संदेश

अक्टूबर 18, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड का प्रशिक्षण केंद्र हंसनाला में

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड का प्रशिक्षण केंद्र हंसनाला में स्थानीय सॉन्ग नीम का थाना का तृतीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण के तीसरे दिन प्राथमिक चिकित्सा कंपास व दिशा ज्ञान गांठे बंधन अनुमान लगाना का प्रशिक्षण दिया गया स्काउट गतिविधि से बालक का चारित्रिक मानसिक शारीरिक आध्यात्मिक विकास होता है शिविर संचालक हरफूल सिंह मीणा ने बताया कि शिविर में 72 स्काउट गाइड व 5 स्टाफ सदस्य भाग ले रहे हैं प्रशिक्षण दल में श्री गिरधारी लाल डावर राधेश्याम शर्मा विजय सिंह बसंती लाल सैनी नेमीचंद जांगिड़ सहयोग कर रहे हैंज्ञ

नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई के तत्वावधान में चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप दिव्यांग दिखा रहे है बेट-बाल का जलवा

 नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई के तत्वावधान में चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप  दिव्यांग दिखा रहे है बेट-बाल का जलवा उदयपुर जनतंत्र की आवाज। नारायण सेवा संस्थान एवं डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ़ इंडिया के सयुंक्त तत्वावधान में चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप आयोजित है।  प्रतियोगिता के चौथे दिन शहर के विभिन्न चार ग्राउंड पर दो सत्रों में 8 मैच खेले गए। उत्साह ऐसा था कि खिलाड़ी जीतने के लिए दमखम दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे।  संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पहले मैच में उड़ीसा ने टॉस जीतकर तमिलनाडु को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। तमिलनाडु ने 158 रन बनाए जवाब में उड़ीसा ने आठ विकेट पर 161 रन बनाकर जीत दर्ज की। मैन ऑफ़ द मैच उड़ीसा के अक्षय साहू रहे। वहीं दूसरा मैच विदर्भ और बिहार के बीच में हुआ। जिसमें विदर्भ के 148 रन के जवाब में बिहार ने 6 विकेट पर 149 रन बनाकर जीत अपने नाम की। बिहार के वकार यूनिस को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। तीसरा मैच हिमाचल और झारखण्ड के मध्य खेला गया। जिसमें झारखण्ड ने हिमाचल को 117 रन पर रोकते हुए 4 विकेट पर 118 ...

शिक्षा में परिवर्तन के अग्रदूत शिक्षक अमित* *(दर्जनों अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार से हो चुके है सम्मानित)*

चित्र
 *शिक्षा में परिवर्तन के अग्रदूत शिक्षक अमित*   *(दर्जनों अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार से हो चुके है सम्मानित)*         वरीय सहायक शिक्षक अमित कुमार ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि संकल्प और निष्ठा अडिग हो तो शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय व क्रान्तिकारी परिवर्तन लाया जा सकता है। इनके असाधारण शैक्षिक उल्लेखनीय प्रयासों से अधतन शिक्षा विभाग को गर्व महसूस हुआ है यही कारण भी है कि जिलाधिकारी भागलपुर ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के सानिध्य में इन्हें जिला स्तर पर उत्कृष्ट शैक्षिक कार्य प्रदर्शन हेतु शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया। जिससे शिक्षक अमित जिला व राज्य के लिए एक अमूल्य धरोहर बन गये है।      शासन के उच्च अधिकारियों ने शिक्षक अमित के उल्लेखनीय शैक्षिक कार्य प्रदर्शन की प्रशंसा की है। उनके उत्कृष्ट प्रयासों से संबंधित विधालयों व पोषक क्षेत्र अंतर्गत शिक्षा के स्तर में सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है। उनके काम ने शिक्षा को सिर्फ एक माध्यम नहीं बल्कि समाज सुधार का एक सशक्त उपकरण बना दिया है। निरंतर सराहना के पात्र शिक्षक ...

पुजारी सेवक महासंघ का प्रांतीय महाधिवेशन आज खाटूश्यामजी में

चित्र
 पुजारी सेवक महासंघ का प्रांतीय महाधिवेशन आज खाटूश्यामजी में हजारों महंत संत पुजारियों के सानिध्य में उज्जैन महाकाल के पुजारी महेश जी शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष रमु जी पंडित श्याम बाबा के पुजारी मोहन दास जी महाराज विधायक गोपाल शर्मा, विधायक व महंत बालमुकुन्दाचार्य आदि के सानिध्य में सम्पन हुवा जिसमें नीमकाथाना से जिलाध्यक्ष जनार्दन मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में पुजारी संत महंत अधिवेशन में पहुँचे जिनमें सयोजक हेमन्त भारद्वाज महंत रसिक शरण महाराज महंत सत्यनारायण शर्मा, महंत गंगा दास महाराज,नीमकाथाना तहसील अध्य्क्ष अमित शर्मा बबाई अध्य्क्ष कमल जी शर्मा, उपाध्यक्ष किशोर जी शर्मा ,फूलचंद शर्मा कोषाध्यक्ष रमाकांत शर्मा आदि सैकड़ो की संख्या में पुजारी गए

