कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपादित हुई मतगणना जिला निर्वाचन अधिकारी ने थपथपाई टीम की पीठ

कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपादित हुई मतगणना जिला निर्वाचन अधिकारी ने थपथपाई टीम की पीठ उदयपुर, 3 दिसम्बर। विधानसभा आम चुनाव- 2023 के तहत मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय आर्ट्स कॉलेज परिसर में रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपादित हुई। संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के निष्पक्ष, पारदर्शिता और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने पूरी टीम को बधाई देते हुए पीठ थपथपाई। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुरूप रविवार सुबह ठीक 8 बजे मतगणना प्रारंभ हुई। इससे पूर्व सुबह 5 बजे रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थिति में विधानसभा वार मतगणना दलों का अंतिम रेण्डमाइजेशन किया गया। इसके बाद ही मतगणना कार्मिकों को गणना टेबल आवंटित हुई। सुबह 6 बजने से पूर्व ही मतगणना कार्मिकों तथा प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं के पहुंचने का क्रम प्रारंभ हो गया। निर्धारित समय पर सभी कार्मिकों ने अपनी-अपनी सीट संभाल ली। सुबह 7 बजे से निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त प्रेक्षकों तथा प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की उपस्थिति में स्ट्रां...