राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड का प्रशिक्षण केंद्र हंसनाला में

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड का प्रशिक्षण केंद्र हंसनाला में स्थानीय सॉन्ग नीम का थाना का तृतीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण के तीसरे दिन प्राथमिक चिकित्सा कंपास व दिशा ज्ञान गांठे बंधन अनुमान लगाना का प्रशिक्षण दिया गया स्काउट गतिविधि से बालक का चारित्रिक मानसिक शारीरिक आध्यात्मिक विकास होता है शिविर संचालक हरफूल सिंह मीणा ने बताया कि शिविर में 72 स्काउट गाइड व 5 स्टाफ सदस्य भाग ले रहे हैं प्रशिक्षण दल में श्री गिरधारी लाल डावर राधेश्याम शर्मा विजय सिंह बसंती लाल सैनी नेमीचंद जांगिड़ सहयोग कर रहे हैंज्ञ