संदेश

दिसंबर 21, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गीता जयन्ती 23 दिसंबर मोक्षदा एकादशी पर होगा 1 लाख गीताप्रेमियों द्वारा लगातार 42 घंटों तक अखण्ड गीता पाठ

चित्र
 गीता जयन्ती 23 दिसंबर मोक्षदा एकादशी पर होगा 1 लाख गीताप्रेमियों  द्वारा लगातार 42 घंटों तक अखण्ड गीता पाठ उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 22 दिसंबर। विश्व इतिहास में पहली बार एक अद्भुत अकल्पनीय सी घटना इस गीता जयन्ती पर होने वाली है जब गीता परिवार के तत्त्वाधान में विश्व के 180 देशों से एक लाख गीताप्रेमियों द्वारा लगातार 42 घंटों तक ऑनलाइन अखण्ड अष्टादश गीता पारायण जिसमें सम्पूर्ण श्रीमद्भगवदगीता के 18 अध्यायों का 18 बार शुद्ध संस्कृत पारायण किया जायेगा। श्रीराममन्दिर जन्मभूमि के कोषाध्यक्ष व गीता परिवार के संस्थापक प.पू. स्वामी श्रीगोविन्ददेव गिरि जी महाराज द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा।  गीता परिवार के स्थानीय सदस्य गीता प्रचारक गोपाल कनेरिया ने बताया कि श्रीमद्भगवद्गीता का प्राकट्य मोक्षदा एकादशी के दिन आज से 5160 वर्ष पूर्व हुआ था। इस वर्ष मोक्षदा एकादशी 22-23 दिसम्बर को रहेगी। इस उत्तम अवसर पर गीता परिवार द्वारा शनिवार, 23 दिसम्बर प्रातः 6 बजे से रविवार, 24 दिसम्बर रात्रि 12 बजे तक गीता के सम्पूर्ण 18 अध्यायों का 18 बार अखण्ड पारायण ऑनलाइन ज़ूम एप्प...

संगीत संस्थान में चार दिवसीय जयंती प्रतियोगिता उत्सव सहित अनेक कार्यक्रम, कोंगो वादन रहेगा मुख्य आकर्षण 23 को श्रीमद्द्भगवत गीता जयंती पर 108 निशुल्क तुलसी पौधों का वितरण 24 को मोहम्मद रफी जयंती 25 को मासिक संगीत प्रतियोगिता और पूर्व प्रधानमंत्री एवं कवि अटल बिहारी वाजपेई जयंती 26 दिसंबर को युवा संगीत समारोह होंगे

चित्र
 संगीत संस्थान में चार दिवसीय जयंती प्रतियोगिता उत्सव सहित अनेक कार्यक्रम, कोंगो वादन रहेगा मुख्य आकर्षण  23 को श्रीमद्द्भगवत गीता जयंती पर 108 निशुल्क तुलसी पौधों का वितरण 24 को मोहम्मद रफी जयंती 25 को मासिक संगीत प्रतियोगिता और पूर्व प्रधानमंत्री एवं कवि अटल बिहारी वाजपेई जयंती 26 दिसंबर को युवा संगीत समारोह होंगे उदयपुर, 21 दिसंबर। भारतीय शास्त्रीय संगीत साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुलाब बाग आरएमवी रोड संचालित अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में कलाकारों को उचित मंच प्रदान करने के उद्देश्य से चार दिवसीय गीत संगीत संस्कृति मासिक उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। इस अवसर 25 दिसंबर क्रिसमस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य कलाकार सुप्रसिद्ध शहर के जाने-माने तबला ढोलक और कांगो प्लेयर नीरज वर्मा होंगे । संस्थान की कोरियोग्राफर निकिता अग्रवाल ने बताया कि 23 दिसंबर को दिन में 3 बजे से 5 बजे तक श्रीमद्भगवत गीता जयंती के अवसर पर जयंती कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसके तहत हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन यज्ञ जप एवं श्रीमद्भागवत गीता वाचन क...

