संदेश

नवंबर 2, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अश्विनी बाज़ार व्यापार संघ "म्यूजिकावली -2024 में सुरों की मण्डली के सुर साधकों ने समां बांधा -माधवानी

चित्र
 अश्विनी बाज़ार व्यापार संघ  "म्यूजिकावली -2024 में सुरों की मण्डली के सुर साधकों ने समां बांधा  -माधवानी उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। अश्विनी बाज़ार व्यापार संघ द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम कार्यक्रम "म्यूजिकावली -2024 में शहर की जानी-मानी सांस्कृतिक संस्था सुरों की मण्डली के 10 सुर साधकों ने दीपावली पर्व पर देहली गेट पर एक सुरीली  और धमाकेदार प्रस्तुतियां देकर जनता को संगीत के रस में भिगो दिया और अपने करियर की पहली उड़ान भरी। संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि अश्विनी बाज़ार व्यापार संघ के अध्यक्ष जयेश चम्पावत ने शहर की हृदयस्थली देहली गेट चौराहे पर सुरों की मण्डली के सुर साधकों को ऑपन स्टेज म्यूजिकल शो द्वारा जनता के मनोरंजन करने के लिए आमंत्रित किया. प्रस्ताव मिलते ही 10 सुर साधक कैलाश कैवल्या के मार्गदर्शन में  जमकर रिहर्सल की और "म्यूजिकावली -2024 ~ एक सुरीली शाम - शुभ दीपावली के नाम" के तहत तीन घंटे तक अपनी सुरीली प्रस्तुतियां श्रोताओं को झूमने के लिए मज़बूर कर दिया और यह सिद्ध कर दिया कि अगर इरादे मज़बूत हो तो कुछ भी नामुमक़िन नहीं है. लोग गानों क...

उप कारागृह भीम, सुजाई चौक, पंचायत सेवा समिति, बन्नोर चौराहा और हनुमान जी के मंदिर के पास विधिक सेवा शिविरों का आयोजन

चित्र
 *1. DLSA Rajsamand:* जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद *2. Name of TLSC:* तालुका विधिक सेवा समिति, भीम *3. Date:* 02/11/2024 *4. Place:* उप कारागृह भीम, सुजाई चौक, पंचायत सेवा समिति के बाहर, बन्नोर चौराहा, और हनुमान जी के मंदिर के बाहर *5. Subject of camp:* उप कारागृह भीम, सुजाई चौक, पंचायत सेवा समिति, बन्नोर चौराहा और हनुमान जी के मंदिर के पास विधिक सेवा शिविरों का आयोजन *6. Name of PLV:* पुष्पा सोनी *7. Beneficiaries:*  - उप कारागृह भीम में: 11 कैदी - सुजाई चौक, पंचायत सेवा समिति, बन्नोर चौराहा, और हनुमान जी के मंदिर के पास: 350+ आमजन *8. Note of camp:*     - आज, 02/11/2024 को, पहला शिविर उप कारागृह भीम में किया। इसमें 11 से अधिक कैदियों को विभिन्न विधिक सेवाओं और अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया।     - इसके पश्चात सुजाई चौक, पंचायत सेवा समिति, बन्नोर चौराहा, और हनुमान जी के मंदिर के पास विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया, जिसमें 350 से अधिक आमजन उपस्थित थे।    - सभी विधिक सेवा शिविरों में उपस्थित लोगों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं...

बड़ी सादड़ी की अनुश्री ने केबीसी में दिखाई प्रतिभा महानायक अभिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठ कर दिए प्रश्नों के जवाब दो पड़ाव पार किए, जीते 6 लाख 80 हजार

चित्र
 बड़ी सादड़ी की अनुश्री ने केबीसी में दिखाई प्रतिभा महानायक अभिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठ कर दिए प्रश्नों के जवाब दो पड़ाव पार किए, जीते 6 लाख 80 हजार उदयपुर। बड़ी सादड़ी की बेटी 15 साल से महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का सपना देख रही थी। आखिर वो सपना सच हो गया। अनुश्री सामोता ने 'कौन बनेगा करोड़पति' में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए दो पड़ाव पार कर 6 लाख 80 हजार जीते है। अनुश्री ने 12वें प्रश्न पर उत्तर नहीं आने पर हॉट सीट छोड़कर जाने का निर्णय लिया। इस दौरान उन्होंने तीनों लाइफ लाइन का भी इस्तेमाल किया। 31 अक्टूबर को हुआ प्रसारण, बड़ी सादड़ी में रहा उत्सवी माहौल अनुश्री के एपिसोड का प्रसारण 31 अक्टूबर की रात को हुआ। कार्यक्रम के प्रसारण को देखने के लिए बड़ी सादडी के प्रमुख घंटाघर चौराहा पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई। जहां पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी हुई थी। 15 सालों से केबीसी में जाने का देख रही थी सपना अनुश्री सामोता ने बताया कि पिछले 15 सालों से केबीसी में जाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही थी। इसके लिए उन्होंने सोनी लीव एप पर निरंतर प्ले अलोंग...

