संदेश

अगस्त 13, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जीते जी मर जाएंगे लेकिन अजीतगढ़ नहीं जाएंगे नारो के साथ, पंचायत लादी का बास में सातवीं बार भी चुनावों का बहिष्कार हुआ

चित्र
 जीते जी मर जाएंगे लेकिन अजीतगढ़ नहीं जाएंगे नारो के साथ, पंचायत लादी का बास में  सातवीं बार भी चुनावों का बहिष्कार हुआ पाटन।(कृष्ण कुमार सैनी धांधेला):-ग्राम पंचायत लादीकाबास में  छह बार ग्राम पंचायत चुनावों का बहिष्कार होने के बाद भी इस पंचायत को अजीतगढ़ पंचायत समिति में मिलाने की कोशिश की जा रही है जिसका ग्रामीण पुरजोर विरोध कर रहे हैं। रविवार को नामांकन भरने का समय था परंतु लोगों ने इस पंचायत को अजीतगढ़ पंचायत समिति से हटाकर पाटन पंचायत समिति में मिलाने की मांग को लेकर चुनावों का बहिष्कार कर रखा है जिस कारण रविवार को एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ। रविवार को पुलिस प्रशासन नामांकन को लेकर सुबह से शाम तक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में उपस्थित रहा परंतु नामांकन भरने वाला कोई भी व्यक्ति नहीं पहुंचा जिसको लेकर पुलिस एवं प्रशासन भी बैरंग लोटा। ग्रामीणों ने बताया कि 11 अगस्त को अजीतगढ़ पंचायत समिति में गांव के महेंद्र पुत्र हनुमान गुर्जर निवासी ढाणी स्योरटा किसी काम से गया था उस व्यक्ति को जबरन बंधक बना कर रखा गया जिससे उसका नामांकन भरवाया जा सके। ग्रामीण और परिजन उससे मिल...

श्री कृष्ण सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारारक्तदान शिविर का आयोजन

चित्र
 श्री कृष्ण सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा रक्त आपातकाल के तहत सरकार द्वारा रक्तदान की अपील के समर्थन में संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन आज विद्याधर नगर में किया गया इस शिविर में खास बात यह रही की जिन विशेष ब्लड ग्रुप की सभी सरकारी अस्पतालों में कमी चल रही है उनही ग्रुप के सदस्यों को बुलवाकर एव जे के लोन अस्पताल की टीम को 36 प्लस ब्लड यूनिट डोनेट किया संस्था के महामन्त्री सौरभ गोयल ने बताया हमारी संस्था और टीम के सभी साथी इसी तरह समय-समय पर रक्तदान करते रहते हैं और आगे भी करते रहेंगे साथ ही संस्था के अन्य सभी सदस्यों को धन्यवाद कहा और इसी तरह से सहयोग करते रहने की अपील की संस्था अध्यक्ष विष्णु यादव,पार्षद दिनेश कांवट, विष्णु प्रताप सिंह,दिव्या शर्मा साबू ,मुनेश जी चौधरी ,राजेश ताम्बी जी,शिवानी त्यागी,श्याम सुंदर शर्मा, एडवोकेट महेंद्र सौकरियां, बुद्धि प्रकाश शर्मा, कुलदीप सिंह यादव,हर्ष टॆलर,राजेंद्र चौधरी, विनीता यादव, आलोक, प्रयाग वसिष्ठ एव अन्य सहयोगी कार्यकर्ता उपस्थित रहें

मनुष्य का जीवन नास्तिक, आस्तिक से ज्यादा वास्तविक होना चाहिए ;विश्व एवं जन कल्याण की कामनाओं के साथ भागवत कथा महायज्ञ की हुई पूर्णाहुति

चित्र
#मनुष्य का जीवन नास्तिक, आस्तिक से ज्यादा वास्तविक होना चाहिए ; # देश आजाद ही नहीं आबाद भी होना चाहिए ; # देश व प्रदेश का युवा भय  एवं पलायन मुक्त होना चाहिए;  # धर्म शास्त्रों के अनुसार एक ही गलती बार-बार करने पर अपराध बन जाती है; # विश्व एवं जन कल्याण की कामनाओं के साथ भागवत कथा महायज्ञ की हुई पूर्णाहुति ; # मां का त्याग अदृश्य एवं संसार में सबसे बड़ा ; # श्रीमद् भागवत महापुराण के अनुसार, कर्मों के अनुसार मानव का निर्माण होता है; #देश एवं प्रदेश के शासकों को युवाओं के लिए भय और पलायन मुक्त नीतियां बनानी होगी; # अनाचार से अत्याचार और अत्याचार से भ्रष्टाचार का जन्म होता है; # संकीर्ता संघर्ष को जन्म देती है और समर्पण सामाजिक समरसता को ; # युवाओं को सही समय पर सही संस्कार देकर ही सुखद भविष्य का निर्माण किया जा सकता है; # श्रीमद् भागवत कथा उपदेश नहीं उपचार है ; # प्रतिभाओं को शिक्षा से वंचित करने वाला देश व प्रदेश खुशहाल नहीं हो सकता; जयपुर श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ में पूज्य व्यास जी श्री मदन मोहन जी महाराज ने अपनी अमृतवाणी में देश की स्वतंत्रता दिवस से पूर्व कहा कि, देश आजाद ह...