कड़िया एवं भूताला शिविरों में पात्रजनों को किया लाभान्वित

 कड़िया एवं भूताला शिविरों में पात्रजनों को किया लाभान्वित उदयपुर, 21 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा गुरुवार को पंचायत समिति बडगांव के ग्राम पंचायत कड़िया एवं भूताला में पहुंची। यात्रा वैन का स्वागत समिति एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने किया। तत््पश्चात राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के संदेश का प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं में पात्रजनों को लाभान्वित किया।  ग्राम पंचायत कड़िया एवं भूताला में संकल्प यात्रा स्थल पर जिला उप प्रमुख पुष्कर तेली, बड़गांव प्रधान श्रीमती प्रतिभा नागदा, जिला परिषद् सदस्य श्रीमती पुष्पा शर्मा, दीपक गमेती, महेन्द्र सिंह, मोहन सिंह, जितेन्द्र नागदा, दीपक शर्मा, भोपाल सिंह राणा, लक्ष्मण िंसंह झाला, श्रीमती तारा पालीवाल, नारायण सिंह, नागेन्द्र सिंह, खूबीलाल पालीवाल, हेम़ौनन्त श्रीमाली आदि उपस्थित रहे। विकास अधिकारी रामजीलाल वर्मा, तहसीलदार पर्वत सिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी अनिल श्रीमाली, सुरेशचद्र खटीक, सुनिल चौहान ने ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओ की जानकारी प्राप्त की।

विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ : शहर के पुला व हाथीपोल में कार्यक्रम आयोजित

चित्र
 विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ : शहर के पुला व हाथीपोल में कार्यक्रम आयोजित उदयपुर, 21 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत् गुरुवार को शहर के पुला और हाथीपोल में कार्यक्रम आयोजित हुआ। पुला में आयोजित शिविर में 771 व हाथीपोल में 496 ने लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। पुला में 115 व हाथीपोल पर 280 आयुष्मान भारत कार्ड बनवाए। पुला में 11 महिलाओं व हाथीपोल पर 24 महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत् गैस कनेक्शन प्रदान किए गए। पुला में जहाँ 53 लोगों ने आधार कार्ड अपडेशन कराया वहीं हाथीपोल पर यह संख्या 63 रही। प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत पुला में 151 और हाथीपोल पर 131 लोगों ने लाभ उठाया। इन शिविरों में आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आधार कार्ड अपडेशन, अटल पेंशन योजना योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,, मुद्रा लोन आदि की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इस अवसर पर शिविर में आए अतिथियों ने उपस्थित ल...

गंगूकुंड इस्कॉन मन्दिर मे 23 से दो दिवसीय ब्रह्मोत्सव होगा

चित्र
 गंगूकुंड इस्कॉन मन्दिर मे 23 से दो दिवसीय ब्रह्मोत्सव होगा उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 21 दिसंबर । अन्तर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन के गंगुकुण्ड स्थित जगन्नाथ मन्दिर को दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे मन्दिर पाटोत्सव व गीता जयन्ती महोत्सव होगा। जिसके अंतर्गत 23 एंव 24 दिसम्बर को श्री ब्रह्मोत्सव के रूप मे विभिन्न कार्यक्रम यज्ञ अनुष्ठान होंगें। इसके लिए जयपुर वृन्दावन मुम्बई आदि स्थानो से अनेक वरिष्ट वैष्णव भक्त आ रहे है। 23 मोक्षदा एकादशी को सम्पूर्ण गीता के 700 श्लोक पाठ कीर्तन महाअभिषेक के साथ विशिष्ट अतिथि इस्कॉन जयपुर के उपाध्यक्ष शान्तनरसिम्ह प्रभुजी की विशेष कथा होगी। रविवार 24 दिसम्बर को कथा कीर्तन छप्पन भोग महाआरती सांस्कृतिक कार्यक्रम , उदयपुर की सुख शान्ति खुशहाली के लिए दिल्ली से पधारे पण्डित सर्वपूज्य तथा माधव प्रभु के द्वारा नृसिंह देव यझ तथा वर्ष भर उत्कृष्ट सेवा करने वाले भक्तो को शान्तनरसिम्ह प्रभु जी के कर कमलो से सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। भक्तो के द्वारा प्रमुख आकर्षण दोनो दिन गीता तुलादान व महाप्रसाद होगा।

विकसित भारत संकल्प यात्रा : 12 ग्राम पंचायतों में हुए शिविर जगह-जगह आईईसी वैन का हुआ भव्य स्वागत जन-जन को सुनाया प्रधानमंत्री मोदी का संदेश

