जीते जी मर जाएंगे लेकिन अजीतगढ़ नहीं जाएंगे नारो के साथ, पंचायत लादी का बास में सातवीं बार भी चुनावों का बहिष्कार हुआ

जीते जी मर जाएंगे लेकिन अजीतगढ़ नहीं जाएंगे नारो के साथ, पंचायत लादी का बास में सातवीं बार भी चुनावों का बहिष्कार हुआ पाटन।(कृष्ण कुमार सैनी धांधेला):-ग्राम पंचायत लादीकाबास में छह बार ग्राम पंचायत चुनावों का बहिष्कार होने के बाद भी इस पंचायत को अजीतगढ़ पंचायत समिति में मिलाने की कोशिश की जा रही है जिसका ग्रामीण पुरजोर विरोध कर रहे हैं। रविवार को नामांकन भरने का समय था परंतु लोगों ने इस पंचायत को अजीतगढ़ पंचायत समिति से हटाकर पाटन पंचायत समिति में मिलाने की मांग को लेकर चुनावों का बहिष्कार कर रखा है जिस कारण रविवार को एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ। रविवार को पुलिस प्रशासन नामांकन को लेकर सुबह से शाम तक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में उपस्थित रहा परंतु नामांकन भरने वाला कोई भी व्यक्ति नहीं पहुंचा जिसको लेकर पुलिस एवं प्रशासन भी बैरंग लोटा। ग्रामीणों ने बताया कि 11 अगस्त को अजीतगढ़ पंचायत समिति में गांव के महेंद्र पुत्र हनुमान गुर्जर निवासी ढाणी स्योरटा किसी काम से गया था उस व्यक्ति को जबरन बंधक बना कर रखा गया जिससे उसका नामांकन भरवाया जा सके। ग्रामीण और परिजन उससे मिल...