संदेश

नवंबर 25, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गोविंद देव जी मंदिर में हुआ कार्यकर्ताओं का सम्मान

चित्र
 गोविंद देव जी मंदिर में हुआ कार्यकर्ताओं का सम्मान इसमें राजेश जी नरेश हनुमान देव मुकेश शर्मा गोपाल गुर्जर आदि का सम्मान गोविंद देव जी प्रबंधक समिति द्वारा किया गया।

राज्य की कांग्रेस सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाएं भाजपा कार्यकर्ता* *एडवोकेट भगवत पुरी*

चित्र
 *कुशलगढ़ 25 नवंबर* *राज्य की कांग्रेस सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाएं भाजपा कार्यकर्ता*  *एडवोकेट भगवत पुरी* *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*  *कुशलगढ़ विधानसभा में भाजपा द्वारा जन आक्रोश रैली संयोजक एडवोकेट भगवत पुरी* ने पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश भर में भाजपा द्वारा जनाक्रोश यात्रा निकाली जा रही है  कुशलगढ़ विधानसभा में जन आक्रोश यात्रा कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के4 दिसंबर कसारवादी से प्रारंभ होगी यात्रा जो विधानसभा में 14 दिसंबर तक भ्रमण करेगी  गांव गांव ढाणी ढाणी यात्रा पहुंचेगी  उन्होंने भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता एक योद्धा बनकर प्रदेश की कांग्रेस की नाकामी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के लिए जनता से झूठे झूठे वादे किए थे  *कांग्रेस सरकार ने जितने बड़े उद्घोष के साथ योजनाएं लागू की उससे भी बड़े स्वार्थ के साथ भ्रष्टाचार किया उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना मिड डे मील योजना आंगनवाड़ी के पोषाहार योजना भ्रष्टाचार किया है*  सड़...

विप्र सेना विद्याधर नगर इकाई द्वाराकार्यकर्ता सम्मेलन

चित्र
 विप्र सेना विद्याधर नगर इकाई द्वारा रविवार 27 नवंबर को पंडित जी की थड़ी, जनक नंदिनी मैरिज गार्डन में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए झोटवाड़ा खिरनी फाटक स्थित मंदिर में ओऔ कार्यकारिणी सदस्य नवीन उपाध्याय जी एवं विप्र सेना विद्याधर नगर विधानसभा अध्यक्ष अजीत कुमार शर्मा जी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा दिया गया कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्देश्य संगठन को मजबूत कर विप्र कल्याण के उद्देश्य को पूरा करना है संगठन द्वारा किए गए कार्यों का विश्लेषण करना और संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करना

खाटूश्यामजी में शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य सड़क निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाने में लगी हैं नगर पालिका कलेक्टर के आदेश 31 दिसंबर तक हो सड़क निर्माण कार्य

चित्र
 खाटूश्यामजी में शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य  सड़क निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाने में लगी हैं नगर पालिका   कलेक्टर के आदेश 31 दिसंबर तक हो सड़क निर्माण कार्य  सीकर देश विख्यात बाबा श्याम की नगरी में युद्ध स्तर पर सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है फागुनी मेले मैं सुचारू आवागमन को देखते हुए जिला कलेक्टर ने गत दिनों मंदिर विस्तार और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर से जुड़े सभी रास्तों को चौड़ा करने के आदेश जारी किए थे इसी के तहत खाटू मंदिर का विस्तार नहीं होने तक मंदिर के पट बंद रखने के लिए आदेशित किया गया था आदेश के तहत ही नगर पालिका ने स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया था बाद में नगर पालिका ने रास्ते चिन्हित करते हुए 3 दिन के नोटिस जारी कर स्वत अतिक्रमण हटाने को कहा था इस दौरान कई लोगों ने अपने अतिक्रमण स्वयं हटाए अब नगर पालिका ने सड़कों का निर्माण शुरू किया है तो सड़क निर्माण कार्य में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाते हुए सड़कों का काम तेजी से शुरू कर दिया है हम आपको बता दें कि खाटू मंदिर में भीड़ के चलते मची ...