स्काउटिंग जीवन जीने की कला है - इस्लाम खान

चित्र
 स्काउटिंग जीवन जीने की कला है - इस्लाम खान अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को स्काउट गाइड बनाकर सुनागरिक बनाएं। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में स्काउट भवन फतेहपुर में आयोजित जिला स्तरीय स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स एवं कब मास्टर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन निरीक्षण करने हेतु स्थानीय संघ प्रधान इस्लाम खान पधारे |आंदोलन के साथ जुड़े रहने के अपने अनुभव शिविर संभागियों के साथ साझा करते हुए उन्होंने कहा कि स्काउटिंग जीवन जीने की कला है,इससे स्वावलंबन,सेवा भाव एवं चारित्रिक गुणों का विकास होता है इसलिए अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को स्काउट गाइड आंदोलन से जोड़ें और राष्ट्र के सुनागरिक बनाएं | इससे पूर्व जिला मुख्यालय सीकर से सी ओ स्काउट बसंत कुमार लाटा ने संभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप विश्व के सबसे बडे़ सेवा भावी संगठन से जुड़े हुए हैं |विद्यालय में आप ईमानदारी से कार्य करें व आंदोलन को आगे बढाने का प्रयास करें | इस अवसर पर शिविर संचालक स्काउट सत्यवीर सिंह बागोत, शिविर संचालक कब मुकुट बिहारी गुप्ता,अर्जुन लाल शर्मा,कैलाश चंद्र शर्म...

खाटू श्याम जी में चल रहे पुजारियो के प्रांतीय सम्मेलन में भाग लिया !

चित्र
 गंगा विहार कॉलोनी चोमू का हेमांग शर्मा पुत्र संदीप शर्मा ने अपने दादा मुरारीलाल शर्मा, शिक्षाविद एवं दादी सरोज शर्मा के साथ में खाटू श्याम जी में चल रहे पुजारियो के प्रांतीय सम्मेलन में भाग लिया !

कुम्भलगढ़ में जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने ली जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक कुंभलगढ़ में विकसित होगा 'विलेज टूरिज़म', फोर्ट पर पार्किंग की समस्या का निकलेगा परमानेंट हल

चित्र
  कुम्भलगढ़ में जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने ली जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक कुंभलगढ़ में विकसित होगा 'विलेज टूरिज़म', फोर्ट पर पार्किंग की समस्या का निकलेगा परमानेंट हल पर्यटकों के लिए बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करें, हर समस्या का गंभीरता से समाधान हो :कलक्टर राजसमंद/कुंभलगढ़, 18 अक्टूबर। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने शुक्रवार को कुंभलगढ़ उपखंड कार्यालय में जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की तथा कई निर्णय लिए। उप निदेशक (पर्यटन) शिखा सक्सेना ने बताया कि बैठक में एडीएम नरेश बुनकर, उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह सहित पर्यटन, विद्युत, जलदाय, स्वायत्त शासन, पंचायतीराज, एएसआई आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य कुंभलगढ़ क्षेत्र सहित जिलेभर में पर्यटन विकास, पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाओं के विस्तार और समस्याओं का समाधान करना था। उप निदेशक (पर्यटन) शिखा सक्सेना ने बैठक का संचालन किया और जिले में पर्यटन के विकास की संभावनाओं के अनुरूप बिंदुओं पर सभी के साथ चर्च...

दीपावली से पहले छोगालाल के घर आई खुशी, प्रशासन ने घर जाकर सौंपा बंटवारा नामांतरण पत्र कलक्टर असावा की संवेदनशीलता से मिली राहत, तीन वर्ष से भटक रहा था परिवादी

चित्र
सफलता की कहानी : दीपावली से पहले छोगालाल के घर आई खुशी, प्रशासन ने घर जाकर सौंपा बंटवारा नामांतरण पत्र कलक्टर असावा की संवेदनशीलता से मिली राहत, तीन वर्ष से भटक रहा था परिवादी राजसमंद, 18 अक्टूबर। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए एक प्रार्थी की बंटवारे संबंधी समस्या को न सिर्फ हल किया, बल्कि तहसीलदार को उसके घर भेज बटवारे का नामांतरण सुपुर्द करवाया। जो व्यक्ति तीन वर्ष से समस्या को लेकर परेशान था उसे राहत मिली। दरअसल कुंवारिया तहसील के भावा ग्राम पंचायत के बागपुरा खाखरमाला निवासी छोगालाल पिता हीरा बागरिया निवासी ने जिला कलक्टर के समक्ष उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई थी कि कुंवारिया तहसील कार्यालय में उसकी बंटवारा पत्रावली पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। शिकायत करते हुए उसने बताया था कि वह और उसका भाई कजोड बागरिया द्वारा ग्राम बागपुरा में कृषि भूमि के संबध में बंटवारा हेतु आवेदन किया गया था। पटवारी ने मौका पर्चा देख बंटवारे की फाईल बनाई जिसमें दोनों भाइयों की पूर्ण सहमति थी लेकिन अभी तक बंटवारा नहीं हुआ है और वे तीन वर्षों से चक्कर लगा रहे है लेकिन राहत नहीं मिल रही...