चित्र
 विकसित भारत संकल्प यात्रा : 12 ग्राम पंचायतों में हुए शिविर जगह-जगह आईईसी वैन का हुआ भव्य स्वागत जन-जन को सुनाया प्रधानमंत्री मोदी का संदेश उदयपुर, 21 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर आमजन में अपार उत्साह देखा जा रहा है। यात्रा के तहत मंगलवार को जिले की 12 ग्राम पंचायतों में शिविर हुए। इससे पहले जागरूकता वाहनों के पहुंचने पर परंपरागत रूप से स्वागत किया गया। जिला नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला परिषद कीर्ति राठौड़ ने बताया कि जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में जिले में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को बड़गांव ब्लॉक की ग्राम पंचायत कडिया व भूताला, गिर्वा में लकड़वास व खेखरों की भागल, झाडोल में ढढावली व चंदवास, कोटड़ा में डिंगावरी व कउचा, कुराबड़ में कुराबड व परमदा तथा वल्लभनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत करणपुर व गोटिपा में शिविर आयोजित हुए। प्रारंभ में आईईसी वैन के संबंधित ग्राम पंचायत पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने ढोल-धमाके के साथ स्वागत किया। वैन के माध्यम से आमजन को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया। इस दौरान आयोजित शिवि...

केन्द्रीय कारागृह, महिला जेल व प्रताप नगर रैन बसेरे का किया निरीक्षण

चित्र
 केन्द्रीय कारागृह, महिला जेल व प्रताप नगर रैन बसेरे का किया निरीक्षण उदयपुर, 21 दिसंबर। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के अध्यक्ष के निर्देशों के क्रम में प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने केंद्रीय कारागृह व महिला जेल का साप्ताहिक जेल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बंदियों को निः शुल्क विधिक सहायता, सजायाब बंदीजन की अपील व पेरोल, चिकित्सा, भोजन, नाश्तें, मुलाकात इत्यादि की जानकारी ली। शर्मा ने तारा संस्थान द्वारा सेक्टर 14 में संचालित वृद्धाश्रम की भी विजिट की और वृद्धजन को उनके अधिकारो से अवगत कराया। एडीजे शर्मा ने प्रताप नगर स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं के बारे में आमजन को जागरूक किया गया।

देशभर की लोक संस्कृति के अनूठे संगम 'शिल्पग्राम उत्सव' का शानदार आगाज

चित्र
 —देशभर की लोक संस्कृति के अनूठे संगम 'शिल्पग्राम उत्सव' का शानदार आगाज उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 21 दिसंबर । राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि लोक संस्कृति में ही जीवन की सुगंध समाई होती है। उन्होंने कहा कि संस्कृति कोई वस्तु नहीं, बल्कि जीवन जीने की ढंग होती है। हर देशवासी का कर्तव्य है कि वह अपनी संस्कृति को सहेजे और उसे अक्षुण्ण बनाए रखे। मिश्र ने राजस्थान के शौर्य और बलिदान को याद करते हुए महाराणा प्रताप, पन्नाधाय के साथ ही महलों और मंदिरों की भूमि बताते हुए कहा कि मरुधरा के तो कण—कण में कला और संस्कृति है। उन्होंने शिल्पग्राम उत्सव के आयोजन के लिए पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर और केंद्र की निदेशक किरण सोनी गुप्ता और उनकी टीम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और बधाई दी। वे केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर की ओर से आयोजित किए जा रहे दस दिवसीय 'शिल्पग्राम उत्सव' में कला प्रेमियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिल्पग्राम उत्सव साधारण उत्सव नहीं, बल्कि देशभर की लोक संस्कृति के अनूठे संगम का प्रतीक है। य...

कोरोना ने दी प्रदेश में दस्तक आमजन रहे सावधान बरते सावधानी...ताराचंद जैन

चित्र
 कोरोना ने दी प्रदेश में दस्तक आमजन रहे सावधान बरते सावधानी...ताराचंद जैन उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 21 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं शहर विधायक ताराचंद जैन ने आज जिस प्रकार कोरोना ने जैसलमेर के बाद जयपुर में दस्तक दी और प्रदेश में संक्रमितों की तादाद बढ़ने लगी है उसको देखते हुए उन्होंने जयपुर से उदयपुर के जिला कलेक्टर एवं महाराणा भूपाल चिकित्सालय के अधीक्षक से फोन पर वार्ता कर उन्हें उचित कदम उठाने के लिए निर्देश दिए उन्होंने कहा कि अस्पताल में पूरी व्यवस्थाएं की जाय और ई एस आई हॉस्पिटल में भी सभी प्रकार की व्यवस्थाएं चाक चोबंद की जाए जिससे मरीजों को और अन्य लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े और बीमारी को बढ़ाने से पहले रोकने की व्यवस्था की जा सके। नगर विधायक ताराचंद जैन ने आम नागरिकों से भी कोविड के नियमों की पालना करने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि जहां तक हो सके इससे बचने का प्रयास करें क्योंकि हमने पूर्व में इस महामारी के भयंकर रूप को देखा है और प्रत्येक परिवारों में से इसके दंश से कोई बचा नहीं इसलिए सावधानी अति आवश्यक है यदि किसी को सर्दी जुखाम बुखा...