पाक विस्थापित हठेसिंह पुत्र जालम सिंह निवासी उमरकोट,पाकिस्तान हाल निवासी दानजी की होदी, बाड़मेर को जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को भारतीय नागरिकता प्रदान की।

चित्र
 पाक विस्थापित हठेसिंह पुत्र जालम सिंह निवासी उमरकोट,पाकिस्तान हाल निवासी दानजी की होदी, बाड़मेर को जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को भारतीय नागरिकता प्रदान की। भारतीय नागरिकता मिलने पर हठे सिंह ने खुशी जताई। उसके मुताबिक वह अपने परिवार के साथ अब सुकून से भारत मंे रह सकेगा। नागरिकता मिलने से उसको भारतीय नागरिकांे को मिलने वाली समस्त सुविधाआंे का फायदा मिल सकेगा। हठे सिंह ने भारत सरकार एवं जिला प्रशासन का भारतीय नागरिकता मिलने पर आभार जताया। उल्लेखनीय है कि पाक विस्थापित हठे सिंह वर्ष 2013 से भारत मे निवास कर रहा है। उसने वर्ष 2016 मंे भारतीय महिला से विवाह कर यहीं जीवन यापन करने का निर्णय लिया।

बाड़मेर: एमबीसी गर्ल्स कॉलेज के मुख्य द्वार पर छात्राओं ने जड़ा ताला..!!

चित्र
 *बाड़मेर: एमबीसी गर्ल्स कॉलेज के मुख्य द्वार पर छात्राओं ने जड़ा ताला..!!* रिक्त व्याख्याताओं के पदों को भरने की मांग कर रही है छात्राएं, कॉलेज में गार्ड लगाने व पुस्तकालय में पुस्तकें उपलब्ध करवाने की मांग, उपखंड अधिकारी समुद्र सिंह भाटी पहुंचे एमबीसी गर्ल्स कॉलेज, कॉलेज छात्राओं से समझाइश कर खुलवाया कॉलेज का मुख्य द्वार

धोरीमन्ना.. मूक बधिर दलित युवती के साथ गैंगरेप

चित्र
 *धोरीमन्ना.. मूक बधिर दलित युवती के साथ गैंगरेप करने का मामला..!!* पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने धोरीमन्ना अस्पताल पहुँचकर घटना की ली जानकारी, घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड व FSL टीम ने जुटाए साक्ष्य, देर शाम नशे में धुत युवकों ने युवती के साथ किया था दुष्कर्म

राजस्थान प्रदेश भर में रिक्त चल रही फायरमैन की 629 पदों पर करवाई गई भर्ती 1 साल बाद भी नहीं हो पाई पूर्ण

चित्र
 राजस्थान प्रदेश भर में रिक्त चल रही फायरमैन की 629 पदों पर करवाई गई भर्ती 1 साल बाद भी नहीं हो पाई पूर्ण सीकर ।इससे पहले फायरमैन की भर्ती 2015 - 16 में करवाई गई थी जिसके 5 साल बाद भर्ती करवाई गई लेकिन अपर्याप्त कारणों के भर्ती अभी भी पूरी नहीं हुई है, राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग बोर्ड में अगस्त 2021 में फायरमैन भर्ती के लिए आवेदन भरवाए गए जिसके बाद में बोर्ड ने 29 जनवरी 2022 को फायरमैन की एग्जाम करवाई। जिसके बाद बोर्ड ने लंबा समय लेते हुए 18 अप्रैल 2022 को रिजल्ट जारी किया जिसमें भर्ती के 10 गुना बच्चों को पास किया गया,  जिनका बोर्ड को सही समय पर प्रैक्टिकल और फिजिकल करवाना था लेकिन आज रिजल्ट को आए 7 महीने हो गए हैं लेकिन बोर्ड विद्यार्थियों को गुमराह कर रहा है और बच्चों ने कई बार DLB का घेराव किया तो 15 सितंबर 2022 को बोर्ड ने एक प्रेस नोट जारी करता है और जिस में लिखता है कि फायरमैन और एएफओ के फिजिकल की तिथि नवंबर के लास्ट वीक में घोषित कर देंगे, फिर राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग बोर्ड 15 नवंबर 2022 को एक प्रेस नोट जारी करता है जिसमें फायरमैन व AFO के छात्रों के जिला वाइज सेंटर ...