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बों में अस्थाई बढोतरी* *68 जोडी रेलसेवाओं में बढाये 145 डिब्बे*

 *यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बों में अस्थाई बढोतरी* *68 जोडी रेलसेवाओं में बढाये 145 डिब्बे* रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारी मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान मे रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 68 जोडी रेलसेवाओं में 145 डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। साथ ही यात्रियों की सुविधा हेतु स्टेशनों पर अतिरिक्त स्टाफ लगाये जा रहे है। विशेष काउंटर बनाए गए है। स्पेशल ट्रेनों के बारे में उद्घोषणा प्रणाली द्वारा लगातार उद्घोषणा की जा रही है। भीड़ को नियंत्रित करने हेतु आरपीएफ के अतिरिक्त जवान नियुक्त किये जा रहे हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:- 1. गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.11.24 से 30.11.24 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 03.11.24 से 02.12.24 तक 01 सैकण्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान एवं 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 2. गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 01.11.24 से 30.11.24 तक तथा उदयपुर सिटी से द...

जोधपुर-पुणे-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल (04 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन*

चित्र
 *जोधपुर-पुणे-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल (04 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन* रेलवे द्वारा दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-पुणे-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04807, जोधपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.10.24 से 15.11.24 तक (04 ट्रिप) जोधपुर से शुक्रवार को 16.30 बजे रवाना होकर शनिवार को 23.10 बजे पुणे पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04808, पुणे-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.10.24 से 17.11.24 तक (04 ट्रिप) पुणे से रविवार को 00.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 04.50 बजे जोधपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, पालघर, बसईरोड, पनवेल, लोणावला व चिंचवड स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेण...

आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ की अनूठी पहल समस्याओं के समाधान के लिए किया ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च

चित्र
आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ की अनूठी पहल समस्याओं के समाधान के लिए किया ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च vishvarajsinghmewar.org पर आमजन दर्ज करा सकेंगे अपनी परिवेदनाएं सीधे विधायक तक पहुंचेगी आमजन की शिकायतें, हाथों-हाथ सुनिश्चित होगा समय पर समाधान नाथद्वारा/राजसमंद 18 अक्टूबर। आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए नाथद्वारा विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ ने एक अनूठी पहल की है। शुक्रवार को उन्होंने अपना विशेष ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च (vishvarajsinghmewar.org) किया है जो सीधे तौर पर जनता की शिकायतों को विधायक तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। इस पोर्टल पर आमजन बड़ी आसानी से अपनी परिवेदनाएं दर्ज करा सकेंगे, जो अधिकारियों को पहुंचाई जाएगी। इसके पश्चात विधायक श्री मेवाड़ हाथों-हाथ संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश प्रदान करेंगे। समस्या का निस्तारण होने के पश्चात परिवादी को पोर्टल पर ही सूचना प्राप्त हो जाएगी। इस तरह समस्या का समय पर समाधान हो सकेगा और आमजन को राहत मिलेगी। इस तरह से दर्ज कराएं शिकायत अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए आमजन को वेब...

आरयूबी निर्माण कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित* *बाडमेर-मुनाबाव- बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा रद्द रहेगी*

चित्र
 *आरयूबी निर्माण कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित* *बाडमेर-मुनाबाव- बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा रद्द रहेगी* जोधपुर मण्डल के बाडमेर -मुनाबाव रेलखण्ड के मध्य स्थित भाचभर-गडरा रोड स्टेशनों के मध्य समपार फाटक संख्या 334 पर आयूबी निर्माण कार्य हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्न रेलसेवाएं रद्द रहेगी:- 1. गाडी संख्या 04881, बाडमेर-मुनाबाव एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 19.10.24 को रद्द रहेगी। 2. गाडी संख्या 04882, मुनाबाव- बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 19.10.24 को रद्द रहेगी।

करंट से बचाव का दिया प्रशिक्षण"

चित्र
 "करंट से बचाव का दिया प्रशिक्षण" श्रीमान संभागीय आयुक्त जयपुर के निर्देशानुसार श्री विनोद जी शर्मा इंजीनियर सुपरवाइजर सेवानिवृत्त प्लॉट नंबर 57,  गंगा विहार कॉलोनी चोमू , जिला जयपुर ने आज दिनांक 18.10.2024 को सरस्वती टी.टी. कॉलेज पलसाना में सभी शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव, उपकरणों की रखरखाव एवम् बिजली की बचत के बारे में नि:शुल्क  विस्तृत जानकारी दी । जिसमें डेमो महाविद्यालय के व्याख्याता श्रीमान हरफूल जी निठारवाल एवं प्रशिक्षणार्थी ममता समोता, पिंकी कुमावत, शारदा, सुनीता वर्मा आदि ने दिया । अंत में महाविद्यालय निदेशक सुमन जी समोता ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।