विधानसभा उपचुनाव सलूंबर 2024 होम वोटिंग से मतदान की प्रक्रिया 4 नवंबर से दो चरणों में होगी होम वोटिंग की प्रक्रिया

चित्र
 विधानसभा उपचुनाव सलूंबर 2024 होम वोटिंग से मतदान की प्रक्रिया 4 नवंबर से दो चरणों में होगी होम वोटिंग की प्रक्रिया उदयपुर। विधानसभा उप चुनाव 2024 के अंतर्गत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र 156 - सलूम्बर (ST) में होम वोटिंग से मतदान की प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू होगी यह प्रक्रिया दो चरणों में होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि होम वोटिंग के तहत मतदान का प्रथम चरण 4 नवंबर से 8 नवंबर तक तथा प्रथम चरण में अनुपस्थित रहे मतदाताओं के लिए दूसरा चरण 9 से 10 नवंबर तक आयोजित होगा। इस होम वोटिंग नवाचार में 85 वर्ष से अधिक उम्र के एवं 40 प्रतिशत से अधिक निशक्तता वाले मतदाता, जो मतदान बूथ पर जाकर वोट देने में असमर्थ है। उनका सर्वे बीएलओ द्वारा संपन्न कर पात्र मतदाताओं की सूची तैयार की गयी है, जिनका मतदान उनके घर पर डाक मतपत्र के माध्यम से चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पूर्ण गोपनीयता का पालन करते हुए पूरी विडियोग्राफी व फोटोग्राफी के साथ संपन्न करवाया जायेगा। होम वोटिंग के लिए 12 समर्पित मतदान दलों का गठन इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसा...

भारतीय रेलवे ने इस वर्ष स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान 45.20 करोड़ वर्ग मीटर क्षेत्र में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया*

चित्र
 *भारतीय रेलवे ने इस वर्ष स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान 45.20 करोड़ वर्ग मीटर क्षेत्र में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया* *भारतीय रेलवे में स्वच्छता पहलों में 450,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया* *भारतीय रेलवे ने स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में 263,000 से अधिक पौधे लगाए* *2259 कूड़ा-कचरा मुक्ति अभियान चलाए गए, जिनमें 12,609 लोगों को दंडित किया गया और 177133 लोगों को रेलवे परिसर में कूड़ा-कचरा न फैलाने के लिए सलाह दी गई* *इस वर्ष रेलवे स्टेशन के आस-पास तथा शहरी/अर्ध-शहरी क्षेत्रों में स्थित रेल पथ के आसपास के क्षेत्रों में सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया* भारतीय रेलवे अपनी थीम ‘स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत’ के साथ हमेशा से ही केन्द्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) का एक प्रमुख साझेदार रहा है और इसने यात्रियों के लिए स्वच्छ और अधिक स्वास्थ्यकर यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए व्यापक पहलें की है। पखवाड़ा अवधि के दौरान, भारतीय रेलवे की इकाइयों ने पौधा रोपण अभियान, स्वच्छ संवाद, स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ आहार, स्वच्छ प्रशाधन आदि जैसी दिनवार योजना/गतिविधियां कीं। इस वर्ष शहर...

त्योहारों के दौरान स्पेशल ट्रेनों का संचालन* उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा त्योहारों के दौरान अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

चित्र
 *त्योहारों के दौरान स्पेशल ट्रेनों का संचालन* उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा त्योहारों के दौरान अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार दिनांक 03.11.2024 (रविवार) को निम्न ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। दिनांक 03.11.2024 (रविवार) 1. 09621, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 06.35 बजे। 2. ⁠04815, जोधपुर-मऊ स्पेशल 17.30 बजे। 3. ⁠09619, मदार (अजमेर)-रांची स्पेशल 13.50 बजे। 4. ⁠04723, हिसार-हडपसर स्पेशल 05.50 बजे। 5. ⁠06182, भगत की कोठी (जोधपुर) -कोयंबटूर स्पेशल 19.30 बजे। 6. ⁠05635, श्रीगंगानगर -गुवाहाटी स्पेशल 13.20 बजे। 7. 07116, जयपुर-हैदराबाद स्पेशल 15.20 बजे। 8. 09721, जयपुर-उदयपुर स्पेशल 06.15 बजे। 9. 09722, उदयपुर-जयपुर स्पेशल 15.05 बजे। 10. 04705, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल 23.45 बजे। 11. 04706, जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल 13.05 बजे। 12. 04801, सीकर-जयपुर स्पेशल 06.15 बजे। 13. 04802, जयपुर-सीकर स्पेशल 19.25 बजे। 14. 09635, जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल 09.10 बजे। 15. 09636, रेवाडी-जयपुर स्पेशल...