अश्विनी बाज़ार व्यापार संघ "म्यूजिकावली -2024 में सुरों की मण्डली के सुर साधकों ने समां बांधा -माधवानी

अश्विनी बाज़ार व्यापार संघ "म्यूजिकावली -2024 में सुरों की मण्डली के सुर साधकों ने समां बांधा -माधवानी उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। अश्विनी बाज़ार व्यापार संघ द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम कार्यक्रम "म्यूजिकावली -2024 में शहर की जानी-मानी सांस्कृतिक संस्था सुरों की मण्डली के 10 सुर साधकों ने दीपावली पर्व पर देहली गेट पर एक सुरीली और धमाकेदार प्रस्तुतियां देकर जनता को संगीत के रस में भिगो दिया और अपने करियर की पहली उड़ान भरी। संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि अश्विनी बाज़ार व्यापार संघ के अध्यक्ष जयेश चम्पावत ने शहर की हृदयस्थली देहली गेट चौराहे पर सुरों की मण्डली के सुर साधकों को ऑपन स्टेज म्यूजिकल शो द्वारा जनता के मनोरंजन करने के लिए आमंत्रित किया. प्रस्ताव मिलते ही 10 सुर साधक कैलाश कैवल्या के मार्गदर्शन में जमकर रिहर्सल की और "म्यूजिकावली -2024 ~ एक सुरीली शाम - शुभ दीपावली के नाम" के तहत तीन घंटे तक अपनी सुरीली प्रस्तुतियां श्रोताओं को झूमने के लिए मज़बूर कर दिया और यह सिद्ध कर दिया कि अगर इरादे मज़बूत हो तो कुछ भी नामुमक़िन नहीं है. लोग गानों क...