संदेश

जुलाई 27, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्रावणी हरियाली तीज पंडित कौशल दत्त शर्मा

चित्र
 .           श्रावणी हरियाली तीज             पंडित कौशल दत्त शर्मा  हरियाली तीज प्रकृति पूजा का विशेष दिन है। वृक्ष में जड़ से पत्तों तक भगवान श्रीकृष्ण का वास। देव वृक्षों की पूजा भगवान की पूजा के समान है। पेड़-पौधों का संरक्षण - पीढ़ियों का संरक्षण       हरियाली तीज प्रकृति से जुड़ने का महती सन्देश चैत्रादि बारह मासों में चातुर्मास्य और चातुर्मास में श्रावण मास और श्रावण में श्रावण शुक्ला तृतीया जो *हरियाली तीज के रूप में मनाई जाती है वास्तव में यह त्योहार प्रकृति देवी की आराधना - उपासना का महापर्व है।*  हमारी लोक परम्परा और धर्म शास्त्रों की मान्यता है कि वृक्षों में देवी-देवताओं का वास होता है। अतः श्रावण मास में विशेष कर हरियाली तीज के शुभ दिन पेड़ पौधे लगाना अत्यन्त मनोनुकूल शुभता प्रदान करता है और प्रकृति देवी का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष कृपा प्रसाद प्राप्त होता है।      श्रावण शुक्ल तृतीया तिथि को हरियाली तीज  मधुश्रवा तीज, सुकृत तीज, छोटी तीज, बूढ़ी तीज, गौरी पूजोत्सव ...

सिटी प्रेस क्लब रियांबड़ी की कार्यकारिणी गठित — राजेंद्र राठी सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित पत्रकारों की एकता ही हमारी असली ताकत है – प्रेम सिंह

चित्र
 सिटी प्रेस क्लब रियांबड़ी की  कार्यकारिणी गठित — राजेंद्र राठी सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित पत्रकारों की एकता ही हमारी असली ताकत है – प्रेम सिंह  योगेन्द्र प्रजापति राजस्थान थांवला नागौर जिले के रियांबड़ी तहसील मे थांवला कस्बे के गोलाई बालाजी स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में रविवार को सिटी प्रेस क्लब समिति रियांबड़ी की कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों की मौजूदगी में राजेंद्र राठी (रियांबड़ी) को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र राठी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रेस क्लब का उद्देश्य पत्रकारों को संगठित करना, उनके हितों की रक्षा करना और पत्रकारिता के मूल्यों को बनाए रखना है। उन्होंने सभी पत्रकारों से एकजुट रहने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार प्रेम सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में पत्रकारों की स्थिति चुनौतीपूर्ण होती जा रही है। सच्ची खबरें प्रकाशित करने के बावजूद पत्रकारों को धमकियों और हमलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हमारी एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। कार्यक्रम...

महिला सशक्तिकरण सेवा समिति की के सौजन्य से वाराणसी में 7 वी बार एडवांस प्रोफेशनल मेकअप मास्टर क्लास का आयोजन

चित्र
 महिला सशक्तिकरण सेवा समिति की के सौजन्य से वाराणसी में 7 वी बार एडवांस प्रोफेशनल मेकअप मास्टर क्लास का आयोजन।  वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ महिला सशक्तिकरण सेवा समिति की के सौजन्य से वाराणसी में 7 वी बार एडवांस प्रोफेशनल मेकअप मास्टर क्लास का आयोजन किया गया जो कि चार दिनों तक चला जिसमे  गीता रुखसार खान, सबा खान एक्सपर्ट मैम ने सभी को मेकअप की बारीकी बताई तथा प्रोडक्ट नॉलेज दिया कार्यक्रम के पश्चात सभी ब्यूटीशियन प्रशिक्षण ले चुकी मैम ने अपना सेल्फ रिप्रेजेंट मेकअप किया  साथ में सभी के लिए लक्की ड्रॉ के भी आयोजन किया जिसमे कई महिलाओं बच्चियों को पुरस्कार वितरण किया गया   जिसमे मुख्य रूप से रेनू सिंह ,शालिनी,शकुंतला,लख्खी कविता मधु काजल निशा के साथ सैकड़ों महिलाओं ने अपनी हुनर की प्रतिभा दिखाई  विगत वर्षों में संस्था ने सैकड़ों महिलाओ को सिलाई कढ़ाई ब्यूटीशियन हस्तशिल्पकला में प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर  बनाने का प्रयास किया है  जिसमे पूर्वांचल जिले की सैकड़ो  ब्यूटीशियन एक्सपर्ट ने भाग लिया था संस्था द्वारा असहाय दिव्यांग बच्चिय...

महाराणा भूपाल कॉलेज पूर्व छात्र परिषद का मासिक स्नेह मिलन समारोह कॉलेज के विवेकानंद सभागार में आयोजित

चित्र
 महाराणा भूपाल कॉलेज पूर्व छात्र परिषद का मासिक स्नेह मिलन समारोह कॉलेज के विवेकानंद सभागार में आयोजित  राकेश जैन राजस्थान उदयपुर अध्यक्ष प्रोफेसर महीप भटनागर, महासचिव  शांतिलाल भंडारी, डॉ के एल कोठारी, पी के वर्डिया, शिव रतन तिवारी, ऐम पी जैन, मंचासीन थे |  महासचिव शांति लाल भंडारी ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि परिषद को 15 वर्ष पूर्ण हुए है व अगस्त मैं अयोज्य वार्षिकोत्सव मैं सात - 90 वर्षीय व सोलह - 80  वर्षीय सदस्यो का विशेष सम्मान होगा | प्रकाश तातेड ने संचालन करते हुए माह का विगत प्रतिवेदन पढ़ कर सदन से अनुमोदित कराया | इस माह जन्मदिन मना रहे सदस्यो का बहुमान करते हुए सभी के सुंदीर्घ जीवन की मंगलकामना की गई |  संस्कृतिक प्रस्तुतियों मे सीता शर्मा "दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी", संजीव भारद्वाज "बात मुद्दत के बाद ये घड़ी आई", बी एल चावत  "होठो से छू लो तुम",  विमल शर्मा "रिमझिम गिरे सावन", श्रीमती मुकुल बक्शी "सावन का महीना",  शारदा तलेसरा "सावण आयो लहरियो रंगवा दे रसिया" सुनाया | कविता पाठ मैं डॉ के एल कोठारी "है  वरख...