गीता जयन्ती 23 दिसंबर मोक्षदा एकादशी पर होगा 1 लाख गीताप्रेमियों द्वारा लगातार 42 घंटों तक अखण्ड गीता पाठ

गीता जयन्ती 23 दिसंबर मोक्षदा एकादशी पर होगा 1 लाख गीताप्रेमियों द्वारा लगातार 42 घंटों तक अखण्ड गीता पाठ उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 22 दिसंबर। विश्व इतिहास में पहली बार एक अद्भुत अकल्पनीय सी घटना इस गीता जयन्ती पर होने वाली है जब गीता परिवार के तत्त्वाधान में विश्व के 180 देशों से एक लाख गीताप्रेमियों द्वारा लगातार 42 घंटों तक ऑनलाइन अखण्ड अष्टादश गीता पारायण जिसमें सम्पूर्ण श्रीमद्भगवदगीता के 18 अध्यायों का 18 बार शुद्ध संस्कृत पारायण किया जायेगा। श्रीराममन्दिर जन्मभूमि के कोषाध्यक्ष व गीता परिवार के संस्थापक प.पू. स्वामी श्रीगोविन्ददेव गिरि जी महाराज द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा। गीता परिवार के स्थानीय सदस्य गीता प्रचारक गोपाल कनेरिया ने बताया कि श्रीमद्भगवद्गीता का प्राकट्य मोक्षदा एकादशी के दिन आज से 5160 वर्ष पूर्व हुआ था। इस वर्ष मोक्षदा एकादशी 22-23 दिसम्बर को रहेगी। इस उत्तम अवसर पर गीता परिवार द्वारा शनिवार, 23 दिसम्बर प्रातः 6 बजे से रविवार, 24 दिसम्बर रात्रि 12 बजे तक गीता के सम्पूर्ण 18 अध्यायों का 18 बार अखण्ड पारायण ऑनलाइन ज़ूम एप्प...