श्रावणी हरियाली तीज पंडित कौशल दत्त शर्मा

. श्रावणी हरियाली तीज पंडित कौशल दत्त शर्मा हरियाली तीज प्रकृति पूजा का विशेष दिन है। वृक्ष में जड़ से पत्तों तक भगवान श्रीकृष्ण का वास। देव वृक्षों की पूजा भगवान की पूजा के समान है। पेड़-पौधों का संरक्षण - पीढ़ियों का संरक्षण हरियाली तीज प्रकृति से जुड़ने का महती सन्देश चैत्रादि बारह मासों में चातुर्मास्य और चातुर्मास में श्रावण मास और श्रावण में श्रावण शुक्ला तृतीया जो *हरियाली तीज के रूप में मनाई जाती है वास्तव में यह त्योहार प्रकृति देवी की आराधना - उपासना का महापर्व है।* हमारी लोक परम्परा और धर्म शास्त्रों की मान्यता है कि वृक्षों में देवी-देवताओं का वास होता है। अतः श्रावण मास में विशेष कर हरियाली तीज के शुभ दिन पेड़ पौधे लगाना अत्यन्त मनोनुकूल शुभता प्रदान करता है और प्रकृति देवी का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष कृपा प्रसाद प्राप्त होता है। श्रावण शुक्ल तृतीया तिथि को हरियाली तीज मधुश्रवा तीज, सुकृत तीज, छोटी तीज, बूढ़ी तीज, गौरी पूजोत्सव ...