बीएन संस्थान विधि संकाय द्वारा साकरोदा ग्राम में विधिक सहायता शिविर का आयोजन

चित्र
 बीएन संस्थान विधि संकाय द्वारा साकरोदा ग्राम में विधिक सहायता शिविर का आयोजन उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 21 दिसंबर । भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के विधि संकाय द्वारा एक दिवसीय विधिक सहायता शिविर उदयपुर जिले के साकरोदा गांव मे आयोजित किया गया l छात्र-छात्राओं द्वारा लोक अदालत और विधि के बारे में सामान्य जानकारी होने के संबंध में ग्रामीण लोगों से जानकारी लेकर सर्वे किया गया । बी.ए.एल.एल.बी. 9वां सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। संकाय के अधिष्ठाता डॉ आशुतोष पीतलिया द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया, उसके उपरांत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमान कुलदीप शर्मा ने ग्रामीणों एवं छात्रों को कानून की नवीनतम जानकारी के बारे में अवगत करायाऔर महिलाओं एवं बाल श्रम आधारित कानून के बारे में भी अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन कर्नल प्रो शिव सिंह सारंगदेवोत ने संस्कृति समाज एवं कानून के सामाजिक समरसता के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराते हुए समय-समय पर विधि संकाय द्वारा ऐसे कार्यक्रम कराए जाने की ...

सुखाड़िया विश्वविद्यालय का 31वां दीक्षांत समारोह* ---------------- *'विकसित भारत-2047' की संकल्पना के संवाहक बने विश्वविद्यालय- राज्यपाल* -------------- *115 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और 186 को पीएचडी की डिग्रियां* *115 में से 82 गोल्ड मेडल बेटियों के नाम*

चित्र
 *सुखाड़िया विश्वविद्यालय का 31वां दीक्षांत समारोह* ---------------- *'विकसित भारत-2047' की संकल्पना के संवाहक बने विश्वविद्यालय- राज्यपाल* -------------- *115 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और 186 को पीएचडी की डिग्रियां* *115 में से 82 गोल्ड मेडल बेटियों के नाम* उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 21 दिसंबर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय का 31वां दीक्षांत समारोह गुरुवार को विवेकानंद ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। कुलाधिपति एवं राज्यपाल कलराज मिश्र ने 115 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और 186 को पीएचडी की डिग्रियां प्रदान की। 115 में से 82 गोल्ड मेडल बेटियों के नाम रहे। दीक्षांत उद्बोधन गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय गांधीनगर के कुलपति प्रो. रमाशंकर दूबे ने दिया। कुलाधिपति एवं राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है और युवा ऊर्जा के बल पर ही हम एक विकसित भारत की सकारात्मक कल्पना करते हैं। उन्होंने 'विकसित भारत-2047' की संकल्पना व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय इसके संवाहक बने। राज्यपाल ने कन्वोकेशन को अंग्रेजी का एक शब्द बताते हुए कहा कि पश्चिमी सभ्यता में य...

सेन्ट पॉल्स कॉलेज आबूरोड़ में स्पोर्ट्स एनुअल मीट का आयोजन किया गया

चित्र
 सेन्ट पॉल्स कॉलेज आबूरोड़ में स्पोर्ट्स एनुअल मीट का आयोजन किया गया आबूरोड। सेंट पॉल्स कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड मेनेजमेन्ट किवरली आबूरोड़ के प्रांगण में स्पोर्ट्स एनुअल मीट का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत सभी संकाय के विद्यार्थीयो ने भाग लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक सांवरमल जाट तथा विशिष्ट अतिथि सरिता जाट एवं कॉलेज के मानद् प्रशासक विजेश कुमार चौबीसा का कॉलेज की बालिकाओं द्वारा मुख्य द्वार पर तिलक लगाकर तथा मौली बांध कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांवरमल जाट, विशिष्ट अतिथि सरिता जाट एवं कॉलेज के मानद् प्रशासक विजेश कुमार चौबीसा ने ध्वजारोहण तथा मशाल प्रज्जवलन करके उद्घाटन किया कार्यक्रम की शुरूआत की। मुख्य अतिथि सांवरमल जाट विशिष्ट अतिथि सरिता जाट को बालको द्वारा पुष्प् गुच्छ प्रदान किया तथा सभी ने करतल ध्वनि द्वारा उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। इर्सी क्रम में पहले गोला फेक खेल का आयोजन हुआ जिसमे बालक एवं बालिकाओ ने पूर्ण सहभागिता रखी इस के बाद दौड़ प्रतियोगिता, तस्तरी फेक, भालाफेक, रस्सी खेंच इत्यादि खेलो का आयोजन कर के आज का खेल कार्यकम समाप्त किया गया इस अवसर पर ...

