद अधिकारी के द्वारा नोटिस जारी किये जा रहे हैं। जिला रसद अधिकारी जयपुर प्रथम द्वारा 44 अपात्र लाभार्थियों एवं जिला रसद अधिकारी जयपुर द्वितीय द्वारा 42 अपात्र लाभार्थियों सहित कुल 86 अपात्र लाभार्थियों को नोटिस जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि गिव अप अभियान के अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा सूची की निष्कासन श्रेणी में सम्मिलित परिवार यथा ऐसे परिवार जिनमें कोई भी एक सदस्य सरकारी, अर्द्ध सरकारी, स्वायत्तशासी संस्थाओं में निय...

सांसद श्रीमती मंजु शर्मा ने, गौ सेवक माणिक चंद जैन ऑक्सीजन पार्क का लोकार्पण किया

चित्र
 सांसद श्रीमती मंजु शर्मा ने, गौ सेवक माणिक चंद जैन ऑक्सीजन पार्क का लोकार्पण किया -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। श्री माणिकचंद जी बोहरा ने अपना पूरा जीवन गौ सेवा एवं प्राकृतिक चिकित्सा को अपना कर्म व धर्म मानते हुए बिताया एवं उसमें बहुत बड़ी सफलताएं भी प्राप्त की , उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण कार्य मन , आत्मा व जन सेवा से जुड़ा हुआ यह भी था कि वे अपने जीवन में पर्यावरण हेतु , ऑक्सीजन हेतु एक लाख वृक्ष लगाएं एवं उन्हें पनपाएं भी , उद्देश्य को पूरा करने की लगन में पच्चास हजार वृक्षों को पनपाया था । यह वृक्ष आज की तारीख में 25 से 40 वर्ष की उम्र के , बड़े-बड़े वृक्ष हो चुके हैं। वे हमेशा वृक्षों को बचाने के लिए कृत संकल्पित रहे । उन्होंने यह कहा था कि मेरे मरने के बाद मुझे जलाया नहीं जाए , क्योंकि मैं यह नहीं चाहता की वृक्षों की लकड़ी मुझ पर जाया हो अतः मरने के बाद मुझे दफना देना , उनकी इच्छा अनुसार वही किया गया ।  वृक्षारोपण व उन्हें पनपाने का महत्वपूर्ण कार्य उनके सेवा भरे जीवन के सबसे बड़े कार्यों में शामिल है , इसी बात को ध्यान में रखते हुए , राजस्थान गौ सेवा संघ दुर्गापुरा में...

पीएमएफएमई में खाद्य प्रसंस्करण यूनिट पर 35 प्रतिशत की सब्सिडी, अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित करें :कलक्टर

चित्र
 पीएमएफएमई में खाद्य प्रसंस्करण यूनिट पर 35 प्रतिशत की सब्सिडी, अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित करें :कलक्टर प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना की समीक्षा बैठक आयोजित राजसमंद / पुष्पा सोनी राजसमंद में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) की समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने विभिन्न हितधारकों के साथ योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की। उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण यूनिट स्थापित करने पर 35 प्रतिशत (अधिकतम 10 लाख रुपये) की सब्सिडी का लाभ अधिकाधिक किसानों और उद्यमियों तक पहुंचाने पर जोर दिया। बैठक में बैंकों द्वारा प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई, जहां कलक्टर ने लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि पात्र लाभार्थी समय पर ऋण प्राप्त कर सकें।   कलक्टर असावा ने कृषि, उद्यानिकी, जिला उद्योग केंद्र और राजीविका को निर्देश दिया कि वे किसानों और महिला उद्यमियों को प्रसंस्करण यूनिट स्थापित करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने टमाटर कैचअप, स्ट्रॉबेरी जूस, एलोवेरा जूस, पॉपकॉर...

जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने की निर्माणाधीन डेयरी प्लांट की समीक्षा

चित्र
 जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने की निर्माणाधीन डेयरी प्लांट की समीक्षा राजसमंद / पुष्पा सोनी जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने निर्देश दिए हैं कि नाथद्वारा उपखंड क्षेत्र के गुंजोल में एनडीडीपी द्वारा निर्माणाधीन डेयरी प्लांट का कार्य शीघ्र से शीघ्र पूर्ण हो एवं अप्रैल माह तक इसे हर हाल में क्रियाशील कर दिया जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को समुचित ढंग से लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने बुधवार दोपहर में एनडीडीपी और आरसीडीएस के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर प्लांट निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। इसके पश्चात जिला कलक्टर ने गुँजोल पहुँच कर प्लांट का निरीक्षण किया। एनडीडीपी और आरसीडीएस के अधिकारियों ने अब तक पूर्ण हो चुके कार्यों के बारे में बताया। अधिकारियों ने बताया कि डेयरी प्लांट की कैपेसिटी 50 हजार लीटर प्रतिदिन की होगी। प्रथम चरण में दूध, छाछ और घी एवं द्वितीय चरण में दही श्रीखंड पनीर की प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग का कार्य होगा। डेयरी प्लांट का काम पूर्ण होने के पश्चात राजसमंद से प्रोसेसिंग एवं पैकिंग हेतु भीलवाड़ा जाने वाला दूध राजसमंद में ही रहेगा जिससे सीधा फायदा क्षेत्र के पशुपालकों मिलेग...

भीम में मेगा विधिक सेवा शिविर का भव्य आयोजन, सैकड़ों लोगों को मिला लाभ*

चित्र
 *भीम में मेगा विधिक सेवा शिविर का भव्य आयोजन, सैकड़ों लोगों को मिला लाभ*   भीम / पुष्पा सोनी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति, भीम द्वारा मेगा विधिक सेवा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कार्यालय पंचायत सेवा समिति, तहसील मुख्यालय और पंचायत सेवा समिति के बाहर आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों आमजन ने भाग लिया और विधिक सहायता एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।   इस शिविर में मेडिकल स्टाफ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग के कर्मचारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने इस पहल को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। शिविर का उद्देश्य आमजन को विधिक अधिकारों, लोक अदालत, सरकारी योजनाओं और निःशुल्क कानूनी सहायता की जानकारी देना था।     शिविर के पहले चरण में कार्यालय पंचायत सेवा समिति, भीम* में 250 से अधिक लोगों को विधिक सहायता और सरकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। लोगों को उनके अधिकारों की जानकारी देने के साथ ही निःशुल्क कानूनी सहायता, सरकारी लाभ योजनाओं और लोक अदालत की प्रक्रि...

राजस्थान पशु पालन विभाग में तरल नत्रजन भंडारण हेतु 13 जिलों के लिए साइलो का वर्चुअल लोकार्पण - प्रदेश सरकार पशुओं के कल्याण के प्रति समर्पित, कृत्रिम गर्भाधान को प्रोत्साहन

चित्र
 राजस्थान पशु पालन विभाग में तरल नत्रजन भंडारण हेतु 13 जिलों के लिए साइलो का वर्चुअल लोकार्पण - प्रदेश सरकार पशुओं के कल्याण के प्रति समर्पित, कृत्रिम गर्भाधान को प्रोत्साहन-- कैलाश चंद्र कौशिक।  जयपुर। आज बुधवार 12 ,फरवरी, 2025 में पशुपालन,गोपालन और डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के सभागार में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत 13 जिलों में तरल नत्रजन भंडारण हेतु 3000 लीटर के साइलो का वर्चुअल लोकार्पण किया,तरल नत्रजन पशु नस्ल सुधार के लिए किए जाने वाले कृत्रिम गर्भाधान में काम आता है। तरल नत्रजन की भण्डारण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए राज्य के 16 जिलों में 3- 3 हजार लीटर क्षमता के वर्टिकल साइलो पूर्व में  स्थापित हो चुके हैं। इस तरह अब राज्य के 29 जिलों में वर्टिकल साइलो की स्थापना हो जाने से तरल नत्रजन भंडारण की कुल क्षमता 93 हजार लीटर हो गई है। जयपुर और उदयपुर के साइलो की क्षमता 6-6 हजार लीटर की है। वर्चुअल लोकार्पण के बाद  कुमावत ने वीसी से जुड़े जिलों के पशु चिकित्सा अधिकारियों से बात की और साइलो की कार्यप्रणाली को समझा। उन्होंने जिल...