मीरा कन्या महाविद्यालय में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए छात्राओं को कराया योग

चित्र
 मीरा कन्या महाविद्यालय में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए छात्राओं को कराया योग विवेक अग्रवाल☺ उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 21 दिसंबर। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर में प्राचार्य प्रो (डॉ) अंजना गौतम की अध्यक्षता में आयोजित किये जा रहे राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर का छठा दिन स्वयंसेविकाओं के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही साथ मानसिक स्वास्थ्य एवं जीवन जीने के तरीकों को सीखाने को समर्पित रहा ।  शिविर के आरंभ में प्राचार्य प्रो अंजना गौतम मैडम ने शरीर और मस्तिष्क दोनों के स्वास्थ्य को संतुलित जीवन हेतु आवश्यक बताया ।  एन एस एस प्रभारी डॉ. सुनीता आर्य के निर्देशन में स्वयं सेविकाओं ने शारीरिक स्वास्थ्य हेतु उपयोगी सूर्य नमस्कार सहित अनेक योग आसान सीखे साथ ही आंतरिक उर्जा एवं मानसिक स्थिरता एवं शांति के लिए प्राणायाम तथा ध्यान की बारीकियां भी उन्हे सिखाई गई।  प्रो अजय चौधरी के द्वारा जीवन में खुशी की संकल्पना को विविध रचनात्मक क्रियाओं के द्वारा समझाया गया। तथा जीवन में सकारात्मक पक्ष को मजबूत रखना और नकारात्मकता से दूर...

प्रथम सेमेस्टर आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा 2 जनवरी से

चित्र
 प्रथम सेमेस्टर आंतरिक  मूल्यांकन परीक्षा 2 जनवरी से  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 21 दिसंबर। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में NEP के तहत, स्नातक प्रथम सेमेस्टर (बी.ए,बी.एस.सी,बी.कॉम.) एवं स्नात्कोत्तर पूर्वाद्ध प्रथम सेमेस्टर की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा 02 जनवरी 2024 से 10 जनवरी 2024 के मध्य आयोजित की जावेगी। महाविद्यालयों की सभी नियमित छात्राओं को उक्त आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा देना आवश्यक है यदि छात्रा परीक्षा में उपस्थित नहीं हो पाती है तो उसे विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। परीक्षाओं की अधिक जानकारी एवं समय सारणी के लिए छात्राएं संबधित विभाग से सम्पर्क करें।

भारतीय महामहिम राष्ट्रपति मुर्मू साहिबा की न्याय सुधार की पहल --

चित्र
 भारतीय महामहिम राष्ट्रपति मुर्मू साहिबा की न्याय सुधार की पहल -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! नई दिल्ली भारत सरकार को न्याय में नई दिशा और दशा सुधार देने की बात करते हुए, ब्रिटिश सरकार के मनमर्जी और स्वार्थ परक कानूनों को बदलने की महत्ता पर जोर दिया!  यंहा तक कहा कि भारतीय प्रशासन परीक्षा जैसी, कानून विदों की भारतीय न्यायिक सेवा परीक्षा लेने की पहल की ,यह किसी भी न्यायिक अधिकारी को थोपने जैसा नहीं रहेगा!  इससे अधिक पारदर्शी चयन प्रक्रिया होने से संपूर्ण राष्ट्र के न्याय प्रतिभागी भाग ले सकेंगे! ऐसा नये भारत में आनवश्यक कानूनों को हटा कर, न्याय को गति देंगे, पुराने ढर्रे से अब तक बहुत अन्याय और समय परक न्याय नहीं होकर न्यायाधीशों की मनमर्जी और दखल मंजूर नहीं होगी!  सरकारी और निजी वकीलों की मनमर्जी अब तक चली आ रही है फीस भी तय शुदा जैसा पेचीदा शब्द लिखा कर लाखों में डकार कर भी, फाईल पढ़ने के नाम पर ही मोटी रकम खा जाते हैं, बेचारे वादी और प्रतिवादी पब्लिक मैन ठगे से रह जाते हैं! बिना सबूत और बिना कोई काम किये पब्लिक मैन को निराशा ही मिलती है,सभी न्यायालय फैंसले, निर्णय, ल...